'ये सब बकवास है' - WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns के खिलाफ Cody Rhodes की हार से निराश हुआ नन्हा फैन, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

fan angry cody rhodes lose roman reigns
WrestleMania 39 में कोडी रोड्स की हार से निराश हुआ नन्हा फैन

Roman Reigns: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की 2023 मेंस Royal Rumble मैच में जीत और उन्हें मिलने वाला पुश दर्शा रहा था कि उन्हें WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में जीत मिल सकती है। मगर असल में उन्हें अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ हार मिली। रोड्स की हार ने काफी फैंस को निराश कर दिया था और अब इसी संबंध में एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है।

Ad

WrestleMania 39 में कोडी रोड्स की हार के बाद एक बच्चे के माता-पिता ने उसका वीडियो रिकॉर्ड किया। उस बच्चे को चिल्लाते हुए ये कहते देखा गया कि, "ये सब बकवास है।" वहीं उसकी बहन को नाचते देखा गया।

Ad

आपको याद दिला दें कि WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में कोडी रोड्स ने Roman Reigns से रीमैच की मांग की थी, लेकिन मेन इवेंट में रोड्स के टैग टीम पार्टनर, ब्रॉक लैसनर ने उनपर अटैक कर हील टर्न लिया था। लैसनर ने अपने पुराने खतरनाक किरदार में वापसी करते हुए द अमेरिकन नाइटमेयर का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था।

WWE यूनिवर्स को शायद Roman Reigns vs Cody Rhodes रीमैच के लिए इंतज़ार करना होगा

Ad

WrestleMania 39 का मैच जिस तरीके से समाप्त हुआ, उससे उम्मीद की जाने लगी थी कि अगले Raw एपिसोड में उनकी दुश्मनी को जारी रखा जाएगा। इस बीच कोडी रोड्स ने Roman Reigns को रीमैच के लिए चैलेंज किया था, लेकिन ट्राइबल चीफ ने उससे इनकार कर दिया मगर उन्होंने टैग टीम मैच की चुनौती के लिए हामी भरी।

कोडी का साथ देने के लिए ब्रॉक लैसनर बाहर आए, लेकिन मेन इवेंट में मैच शुरू होने से पहले ही द बीस्ट ने रोड्स पर अटैक कर दिया था। मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि फिलहाल के लिए कोडी रोड्स को चैंपियनशिप फिउड से बाहर रखा जा सकता है और आने वाले हफ्तों में उनकी दुश्मनी ब्रॉक लैसनर से शुरू होगी। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि लैसनर के खिलाफ स्टोरीलाइन, रोड्स को बहुत बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रही होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications