9 मुकाबले जो Summerslam 2018 में हो सकते हैं

समरस्लैम अब भी डेढ़ महीने दूर है लेकिन उसमें होने वाले मैच को लेकर अभी से कयास लगने लगे हैं। अब यूनिवर्सल और WWE चैंपियन के मैच तो इस शो पर ज़रूर होंगे, लेकिन उसके साथ साथ इस समय चल रही लड़ाई को भी WWE समरस्लैम में ज़रूर करना चाहेगी। इसकी वजह से आइए नज़र डालते हैं उन मैचेज़ पर जो इस शो में हो सकते हैं:

Ad

रॉ: डिलिटर ऑफ वर्ल्ड्स बनाम ऑथर्स ऑफ पेन

अगर अगस्त तक हमने ऑथर्स ऑफ पेन को बी-टीम से लड़ते हुए नहीं देख पाय तो वो समरस्लैम में मैट हार्डी और ब्रे वायट की टीम से लड़ रहे होंगे। अगर इस बात पर WWE मान जाती है तो फिर हमें समरस्लैम से पहले मैट हार्डी कम्पाउंड में कुछ ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। वैसे अगर इस शो में ऑथर्स ऑफ पेन के अकम और रेज़ार किसी तरह से डिलिटर ऑफ वर्ड्स को हरा देते हैं तो ये ना केवल एक नया फिउड होगा बल्कि ये रॉ की टैग टीम डिवीज़न में एक अच्छा संदेश देगा।

youtube-cover
Ad


स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप: कार्मेला बनाम बैकी लिंच

कार्मेला के शार्लेट फ्लेयर और असुका के साथ हुए मैचेज़ ने उन्हें थोड़ा कमतर कर दिया है, लेकिन उनमें काफी प्रतिभा है। कुछ ऐसी ही प्रतिभा बैकी लिंच में भी है जो अपने काम से लोगों को रैसलमेनिया 34 के बाद से इम्प्रेस कर रही हैं। उनका मनी इन द बैंक में प्रदर्शन शानदार था, और अगर वो इसी तरह से प्रदर्शन करती रहीं तो रोप्स के बीच इस माहिर रैसलर को हराना आसान नहीं होगा। एक्सट्रीम रूल्स में कार्मेला जेम्स एल्सवर्थ की मदद से टाइटल रिटेन कर जाएंगी और इसकी वजह से हमें इनके बीच कमाल का मैच मिलेगा।

youtube-cover
Ad


यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप: जैफ हार्डी बनाम शिंस्के नाकामुरा

इस मैच के होने की संभावना कम हो गई है क्योंकि इसके दोनों रैसलर्स इस समय चोट से उबर रहे हैं लेकिन अगर ये मैच होता है तो टाइटल नाकामुरा के पास जाएगा जिसकी वजह से हमें समरस्लैम में जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल बनाम एनिग्मा एक अच्छी बात है, खासकर जब नाकामुरा WWE चैंपियनशिप में 0-6 हैं।

youtube-cover
Ad


बेली बनाम साशा बैंक्स

NXT टेकओवर ब्रुकलिन और रिस्पेक्ट में इनके मैच पर अगर नज़र डालें तो आप ये जानते हैं कि ये दोनों रैसलर्स क्या धमाल कर सकते हैं। इन दोनों में किसी भी कहानी को जबरदस्त बनाने का पूरा माद्दा है। ये मैच भले ही एक्सट्रीम रूल्स में हो, लेकिन इसका अंत समरस्लैम में ही होना चाहिए।

youtube-cover
Ad


स्मैकडाउन टैग टीम चैंपिनशिप: टीम हैल नो बनाम ब्लजिन ब्रदर्स बनाम सैनटी

इस समय की स्थिति के आधार पर टीम हैल नो को एक्सट्रीम रूल्स में टाइटल जीतने चाहिए। उसके बाद ब्लजिन ब्रदर्स अपना रीमैच क्लॉज़ लगा दें और इस मैच में सैनिटी दखल दे दे। इसकी वजह से हमें एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा और अगर नई टीम यहां टाइटल्स जीत जाए तो अच्छा रहेगा।

youtube-cover
Ad


इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप: डॉल्फ ज़िगलर बनाम ड्रू मैकइंटायर

क्या हो अगर गलती से एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मैच के दौरान डॉल्फ की वजह से ड्रू बाहर हो जाएं और वो अगले दिन रॉ में डॉल्फ पर वार कर दें? इसकी वजह से आनेवाले दिनों में हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच एक मैच देखने को मिलेगा जिसमें ड्रू फैन फेवरेट होंगे और वो उस टाइटल को समरस्लैम में 6 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ से जीतेंगे।

youtube-cover
Ad


रॉ विमेंस चैंपियनशिप: एलेक्सा ब्लिस बनाम रोंडा राउजी

मनी इन द बैंक में एलेक्सा ब्लिस की वजह से रोंडा राउजी चैंपियन नहीं बन सकीं और अगले दिन रॉ में वो 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दी गईं। उनका सस्पेंशन एक्सट्रीम रूल्स के अगले दिन खत्म हो रहा है तो क्या हमें इनके बीच मैच की नींव उसी दिन देखने को मिलेगी, ये देखना बाकी है।

youtube-cover
Ad


WWE चैंपियनशिप: एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो

TNA में इन दोनों ने जबरदस्त काम किया है और इस बात में कोई दोराय नहीं कि अगर स्टाइल्स कभी भी अपना टाइटल ना हारें तब भी फैंस परेशान नहीं होंगे। वहीं समोआ जो खुद को स्मैकडाउन का सबसे बड़ा हील बना रहे हैं (मिज़ के साथ साथ) और उनका काम काफी अच्छा है। क्या हो अगर इन दोनों के बीच TNA की तरह WWE के भी एक बड़े शो के मेन इवेंट में एक अद्भुत मैच हो।

यूनिवर्सल चैंपियनशिप: ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस

इस समय की खबरों के आधार पर लैसनर समरस्लैम में शायद ही लडें और अगर ऐसा होता है तो ये काफी निराशाजनक होगा। वैसे लैसनर का लड़ना संभव है क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो रॉलिंस सरीखे रैसलर से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं ली जाती। इनके बीच मैच ज़बरदस्त होगा और हमें उसका इंतज़ार रहेगा। लेखक: एंड्रू वेन्डेलिस; अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications