50 मैन रॉयल रम्बल मैच पहले नंबर पर रम्बल मैच के लिए डेनियल ब्रायन आ रहे हैं। दूसरे नंबर पर डॉल्फ जिगलर आए। मैच की शुरुआत अब ब्रायन और जिगलर करेंगे। हर डेढ़ मिनट बाद सुपरस्टार्स आते जाएंगे और टॉप रोप से एलिमिनेट होने वाला रैसलर मैच से बाहर हो जाएगा। दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर मैच में सिन कारा की एंट्री हुई है। सिन कारा ने आते ही ब्रायन और जिगलर पर अटैक किया। उन्होंने ब्रायन को ड्रॉप किक मारी और स्वॉन्टन बॉम्ब लगाया। जिगलर ने सिन कारा को एलिमिनेट किया। सिन कारा एलिमिनेट होने वाले पहले रैसलर बने। चौथे नंबर पर मिजटूराज के कर्टिस एक्सल आ रहे हैं। एक्सल ने आते ही ब्रायन को मारना शुरु कर दिया और अब वो डॉल्फ जिगलर को मार रहे हैं। पांचवें नंबर पर रम्बल मैच में मार्क हैनरी की एंट्री हो रही है। मार्क हैनरी ने सिर मारकर एक्सल को बाहर किया। छठें नंबर पर माइक कनेलिस आ रहे हैं। मार्क हैनरी ने कनेलिस को आते ही एलिमिनेट कर दिया। सातवें नंबर पर जापानी रैसलर हिरोकी सुमी आ रहे हैं। मार्क और सुमी एक दूसरे को देखने में लगे हैं। हैनरी ने सुमी को भी एलिमिनेट कर दिया। मौका पाकर जिगलर और ब्रायन ने हैनरी को बाहर कर दिया। आठवें नंबर पर विक्टर आए और उन्होंने जिगलर पर बुरी तरह से हमला कर दिया। डेनियल ब्रायन ने विक्टर का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर कर दिया। नौवें नंबर पर रिंग में कोफी किंग्सटन आए। ये कोफी का 11वां रॉयल रम्बल मैच है। रिंग में कोफी, ब्रायन और डॉल्फ आपस में जूझ रहे हैं। दसवें नंबर पर रिंग में क्रूजरवेट डिवीजन के टोनी नीस आए। आते ही नीस और कोफी लड़ने लगे। वहीं डेनियल ब्रायन और डॉल्फ जिगलर एक दूसरे को एलिमनेट करने की कोशिश में लग गए हैं। डेनियल ने अब नीस पर अटैक करना शुरु कर दिया है। 11वें नंबर पर रिवाइवल टीम के डैश विल्ड आए हैं और उन्होंने टोनी नीस को बैकब्रेकर मारा। डैश ने डेनियल को हाई एल्बो मारी। नीस और कोफी जिगलर को बाहर करने की कोशिश में लग गए हैं। 12वें नंबर हॉर्न्सवोगल आए हैं। हॉर्न्सवोगल की वजह से डैश एलिमिनेट हुए। उन्होंने कोफी किंग्सटन को समोअन ड्रॉप मारा। जिगलर ने हॉर्न्सवोगल को ड्रॉप किक मारी लेकिन हॉर्न्सवोगल को टोनी नीस ने बाहर किया। 13वें नंबर पर द कोलंस के प्रीमो आ रहे हैं। प्रीमो आते के साथ ही टोनी नीस से भिड़ गए। 14वें स्थान पर द न्यू डे जेवियर वुड्स आए और आते ही कोफी की मदद में लग गए। कोफी, जेवियर की कमर पर बैठकर एलिमिनेट होने से बाल-बाल बचे। दोनों ने मिलकर टोनी नीस को बाहर का रास्ता दिखाया। 15वें स्थान पर बो डैलस अपने पुराने अवतार में आए। डैलस ने जेवियर वुड्स को नी मारी औऱ रिंग कॉर्नर में ले जाकर उनपर अटैक जारी रखा। 16वें नंबर पर मैच में कर्ट एंगल आ रहे हैं और क्राउड यू सक चैंट्स कर रहा है। कर्ट ने बो डैलस और प्रीमो को आते ही एलिमिनेट कर दिया। कर्ट ने जिगलर को भी बाहर कर गिराया। मैच में अभी कर्ट, डेनियल, कोफी और जेवियर बचे हुए हैं। 17वें स्थान पर रिवाइवल टीम के स्कॉट डॉसन की एंट्री हुई और उन्होंने जेवियर वुड्स पर हमला कर दिया। न्यू डे के दोनों साथी ब्रायन को मार रहे हैं। 18वें नंबर पर मैच में गोल्डस्ट की एंट्री हुई। उन्होंने जेवियर को बाहर करने की कोशिश की, लेकिन बच गए। 19वें नंबर पर एस्सेंशन टीम के कॉनर आए और कोफी को एलिमिनेट करने की कोशिश करने लगे। जेवियर वुड्स ने आकर अपने साथी को बचाया। 20वें नंबर पर इलायस अपना गिटार लेकर आ रहे हैं। इलायस ने एक साथ कॉनर, कोफी और जेवियर वुड्स को बाहर किया। वाह इलायस वाह ! 