9 मुकाबले जो Summerslam 2018 में हो सकते हैं
समरस्लैम अब भी डेढ़ महीने दूर है लेकिन उसमें होने वाले मैच को लेकर अभी से कयास लगने लगे हैं। अब यूनिवर्सल और WWE चैंपियन के मैच तो इस शो पर ज़रूर होंगे, लेकिन उसके साथ साथ इस समय चल रही लड़ाई को भी WWE समरस्लैम में ज़रूर करना चाहेगी।इसकी वजह से आइए नज़र डालते हैं उन मैचेज़ पर जो इस शो में हो सकते हैं:
रॉ: डिलिटर ऑफ वर्ल्ड्स बनाम ऑथर्स ऑफ पेन
अगर अगस्त तक हमने ऑथर्स ऑफ पेन को बी-टीम से लड़ते हुए नहीं देख पाय तो वो समरस्लैम में मैट हार्डी और ब्रे वायट की टीम से लड़ रहे होंगे।
अगर इस बात पर WWE मान जाती है तो फिर हमें समरस्लैम से पहले मैट हार्डी कम्पाउंड में कुछ ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। वैसे अगर इस शो में ऑथर्स ऑफ पेन के अकम और रेज़ार किसी तरह से डिलिटर ऑफ वर्ड्स को हरा देते हैं तो ये ना केवल एक नया फिउड होगा बल्कि ये रॉ की टैग टीम डिवीज़न में एक अच्छा संदेश देगा।
1 / 9
NEXT