रॉयल रंबल में होने वाले मैचों की लिस्ट

20161227_royalrumble_cenaaj-f0de9dab30f30c6f2d435037ecef47ca-1483351829-800 (1)

29 जनवरी को ऑरलॉडो में WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट रॉयल रंबल होगा। WWE कम से कम 60,000 टिकट बेचने के मूड में है। जिसके लिए कुछ बड़े रैसलर्स के नाम चाहिए। कुछ बड़े रैसलर गोल्डबर्ग, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रॉयल रंबल में तय हो चुका है। उम्मीद ये भी है कि, रॉयल रंबल में अंडरटेकर भी शामिल होंगे। अफवाह ये भी है कि, शॉन माइकल्स की भी यहां एंट्री हो सकती है। क्योंकि यहां उनका होम टाउन है। हालांकि इससे पहले अंडरटेकर और शॉन माइकल्स 9 जनवरी को होने वाले रॉ के एपिसोड में भी नजर आएंगे। उम्मीद है कि ये दोनों लेजेंड यहां रॉयल रंबल में अपने रोल के बारे में बताएंगे। वैसे रॉयल रंबल के लिए कुछ मैच अब तय हो चुके है। आइए रॉयल रंबल के मैच कार्ड पर नजर डालते है: #एजे स्टाइल्स Vs जॉन सीना (WWE चैंपियनशिप) 2016 में स्मैकडाउन लाइव के अंतिम एपिसोड में स्टाइल्स ने जिगलर और कार्बिन को हराकर WWE चैंपियनशिप का टाइटल बरकरार रखा था। इससे पहले 3 महीने बाद जॉन सीना ने स्मैकडाउन में वापसी की थी। सीना ने घोषणा की थी, इन तीनों में से जो टाइटल जीतेगा, उसके साथ वो रॉयल रंबल में भिड़ेंगे, और अंत में स्टाइल्स के जीतने के बाद ये तय हो गया की उनका सामना जॉन सीना से होगा। सीना इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। क्योंकि ये मैच जीतने के बाद वो रिक फ्लेयर के 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। हालांकि इससे पहले स्टाइल्स और सीना का आमना-सामना हो चुका है। #केविन ओवंस Vs रोमन रेंस(WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप) KEWINNNNNNNJ पिछले कुछ महीनों से केविन ओवंस और रोमन रेंस का कई बार मुकाबला हो चुका है। जहां कई बार रोमन रेंस ने जीत हासिल की। जब कभी क्रिस जैरिको ने केविन ओवंस का साथ दिया, तब ओवंस जीत हासिल कर पाए। जब भी जैरिको ने मैच के बीच में आकर दखल अंदाजी की, तब जाकर ओवंस मैच में जीत पाए। जैरिको के हमेशा बीच में आने से दिक्कत हो जाती थी। जिस वजह से मिक फोली ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि, रॉयल रंबल में इन दोनों के मैच के दौरान क्रिस जैरिको केज में बंद रहेंगे। ताकि वो मैच में कोई दखल ना दे सकें। इस मैच को जो जीतेगा, उसके लिए रैसलमेनिया 33 की राह भी आसान हो जाएगी। #30 मैन रॉयल रंबल मैच ROYAL सर्वाइवर सीरीज के बाद रॉयल रंबल के लिए सबसे पहले गोल्डबर्ग की घोषणा हुई थी। इसके कुछ ही हफ्तों बाद पॉल हेमेन ने भी घोषणा करते हुए कहा कि, ब्रॉक लैसनर भी रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे। इन दोनों के रॉयल रंबल में जाने की खबर सुनते ही फैंस को काफी खुशी हुई। इसके बाद रैसलमेनिया 33 में भी ये दोनों एक दूसरे के आमने सामने होंगे। वैसे इस साल का रॉयल रंबल काफी अन्प्रीडिक्टबल है। अभी तक बस कुछ ही नाम रॉयल रंबल के लिए सामने आए है। इसके अलावा ब्रोन स्ट्रोमैन, अंडरटेकर और फिन बैलर का नाम भी सामने आ रहा है। कई दशकों बाद फैंस को सबसे अच्छा रॉयल रंबल देखने को मिल सकता है।