WWE इतिहास में अभी तक हुए सभी Buried Alive मैच जिनके बारे में फैंस को जरूर जानना चाहिए

Ujjaval
WWE में कई Buried Alive मैच हुए हैं
WWE में कई Buried Alive मैच हुए हैं

WWE: WWE में अलग-अलग तरह के मैच देखने को मिलते रहते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके कैरेक्टर से जुड़े अनोखे मैच भी होते हैं। द अंडरटेकर (The Undertaker) अपने कास्केट और Buried Alive मैचों के लिए जाने जाते हैं। WWE में अभी तक बहुत ही कम Buried Alive मैच हुए हैं और सभी में द अंडरटेकर ने हिस्सा लिया है। खैर, इस आर्टिकल में हम अभी तक WWE में हुए सभी Buried Alive मैचों की लिस्ट पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE में हुए सभी Buried Alive मैचों की लिस्ट

- द अंडरटेकर और मैनकाइंड के बीच WWE In Your House 1996 इवेंट में Buried Alive मैच हुआ था। इस मैच में अंडरटेकर ने विरोधी पर चोकस्लैम लगाकर उन्हें गड्ढे में फेंक दिया और फिर मिट्टी से उन्हें ढंकते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद मैनकाइंड के साथी ने टेकर पर हमला किया और दिग्गज को बाहर निकाला। उन्होंने अंडरटेकर को गड्ढे में डाल दिया।

- Rock Bottom: In Your House 1998 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द अंडरटेकर के बीच Buried Alive मैच हुआ था। इस मैच में केन ने ऑस्टिन का साथ दिया और द डेडमैन को गड्ढे में डाल दिया। वो एक JCB लेकर आए और मिट्टी से उसे भर दिय। उन्होंने फिर खुद गड्ढे को भरते हुए जीत दर्ज की।

- द रॉक और मैनकाइंड ने टीम बनाकर द अंडरटेकर और बिग शो के खिलाफ Buried Alive मैच लड़ा था। बिग शो यहां गड्ढे में मौजूद मैनकाइंड पर मिट्टी डाल रहे थे। चोटिल द रॉक ने वापसी करके अंडरटेकर को संभाला। इसी बीच ट्रिपल एच ने बिग शो पर हमला किया और फिर खुद मैनकाइंड को बैरी कर दिया। इसी कारण अंडरटेकर और बिग शो की जीत हुई और वो नए टैग टीम चैंपियंस बने।

youtube-cover
Ad

- Survivor Series 2003 में द अंडरटेकर का मुकाबला मिस्टर मैकमैहन के खिलाफ Buried Alive मैच में हुआ था। इस मुकाबले में केन ने एक्सप्लोजन से टेकर का ध्यान भटकाया और उन्हें गड्ढे में डाल दिया। मिस्टर मैकमैहन ने JCB से मिट्टी दिग्गज स्टार पर डाली। इसी कारण मैकमैहन को जीत मिली।

- द अंडरटेकर और केन के बीच 2010 के Bragging Rights इवेंट में Buried Alive मैच देखने को मिला था। यहां पर टेकर जीत के करीब थे लेकिन नेक्सस ने आकर द अंडरटेकर पर हमला किया। बाद में अर्न से टेकर पर हमला करते हुए उन्हें गड्ढे में फेंक दिया और फिर ऊपर से मिट्टी डाल दी। इसी के साथ केन विजेता रहे। उन्होंने अपने टाइटल को रिटेन किया।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications