साल 2017 अब खत्म होने वाला है और 2018 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस समय WWE अगले साल होने वाले पहले पीपीवी रॉयल रंबल को बिल्डअप करने में लगी हुई है और कंपनी इस बात की उम्मीद कर रही होगी कि जितनी सफलता साल 2017 में हुए पे-पर-व्यू इवेंट में देखने को मिली, उसको अगले साल भी जारी रखा जा सके। साल 2017 में कुल मिलाकर 16 पीपीवी इवेंट्स देखने को मिले, जिसकी शुरूआत रॉयल रंबल पीपीवी से हुई थी और सबसे आखिरी पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस था। हम फैंस के लिए साल 2017 में हुए सभी पीपीवी और उनके मेन इवेंट मैचों की लिस्ट लेकर आए हैं:
# रॉयल रंबल (29 जनवरी 2017)
साल 2017 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल में रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने 30 मैन रॉयल रंबल मैच को अपने नाम किया था।
# एलिमिनेशन चैंबर (12 फरवरी 2017)
एलिमेनिशन चैंबर पीपीवी में स्मैकडाउन रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। शो के मेन इवेंट में ब्रे वायट ने जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, द मिज, बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज को एलिमिनेशन चैंबर मैच में हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
# फास्टलेन (5 मार्च 2017)
फास्टलेन पीपीवी में रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। इस पीपीवी के मेन इवेंट में क्रिस जैरिको के दखल देने के कारण गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
# रैसलमेनिया 33 (2 अप्रैल 2017)
साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 33 में दोनों ब्रांड ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हराया था।
# पेबैक ( 30 अप्रैल 2017)
पेबैक पीपीवी में रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और शो के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस को मात दी थी।
# बैकलैश पीपीवी (21 मई 2017)
बैकलैश पे-पर-व्यू में स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। पीपीवी के मेन इवेंट में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया और WWE चैंपियन बनने वाले वो 50वें सुपरस्टार भी बने थे।
# एक्सट्रीम रूल्स (4 जून 2017)
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में फिन बैलर, रोमन रेंस, ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस को फैटल 5वे मैच में हराकर समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंंटेंडर बने थे।
# मनी इन द बैंक (18 जून 2017)
मनी इन द बैंक में स्मैकडाउन रोस्टर ने हिस्सा लिया और शो के मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन ने एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, सैमी जेन, डॉल्फ जिगलर और केविन ओवंस को हराकर मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीता था।
# ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर (9 जुलाई 2017)
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। पीपीवी के मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
# बैटलग्राउंड (23 जुलाई 2017)
बैटलग्राउंड पीपीवी में स्मैकडाउन रोस्टर ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को पंजाबी प्रिजन मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया था।
# समरस्लैम ( 20 अगस्त 2017)
समरस्लैम पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर ने हिस्सा लिया। पीपीवी के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस को फैटल 4वे मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
# नो मर्सी (24 सितंबर 2017)
नो मर्सी पीपीवी में रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था।
# हैल इन ए सैल (8 अक्टूबर 2017)
हैल इन ए सैल पीपीवी में स्मैकडाउन रोस्टर शामिल हुआ। मेन इवेंट मैच में केविन ओवंस ने शेन मैकमैहन को हैल इन ए सैल मैच में सैमी जेन की मदद से हराया।
# टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (22 अक्टूबर 2017)
टीएलसी पीपीवी में रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में कर्ट एंगल, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने द मिज, केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सिजेरो और शेमस को 3 ऑन 5 हैंडीकैप मैच में हराया।
# सर्वाइवर सीरीज (19 नंवबर 2017)
सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में दोनों ब्रांड ने हिस्सा लिया। पीपीवी के मेन इवेंट में ट्रिपल एच और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टीम रॉ को टीम स्मैकडाउन के खिलाफ हुए 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में हराया था।
# क्लैश ऑफ चैंपियंस ( 17 अक्टूबर 2017)
साल के आखिरी पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में स्मैकडाउन रोस्टर ने हिस्सा लिया और शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया।