WWE एलिमिनेशन चैंबर मैच रिंग को चारों तरफ से घेर दिया गया है। डीन एंब्रोज ने सबसे पहले एंट्री मारी है। अपने ही अंदाज में वो रिंग में आ गए है। रिंग के अंदर वो चैंबर में बंद हो गए है। अब बैरन कॉर्बिन ने एंट्री की है। कॉर्बिन रिंग में आकर डीन को घूर रहे है। इसके बाद वो चैंबर में बंद हो गए है। अब एंट्री की है द मिज ने। वो रिंग के अंदर आकर चैंबर में बंद हो चुके है। अब अपने ही अंदाज में ब्रे वायट आ रहे है। वो पॉड नंबर 4 में बंद हो गए है। अब बारी है एजे स्टाइल्स की। जिनको लेकर फैंस काफी चैंट कर रहे है। अपने ही निराले अंदाज में वो रिंग के अंदर आ गए है। इसके बाद एंट्री की है वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने। जॉन सीना और एजे स्टाइल्स मैच की शुरूआत कर रहे है। सीना ने एजे को रिंग के अंदर एल्बो मारकर गिरा दिया है। एजे स्टाइल्स ने सीना को किक मारकर गिरा दिया है। सीना एजे के ऊपर पंच मार रहे है। एजे ने सीना को एए देकर कवर किया लेकिन सीना ने किक आउट कर लिया। दूसरे रैसलर के बाहर आने का काउंट़डाउन शुरू हो चुका है। डीन एंब्रोज तीसरे रैसलर के रूप में बाहर आए है। अब तीनों आपस में भिड़ रहे है। डीन ने आते ही दोनों को पीटना शुरू कर दिया है। डीन ने एजे को रिंग के बाहर चैंबर में फेंक दिया। डीन चैंबर के ऊपर चढ़ गए है, और वहां से वो सीना के ऊपर कूद गए है। तीनों रिंग में पस्त पड़े नजर आ रहे है। सीना ने दोनों को सुपलैक्स मार दिया है। डीन ने एजे को क्लोजलाइन मार दिया है। अब काउंट डाउन शुरू हो चुका है। चौथे रैसलर के तौर पर रिंग में ब्रे वायट आ चुके है। आते ही उन्होंने तीनों को एक-एक कर पीटना शुरू कर दिया है। एजे को उन्होंने पकड़कर रिंग के बाहर डाल दिया है। लेकिन एजे ने रोप के ऊपर किक मारकर ब्रे को गिरा दिया है। एजे और सीना दोनों चैंबर के ऊपर चढ़ गए है और एक दूसरे को पंच मार रहे है। एजे के पंच से सीना नीचे गिर गए है। चैंबर के ऊपर डीन एजे की पिटाई कर रहे है। लेकिन ब्रे ने डीन को पकड़कर रिंग में डाल दिया है। डीन और ब्रे एक दूसरे को पंच मार रहे है। एजे ने दोनों को रिंग के ऊपर से सुपलैक्स मार दिया है। अब पांचवे रैसलर का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। पांचवे रैसलर के तौर पर रिंग में कॉर्बिन आ चुके है। कॉर्बिन ने डीन को पीटना शुरू कर दिया है। कॉर्बिन ने ब्रे को चैंबर में पटक दिया है। सीना ने कॉर्बिन पर एसटीएफ लगा दिया है। लेकिन कॉर्बिन ने सीना पर अपना मूव लगा दिया है। अब मिज भी रिंग के अंदर आ चुके है। बैरन कॉर्बिन को डीन एंब्रोज ने पिनफॉल के जरिए एलिमिनेट कर दिया है। इसके बाद गुस्से में कॉर्बिन ने जमकर डीन की पिटाई कर डाली है। मौका देखते हुए मिज ने पिनफॉल को जरिए डीन एंब्रोज को एलिमिनेट कर दिया है। मिज ने ब्रे और सीना को ड्राप किक मार दी है। सीना ने मिज को एए लगाकर एलिमिनेट कर दिया है। अब एजे और ब्रे दोनों सीना की पिटाई कर रहे है। लेकिन सीना ने ब्रे को एए मार दिया। इसके बाद एजे ने स्टाइल्स क्लैश