Create

WWE WrestleMania 39 में होगा धमाकेदार फैटल 4वे टैग टीम मैच, 2 फेमस Superstars ने जबरदस्त जीत हासिल कर किया क्वालीफाई 

Pankaj
WWE WrestleMania 39 में होगा तगड़ा मैच
WWE WrestleMania 39 में होगा तगड़ा मैच

WrestleMania: WWE WrestleMania 39 को अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस मेगा इवेंट में कुछ बड़े मैच देखने को मिलेंगे। इस शो में विमेंस फैटल 4वे टैग टीम मैच भी होगा। अब ये चार टीम्स कौन सी होंगी ये सबसे बड़ा सवाल है। खैर एक टीम ने इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

WWE SmackDown के एपिसोड में पहला क्वालीफाई मैच राकेल रॉड्रिगेज़, लिव मॉर्गन और एमा, टेगन नॉक्स के बीच हुआ। ये मुकाबला शानदार रहा। इस मैच में मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन ने अंत में अच्छी जीत हासिल की। उन्होंने इस जीत के साथ मेनिया में होने वाले विमेंस फैटल 4वे टैग टीम मैच के लिए अपना टिकट कटवा लिया।

WWE WrestleMania 39 में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का दिखेगा जलवा

राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन के लिए पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। खासतौर पर लिव ने अच्छा काम अभी तक किया। पिछले साल Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट उन्होंने जीता था। उन्होंने इसे रोंडा राउजी के ऊपर कैश-इन किया था। अपने करियर में पहली बार लिव ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। 98 दिन तक वो चैंपियन बनीं रही थी। इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच में भी लिव ने अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरे नंबर पर उन्होंने एंट्री की थी। अंत तक वो मैच में रही और उन्हें रिया रिप्ली ने एलिमिनेट किया था।

मेन रोस्टर में पिछले साल राकेल रॉड्रिगेज़ ने डेब्यू किया था। अभी तक कुछ अच्छे मैच उन्होंने फैंस को दिए। पिछले महीने WWE Elimination Chamber इवेंट में भी राकेल ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया था। खैर मेनिया में राकेल और लिव का जलवा अब देखने को मिलेगा। इस मैच में अन्य टीमें कौन सी होंगी इसका भी जल्द पता चल जाएगा। शायद अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में भी कुछ मैच होंगे। कंपनी ने कुछ अच्छा प्लान जरूर किया होगा। विमेंस के अलावा मेंस के बीच भी फैटल 4वे टैग टीम मैच देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment