WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टिव नज़र आईं, उन्होेंने अपने पूर्व टैग-टीम पार्टनर मैट और जैफ हार्डी के WWE में उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि हार्डी बॉयज़ और लीटा(एमी ड्यूमास) प्रो-रैसलिंग की दुनिया में एक टीम के रुप में थे, जिसका नाम टीम एक्सट्रीम था, जो साल 2000 में बनी थी। मैट और लीटा 2005 में अलग होने से पहले वास्तविक जीवन में एक रिलेशनशिप में थे। उन्होंने एज की वजह से मैट हार्डी को धोखा दिया।
WWE ने मैट-लीटा-ऐज के त्रिकोणीय प्यार को ऑन-स्क्रीन यूज किया और इसे कुछ महीनों तक फॉलो किया, लेकिन हार्डी का कहना था कि इसके बाद उन्होंने इससे दूरी बना ली थी।
लीटा के इतिहास के साथ हार्डी बॉयज़ ने फैंस के बीच कई अटकलों को जन्म दिया है कि क्या दोनों पक्षों के बीच अब भी कुछ अस्तित्व में है, जिसके बाद लीटा ने ट्वीट कर ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया।
लीटा ने अपने ट्वीट से अपने और पूर्व टैग-टीम पार्टनर के बीच किसी भी तरह की अफवाहों से पहले ही विराम लगा दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में हार्डी बॉयज़ को WWE में उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दी।Or because fans are trying to create drama when there isn't any. ?https://t.co/4V03qBPZnl
— Amy Dumas (@AmyDumas) April 10, 2017
हाल ही में लीटा रिटायरमेंट से वापिस आकर रैसलिंग में वापसी करने के लिए WWE के साथ अपनी विश्लेषक की नौकरी छोड़ कर बाहर आई है। लीटा ने हाल ही में 3 मार्च 2017 को जोपा, मेरीलैंड में MCW प्रो-रैसलिंग इवेंट में रिंग में वापसी की है, तो वही दूसरी ओर हार्डी बॉयज़ ने रैसलमेनिया 33 पर WWE में चौंकाने वाली वापसी की है, और वर्तमान में वह WWE रॉ टैग-टीम चैंपियन है। लेखक:जॉनी पायने , अनुवादक: अकिंत कुमार Published 11 Apr 2017, 15:22 ISTI wish @MATTHARDYBRAND and @JEFFHARDYBRAND all this best in this chapter with @WWE Go get 'em boyz!!
— Amy Dumas (@AmyDumas) April 10, 2017