एंजो अमोरो काफी समय से लिव मॉर्गन के साथ रिश्ते में थे, लेकिन पिछले कुछ समय से इन दोनों को एक साथ नहीं देखा गया है और माना जा रहा है कि यह कपल अब पूरी तरह से अलग हो चुका है। लिव मॉर्गन ने सोशल मीडिया पर जाकर अपने साथ हुए धोखे के बारे में बताया और कहा कि वो अब सिंगल हैं। एंजो अमोरे को WWE टीवी पर 'Realest Guy In The Room' के नाम से जाना जाता है, लेकिन उन्होंने NXT में बैकस्टेज लिव मॉर्गन के साथ रिश्ता बनाया। उसके बाद यह दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और इनकी जोड़ी काफी अच्छी भी लग रही थी। हालांकि एंजो को हाल में रिंग के बाहल गलत कारणों के कारण ज्यादा याद किया जाता है। वो कॉनर मैक्ग्रेगर vs फ्लॉयड मेवैदर के मैच को देखने गए और उन्होंने दिखाया कि कैसे इस मैच के लिए उन्होंने 10,000$ खर्च किए। इसके अलावा उन्होंने बड़ी सेलिब्रेटी के साथ मेवैदर के ऊपर पैसे भी लगाए। इसी वजह से बैकस्टेज उनके खिलाफ इतनी हीट देखने को मिल रही है और यह खबर भी सामने आई थी कि उन्हें उनके खराब बर्ताव के कारण बस से भी निकाल दिया गया था। इसके अलावा उनकी एंट्री को ड्रैसिंग रूम में बैन कर दिया गया था। एंजो को अब 205 लाइव में ड्राफ्ट कर दिया गया और ऐसा लग रहा है कि उन्हें यह कदम सफल भी हो रहा है और फैंस भी क्रूजरवेट शो में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। एंजो के खिलाफ बैकस्टेज चल रही हीट का असर उनकी रिलेशन में भी देखने को मिल रहा है और इस बात की पुष्टी खुद लिव मॉर्गन ने सोशल मीडिया में अपने पोस्ट के जरिए दी। Me knowing that I'm single and nobody cheating on me pic.twitter.com/v6sTLr3Ivu — LIV Morgan ? (@YaOnlyLivvOnce) September 10, 2017 लिव ने खुले तौर पर यह नहीं कहा कि एंजो ने उनके साथ धोखा किया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि अब वो सिंगल हैं। लिव मॉर्गन के सामने अभी काफी अच्छा फ्यूचर नजर आ रहा है और उन्हें बस अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित करना होगा।