WWE WrestleMania में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 12 दिग्गज Superstars और उन्होंने कितने मुकाबले जीते हैं

WWE दिग्गज द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने WrestleMania में ढेरों मैच लड़े हैं
WWE दिग्गज द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने WrestleMania में ढेरों मैच लड़े हैं

WWE WrestleMania 38 इवेंट के आयोजन में अब काफी कम समय बचा है। इस इवेंट के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। यह इवेंट जबरदस्त रह सकता है और इसी कारण फैंस शो के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में कई सारे दिग्गज WWE सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।

WrestleMania का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। इस शो में कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को हिस्सा लेने का मौका मिला है और कई रेसलर्स ने प्रभावित भी किया है। हालांकि, कुछ ऐसे दिग्गज रेसलर्स भी हैं जिन्होंने शो में 5-10 मैच नहीं बल्कि इससे ज्यादा मौकों पर हिस्सा लिया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट पर नजर डालेंगे और पता लगाएंगे कि उन्होंने कितने मैच जीते हैं।

WWE WrestleMania में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 12 सुपरस्टार्स की लिस्ट और उन्होंने कितने मैच जीते हैं

1- द अंडरटेकर: 27 मैच (25 जीत और 2 हार)

2- ट्रिपल एच: 23 मैच (10 जीत और 13 हार)

3- केन: 17 मैच (8 जीत और 9 हार)

4- रैंडी ऑर्टन: 17 मैच (7 जीत और 10 हार)

5- शॉन माइकल्स: 17 मैच (6 जीत और 11 हार)

6- जॉन सीना: 15 मैच (10 जीत और 5 हार)

7- बिग शो: 15 मैच (4 जीत और 11 हार)

8- ब्रेट हार्ट: 14 मैच (8 जीत और 6 हार)

9- क्रिस जैरिको: 14 मैच (5 जीत और 9 हार)

10- ऐज: 12 मैच (7 जीत और 5 हार)

11- हल्क होगन: 12 मैच (8 जीत, 3 हार और 1 नो कांटेस्ट)

12- रे मिस्टीरियो: 12 मैच (7 जीत और 5 हार)

इस लिस्ट में कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स हैं जो अभी भी WWE का हिस्सा हैं। वो आगे लड़कर अपने रिकॉर्ड को बढ़ा सकते हैं। WrestleMania 38 में रे मिस्टीरियो और ऐज मैच लड़ते हुए नजर आएंगे और रैंडी ऑर्टन का भी एक मुकाबला देखने को मिल सकता है। तीनों ही दिग्गजों का रिकॉर्ड आगे बढ़ सकता है।

कुछ सालों में ब्रॉक लैसनर, कोफी किंग्सटन, सैथ रॉलिंस, शेमस और द मिज़ जैसे दिग्गज WWE सुपरस्टार्स WrestleMania में लगातार लड़ते हुए नजर आकर सबसे ज्यादा मुकाबले लड़ने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में हर साल बदलाव देखने को मिलते रहते हैं।

Quick Links