गोल्डबर्ग Vs केविन ओवंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। और आ गए है सबके चहेते गोल्डबर्ग। बैकस्टेज से सबसे शानदार अंदाज में आने वाले गोल्डबर्ग एक बार फिर रिंग में आ गए है। केविन ओवंस का भी म्यूजिक बज गया है वो रिंग में आ गए है। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। केविन बार-बार रिंग के बाहर चले जा रहे है। केविन रिंग के अंदर आ गए है। लेकिन ये क्या क्रिस जैरिको का म्यूजिक बज गया और वो आ गए है। केविन ओवंस का ध्यान भटक गया है। गोल्डबर्ग ने मौके का फायदा उठाकर केविन को स्पीयर मार दिया है। इसके बाद गोल्डबर्ग ने जैकहैमर देकर ये मैच अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ गोल्डबर्ग नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है।
गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को हराया
बैली Vs शार्लेट (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
शार्लेट का म्यूजिक बज गया है। वो रिंग में आ गई है। शार्लेट काफी गुस्से में नजर आ रही है। और इसके बाद सबकी चहेती बैली रिंग में आ चुकी है। फैंस उनके नाम पर काफी चैंट कर रहे है। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। शुरुआत में शार्लेट बैली पर भारी पड़ रही है। रिंग के अंदर शार्लेट उन्हें काफी पंच मार रही है। फैंस बैली का सपोर्ट कर रहे है। लगातार शार्लेट अपने घुटने से बैली को मार रही है। शार्लेट ने बैली को नैक ब्रेकर मार दिया है। शार्लेट लगातार बैली को मारकर कवर कर रही है लेकिन बैली हार नहीं मान रही है। बैली ने पलटवार करते हुए शार्लेट को क्लोथलाइन मार दी है। बैली ने शार्लेट को सुपलैक्स मार दी है। बैली टॉप रोप वे में चढ़ गई है। शार्लेट ने आकर उन्हें पंच मारना शुरू कर दिया है। बैली ने रोप वे के ऊपर से शार्लेट को एल्बो मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। शार्लेट ने बैली को रिंग के बाहर फेंक दिया है। लेकिन साशा बैंक्स इस मैच के बीच में आ गई है। साशा बैंक्स ने शार्लेट को मारना शुरू कर दिया है। रिंग के अंदर शार्लेट ने बैली को रोल अप किया लेकिन साशा ने रैफरी का ध्यान भटका दिया। इसके बाद बैली ने शार्लेट पर अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया और विमेंस चैंपियनशिप अपने पास ही रखी।
बैली ने शार्लेट को हराया
रोमन रेन्स Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
रोमन रेंस का शानदार म्यूजिक बज गया है। और वो रिंग में आ रहे है। फैंस में एक बार फिर जोश आ गया है। विशालकाय शरीर वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन भी अपने ही अंदाज में अब रिंग में आ गए है। दोनों काफी गुस्से में है। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। स्ट्रोमैन ने रोमन को धक्का देकर रोप पर फेंक दिया है। रोमन रिंग से बाहर चले गए है। रिंग के अंदर आते ही स्ट्रोमैन ने पंच मारकर फिर उन्हें नीचे फेंक दिया है। रिंग के अंदर आकर रोमन ने स्ट्रोमैन को पंच मारना शुरू कर दिया है। रोमन ने ब्रॉन को रिंग के बाहर कर दिया है। रोमन ने स्टील स्टेप पर ब्रॉन को मार दिया है। रिंग के अंदर स्ट्रोमैन अपनी पूरी ताकत दिखा रहे है। स्ट्रोमैन ने रोमन को सोल्डर में उठा कर नीचे गिरा दिया है। स्ट्रोमैन ने क्लोथलाइन रोमन को मार दी है। ब्रॉन ने रोमन को स्पाइन बस्टर मार दिया है। स्ट्रोमैन ने रोमन को रिंग के बाहर फेंक दिया है। स्ट्रोमैन रोमन को अनाउंस टेबल पर मारने की कोशिश कर रहे है। लेकिन रोमन ने अपने आप को बचा लिया है। रिंग के अंदर रोमन ने ब्रॉन को रोप के ऊपर मार दिया है। रोमन ने ब्रॉन को सोल्डर में उठाकर समोआन ड्राप मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। रिंग में ब्रॉन रोमन को मारने की कोशिश कर रहे है लेकिन रोमन हट गए और ब्रॉन रिंग के नीचे गिर गए है। उनके घुटने में चोट लग गई है। रिंग के बाहर रोमन स्पीयर की तैयारी कर रहे है। लेकिन ब्रॉन ने उन्हें उठाकर एनाउंस टेबल पर मार दिया है। रिंग के अंदर रोमन ने ब्रॉन को स्पीयर मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। रोमन ने 2 लगातार सुपरमैन पंच ब्रॉन को मार दिये है। ब्रॉन रोप वे के ऊपर से रोमन के ऊपर कूदे लेकिन रोमन हट गए है। रोमन रेंस ने स्पीयर मारकर ये मैच जीत लिया है।
रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया
न्यू डे का सैगमेंट
न्यू डे की टीम एंट्री कर रही है। न्यू की टीम साथ में आईसक्रीम भी काफी सारी लेकर आई है। न्यू डे की टीम रैसलमेनिया को होस्ट करने के लिए खुशी मना रही है।
बैकस्टेज में पॉल हेमेन
पॉल हेमेन का कहना है कि ब्रॉक लैसनर यहां मौजूद है। अगर गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियन जीत जाते है तो ब्रॉक लैसनर उन्हें हरा देंगे। आज कोई भी जीते लेकिन मेरा क्लाइंट ब्रॉक लैसनर ही हमेशा चैंपियन रहेगा।
नेविल Vs जैक गैलेहर (क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच)
जैक गैलेहर ने अपने खूबसूरत अंदाज में रिंग में एंट्री कर ली है। अपनी छाता लेकर वो रिंग में पहुंच चुके है। अब नेविल की एंट्री हो रही है। दोनों के बीच में मैच शुरू हो चुका है। नेविल एक बार फिर जैक के ऊपर भारी पड़ रहे है। शुरूआत में ही नेविल ने जैक को ड्राप किक मार दी है। नेविल गैलेहर को पंच मार रहे है। लेकिन गैलेहर ने ड्राप किक मारकर नेविल को रिंग से बाहर कर दिया है। रिंग के अंदर रोप वे के ऊपर गैलेहर ने नेविल को जबरदस्त सुपलैक्स मार दिया है। नेविल ने रोप वे के ऊपर से गैलेहर पर कूदकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। गैलेहर ने नेविल को किक मारकर उन्हें कवर करने की कोशिश की लेकिन नेविल ने किक आऊट कर लिया है। नेविल ने रोप के ऊपर से एक बार फिर गैलेहर पर अपना मूव बनाकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है।
नेविल ने जैक गैलेहर को हराया
जिंदर महल Vs सिजेरो
रूसेव और जिंदर महल रिंग में आ चुके है। दोनों ने एक दूसरे को मारना शुरू कर दिया है। जिंदर ने रूसेव को रिंग के बाहर मारकर फेंक दिया है। और अब सिजेरो और शेमस रिंग में आ रहे है। जिंदर और सिजेरो ने लड़ना शुरू कर दिया है। सिजेरो जिंदर महल पर भारी पड़ रहे है। सिजेरो ने जिंदर को सुपलैक्स देकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। इसके बाद फिर उन्होंने जिंदर को नैक ब्रेकर मार दिया है। जिंदर ने पलटवार करते हुए सिजेरो को क्लोथलाइन मार दिया है। जिंदर ने रनिंग नी मारकर सिजेरो को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। सिजेरो ने अपनी पावर दिखाते हुए जिंदर महल को सुपलैक्स मार दिया है। सिजेरो अब जिंदर को अपर कट लगातार मार रहे है। सिजेरो ने 619 जिंदर का मार दिया है। इसके बाद रोप वे के ऊपर से उन्होंने जिंदर को क्रास बॉडी मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। रिंग के बाहर रुसेव आ चुके है। जिंदर उनसे बात कर रहे है। पीछे से सिजेरो ने अपर कट मारकर ये मैच अपने नाम कर लिया है। रुसेव रिंग के अंदर आ चुके है अब। रूसेव ने जिंदर महल को पीटना शुरू कर दिया है। ये क्या इस बीच बिग शो आ चुके है।
सिजेरो ने जिंदर महल को हराया
बिग शो Vs रूसेव
बिग शो और रूसेव के बीच अब मैच शुरू हो चुका है। बिग शो रिंग में रूसेव को ऊपर भारी पड़ रहे है। रुसेव ने पलटवार करते हुए बिग शो के नी में जबरदस्त किक मार दी है। अब रूसेव लगातार उनके घुटने में मार रहे है। बिग शो ने साइड स्लैम देकर रुसेव को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। बिग शो ने चोकस्लैम मारने की कोशिश की लेकिन रूसेव ने उन्हें जबरदस्त किक मार दी है। रूसेव अब लगातार उनकी कमर पर मार रहे है। बिग शो ने जबरदस्त चोकस्लैम रूसेव को मार दिया है। इसके बाद एक और चोकस्लैम उन्होंने मार दिया है। ये क्या बिग शो ने तीसरा चोकस्लैम भी रूसेव को मार दिया है। बिग शो ने इसके बाद नॉकाआऊट पंच मारकर ये मैच जीत लिया है।
बिग शो ने रूसेव को हराया
साशा बैंक्स Vs नाया जैक्स
नाया जैक्स ने रिंग में एंट्री कर ली है। साशा बैंक्स भी अपने अंदाज में आ चुकी है। साशा जैक्स को किक मारकर गिराने की कोशिश कर रही है। लेकिन नाया ने साशा को उठाकर बैक ब्रेकर मार दिया है। नाया ने साशा को कवर करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। नाया बैंक्स अभी तक साशा पर भारी पड़ रही है। नाया ने साशा को सबमिशन करने की कोशिश की। नाया ने साशा को अपने सोल्डर पर उठा लिया है। लेकिन साशा ने नाया को पूरी तरह लॉक कर दिया है। उधर नाया अपनी पावर का पूरा इस्तमाल कर रही है।साशा ने नाया को डीडीटी मारकर सबमिशन मूव लगा दिया है। लेकिन नाया ने पावर का इस्तमाल कर उन्हें नीचे गिरा दिया है। ये क्या साशा ने नाया जैक्स को रोल अप कर ये मैच जीत लिया है। नाया जैक्स को बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो हार गई है।
साशा बैंक्स ने नाया जैक्स को हराया
ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन Vs एंजो और बिग कैस (रॉ टैग टीम चैंपिनशिप मैच)
एंजो और बिग कैश अपने निराले अंदाज में रिंग में आ चुके है। ल्यूक गैलोज और एंडरसन भी रिंग में आ गए है। बिग कैस और एंडरसन ने मैच की शुरूआत की। कैस ने एंडरसन को पंच मारने शुरू कर दिये है। कैस ने एंजो को टैग दे दिया है। लेकिन एंडरसन ने एंजो को किक मार दी है। एंडरसन ने गैलोज को टैग दे दिया है। एंडरसन और गैलोज एंजो को रिंग के अंदर बुरी तरह मार रहे है। एंजो बिग कैस को टैग देने की कोशिश कर रहे है लेकिन नहीे दे पा रहे है। एंजो ने एंडरनसन को रिंग के बाहर कर दिया है। एंजो टैग देने जा रहे है लेकिन गैलोज ने किक मार दी है। एंजो ने कैस को टैग दे दिया है। कैस ने आते ही दोनों को पीटना शुरू कर दिया है। एंजो और कैस ने एंडरसन को मूव मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आऊट कर लिया है। रिंग के अंदर एक बार फिर एंडरनसन ने एंजो को किक मारकर गिरा दिया ,और अपना मूव लगाकर ये मैच अपने नाम कर लिया है।
ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने एंजो और बिग कैस को हराया
बैकस्टेज
बैकस्टेज में बेली ने शार्लेट को चुनौती दी है। लेकिन नाया जैक्स ने उन्हें एक बार फिर हराने की बात कही है।
सैमी जेन Vs समोआ जो
सैमी जेन का शानदार म्यूजिक बज गया है। उन्होंनेे रिंग में एंट्री कर ली है। अब उनके प्रतिद्वंदी समोआ जो भी अपने खास अंदाज में उन्हें चुनौती देने आ चुके है। समोआ बड़े गुस्से में है। बैल बज चुकी है। दोनों एक दूसरे को घूर रहे है। समोआ सैमी को बुला रहे है। जेन ने समोआ को क्लोथलाइन मार दिया है। लेकिन समोआ ने लगातार सैमी को पंच मारने शुरू कर दिए है। जबरदस्क किक सैमी को समोआ ने मार दी है। लेकिन सैमी ने पलटवार करते हुए ठंडर बॉम्ब मारकर सैमी को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। समोआ ने पावरस्लैम मारकर सैमी को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आऊट कर लिया है। सैमी जेन रोप के ऊपर चढ़ गए है। लेकिन समोआ ने उन्हें रिवर्स किक मार दी है। समोआ अब सुपलैक्स की तैयारी कर रहे है।लेकिन सैमी ने उन्हें नीचे गिरा दिया है। समोआ ने सैमी को पंच मारकर नीचे गिरा दिया है। इसके बाद समोआ ने अपना क्लच सबमिशन लगाकर सैमी को लॉक कर दिया है। इसके साथ ही सैमी ने हार मान ली है। और ये मैच समोआ जो ने जीत लिया है।
समोआ जो ने सैमी जेन को हराया
नमस्कार WWE रॉ के एक्सक्लूज़िव पे-पर-व्यू फास्टलेन में आपका स्वागत है। अब बस कुछ ही वक्त रह गया है इसे शुरू होने में। सभी फैंस की नजरें मेन इवेंट मैच में केविन ओवंस और गोल्डबर्ग पर टिकी होंगी। इन दोनों स्टार्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है। अगर गोल्डबर्ग मैच जीत गए, तो वो रैसलमेनिया में बतौर यूनिवर्सल चैंपियन जाएंगे और उनका सामना अपने पुराने दुश्मन ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। इसके अलावा शो में कुल मिलाकर 8 मैच होंगे, जिसमें से 7 मेन इवेंट मैच और 1 किकऑफ मैच होगा। WWE फास्टलेन में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप और क्रूजरवेट चैंपियनशिप दाव पर लगी होगी। शो के दौरान फैंस को कुछ चौंकाने वाले फैसले और नतीजे देखने को मिल सकते हैं।