WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद पूर्व चैंपियन को मिली फ्यूचर टैग टीम पार्टनर, 10 साल की बच्ची को गले लगाकर जीता फैंस का दिल

liv morgan meets young fan smackdown
पूर्व चैंपियन ने नन्हें फैन को गले लगाकर जीता सबका दिल

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते लिव मॉर्गन (Liv Morgan) का रिया रिप्ली (Rhea Ripley) से सिंगल्स मैच हुआ। दोनों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में रिप्ली ने सबमिशन मूव लगाकर जीत दर्ज की थी। मॉर्गन इस समय फैंस की सबसे चहेती फीमेल सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस मैच में भी क्राउड ने उन्हें खूब चीयर किया।

आपको बता दें कि मॉर्गन की रिप्ली के खिलाफ हार के बाद क्राउड में एक नन्ही फैन को रोते हुए देखा गया था। इसलिए SmackDown के खत्म होने के बाद मॉर्गन को बैकस्टेज उस नहीं बच्ची को गले लगते देखा गया और ये भी वादा किया कि जब वो बच्ची एक WWE सुपरस्टार बन जाएगी, तब मॉर्गन उनके साथ टैग टीम जरूर बनाएंगी।

WWE ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बैकस्टेज सैगमेंट का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें मॉर्गन को 10 वर्षीय फैन के साथ टीम बनाने का वादा करते देखा गया। मॉर्गन के इस तरह के बर्ताव की WWE यूनिवर्स खूब सराहना कर रहा है।

#)SmackDown सुपरस्टार लिव मॉर्गन को WWE से बर्खास्त होने का डर सताता था

साल 2014 में लिव मॉर्गन ने NXT में कदम रखा था और उसके बाद उनके किरदार में कई सारे बदलाव किए जा चुके हैं, लेकिन वो उस दौरान कभी फेम हासिल नहीं कर सकीं। मगर आगे चलकर उन्हें द रायट स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया और इस ग्रुप ने उन्हें फेम दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

youtube-cover

पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन मॉर्गन ने कुछ समय पहले Out of Character पॉडकास्ट पर अपने संघर्षपूर्ण दौर को याद करते हुए बताया था कि:

"अपने NXT करियर के दिनों में एक समय पर मैं सोचती थी कि मुझे बर्खास्त कर दिया जाएगा और कल ही मुझे निकाल दिया जाएगा। मैं वाकई में ऐसा सोचते हुए रात को रोते-रोते सो जाया करती थी। मुझे लगता था कि जब मैं अगले दिन काम पर जाऊंगी तो मुझे बर्खास्त किया जाएगा। ये बहुत पुरानी बात हैं।"

पिछले कुछ समय में लिव मॉर्गन फैन फेवरेट सुपरस्टार बन चुकी हैं और हर बार क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से सपोर्ट करता हुआ दिखाई देता है। ऐसा लगता है जैसे वो समय दूर नहीं जब कंपनी उन्हें दोबारा चैंपियन बनने के लिए बुक करेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications