रोमन रेंस VS समोआ जो समोआ जो ने बैकलैश से पहले काफी धमकियां रोमन रेंस को दी थी। अब दोनों एक दूसरे के सामने आ चुके है। बैल बजने से पहले ही जो ने एक घटिया पंच मारकर रोमन को गिरा दिया। रोमन रेंस को इसके बाद जो ने रिंग के बाहर ले जाकर एनाउंस टेबल पर मार दिया। इसके बाद तीन लगातार एनाउंस टेबल पर जो ने रोमन रेंस को उठाकर फेंंक दिया है। फैंस अभी भी रोमन रेंस के खिलाफ चैंट्स कर रहे है। जो ने इसके बाद घुटने से अटैक कर कवर किया लेकिन रोमन रेंस बच गए। इसके बाद रोमन को लॉक लगाकर जो ने पंच मारे। रोमन ने वापसी की और जो को रिंग कॉर्नर में डाल दिया। लेकिन जो ने चतुराई दिखाते हुए जैसे ही रोमन आए उन्हें रिंग के बाहर डाल दिया और उनके ऊपर सुसाइड डाइव मार दी। रिंग के अंदर एक बार रोमन को किक जो ने मारी। रोमन ने वापसी करते हुए किक मार ही दी और लगातार क्लोजलाइन देकर जो को गिरा दिया। दोनों सुपरस्टार एक दूसरे से अंत में टकरा कर नीचे गिर है। रोमन रेंस खड़े हुए और सुपरमैन पंच मारने गए लेकिन जो ने ब्लाक कर दिया। जो ने इसके बाद कोकिना क्लच लगाया। लेकिन रोमन रेंस ने उठकर शानदार सुपरमैन पंच मार दिया। इसके बाद जैसे ही वो स्पीयर मारने गए तो जो ने जबरदस्त किक मार दी। रोमन ने फिर से स्पीयर मार दिया लेकिन इस बार जो ने रोप के ऊपर अपना पांव डाल दिया। जो ने कोकिना क्लच रोमन रेंस को लगा दिया। रोमन रेंस की हालत खराब हो रही है। रैफरी लगातार चैक कर रहा है। लेकिन रोमन ने रोप को पकड़ कर जैसे तैसे अपने आप को बचा लिया है। जो अब टॉप रोप से कूद गए है। लेकिन रोमन रेंस से रोल अप करते हुए शानदार स्पीयर उन्हें मार दिया और ये मैच जीत लिया है। रोमन रेंस ने जीता मैच
#TheBigDog @WWERomanReigns stands tall LIVE on @WWENetwork as we roll into the #WWEBacklash Post-Show! pic.twitter.com/IjDQtYGlIr
— WWE Network (@WWENetwork) May 7, 2018
It was a MUST-WIN for @WWERomanReigns, and #TheBigDog did JUST THAT! #WWEBacklash pic.twitter.com/sMhXu5kpOK
— WWE (@WWE) May 7, 2018
The BIG DOG with a BIG SPEAR!#WWEBacklash @WWERomanReigns pic.twitter.com/9yFNAp4MtG
— WWE (@WWE) May 7, 2018
A GRUELING battle continues LIVE on @WWENetwork as @SamoaJoe continues to control @WWERomanReigns! #WWEBacklash pic.twitter.com/WdDleZON4e
— WWE Network (@WWENetwork) May 7, 2018
A FLYING @SamoaJoe has been spotted in Newark! #WWEBacklash pic.twitter.com/lfGKRGV6Jp
— WWE (@WWE) May 7, 2018
ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले VS सैमी जेन, केविन ओवंस
चारों सुपरस्टार्स रिंग में आ गए है। सैमी जेन और बॉबी लैश्ली ने मैच की शुरूआत की। लेकिन सैमी ने ओवंस को बुला लिया। दोनों के बीच मैच शुरू हो गया है। लैश्ले ने शानदार नैक ब्रेकर और क्लोज लाइन केविन ओवंस को मार दिया है। लैश्ले ने इसके बाद सैमी जेन को बुरी तरह मारा। हालांकि इस दौरान केविन ओवंस ने लैश्ले को धोखे से गिरा दिया और फिर उनकी पिटाई दोनों ने मिलकर की। काफी देर बाद लैश्ले ने स्ट्रोमैन को टैग दिया। स्ट्रोमैन ने आते ही केविन पर हमला कर दिया। रिंग कॉर्नर पर ले जाकर उनके ऊपर कूद गए। और रिंग के बाहर डाल दिया। सैमी जेन डर के मारे नीचे भागे। लेकिन स्ट्रोमैन ने उऩ्हें दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया। इस दौरान बीच में रिंग के बाहर स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को दो बार क्लोज लाइन देकर गिरा दिया है। स्ट्रोमैन और लैश्ले पूरी तरह दोनों पर भारी पड़े। अंत में सैमी जेन डर के मारे रैंप की ओर भाग गए। जिसके बाद केविन ओवंस अकेले पड़ गए। किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ। दोनों सुपरस्टार्स ने अपना अपना फिनिशिंग मूव केविन ओवंस को मारा और ये मैच शानदार अंदाज में जीत लिया है। स्ट्रोमैन और लैश्ले ने जीता मैच
The POWER of @fightbobby is on display early at the expense of @FightOwensFight! #WWEBacklash pic.twitter.com/DUjEXhuJVJ
— WWE (@WWE) May 7, 2018
.@SamiZayn & @FightOwensFight, you're about to GET THESE HANDS!!!! #WWEBacklash @fightbobby @BraunStrowman pic.twitter.com/d9lFMLdAGq
— WWE (@WWE) May 7, 2018
The formidable duo of @BraunStrowman and @fightbobby stands tall with a victory over the dysfunctional team of @FightOwensFight and @SamiZayn! #WWEBacklash pic.twitter.com/DXBexqEexp
— WWE (@WWE) May 7, 2018
It's this kind of night for @FightOwensFight and @SamiZayn...#WWEBacklash pic.twitter.com/FVTaeLjv7F
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
एजे स्टाइल्स vs नाकामुरा(WWE चैंपियनशिप मैच)
सबसे पहले नाकामुरा रिंग में पहुंचे और फिर एजे स्टाइल्स। ये नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच है और यहां कुछ भी हो सकता है। मैच शुरू हो गया है। सभी की नजरें नाकामुरा पर है। एजे स्टाइल्स ने शुरू में ही उन्हें रिंग के बाहर डाल दिया और बैरियर में उनके ऊपर कूद मार दी है। इसके बाद एनाउंस टेबल पर उठाकर नाकामुरा को एजे ने फेंक दिया। इसके बाद रिंग में लाकर शानदार स्नैक सुपलैक्स मारकर कवर किया लेकिन नाकामुरा ने किकआउट कर लिया है। एजे दोबारा उन्हें मारने गए लेकिन नाकामुरा ने एक गंदा शॉट उन्हें मार दिया है। एजे ने फिर से ड्राफ किक नाकामुरा को मार दी। इस बार रिंग के बाद नाकामुरा हट गए और एजे नीचे गिर गए है। नाकामुरा ने स्टील स्टेप पर एजे को मार दिया है। इसके बाद घुटने से भी जबरदस्त किक एजे के मुंह पर मार दी है। रिंग के अंदर एजे टॉप रोप पर चढ़ कर नाकामुरा के ऊपर कूदे लेकिन नाकामुरा ने उन्हें पकड़ कर किक मार दी। नाकामुरा ने फिर कॉर्नर पर ले जाकर शानदर जपिंग नी एजे को मारकर कवर किया लेकिन वो बच गए हैं। नाकामुरा रिंग में चीयर लेकर आ गए है। एजे स्टाइल्स ने बहुत बचने की कोशिश की लेकिन नाकामुरा ने अंत में चीयर से मार ही दी। इस दौरान नाकामुरा ने कई बार किंगसाशा मारने की कोशिश की लेकिन एजे बच गए। एजे के गाल से खून बह रहा है।क्योंकि चीयर से नाकामुरा ने हमला कर दिया था। नाकामुरा और एजे स्टाइल्स ने दोनों ने एक दूसरे के लो ब्लो पर हमला कर दिया है। दोनों रिंग में बुरी तरह गिर गए। रैफरी ने काउंट स्टार्ट कर दिया । जैसे तैसे एजे खड़े हो गए है। नाकामुरा भी खड़ हो गए। दोनों ने एक दूसरे को किक मार दी है। दोनों ने एक दूसरे के लो ब्लो पर फिर हमला किया और फिर गिर गए। रैफरी ने डबल काउंट आउट कर दिया है। 10 काउंट होने तक दोनों सुपरस्टार से कोई रिस्पांस नहीं मिला। रैफरी ने जाकर बताया और एजे स्टाइल्स ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। नाकामुरा अभी भी खड़े नहींं हुआ है। एजे स्टाइल्स रैफरी के सहारे वहां से चले गए।
After a DOUBLE LOW BLOW, neither @AJStylesOrg nor @ShinsukeN could answer the count of 1️⃣0️⃣, so AJ Styles is STILL your @WWE Champion! #WWEBacklash pic.twitter.com/Aql9vG3iZ2
— WWE (@WWE) May 7, 2018
... and a CHAIR has been added to this NO DISQUALIFICATION match between @AJStylesOrg & @ShinsukeN!
This should be interesting! #WWEBacklash #WWEChampionship pic.twitter.com/NAv0iqeHIh — WWE (@WWE) May 7, 2018
Knee to CHEST.#WWEBacklash #WWEChampionship @ShinsukeN pic.twitter.com/yE9BNu0L0C
— WWE (@WWE) May 7, 2018
The #Phenomenal @AJStylesOrg leaves #WWEBacklash STILL @WWE Champion, but surely not the way he wanted to... pic.twitter.com/Z1EELtfeXF
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
कार्मेला vs शार्लेट फ्लेयर(स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
दोनों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है।लेकिन डर के कारण शुरू में ही कार्मेला रिंग के नीचे आ गई है। शार्लेट ने जाकर पहले उन्हें गिराया और फिर रिंग में लेकर आई। रिंग में दो बार रोअप करने के बाद एक शानदार क्लोजलाइन उन्होंने कार्मेला को मारा। फिर से कार्मेला रिंग के बाहर चली गई। इस बार टॉप रोप से शार्लेट अब कार्मेला के ऊपर कूदी लेकिन कार्मेला ने किक मार दी। रिंग के अंदर इसके बाद दो किक फिर से कार्मेला ने शार्लेट फ्लेयर को मारी और कवर किया लेकिकन शार्लेट ने किकआउट कर लिया है। शार्लेट ने शानदार वापसी करते हुए शानदार स्पीयर कार्मेला को दिया और कवर किया। इस बार फिर से कार्मेला बच गई। शार्लेट फ्लेयर ने फिगर फोर मारने की कोशिश की लेकिन कार्मेला ने अपने आप को बचा लिया। कार्मेला ने इसके बाद कॉर्नर पर शार्लेट का सिर मारकर उऩ्हें नीचे गिरा दिया है। इसके बाद दो बार कार्मेला ने शार्लेट को कवर किया लेकिन वो बच गई। कार्मेला ने अपना शानदार लॉक शार्लेट को लगा दिया है शार्लेट ने काफी देर बाद अपने आप को बचा लिया। इसके बाद कार्मेला ने फिर से एक बार शार्लेट को फिगर फोर को ब्लॉक कर दिया है। शार्लेट इसके बाद टॉप रोप पर चढ़ गई है और उन्होंने वहां से मून शाल्ट मारा लेकिन कार्मेला हट गई। इस बीच शार्लेट के घुटने में हल्की से चोट लग गई जिसके पूरा फायदा कार्मेला ने उठाया। और अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। कार्मेला ने जीता मैच
.@CarmellaWWE can RUN, but she can't HIDE from #TheQueen @MsCharlotteWWE... #WWEBacklash pic.twitter.com/raNP6bCvmN
— WWE (@WWE) May 7, 2018
Stay fabulous, @CarmellaWWE. #WWEBacklash pic.twitter.com/lHW15ioTE2
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
#SDLive #WomensChampion @CarmellaWWE is it LOCKED IN...
