इस वक़्त WWE एक काम काफी तेज़ी से कर रही है, और वो है स्टार्स को बाहर निकालना। कुछ दिनों पहले डेमियन सैंडाउ और वेड बैरेट सहित WWE ने 9 स्टार्स को कंपनी से निकाल दिया था। जिस खबर को सुनकर सब चौंक गए थे। वहीं अब पता चल रहा है की WWE की पुरानी अनाउंसर लीलिएन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अभी तक इस बात की पुष्टि किसी आधिकारिक सूत्र ने नहीं की है, पर लीलिएन गार्सिया को रॉ में भी नहीं देखा गया था। लीलिएन ने ट्वीट करके कहा था की वो किसी निजी काम की वजह से रॉ में नहीं दिख रही हैं, पर वो आने वाली रॉ में दिखेंगी। इस बारे में अभी तक WWE ने कोई भी बयान नहीं दिया है। ना तो WWE उनके जाने की खबर की पुष्टि कर रही है, और ना ही उनके कंपनी में बने रहने की। वैसे कुछ दिनों से हम देख रहे हैं की लीलिएन माइक पर काफी गलती करी हैं, और इसी चक्कर में उनका कई लोगों से झगड़ा भी हुआ है। लीलिएन के इस पॉइंट पर जाने की संभावना काफी कम है, क्योंकि वो विंस मैकमैहन की फेवरेट हैं। और पहले भी काफी बार गलती करने के बाद उन्हे कोई बड़ी सज़ा नहीं मिली है।