Create

2018 में होने वाले WWE के सभी पे-पर-व्यू की जानकारी

साल 2017 अब खत्म होने की कगार पर है। WWE फैंस के लिए 2017 काफी सारी अच्छी और बुरी यादें लेकर आया। 2017 में फैंस को कई यादगार पीपीवी देखने को मिले। पहले ही तुलना में 2018 में WWE ने पीपीवी की संख्या कम कर दी है, जिसका साफतौर पर मतलब निकाला जा सकता है कि WWE स्टोरीलाइन पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है। कम पीपीवी रखने का दूसरा फायदा ये है कि इससे WWE की लागत में भी कमी आएगी। 2017 के कई सारे पीपीवी ऐसे भी गए, जहां एरीना की सभी टिकटें नहीं बिकी। टिकटें न बिकने के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं। मेन कारण भले कुछ भी हो, लेकिन ये WWE के लिए चिंता की बात थी। इन सब बातों को ध्यान में रखकर WWE ने 2018 के पीपीवी में कटौती कर दी है।

2018 में होने वाले सभी पीपीवी की जानकारी:

रॉयल रम्बल: 28 जनवरी - फिलाडेल्फिया, पेनसिल्वेनिया एलिमिनेशन चैम्बर (रॉ): 25 फरवरी - लास वेगास, नेवादा फास्टलेन (स्मैकडाउन): 11 मार्च - कोलंबस, ओहायो रैसलमेनिया 34: 8 अप्रैल - न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना बैकलैश (रॉ): 6 मई - न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी पेबैक (स्मैकडाउन): 27 मई - बाल्टीमोर, मैरीलैंड मनी इन द बैंक: 17 जून - रोजमैंट, इलिनोइस बैटलग्राउंड (रॉ): 15 जुलाई - पिट्सबर्ग, पेनसिल्वेनिया समरस्लैम: 19 अगस्त - ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क एक्सट्रीम रूल्स (रॉ): 16 सितंबर - सैन एंटोनियो, टेक्सास हैल इन ए सैल (स्मैकडाउन): 30 सितंबर - नैशविले, टैनेसी टेबल्स, चौर एंड लैडर्स (रॉ): 21 अक्टूबर - बोस्टन, मैसाचुसेट्स सर्वाइवर सीरीज: 18 नवंबर - लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया क्लैश ऑफ चैंपियंस (स्मैकडाउन): 16 दिसंबर - सैन होज़े, कैलिफ़ोर्निया

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment