WWE में Roman Reigns और John Cena के बीच हुए सभी मैचों की लिस्ट, जानिए Trible Chief & The Champ में किसका पलड़ा है भारी?

WWE
WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना में किसका पलड़ा भारी रहा है?

Roman Reigns & John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का रुतबा ही अलग है। दोनों ही कंपनी के सबसे बड़े फेस में से एक हैं। इस बीच साल 2022 के आखिरी एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने भी आने वाले हैं। इस साल यह पहला मौका होगा जब दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला होगा।

हालांकि यह सिंगल्स मैच नहीं होने वाला है, बल्कि दोनों टैग टीम मैच के जरिए आमने सामने होने वाले हैं। रोमन रेंस द ब्लडलाइन के Honorary Uce सैमी ज़ेन के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और जॉन सीना की टीम का सामना करेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि सीना एवं रेंस का सामना ज्यादातर समय टैग टीम एक्शन में ही हुआ है।

आजतक दोनों सुपरस्टार्स एक- दूसरे के खिलाफ सिंगल्स मैच में सिर्फ दो बार ही आए हैं। इसके अलावा Raw, SmackDown और प्रीमियम लाइव इवेंट में यह दोनों ज्यादातर टैग टीम टीम या फिर मल्टी मैन मैच का हिस्सा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर नज़र डालने वाले हैं।

WWE में आजतक रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए मैचों में किसकी जीत हुई?

#) WWE Elimination Chamber 2013: द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में जॉन सीना, रायबैक और शेमस को हराया था।

#) WWE Raw, 29 अप्रैल 2013: द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में जॉन सीना, केन और डेनियल ब्रायन को हराया था।

#) WWE Raw, 13 मई 2013: जॉन सीना, केन और डेनियल ब्रायन ने DQ के जरिए द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) को हराया।

#) WWE Raw, 5 अगस्त 2013: जॉन सीना, डेनियल ब्रायन और रैंडी ऑर्टन ने द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) को सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में DQ के जरिए हराया।

#) WWE SmackDown, 20 दिसंबर 2013: जॉन सीना और सीएम पंक ने 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच में द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) को DQ के जरिए शिकस्त दी।

#) WWE Raw, 23 दिसंबर 2013: जॉन सीना, सीएम पंक और बिग ई ने DQ के जरिए सिक्स मैन टैग टीम मैच में द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) को हराया।

#) WWE Raw, 27 जनवरी 2014: जॉन सीना, डेनियल ब्रायन और शेमस ने द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) को सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में DQ के जरिए हराया।

#) WWE Money in the Bank 2014: जॉन सीना ने Money in the Bank लैडर मैच में रोमन रेंस, केन, रैंडी ऑर्टन, शेमस, ब्रे वायट, एल्बर्टो डेल रियो और सिजेरो को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।

#) WWE Battleground 2014: जॉन सीना ने रोमन रेंस, केन और रैंडी ऑर्टन को फैटल 4वे मैच में हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया।

#) WWE No Mercy 2017: रोमन रेंस ने सिंगल्स मैच में जॉन सीना को शिकस्त दी थी।

#) WWE Elimination Chamber 2018: रोमन रेंस ने जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज़, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और इलायस को हराते हुए Elimination Chamber मैच जीता।

#) WWE SummerSlam 2021: रोमन रेंस ने जॉन सीना को सिंगल्स मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

(नोट: इसमें लाइव इवेंट्स या फिर डार्क मैचों को शामिल नहीं किया गया है)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications