साल 2018 में WWE में कम पीपीवी देखने को मिल सकते हैं

डेव मेल्टजर ने हाल ही में रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो में कहा कि WWE इस साल के मुकाबले में अगले साल कम पीपीवी कराने का मन बना रही है। अभी के लिए अगले साल के लिए सिर्फ तीन पीपीवी का ही एलान हुआ है। रॉयल रंबल पीपीवी फिलाडेलफिया से 28 जनवरी को लाइव आएगा, रैसलमेनिया 8 अप्रैल को न्यू ऑरलियंस से लाइव आएगा और समरस्लैम 19 अगस्त को न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन से लाइव आएगा। इस साल दिसंबर में मंडे नाइट रॉ का कोई पीपीवी नहीं होगा और इसके मुताबिक साल 2017 में कुल मिलाकर 16 पे-पर-व्यू हुए। इस साल में अब बस सर्वाइवर सीरीज और स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस ही बाकी रह गया है। मेल्टजर ने इस बात को रिपोर्ट किया है कि साल 2018 में अप्रैल या मई तक किसी भी महीने में दो पीपीवी देखने को नहीं मिलेंगे। इस साल भी कुछ वैसा ही देखने को मिला था। जहां एक तरफ स्मैकडाउन ब्रांड का एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी फरवरी में हुआ था, तो रॉ का फास्टलेन मार्च में देखने को मिला था। साल 2017 में मई, सितंबर और अक्टूबर में ही दो पीपीवी देखने को मिले थे और अब ऐसा लग रहा है कि WWE इनी महीनों से ही पीपीवी को हटाने का मन बना रही है। WWE के लिए अगला बड़ा पीपीवी सर्वाइवर सीरीज है, जोकि 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर) को टेक्सस से लाइव आएगा। इस पीपीवी में सबसे ज्यादा चर्चा 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच पर हो रही है, जिसमें इस बार कर्ट एंगल की रॉ टीम का सामना शेन मैकमैहन की स्मैकडाउन टीम से होगा। WWE अगर अगले साल पीपीवी की संख्या कम करने का मन बना रही है, तो यह एक अच्छा फैसला है, क्योंकि एक तो इतने ज्यादा पीपीवी होने से स्टोरीलाइन सही से बिल्डअप नहीं हो पाती और दूसरा दर्शकों के लिए भी कभी-कभी ज्यादा एक्शन बोरिंग हो जाता है। इसी वजह से अगर कम पीपीवी होंगे, तो फैंस को भी अधिक मजा आ सकता है और पीपीवी का रोमांच भी कम नहीं होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now