WWE के लिए एक तरफ तो सब अच्छा चल रहा है लेकिन दूसरी तरफ कुछ स्टार्स कंपनी में हैं या नहीं इसका पता नहीं चला है। कई दिनों से किसी ने WWE की अनाउंसर लीलिएन गार्सिया को नहीं देखा है। वो अभी WWE के साथ हैं या नहीं इसका भी पता नहीं चल रहा था। लेकिन कल इन्स्टाग्रैम पर लीलिएन ने साफ बता दिया की वो अब WWE को छड़ने वाली हैं, और इसकी वजह उनके पिता का कैंसर से पीड़ित होना है। उन्होने लिखा,"मुझे कई ट्वीट्स और मैसेज मिल रहे थे की मैं कब WWE में लौट रही हूँ। इसलिए मैं सबको बताना चाहूँगा की क्या चल रहा है। आप सबको पता है की मेरे पिता कई प्रकार के कैंसर से जूझ रहे हैं, और उनमें ज़्यादा सुधार नहीं हो रहे हैं। "मैं अब घर के पास ही कोई काम देख रही हूँ, ताकि मैं उनके पास रह सकूँ। उन्हे मेरी ज़रूरत है। मैं आपसे कामना करती हूँ की आप उनके अच्छे होने की प्रार्थना करें।" लीलिएन के पिता को 15 सालों से कैंसर है, और अब उनका कैंसर काफी गभीर हो गया है। लीलिएन पहले भी इसी वजह से काफी बार WWE में अनुपस्थित रही हैं। और उनके जाने की बात काफी दिनों चल रही थी। उनके जाने के बाद निश्चित ही WWE के एक युग का अंत हो जाएगा।