रॉयल रम्बल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर ने केन और स्ट्रोमैन के खिलाफ टाइटल का कामयाबी के साथ बचाव किया। लैसनर ने केन को पिन कर ये मैच अपने नाम किया। शुरु से लेकर आखिर तक मैच में ऐसी चीज़ें हुई, जिनकी वजह से इस मैच ने सभी का ध्यान अपनी खींचा। मैच के दौरान रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैसनर के जबड़े पर एक जोरदार घुटना मारा और उसके बाद खड़े होकर लैसनर ने स्ट्रोमैन को तगड़ा पंच ज़ड़ा। द मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा घुटना मुंह पर मारे जाने के बाद ब्रॉक लैसनर गुस्से से तिलमिला गए और उन्होंने असली में एक जोरदार पंच स्ट्रोमैन के मुंह पर जड़ा। मैच के दौरान कई बार ऐसा लगा कि दोनों ही सुपरस्टार असली में एक दूसरे को मार रहे हैं। वैसे लैसनर ऐसा काम पहले भी WWE में कर चुके है। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ वो मैच कोई नहीं भूल सकता जिसमें उन्होंने रैंडी का सिर फोड़ दिया था। क्रिस जैरिको के साथ भी लैसनर कुछ ऐसा ही कर चुके है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रैट मैच के दौरान भी स्ट्रोमैन ने लैसनर को घुटने से जबरदस्त मारा। इसके बाद लैसनर ने भी सच में इसका जवाब देते हुए जोरदार पंंच उनके मुंह में मार दिया।
अब इसके बाद लैसनर ने स्ट्रोमैन के लिए एक संदेश भेजा हैं, जिसमें इस पंच से संबंध में कुछ बात कही है।
WWE विशेषज्ञ जस्टिन लॉबर के अनुसार WWE ने उस वीडियो को काट दिया है जिसमें कुछ सेकंड के लिए लैसनर ने कुछ कहा था।
ब्रॉन स्ट्रोमैन अब एलिनिमेशन चैंबर पीपीवी का हिस्सा भी है। और वो यहां जीतकर दोबारा रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करना चाहेंगे। ये मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।