Will @MsCharlotteWWE tap out to the Code of ?? #WWEBacklash pic.twitter.com/HCLyvg8WuA — WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
Here is your winner...and STILL #SDLive #WomensChampion, @CarmellaWWE! #WWEBacklash pic.twitter.com/XEhWilShaa
— WWE (@WWE) May 7, 2018
बिग कैस vs डेनियल ब्रायन
ये काफी शानदर मैच होगा। दोनों का चोट के बाह पहला मैच है। दोनों रिंग में आ गए है। फैंस डेनियल का जबरदस्त सपोर्ट कर रहे है। ब्रायन ने किक मारकर शुरूआत कर दी है। इसके बाद और किक ब्रायन ने यहां पर मारकर कैस को बाहर ले जाकर बैरियर में पटक दिया है। इसके बाद शानदार फ्लाईंग नी मारकर फ्लोर पर गिरा दिया। रिंग में शानदार ड्राप किक डेनियल ने फिर उन्हें मार दी है। डेनियल न लगातार किक मारना शुरू कर दिया है लेकिन कैस ने अंतिम किक ब्लाक कर ब्रायन को पटक दिया। इसके बाद कैस ने उठाकर बहुत ही शानदार चोप चेस्ट के बल पर डेनियल ब्रायन को मार दिया। डेनियल ने वापसी की कोशिश की लेकिन कैस ने फिर से दो एल्बो मारकर उन्हें गिरा दिया।कॉर्नर पर कैस को डेनियल ने फिर से किक मारना शुरू कर दिया। तीसरी किक के बाद कैस ने डेनियल को उठाकर फिर से पटक दिया। कैस ने दो शानदार क्लोजलाइन देकर कवर किया लेकिन डेनियल ने किकआउट कर लिया है। कैस अब खुशी मना रहे है। वो डेनियल के उठने का इंतजार कर रहे है। कैस ने जैसे ही दोबारा उन्हें मारने की कोशिश की तो उन्होेंने रनिंग किक कैस को मारकर गिरा दिया। इसके बाद शानदार यस लॉक लगाकर ये मैच जीत लिया है। हालांकि मैच के बाद जब डेनियल सैलिब्रेशन कर रहे थे तो कैस ने पीछे से आकर दोबारा डेनियल पर हमला कर अपना गुस्सा निकाला। डेनियल ब्रायन ने जीता मैच
AAAAAAAAAAAND HERE HE GOES!#WWEBacklash @WWEDanielBryan pic.twitter.com/6YDzBtpqiQ
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
AAAAAAAAAAAND HERE HE GOES!#WWEBacklash @WWEDanielBryan pic.twitter.com/6YDzBtpqiQ
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
.@WWEDanielBryan is all HEART as he looks to chop down the tree that is the 7-foot tall @BigCassWWE! #WWEBacklash @WWENetwork pic.twitter.com/NCSZuNweBE
— WWE (@WWE) May 7, 2018
रैंडी ऑर्टन vs जैफ हार्डी(यूएस चैंपियनशिप मैच)
रैंडी ऑर्टन सबसे पहले रिंग में आ गए है। और फिर डिफेंडिंग चैंपियन जैफ हार्डी भी पहुंच गए है। दोनों के बीच मैच शुरू हो गया है। शुरू में ही शोल्डर के द्वारा हार्डी ने रैंडी को गिरा दिया। ऑर्टन ने वापसी करते हुए एल्बो से हमला किया। हार्डी ने ड्राप किक मारकर रिंग के नीचे रैंडी को डाल दिया और इसके बाद उनके ऊपर कूद कर बैरियर में गिरा दिया है। रिंग में जैसे ही रैंडी को जैफ लेकर आए तो उन्होंने ड्राप किक मारकर कवर किया लेकिन बच गए। रैंडी ने अपरकट जैफ को मार दिया है। लेकिन हार्डी ने फिर से किक मार दी । रिंग के बाहर ले जाकर हार्डी ने स्टील स्टेप पर रैंडी को पटक दिया है। रैंडी को वो अंदर लाए और काउंट किया। इसके बाद रैंडी ने वापसी करते हुए एक ड्राप किक हार्डी को मार दी। रैंडी ने आरकेओ मारने की कोशिश की लेकिन हार्डी ने अपने आप को बचा लिया है। रैंडी ने पॉवरस्लैम देकर कवर किया लेकिन हार्डी बच गए। रैडी ने किक मारकर हार्डी को गिरा दिया और रोप पर शानदार डीडीटी मारकर आरकेओ की तैयारी की। जैसे ही उन्होंने आरकेओ मारने की कोशिश की हार्डी ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। और इसके बाद टॉप रोप पर चढ़कर अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया है। इसके साथ ही जैफ हार्डी ने अपनी चैंपिनयशिप डिफेंड कर ली। जैफ हार्डी ने जीता मैच
You can't spell SWANTON without WON, and @JEFFHARDYBRAND did just that against @RandyOrton to retain the #USTitle at #WWEBacklash! pic.twitter.com/K3lvLmF6MN
— WWE (@WWE) May 7, 2018
Just like his opponent @RandyOrton, #USChampion @JEFFHARDYBRAND always chooses the right moment to STRIKE! #WWEBacklash #USTitle pic.twitter.com/utNXXqWFYF
— WWE (@WWE) May 7, 2018
Ever wonder what it's like to whisper in the ??#WWEBacklash @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/Cwpv7XM4ay
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
नाया जैक्स vs एलेक्सा ब्लिस(रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
एलेक्सा ब्लिस और नाया रिंग में आ गई है। नाया जैक्स काफी गुस्से में लग रही है। उन्होंने शुरू में ही एलेक्सा के बाल पकड़ कर उन्हें नीचे पटक दिया है। लेकिन एलेक्सा ने भी नाया के पांव में मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया और उसके बाद जोरदार चांटा नाया को जड़ दिया है। एलेक्सा ने डीडीटी मारने का प्रयास किया लेकिन नाया ने उऩ्हें उठाकर समोआ ड्राप मारने की फिर कोशिश और एलेक्सा नीचे आ गई। नाया ने क्लोजलाइन मारकर एलेक्सा को गिरा दिया। नाया जैक्स इसके बाद रोप पर चढ़ गई है लेकिन एलेक्सा ने उन्हें गिरा दिया। जैक्स को स्टील स्टेप पर फेस फर्स्ट एलेक्सा ने मार दिया है। नाया को एलेक्सा रिंग में लेकर आई।और कवर किया लेकिन वो बच गई। एलेक्सा लगातार नाया को चिढ़ा रही है और पांव से नाया को मार रही है। नाया जैक्स के पांव में एलेक्सा लगातार मार रही है। एलेक्सा ने फिर से कवर नाया को किया लेकिन नाया ने किकआउट कर लिया है। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस फिनिशिंग मूव मारने के लिए टॉप रोप पर चढ़ गई है। जैसे ही वो वहां से कूदी तो नाया ने उन्हें पकड़ लिया और अपना मूव देकर ये मैच अपने नाम कर लिया है। इसके बाद इंटरव्यू में नाया जैक्स ने इस जीत का श्रेय सभी को दिया। नाया जैक्स ने जीता मैच
#TheGoddess @AlexaBliss_WWE is oozing confidence, but is it enough to become the NEW #RAW #WomensChampion? #WWEBacklash @NiaJaxWWE pic.twitter.com/j7J0bm0nHs
— WWE (@WWE) May 7, 2018
WHAT does @AlexaBliss_WWE have to do to put away @NiaJaxWWE and reclaim the #RAW #WomensChampionship?! #WWEBacklash pic.twitter.com/fKRF935yGa
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
VICTORY for #RAW #WomensChampion @NiaJaxWWE, and it's dedicated to everyone who's being bullied! #WWEBacklash pic.twitter.com/MGoIMUnNrs
— WWE (@WWE) May 7, 2018
सैथ रॉलिंस vs द मिज(इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
