- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप
साल 2021 की शुरुआत में असुका और शार्लेट फ्लेयर विमेंस टैग टीम चैंपियन बने हुए थे। दोनों ने TLC 2020 में इसे जीता था और वो 42 दिनों तक चैंपियन रहे थे। इसके बाद Royal Rumble 2021 में दोनों इस टाइटल को नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ हार गए। जैक्स और बैजलर ने मिलकर बतौर चैंपियन अच्छा काम किया था।
वो 103 दिनों तक चैंपियन रहे थे और फिर 14 मई 2021 को SmackDown के एक एपिसोड में नटालिया और टमीना ने उन्हें हराकर इस टाइटल पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कई बार टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। हालांकि, 20 सितंबर 2021 को Raw के एपिसोड में रिया रिप्ली और निकी A.S.H ने उन्हें हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली।
रिप्ली और निकी की टीम कुल मिलाकर 63 दिनों तक चैंपियन रहीं। वो अपने टाइटल को 22 नवंबर को हुए Raw के एपिसोड में जेलिना वेगा और कार्मेला के खिलाफ हार गए। अब वेगा और कार्मेला विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं और वो दोनों 2021 का अंत चैंपियन के रूप में करेंगी।