इस हफ्ते की रॉ में शुरुआती सैगमैंट जनरल मैनेजर कर्ट एंगल का हुआ लेकिन तभी वहां पॉल हेमन और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर पहुंच गए। जिसके बाद पॉल हेमन ने अपने अंदाज में प्रोमो किया। पॉल हेमन ने कर्ट एंगल पर निशाना साधते हुए साफ कह दिया कि वो नहीं चाहते कि ब्रॉक के पास ये टाइटल रहे और लैसनर अगर पीपीवी में हार जाते हैं तो वो WWE को अलविदा कह देंगे।
"मुझे पता है कि तुम क्या कर रहे हो, मैंने तुम्हारे प्लान को भांप लिया है कर्ट एंगल। तुम किसी भी किमत पर ब्रॉक लैसनर से बेल्ट लेना चाहते हो। तुम जनरल मैनेजर हो तुम्हारे कंधों पर रॉ को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है। लेकिन तुमने फेटल 4वे मैच रख दिया कि सभी ब्रॉक को प्लान करके मारना चाहे। मैं तुम्हें साफ कर देता हूं कर्ट अगर ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल हार गया तो हम दोनों WWE छोड़ देंगे, लेकिन तुम्हें एक बात बता दूं कि ब्रॉक को हराना मुश्किल है। " पिछले हफ्ते की रॉ में कर्ट एंगल, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनके विरोधी के नाम का खुलासा कर रहे थे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए, जिसके बाद समोआ जो फिर रोमन रेंस रिंग में पहुंच गए। तीनों के गुस्से को देखते हुए कर्ट एंगल ने एलान कर दिया कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फेटल 4वे मैच में डिफेंड करेंगे। हालांकि इस हफ्ते के लिए तीनों का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला जिसको रोमन रेंस ने जीत लिया। इससे पहले ब्रॉक ने अपना खिताब रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो के खिलाफ डिफेंड किया था। खैर, इस साल का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी समरस्लैम है जो 20 अगस्त को ब्रुकलिन में होने वाला है। इस शो का मेन इवेंट फेटल 4वे मैच होगा, जिसमें ब्रॉक लैसनर अपना खिताब रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ लड़ेंगे। देखना होगा कि ब्रॉक जीत के साथ आगे बढ़ते है या फिर हार के बाद उनका WWE में सफर खत्म होता है।