साल 2017 के खत्म होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और हर साल की तरह इस साल भी कई सुपरस्टार्स की सबसे बड़ी तमन्ना पूरी हुई। WWE सुपरस्टार की एक इच्छा होती है कि वो अपने करियर में एक बार WWE चैंपियनशिप को हासिल जरूर करें। रॉ रोस्टर में शामिल सुपरस्टार्स की नजर जहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हासिल करने पर होती है, तो स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स WWE चैंपियनशिप को पाने की कोशिश करते हैं। इस साल वैसे तो जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े स्टार्स चैंपियन बने। हालांकि ऐसे दो सुपरस्टार भी रहे, जिन्होंने पहली बार अपने करियर में इतनी बड़ी चैंपियनशिप को हासिल किया। ब्रे वायट और जिंदर महल अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। चलिए नजर डालते हैं इस साल बने सभी WWE और यूनिवर्सल चैंपियंस पर :
WWE चैंपियनशिप (स्मैकडाउन लाइव)
एजे स्टाइल्स (11 सितंबर 2016- 29 जनवरी 2017)एजे स्टाइल्स साल 2017 में चैंपियन के तौर पर आए थे और 140 दिन तक चैंपियनशिप को अपने पास रखने के बाद वो इसको रॉयल रंबल पीपीवी में हार गए थे। जॉन सीना ( 29 जनवरी 2017 ़- 12 फरवरी 2017) जॉन सीना ने इस साल हुए साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए रिक फ्लेयर के सबसे ज्यादा 16 चैंपियनशिप जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। हालांकि वो इसे सिर्फ 14 दिन तक ही अपने पास रख पाए और एलिमिनेशन चैंबर में वो इसको हार गए। ब्रे वायट (12 फरवरी 2017- 2 अप्रैल 2017) ब्रे वायट ने इस साल फरवरी में हुए एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में ट्रेडिशनल चैंबर मैच में जॉन सीना, द मिज, एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज को मात देते हुए पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि वो 49 दिन तक चैंपियन रहे और रैसलमेनिया 33 में वो इसको हार गए थे। रैंडी ऑर्टन (2 अप्रैल 2017-21 मई 2017) रैंडी ऑर्टन ने इस साल हुए रैसलमेनिया 33 में अपने पूर्व साथी ब्रे वायट को हराकर 13वीं बार WWE चैंपियनशिप को जीता था। वो भी 49 दिन तक ही चैंपियन रहे और बैकलैश पीपीवी में वो अपने टाइटल को गंवा बैठे थे। जिंदर महल (21 मई 2017- 7 नवंबर 2017 ) जिंदर महल पहली बार WWE चैंपियन 21 मई 2017 को हुए बैकलैश पीपीवी में बने थे, इसके साथ ही वो WWE चैंपियन बनने वाले 50वें सुपरस्टार भी थे। महल 140 दिन तक टाइटल को अपने पास रखने के बाद स्मैकडाउन में हुए एपिसोड में अपने टाइटल को हार गए थे। एजे स्टाइल्स( 7 नवंबर 2017) एजे स्टाइल्स 7 नवंबर को WWE के यूके टूर में हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान जिंदर महल को हराकर दूसरी बार चैंपियन बने थे। एजे स्टाइल्स ने इस साल की शुरूआत WWE चैंपियन के तौर पर की और अब ऐसा लग रहा है कि वो इस साल का अंत भी WWE चैंपियन के तौर पर ही करने वाले हैं। हालांकि इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में उन्हें अपने टाइटल को जिंदर महल के खिलाफ डिफेंड करना है।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप (मंडे नाइट रॉ)
केविन ओवंस (29 अगस्त 2016- 5 मार्च 2017)केविन ओवंस ने इस साल की शुरूआत यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर की थी। हालांकि 188 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद वो फास्टलेन पीपीवी में अपने टाइटल को हार गए थे। गोल्डबर्ग ( 5 मार्च 2017 - 2 अप्रैल 2017 ) गोल्डबर्ग ने पिछले साल WWE में शानदार वापसी की थी और उसी लय को बरकरार रखते हुए उन्होंने इस साल फास्टलेन पीपीवी में केविन ओवंस को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। हालांकि वो अपने टाइटल को सिर्फ 28 दिन तक ही अपने पास रख पाए। ब्रॉक लैसनर( 2 अप्रैल 2017) गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में हराने के बाद पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करने वाले ब्रॉक लैसनर अब तक चैंपियन बने हुए हैं और वो साल 2018 में भी WWE चैंपियन के तौर पर ही जाने वाले हैं। इस बीच उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड भी किया।