WWE Extreme Rules रिजल्ट्स लाइव: 4 जून 2017

फैटल 5 वे मैच (ब्रे वायट, फिन बैलर, समोआ जो, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस) इस मैच के बाद पता चल जाएगा की कौन सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा। सबसे पहले ब्रे वायट अपने निराले अंदाज में रिंग में एंट्री कर रहे है। अब सैथ रॉलिंस रिंग में आ रहे है। समोआ जो इसके बाद रिंग में पहुंच चुके है। अब फिन बैलर ने भी एंट्री कर ली है। और अंतिम में रोमन रेंस आ गए है। सैथ ने ब्रे को और समोआ ने बैलर को मारना शुरू कर दिया है। सभी रिंग के बाहर जा चुके है। रोमन रेंस रिंग में अकेले खड़े है। ब्रे अंदर आ गए है। रोमन ने अब ब्रे और समोआ को जबरदस्त पंच मार दिया है। फिन बैलर को भी उन्होंने रिंग के बाहर गिरा दिया है। ब्रे और समोआ आकर रोमन को पीट रहे है। फिन बैलर ने अपना जलवा दिखाते हुए सभी को रिंग के नीचे फेंक दिया है। टॉप रोप से वो सभी के ऊपर कूद गए है। रोमन ने बैलर को पंच मार दिया है। लेकिन समोआ ने रोमन को बैरिकेट में मार दिया है। स्टील स्टेप से ब्रे और समोआ ने सभी को मारना शुरू कर दिया है। दोनों मिलकर तीनों सुपरस्टार को मार रहे है। सैथ रॉलिंस वापस आ गए है। उन्होंने ब्रे और समोआ को किक मार दी है। स्टील स्टेप पर ब्रे ने सैथ को डीडीटी मार दिया है। रिंग के अंदर चीयर लाकर ब्रे ने रोमन और बैलर को मारना शुरू कर दिया है। समोआ और ब्रे एक साथ मिलकर तीनों को मार रहे है। लेकिन रोमन ने अंदर आकर सभी को पंच मारकर रिंग के बाहर फेंक दिया है। लेकिन रिंग के बाहर ब्रे ने रोमन को एनाउंस टेबल पर मार दिया है। सैथ रॉलिंस ने किक मारकर ब्रे को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। ब्रे अब सब पर भारी पड़ रहे है। ब्रे ने सिस्टर एबगिल समोआ को देने की कोशिश की लेकिन समोआ ने क्लच लगा दिया। फिर बैलर ने आकर चीयर से दोनों पर हमला कर दिया है। बैलर ने रोमन और सैथ को भी पीटना शुरू कर दिया है। रोमन रेंस ने समोआ और बैलर दोनों को स्पीयर मारकर बैरिकेट में गिरा दिया है। उधर एनाउंस टेबल पर पड़े ब्रे के ऊपर सैथ रॉलिंस ने टॉप रोप से छलांग मार दी है। रिंग के अंदर आकर रोमन ने सैथ को सुपरमैन पंच मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। इसके बाद सैथ ने फिर अपना मूव रोमन पर लगाकर कवर किया लेकिन रोमन को कोई असर नहीं पड़ा। फिन बैलर ने अंदर आकर दोनों पर हमला कर दिया है। उन्होंने सैथ को रिंग के बाहर फेंक दिया और फिर रोमन पर अपना मूव लगा दिया लेकिन पीछ से आकर समोआ जो ने अपना मूव क्लच लगाकर ये मैच अपने नाम कर लिया।

समोआ जो की जीत
नेविल Vs ऑस्टिन एरीज (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)

ऑस्टिन ने रिंग में एंट्री कर ली है। और अब क्रूजरवेट चैंपियन नेविल रिंग में एंट्री मार रहे है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। ऑस्टिन ने शुरूआत में ही पकड़ बना ली है। ऑस्टिन काफी गुस्से में नजर आ रहे है। उन्होंने नेविल को बैरिकेट में मार दिया है। टॉप रोप से ऑस्टिन एक बार फिर नेविल के ऊपर कूद गए है। लेकिन रिंग के अंदर अब नेविल ने अपनी फुर्ती दिखानी शुरू कर दी है। लगातार वो ऑस्टिन को पंच मार रहे है। ऑस्टिन ने नेविल को टैपआउट करने की कोशिश की लेकिन वो बच गए। ऑस्टिन ने नेविल को नैक ब्रेकर मार दिया है। ऑस्टिन ने टॉप रोप में चढ़कर अपना मूव मारने की कोशिश की लेकिन नेविल हट गए। नेविल ने इसके बाद अपना सबमिशन लगा दिया है लेकिन ऑस्टिन ने जैसे-तैसे रोप को पकड़ लिया है। इसके बाद एरीस ने एक बार फिर नेविल को टैपआउट कर लिया है। लेकिन फिर से नेविल ने रिंग को पकड़ लिया है। रिंग के अंदर नेविल ने रोप में चढ़कर ऑस्टिन को अपना मूव मार दिया है, और फिर अपना सबमिशन ऑस्टिन को लगा दिया है। ऑस्टिन ने हार मान ली है।

नेविन ने ऑस्टिन को हराया
शेमस, सिजेरो Vs हार्डी ब्रदर्स (टैग टीम चैंपियनशिप स्टील केज मैच)

शेमस और सिजेरो ने एंट्री कर ली है। साथ में अब हार्डी ब्रदर्स ने भी अपने ही अंदाज में एंट्री मार ली है। चारों सुपरस्टार स्टील केज में बंद है। शुरू में ही सिजेरो और शेमस ने रिंग से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन हार्डी ब्रदर्स ने उन्हें पकड़ लिया है। हार्डी ब्रदर्स दोनों को पीट रहे है। लेकिन शेमस और सिजेरो ने अब पलटवार करते हुए हार्डी ब्रदर्स को पीटना शुरू कर दिया है। फिर शेमस और सिजेरो ने रिंग से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन फिर उन्हें हार्डीज ने पकड़ लिया है। अब मैट हार्डी ने टॉप रोप से निकलने की कोशिश की लेकिन सिजेरो ने उऩ्हें पकड़ लिया है। रिंग के अंदर शेमस और सिजेरो काफी भारी पड़ रहे है। हार्डी ब्रदर्स ने दोनों को डीडीटी मार दिया है। हार्डी ब्रदर्स रिंग से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे है। जैफ हार्डी रिंग के बाहर निकल चुके है। लेकिन मैट हार्डी को पकड़ लिया। मैट ने शेमस और सिजेरो को डीडीटी मार दिया है और वो रिंग से बाहर निकल रहे है लेकिन शेमस ने फिर उन्हें पकड़ लिया है। बाहर से जैफ हार्डी स्टील केज के सबसे ऊपर चढ़कर सिजेरो और शेमस के ऊपर कूद गए है। अब शेमस और सिजेरो टॉप में चढ़कर रिंग से बाहर उतर रहे है। वहीं जैफ हार्डी अपने भाई मैट हार्डी को खींचकर दरवाजे से बाहर निकल रहे है। दोनों बाहर आ चुके है। लेकिन शेमस और सिजेरो पहले नीचे उतर गए है। इसी के साथ वो नए टैग टीम चैंपियन बन गए है।


एलेक्सा ब्लिस Vs बेली (विमेंस चैंपियनशिप)

बेली ने शानदार अंदाज में एंट्री कर ली है। फैंस भी खड़े हो गए है। अब एलेक्सा ब्लिस भी आ चुकी है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। कैंडो स्टिक भी निकल चुकी है। शुरू में ही बेली ने स्टिक पकड़ ली है। एलेक्सा ब्लिस रिंग के नीचे जा चुकी है। बेली उनके पीछे भाग रही है लेकिन फिर ब्लिस रिंग में आ चुकी है। जैसे ही बेली ने उन्हें मारने की कोशिश की तो ब्लिस ने उऩ्हें गिरा दिया। इसके बाद ब्लिस ने स्टिक से बेली को मारना शुरू कर दिया है। बेली बुरी तरह चिल्ला रही है। एलेक्सा ने स्टिक से मारने के बाद बेली को अपना फिनिशिंग मूव मार दिया है। और इसी के साथ एलेक्सा ब्लिस ने अपना टाइटल एक बार फिर डिफेंड कर लिया है।

एलेक्सा ब्ल्सि ने बेली को हराया
रिच स्वॉन, साशा बैंक्स Vs नोअम डार, एलिसा फॉक्स (मिक्स्ड टैग टीम मैच)

सभी सुपरस्टार ने रिंग में एंट्री कर ली है। रिच स्वॉन और नोअम के बीच मैच शुरू हो चुका है। दोनों ने एक दूसरे को पंच मारने शुरू कर दिए है। लेकिन साथ में साशा और एलिसा को भी टैग मिल गया है। एलिसा ने साशा को किक मार दी है। एलिसा ने नैक ब्रेकर मारकर साशा को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। दोनों सुपरस्टार ने अपने पार्टनर को टैग दे दिया है। रिंग में आते ही रिच ने नोअम को पंच मारकर नीचे गिरा दिया है। चारों सुपरस्टार रिंग के बाहर है। नोअम ने बैरिकेट में रिच को मार दिया है। साशा रोप वे के ऊपर से नोअम के ऊपर कूद गई है। रिच ने फायदा उठाकर उन्हें रिंग के अंदर डाल दिया और अपना जबरदस्त मूव लगाकर ये मैच जीत लिया।

रिच स्वॉन, साशा बैंक्स ने नोअम डार, एलिसा फॉक्स को हराया
द मिज Vs डीन एंब्रोज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)

द मिज और मरीस ने रिंग में शानदार एंट्री कर ली है। और अब इसके बाद चैंपियन डीन एंब्रोज भी रिंग में आ चुके है। घंटी बज चुकी है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। एंब्रोज ने शुरू में ही शोल्डर से अटैक कर दिया है। एंब्रोज पंच मार रहे है। रैफरी ने एक बार फिर वार्निंग दे दी है। एंब्रोज ने मिज को रिंग से बाहर फेंक दिया है। और फिर उनके ऊपर सुसाइड डाइव मार दी है। रिंग के बाहर डीन ने चीयर उठाने की कोशिश की लेकिन मिज ने उन्हें किक मार दी। मिज ने डीन को डीडीटी देकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। मिज अब लगातार डीन पर भारी पड़ रहे है। डीन ने रिंग के बाहर मिज को फेंक दिया है और टॉप रोप में चढ़कर उन्हें एल्बो दे दिया है। रिंग के अंदर डीन ने नैक ब्रेकर देकर मिज को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। टॉप रोप से डीन रिंग में कूद गए है। उनके घुटने में कोई दिक्कत आ गई है। मिज अब उसका फायदा उठाकर लगातार घुटने में मार रहे है। मिज ने उनके पांव को मोड़ दिया है। लेकिन डीन ने रोप को पकड़ लिया। मिज ने अब रनिंग ड्राप किक मार दी है। लेकिन डीन ने किकआउट कर लिया है। दोनों के घुटने में चोट लग गई है। दोनों रिंग में पस्त होकर पड़े है। मरीस ने मिज के थप्पड़ मार दिया है। रैफरी ने उन्हें डिस्क्वालिफाई कर लिया है। इतने में रिंग में मिज ने फायदा उठाकर डीन को रैफरी के ऊपर गिरा दिया है। रैफरी गुस्से में रिंग के नीचे डीन को वार्निंग दे रहे है। डीन रिंग से रैफरी को बता रहे है। लेकिन मिज ने पीछे से आकर डीन को अपना मूव मार दिया है। और इसी के साथ वो नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए है। डीन एंब्रोज को द मिज ने हराया


नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। WWE रॉ का एक्सक्लूजिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में सारी हदें पार होती हुई दिखाई देंगी। अब इसे शुरू होने में बस कुछ ही वक्त रह गया है। जैसा इस पीपीवी का नाम है, फैंस को शो में वैसा ही एक्शन देखने को मिलेगा। WWE ने शो को एक्सट्रीम बनाने के लिए तैयारी कर ली है, फैंस को स्टील केज, कैंडो स्टिक और फेटल 5 वे मैच देखने को मिलेगा, जिनमें भरपूर एक्शन होगा। एक्सट्रीम रूल्स WWE और इसके फैंस के लिए इस वजह से खास है क्योंकि यहां होने वाले फैटव 5 वे मैच का विजेता WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बन जाएगा और फिर उस सुपरस्टार का सामना जुलाई महीने में होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का मैच काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि WWE ने मैच में शर्त जोड़ दी है कि अगर डीन एम्ब्रोज़ किसी भी कारण से डिसक्वालीफाई हो जाते हैं, तो द मिज़ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि इस मैच में इलायस सैमसन के दखल की उम्मीद की जा रही है।