दोनों सुपरस्टार शानदार अंदाज में रिंग में आ गए है। मैच शुरू हो गया। सैथ रॉलिंस ने शुरू में ही अटैक करना शुरू कर दिया है लेकिन मिज अपनी चतुराई दिखा रहे है। रोप से जैसे ही सैथ ने मिज के ऊपर छलांग लगाई तो मिज ने किक मारकर सैथ को रिंग के नीचे डाल दिया। इसके बाद रिंग के बाहर मिज ने सैथ रॉलिंस को एपरन पर दे मारा और रिंग में लाकर कवर किया लेकिन वो बच गए। मिज ने इसके बाद फिर से शानदार डीडीटी सैथ रॉलिंस को मारा। फैंस मिज को बू कर रहे है। रॉलिंस ने इसके बाद उठकर फेस फर्स्ट मिज को दिया। रॉलिंस ने इसके बाद रिंग के बाहर बहुत ही बढ़िया सुसाइड डाइव मिज के ऊपर लगा दी है। मिज ने अचानक रोल करने की कोशिश की लेकिन सैथ बच गए। मिज ने इसके बाद फिगर फोर लगाने की कोशिश की लेकिन सैथ रॉलिंस ने अपने आप को बचा लिया है। एक बार फिर सैथ को मिज ने रिंग के बाहर ले जाकर एपरन पर मार दिया है। रिंग के अंदर मिज टॉप रोप से कूदे लेकिन रॉलिंस ने उऩ्हें पकड़ कर नीचे पटक दिया है। सैथ ने इसके बाद टॉप रोप से शानदार फिनिशिंग मूव मारकर कवर किया लेकिन मिज ने किकआउट कर लिया है। मिज और सैथ रॉलिंस ने इसके बाद लगातार अपने अपने फिनिशिंग मूव दो बार मार दिए है। लेकिन दोनों ने किकआउट कर लिया है। मिज लगातार फिगर फोर लगाने की कोशिश कर रहे है लेकिन वो सफल नहीं हो पा रहे है। मिज लगातार सैथ के घुटने पर हमला कर रहे है। मिज ने इसके बाद टॉप रोप से अपना फिनिशिंग मूव लगाने की दोबारा कोशिश की लेकिन इस बार सैथ ने उन्हें मौका नहीं दिया और अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। सैथ रॉलिंस ने जीता मैच
Hold it tight, @WWERollins. #AndStill #YouDeserveIt#WWEBacklash pic.twitter.com/NUZxq35HFe
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
FEELIN' FROGGY! ???#WWEBacklash @WWERollins pic.twitter.com/hkMxunII8O
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
The FIRE that BURNS within @WWERollins is starting to HEAT UP as he takes it to @mikethemiz at #WWEBacklash! #ICTitle ? pic.twitter.com/XZBOI0cQq1
— WWE (@WWE) May 7, 2018
Think he's fired up?#WWEBacklash @WWERollins pic.twitter.com/Q8ujmbSbCu
— WWE (@WWE) May 7, 2018
The #FIGURE4️⃣ is LOCKED IN by @mikethemiz, and it could mean his NINTH #ICTitle! #WWEBacklash pic.twitter.com/uabCeRJfql
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2018
बेली vs रूबी रॉयट (किकऑफ शो)
शानदार मैच में रूबी रॉयट ने बेली को हराया
The #RiottSquad continues to build momentum as @RubyRiottWWE nails @itsBayleyWWE with the #RiottKick to pick up the victory at #WWEBacklash Kickoff! pic.twitter.com/w9x8wBuery
— WWE (@WWE) May 6, 2018
The numbers game continues to torment @itsBayleyWWE...#WWEBacklash @sarahloganwwe @YaOnlyLivvOnce pic.twitter.com/MH9594eLnQ
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 6, 2018
नमस्कार बैकलैश पीपीवी की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रैसलमेनिया 34 के बाद हो रहा पहला WWE पीपीवी अब से कुछ घंटों बाद शुरु हो जाएगा। WWE ने शो के लिए कुल मिलाकर 9 मैच बुक किए हैं। खास बात ये है कि अब से WWE में जितने भी पीपीवी होंगे, उसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। बस कुछ ही देर बार ये धमाकेदार पीपीवी की शुरूआत होगी। यहां कई बड़े मैच होंगे। बैकलैश पीपीवी का मैच कार्ड काफी शानदार है।
It is a BIG FIGHT FEEL in Newark tonight! #WWEBacklash pic.twitter.com/znyomEtIuO
— WWE (@WWE) May 6, 2018
Tonight is going to be ???#WWEBacklash pic.twitter.com/uD9Qw8XTm5
— WWE (@WWE) May 6, 2018