मारकर सीना को कवर किया लेकिन सीना ने किकआउट कर लिया। सीना चैंबर के ऊपर चढ गए है। सीना चैंबर के ऊपर से दोनों के ऊपर कूद गए है। ब्रे वायट ने सीना को सिस्टर मूव मारकर एलिमिनेट कर दिया है। अब रिंग में एजे और ब्रे वायट बचे है। दोनों की बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप की जंग शुरू हो गई है। ब्रे वायट ने एजे को क्लोथ लाइन मारकर कवर किया लेकिन वो किकआउट कर गए। ब्रे वायट ने एजे को सिस्टर एबगिल मारकर हरा दिया। इसके साथ ही ब्रे वायट WWE के नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए है। इसके साथ ही ऐलिमिनेशन चैंबर का ये शानदार शो समाप्त हो गया। ब्रे वायट बने WWE चैंपियन
नेओमी Vs एलैक्सा ब्लिस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
दोनों सुपरस्टार रिंग में आ चुकी है। नेओमी काफी गुस्से में लग रही है। घंटी बजते ही नेओमी ने ब्लिस को मारना शुरू कर दिया है। ब्लिस ने भी पलटवार करते हुए नेओमी को पंच मारना शुरू कर दिया है। ब्लिस ने नेओमी को जबरस्त किक मार दी है। ब्लिस ने नेओमी को रिंग साइट में मार दिया है। नेओमी ने भी पलटवार करते हुए ब्लिस को क्लोथलाइन मार दिया है। दोनों एक दूसरे को काफी कवर करने की कोशिश कर रही है लेकिन कोई अभी तक सफल नहीं हो पाया है। नेओमी ने जबरदस्त ब्लिस को किक मार दी है। ब्लिस ने नेओमी को स्टेफ डीडीटी मार दी है। लेकिन नेओमी ने जबरदस्त पलटवार कर ब्लिस को रोप वे के ऊप से अपना मूव मारकर ब्लिस को हरा दिया है। नेओमी ने एलैक्सा ब्लिस को हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की
ल्यूक हार्पर Vs रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन का शानदार म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए है। ल्यूक हार्पर भी अपने ही अंदाज में रिंग में पहुंच चुके है। हार्पर ने आते ही रैंडी को मारना शुरू कर दिया है। रैंडी को उन्होंने रिंग के बाहर फेंक दिया है। हार्पर ने रैंडी को एनाउंस टेबल पर मार दिया है। रैंडी ने भी पलटवार करते हुए हार्पर को किक मार दी है। दोनों रिंग के अंदर आ चुके है। लेकिन अब की बार रैंडी ने ल्यूक को बाहर ले जाकर हार्पर को एनाउंस टेबल पर दे मारा है। रैंडी ने ल्यूक को उठाकर रोप में पटक दिया है। हार्पर ने बूट मारकर रैंडी को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। ल्यूक ने रैंडी को से रिंग से कूदकर एनाउंस टेबल पर गिरा दिया है। रैंडी ने रिंग के बाहर ही ल्यूक को पावरस्लैम दे दिया है। रिंग के अंदर रोप वे के ऊपर से रैंडी ने ल्यूक को सुपलैक्स मार दिया है। दोनों के बीच जबरदस्त मैच चल रहा है। फैंस भी काफी चैंट कर रहे है। रैंडी ने ल्यूक को डीडीटी मार दिया है। रैंडी अब अपने RKO की तैयारी में है। लेकिन ल्यूक ने दो जबरदस्त किक मारकर रैंडी को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया। ल्यूक ने पावरबॉम्ब रैंडी को मार दिया है। दोनों एक दूसरे के ऊपर पंच मार रहे है। लेकिन अचानक रैंडी ने ल्यूक को RKO मार दिया और ये मैच जीत लिया। रैंडी ऑर्टन ने ल्यूक हार्पर को हराया
निकी बैला Vs नटालिया
निकी बैला ने अपने ही अंदाज में रिंग में एंट्री कर ली है। इन दोनों के बीच में काफी लड़ाई हो चुकी है। नटालिया भी रिंग में आ चुकी है। नटालिया ने आते ही बैला को थप्पड़ जड़ दिया है। लेकिन बैला ने पलटवार करते हुए उन्हें किक मार दी है। नटालिया लगातार निकी को पंच मार रही है। निकी ने नटालिया पर अपना लॉक लगा दिया है। इसके बाद निकी ने फ्लाईंग क्लोथलाइन मारकर नटालिया को रिंग से बाहर कर दिया है। नटालिया ने निकी को स्टील स्टेप पर मार दिया है। दोनों रिंग के अंंदर आ चुकी है। नटालिया ने निकी को ड्राप किक मार दी है। दोनों रिंग में अपना पूरा दमखम दिखा रही है। निकी ने नटालिया को किक मार दी है। नटालिया काफी ओवर कांफिडेंस नजर आ रही है। नटालिया रोप वे के ऊपर से निकी को सुपलैक्स दे दिया है। नटालिया ने निकी को बैरिकेट में मार दिया है। रैफरी ने काउंट स्टार्ट कर दिया है। लेकिन काउंट पूरा होने तक कोई भी रिंग के अंदर नहीं पहुंचा। रैफरी ने इस मैच को बिना नतीजे के खत्म करवा दिया। लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच लड़ाई जारी ही रही।
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप टर्मोइल मैच
हीथ स्लेटर और रायनो ने एंट्री कर ली है। ब्रिजांगो की टीम ने भी एंट्री कर ली है। दोनों के बीच में रिंग में लड़ाई शुरू हो गई है। रायनो ने ब्रिजांगो की टीम को पीटना शुरू कर दिया है। लेकिन ब्रिजांगो ने भी पटलटवार कर अपना जलवा दिखाकर दोनों को ड्राप किक मार दी है। लेकिन रायनो ने अपना मूव देकर ब्रिजांगो को एलिमिनेट कर दिया है। द वैज्यूवेशन की टीम रिंग में आ गई है। दोनों ने रायनो और हीथ स्लेटर को पीटना शुरू कर दिया है। स्लेटर ने द वैज्यवेशन के सदस्य को डीडीटी मारकर एलिमिनेट कर दिया है। अब उसेव की टीम रिंग में आ गई है। हीथ स्लेटर और रायनो के बीच काफी अच्छा तालमेल दिख रहा है। दोनों ने अभी तक किसी भी टीम को मौका नहीं दिया है। लेकिन इस बार उसेव की टीम ने सुपरकिक मार दी है स्लेटर को ,और दोनों के एलिमिनेट कर दिया है। अमेरिकन एल्फा की टीम रिंग में आ चुकी है। जिम्मी ने आते ही सुपलैक्स मारना शुरू कर दिया है। दोनों के बीच काफी अच्छा मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन अमेरिकन एल्फा ने उसेव को एलिमिनेट कर दिया है। हारने के बाद भी उसेव ने अल्फा की टीम को जमकर पीटना शुरू कर दिया है। दोनों को रिंग के बाहर ले जाकर स्टील स्टेप पर पटक दिया है। द एसिनेशन की टीम रिंग में आ गई है। दोनों ने एल्फा को ड्राफ किक मार दी है, लेकिन अमेरिकन एल्फा ने अपना जलवा कायम रखते हुए दोनों को हराकर टैम टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। अमेरिकन एल्फा ने जीता टैग टीम चैंपियनशिप मैच
