इस हफ्ते रॉ में विंस मैकमैहन, स्टेफनी मैहमैहन और ट्रिपल एच का ओपनिंग सैगमेंट देखने को मिला। स्टेफनी मैकमैहन ने 28 अक्टूबर को ऐतिहासिक विमेंस का पहला एवोल्यूशन पीपीवी का एलान कर दिया है, जिसमें 50 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाला हैं। इस दौरान WWE का पूरा रोस्टर रॉ में देखने को मिला। रॉ में स्मैकडाउन और NXT के सुपरस्टार्स भी रॉ में आए। अब सभी विमेंस सुपरस्टार्स को 28 अक्टूबर का इंताजार है जब उनका पहला पीपीवी होगा। इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि WWE में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप, विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप या फिर किसी बड़ी चैंपियनशिप का एलान हो सकता है लेकिन स्टेफनी ने इस हफ्ते की रॉ में इसपर से परदा उठा दिया। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि विमेंस डिवीजन ने कुछ वक्त से WWE में काफी अच्छा काम किया है। स्टेफनी मैकमैहन के ऐतिहासिक एलान के वक्त सभी सुपरस्टार्स स्टेज पर थे। एलान के वक्त NXT से लेकर स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार्स रेड ब्रांड में शामिल थे। रॉ की विमेंस चैंपियन के साथ साथ स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन भी रेड ब्रांड पर थीं। वहीं विमेंस के एवोल्यूशन पीपीवी में "मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट" के फाइनलिस्ट भी इसका हिस्सा होंगी। चलिए एक नजर डालते हैं उन सुपरस्टार्स पर जो रेड ब्रांड में इस हफ्ते आए थे। स्मैकडाउन लाइव से असुका, आइकोनिक्स (बिली के और पेटन रॉयस), विमेंस चैंपियन कार्मेला, बैकी लिंच, लाना और जैलिना वैगा मौजूद थीं। जबकि NXT से निकी कॉस आई थीं। अब स्टेफनी के इस एलान के साथ विमेंस डिवीजन में जोश भर दिया है। हालांकि इससे पहले WWE के कई सारे पीपीवी आने वाले हैं जिसमें विमेंस का मैच होगा। अब सभी विमेंस सुपरस्टार्स की निगाहें समरस्लैम पर टिकी है। खैर, स्टेफनी मैकमैहन के इस घोषणा के बाद ये बात तो तय है कि WWE में अब विमेंस डिवीजन की काया पटलने वाली है।