स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप: कार्मेला बनाम बैकी लिंच
कार्मेला के शार्लेट फ्लेयर और असुका के साथ हुए मैचेज़ ने उन्हें थोड़ा कमतर कर दिया है, लेकिन उनमें काफी प्रतिभा है। कुछ ऐसी ही प्रतिभा बैकी लिंच में भी है जो अपने काम से लोगों को रैसलमेनिया 34 के बाद से इम्प्रेस कर रही हैं। उनका मनी इन द बैंक में प्रदर्शन शानदार था, और अगर वो इसी तरह से प्रदर्शन करती रहीं तो रोप्स के बीच इस माहिर रैसलर को हराना आसान नहीं होगा। एक्सट्रीम रूल्स में कार्मेला जेम्स एल्सवर्थ की मदद से टाइटल रिटेन कर जाएंगी और इसकी वजह से हमें इनके बीच कमाल का मैच मिलेगा।
Edited by Staff Editor