विंस मैकमैहन की पत्नी लिंडा मैकमैहन ने कहा है कि अगर द रॉक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर खड़े होते है तो हम उन्हें पूरा सपोर्ट करेंगे। याहू न्यूज को हाल ही में लिंडा मैकमैहन ने अपना इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि द रॉक 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होंगे। इसके अलावा यहां ये भी बताया कि क्यों लोग चाहते है कि वो राष्ट्रपति पद के लिए आगे आएं। लिंडा मैकमैहन WWE की पूर्व CEO हैं। और वो विंस मैकमैहन की पत्नी भी है। लिंडा से जब द रॉक के बारे में पूछ गया तो उनका कहना था कि रॉक ने अपना होमवर्क अच्छे से किया है। तो वो इस पद के लिए आगे आ सकते है। रॉक हमेशा जो भी करते है उसके लिए उत्सुक रहते है। उनमें हर काम को करने के लिए काफी क्षमता है। जिंदगी में उन्होंने कई ज्यादा सफलताएं अपनेे नाम की है। और अगर वो इस पद के लिए आगे आते है तो लोग उनका सपोर्ट करेंगे क्योंकि उन्होंने लोगों की बहुत सहायता की है। रॉक का इस पद के लिए जाना पूरे देश के लिए अच्छाी बात होगी और हम सब उनका सपोर्ट करेंगे। द रॉक इस समय हॉलीवुड में काफी व्यस्त है।