अपोलो क्रूज और कलिस्टो Vs डॉल्फ जिगलर (हैंडीकैप मैच)अपोलो क्रूज ने एंट्री कर ली है। कलिस्टो भी आ रहे है। लेकिन ये क्या पीछ से आकर जिगलर ने कलिस्टो को पहले ही पटक दिया है। अब जिगलर रिंग में आ चुके है। अपोलो क्रूज और जिगलर के बीच मैच शुरू हो चुका है। क्रूज काफी गुस्से में लग रहे है। जिगलर ने अपोलो को नैक ब्रेकर मार दिया है। कलिस्टो भी रिंग साइड में आ गए है। अपोलो ने जिगलर को जबरदस्त किक मारकर कलिस्टो को टैग दे दिया है। कलिस्टो ने आते ही जिगलर को मारना शुरू कर दिया है। कलिस्टो ने जिगलर को बैक किक मार दी है। इसके बाद अपोलो ने अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है। लेकिन जिगलर का गुस्सा सातवें आसमान पर है। जिगलर ने कुर्सी लाकर दोनों को पीटना शुरू कर दिया है। अपोलो क्रूज के एंकल में कुर्सी फंसाकर जिगलर ने पांव से मारना शुरू कर दिया है। अपोलो दर्द से कराह रहे है। अपोलो क्रूज और कलिस्टो ने डॉल्फ जिगलर को हराया
मिकी जेम्स बनाम बैकी लिंच
बैकी लिंच का म्यूजिक बजा। और वो अपने ही अंदाज में रिंग में आ रही है। मिकी जेम्स भी रिंग में आ गई है। दोनों काफी गुस्से में है। दोनों रिंग के बाहर जाकर एक दूसरे को पीट रही है। बैकी लिंच जेम्स पर भारी पड़ रही है। लिंच ने जेम्स को रिंग से बाहर फेंक दिया है। लिंच रिंग के ऊपर से मिकीे के ऊपर कूद गई है। जेम्स नीचे गिर गई है। लेकिन जेम्स ने पलटवार करते हुए मिकी को पंच मार दिया है। रिंग के अंदर मिकी लगातार बैकी पर किक मार रही है। जेम्स ने कवर किया लेकिन बैकी ने किक आउट कर लिया है। बैकी ने पलटवार करते हुए जेम्स पर पंच मारना शुरू कर दिया है, लेकिन मिकी ने बैकी को स्टैपर हैड दे दिया है। रिंग के अंदर दोनों एक दूसरे को पंच मार रही है। बैकी ने जबरदस्त किक मारकर जेम्स को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया। मिकी रोप वे के ऊपर से बैकी के ऊपर कूद गई है। बैकी ने ड्राप किक मार दी है। जेम्स ने बैकी को पकड़ लिया है। लेकिन बैकी ने इसर किक मारकर पिनफाल के जरिए ये मैच जीत लिया है। बैकी लिंच ने मिकी जेम्स को हराया
नमस्कार स्मैकडाउन लाइव का पहले पे-पर-व्यू एलिमिनेशन चैंबर की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रोड टू रैसलमेनिया में स्मैकडाउन के लिए ये एक अहम पड़ाव है। इसी के नतीजों पर रैसलमेनिया में हिस्सा लेने वाले स्मैकडाउन के स्टार्स के बारे में पता चलेगा। एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप दांव पर होगी। जॉन सीना रॉयल रम्बल में 16वीं बार WWE चैंपियन बने हैं और उन्हें द मिज़, एजे स्टाइल्स, ब्रे वायट, बैरन कॉर्बिन और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ एलिमिनेशन चैंबर मैच में अपने खिताब का बचाव करना पड़ेगा। शो के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जाएगी क्योंकि डीन एम्ब्रोज़ एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा होंगे। शो में कुल 8 मैच होंगे, जिसमें 7 मैच मेन शो औऱ 1 मैच किकऑफ मैच होगा। सट्टाबाजार के भाव के मुताबिक ब्रे वायट WWE चैंपियनशिप और नेओमी विमेंस चैंपियनशिप जीत सकते हैं। लेकिन विंस मैकमैहन कब क्या फैसला लेंगे, इस बारे में उनके अलावा कोई नहीं जानता।