2017 में हुए सभी पीपीवी और उनके मेन इवेंट मैचों पर एक झलक

20170129_RR_show_orton--06d26e79d33497f4e615cc3c7f34746c

साल 2017 अब खत्म होने वाला है और 2018 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस समय WWE अगले साल होने वाले पहले पीपीवी रॉयल रंबल को बिल्डअप करने में लगी हुई है और कंपनी इस बात की उम्मीद कर रही होगी कि जितनी सफलता साल 2017 में हुए पे-पर-व्यू इवेंट में देखने को मिली, उसको अगले साल भी जारी रखा जा सके। साल 2017 में कुल मिलाकर 16 पीपीवी इवेंट्स देखने को मिले, जिसकी शुरूआत रॉयल रंबल पीपीवी से हुई थी और सबसे आखिरी पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस था। हम फैंस के लिए साल 2017 में हुए सभी पीपीवी और उनके मेन इवेंट मैचों की लिस्ट लेकर आए हैं:

# रॉयल रंबल (29 जनवरी 2017)

साल 2017 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल में रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने 30 मैन रॉयल रंबल मैच को अपने नाम किया था।


# एलिमिनेशन चैंबर (12 फरवरी 2017)

20170212_EC_P_bray2--c69759e099861ea710d94d7ad8fdff65

एलिमेनिशन चैंबर पीपीवी में स्मैकडाउन रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। शो के मेन इवेंट में ब्रे वायट ने जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, द मिज, बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज को एलिमिनेशन चैंबर मैच में हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।


# फास्टलेन (5 मार्च 2017)

049_FAST_03052017kk_4894--b52719e32bfbd28f442b2df7506cb413

फास्टलेन पीपीवी में रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। इस पीपीवी के मेन इवेंट में क्रिस जैरिको के दखल देने के कारण गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।


# रैसलमेनिया 33 (2 अप्रैल 2017)

20170402_WM33_taker1--45c6f105792ae193e7401084414b3272

साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 33 में दोनों ब्रांड ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हराया था।


# पेबैक ( 30 अप्रैल 2017)

20170430_Payback_RomanBraun--8f61c136f18e41057e6bf733f99b3af1

पेबैक पीपीवी में रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और शो के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस को मात दी थी।


# बैकलैश पीपीवी (21 मई 2017)

20170521_Backlash_Jinder2--3ee8be15536e57059eb9aaa5e8a1c84e

बैकलैश पे-पर-व्यू में स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। पीपीवी के मेन इवेंट में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया और WWE चैंपियन बनने वाले वो 50वें सुपरस्टार भी बने थे।


# एक्सट्रीम रूल्स (4 जून 2017)

181_RULES_06042017jg_5219--2590276e96ad5421a9ae4311eb2aa712

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में फिन बैलर, रोमन रेंस, ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस को फैटल 5वे मैच में हराकर समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंंटेंडर बने थे।


# मनी इन द बैंक (18 जून 2017)

20170618_MITB_P_AJStyles2--7cb7e33888bc2eb588c1c8a6b627ae1e

मनी इन द बैंक में स्मैकडाउन रोस्टर ने हिस्सा लिया और शो के मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन ने एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, सैमी जेन, डॉल्फ जिगलर और केविन ओवंस को हराकर मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीता था।


# ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर (9 जुलाई 2017)

267_GBOF_07092017lm_5442--28fe52b844f5483156d2dd4c89d30165

ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। पीपीवी के मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया।


# बैटलग्राउंड (23 जुलाई 2017)

20170723_BG_OrtonMahal--2d3036d75a62c25e55fef9f7ce2f7e64

बैटलग्राउंड पीपीवी में स्मैकडाउन रोस्टर ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को पंजाबी प्रिजन मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया था।


# समरस्लैम ( 20 अगस्त 2017)

405_SS_08202017ej_6191--4caa520ab761b916a89d32f5a10c11ca

समरस्लैम पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर ने हिस्सा लिया। पीपीवी के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस को फैटल 4वे मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।


# नो मर्सी (24 सितंबर 2017)

20170924_No_Mercy_LesnarStrowman--719cf3ae4ce0d3090417b894b9349438

नो मर्सी पीपीवी में रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था।


# हैल इन ए सैल (8 अक्टूबर 2017)

20171008_HIAC_post_ShaneOwens2--f63f56fa8db15a426f92ba8a49790940

हैल इन ए सैल पीपीवी में स्मैकडाउन रोस्टर शामिल हुआ। मेन इवेंट मैच में केविन ओवंस ने शेन मैकमैहन को हैल इन ए सैल मैच में सैमी जेन की मदद से हराया।


# टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (22 अक्टूबर 2017)

225_TLC_10222017ej_3134--3b250f1bfba71f491eb575201c30afae

टीएलसी पीपीवी में रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में कर्ट एंगल, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने द मिज, केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सिजेरो और शेमस को 3 ऑन 5 हैंडीकैप मैच में हराया।


# सर्वाइवर सीरीज (19 नंवबर 2017)

344_SUR_11192017hm_4114--e84838371291602080d76712819d70b4

सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में दोनों ब्रांड ने हिस्सा लिया। पीपीवी के मेन इवेंट में ट्रिपल एच और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टीम रॉ को टीम स्मैकडाउन के खिलाफ हुए 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में हराया था।


# क्लैश ऑफ चैंपियंस ( 17 अक्टूबर 2017)

182_COC_12172017mm_5578--b6ac025e9d0e3cba530100d111ccab08

साल के आखिरी पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में स्मैकडाउन रोस्टर ने हिस्सा लिया और शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications