रैसलमेनिया से पहले लग रहा था कि लैसनर का ये आखिरी मैच होगा लेकिन रोमन रेंस पर शानदार जीत दर्ज करते हुए ब्रॉक ने सभी खबरों को गलत साबित किया। लैसनर ने रेंस को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में बुरी तरह मारा और अपने टाइटल को डिफेंड किया। अब ब्रॉक लैसनर ने कंपनी के साथ नई डील साइन की है।
दरअसल, ब्रॉक लैसनर कुछ वक्त तक WWE में रुकने वाले हैं। उन्होंने कंपनी के साथ नया करारा साइन किया है। इस दौरान वो रोमन रेंस के खिलाफ एक बार फिर से अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। वहीं रोमन रेंस को भी काफी फायदा होगा क्योंकि वो अपना सिर फूटने का बदला लैसनर ने ले सकेंगे। नई डील के मुताबिक ब्रॉक लैसनर सऊदी अरब में होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस के खिलाफ एक स्टील केज में टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं।
इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस ने दस्तक दी और कहा बताया कि जो भी उनके साथ हुआ वो अच्छा नहीं हुआ। क्योंकि वो रैसलमेनिया पर पहले जीतने वाले थे लेकिन वो हार गए। अब लैसनर के साथ कंपनी ने नई डील साइन की है लेकिन उसका उन्हें नहीं पता था। इंटरनेट के जरिए लैसनर कॉन्ट्रैक्ट के बारे में पता लगा।BREAKING: #UniversalChampion@BrockLesnar re-signs with @WWE and will defend his championship against @WWERomanReigns in a #SteelCage match at WWE Greatest Royal Rumble! #WWEGRRhttps://t.co/rr4xAzlrGs
— WWE (@WWE) April 9, 2018
इससे पहले उम्मीद यहीं थी कि रेंस ग्रैंड स्टेज पर जीतकर नई इबारत लिखेंगे लेकिन रेंस का सपना टूट गया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रैसलमेनिया का मैच काफी रोमांचक हुआ लेकिन ब्रॉक लैसनर पूरे मैच में रेंस से इक्कीस साबित हुए। रोमन रेंस को लैसनर ने पांच एफ5 मारे लेकिन हर बार रेंस ने किक आउट किया। इसके अलवा गुस्से में लैसनर ने रेंस को कमेंट्री टेबल पर भी एफ5 मार दिया था लेकिन फिर भी रेंस ढेर नहीं हुए। ब्रॉक का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा और उन्होंने अपने गल्व्स को उतारकर रेंस के सिर पर वार किया और उन्हें लहूलुहान कर दिया। आपको बता दे कि इस रॉयल रंबल के लिए मैच कार्ड को लगभग तैयार किया जा चुका है जिसमें जॉन सीना बनाम ट्रिपल एच का मैच होगा। अब"If they continue to put me in matches with @BrockLesnar, the story will end with me becoming the #UniversalChampion!" - @WWERomanReigns
You can't take the FIGHT out of #TheBigDog! #RAW #RAWAfterMania pic.twitter.com/CF9j6Devxr — WWE (@WWE) April 10, 2018