WWE में कहानी भले ही रची जाती हो, लेकिन चोटें असली लगती है। ट्रिपल एच इन चोटों का कई बार शिकार हुए हैं। 2001 में स्टोन कोल्ड के साथ एक टैग टीम मुकाबले में वें क्रिस जेरिको और क्रिस बेनोइट के विरुद्ध खेल रहे थे। जेरिको की 'वाल ऑफ़ जेरिको' को तोड़ने के दौरान ट्रिपल एच की क्वॉड्रसिप्स मांसपेशियों खिंच गयी थी। इसके बावजूद उन्होंने मैच पूरा किया, बाद में उन्हें पता चला की इससे उनका कैरियर भी ख़त्म हो सकता था। 2002 में ट्रिपल एच के गले में भी चोट लगी थी क्योंकि रॉब वैन डैम गलती से उनके गले पर गिर गए थे। लेकिन एक हफ्ते में वें ठीक हो कर लौट आये। 2007 के पे पर व्यू मुकाबले में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को स्पाइनबस्टर मूव देने की कोशिश की जिसमे वापस उनकी क्वॉड्रसिप्स मांसपेशियों खिंच गयी। चोट लगने के बाद उनकी वापसी अलौकिक रही हैं।