- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप
Ad
Ad
रोमन रेंस ने Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से वो ही चैंपियन बने हुए हैं। उन्होंने 2021 में बतौर यूनिवर्सल चैंपियन कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, सिजेरो, ऐज, जॉन सीना और फिन बैलर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को पराजित किया हुआ है। रोमन रेंस को अब तक कोई हरा नहीं पाया है।
रोमन रेंस अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं और उनका यह टाइटल रन जबरदस्त रहा है। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 486 से ज्यादा दिन हो गए हैं। उन्होंने साल की शुरुआत चैंपियन के रूप में की थी और उन्होंने 2021 का अंत भी चैंपियन के रूप में ही किया है।
Edited by Ujjaval Palanpure