21वें नंबर पर ल्यूक गैलोज़ आए हैं। डेनियल ब्रायन और कर्ट एंगल एक दूसरे को मारने लग रहे हैं। इलायस ने रॉ जनरल मैनेजर को बाहर किया। 22वें नंबर पर रिंग में रायनो आए। रिंग में बचे सुपरस्टार्स एक दूसरे से लड़ रहे हैं। 23वें नंबर ड्रु गुलक आ रहे हैं। उन्होंने आते ही ब्रायन को किक्स मारना शुरु कर दिया औऱ वो अब स्कॉट डॉसन को एलिमिनेट करने की कोशिश में लगे हैं। 24वें नंबर पर NXT टैग टीम के मेंबर टकर नाइट आए और उन्होंने ड्रू गुलक पर हमला करने की कोशिश की। गुलक ने टकर को एलिमिनेट किया। #2️⃣4️⃣ = @WWENXT's @TuckerKnightWWE!#WWEGRR #HeavyMachinery #AllNightTuckerKnight pic.twitter.com/hZk7QwdcDZ — WWE (@WWE) April 27, 2018 25वें स्थान पर रम्बल मैच में ग्लोरियस बॉबी रूड आए। बॉबी ने स्कॉट को स्पाइनबस्टर मारा। रूड ने गोल्डस्ट को किक मारकर एलिमिनेट किया। बॉबी ने स्कॉट को भी एलिमिनेट कर दिया है। 26वें स्थान पर फांडैंगो आए और टकर पर अटैक कर दिया। 27वें नंबर पर रिंग में चैड गेबल आ रहे हैं। 28वें स्थान पर रे मिस्टीरियो की एंट्री हो रही हैं। उन्हें देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। रे ने ल्यूक गैलोज़ पर हमला कर उन्हें एलिमिनेट किया। रे ने बॉबी रूड पर 619 लगाने की नाकाम कोशिश की। 29वें स्थान पर रिंग में मोजो राउली आए। मोजो ने फांडैंगो को बाहर किया। 30वें नंबर पर टायलर ब्रीज आए। टायलर ब्रीज को आते ही मोजो राउली ने बाहर किया। 31वें नंबर पर द न्यू डे के बिग ई आ रहे हैं। बिग ई ने आकर टकर नाइट को बिग इंडिंग देने के बाद एलिमिनेट किया। 32वें स्थान पर कार्ल एंडरसन की मैच में एंट्री हो रही है। कार्ल पर आते के साथ ही डेनियल ब्रायन टूट पड़े। 33वें स्थान पर अपोलो क्रूज आ ए और चैड गेबल से भिड़ गए हैं। अपोलो ने आते ही चैड गेबल को बाहर का रास्ता दिखाया। 34वें नंबर पर रॉड्रिक स्टॉन्ग आ रहे हैं, जोकि NXT टैग टीम चैंपियन हैं। स्ट्रॉन्ग ने आकर इलायस को ड्रॉप किक मारी। उन्होंने 3 रैसलरों को बैकब्रेकर मारा और रायनो को भी एलिमिनेट किया। 35वें नंबर पर ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में रैंडी ऑर्टन आ रहे हैं। ये रैंडी ऑर्टन का 10वां रॉयल रम्बल मैच है। रैंडी ने क्रूज़ को RKO मारा और कार्ल, मोजो राउली, अपोलो क्रूज़ को बाहर किया। 36वें नंबर पर हीथ स्लेटर रिंग में आ रहे हैं। 37वें नंबर पर रिंग में NXT के बाबाटुंडे आए और बिग ई, बॉबी रूड पर हमला कर दिया। 38वें नंबर पर रम्बल मैच में बैरन कॉर्बिन आए। बैरन ने इलायस को नीचे से खींच लिया और स्टील स्टेप्स पर दे मारा। बैरन ने आते ही सभी पर हमला कर दिया है। उन्होंने मिस्टीरियो को डीप सिक्स मारा। बैरन ने बॉबी रूड, रॉड्रिक को एलिमनिट कर दिया है। 39वें नंबर पर टाइटस ओ नील आ रहे हैं। टाइटस रिंग के नीचे घुस गए और बाद में ऊपर आए। 40वें नंबर पर NXT के डैन मैथा आए। 41वें स्थान पर ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हो रही है, लगता है कि वो अब रिंग से सुपरस्टार्स को बाहर फेंकने वाले हैं। स्ट्रोमैन ने बाबाटुंडे, डैन मैथा , बिग ई को एलिमिनेट किया। स्ट्रोमैन का अगला शिकार हीथ स्लेटर बने। सभी सुपरस्टार्स ने रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया है। 42वें नंबर पर परफेक्ट टेन टाय डिलिंजर आए और वो भी आते ही स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करने के लिए बाकी लोगों का साथ देने लगे। स्ट्रोमैन ने टाइटस, डिलिंजर को एलिमिनेट किया। रे मिस्टीरियो ने ब्रॉन को 619 मारा और रैंडी ने स्ट्रोमैन को RKO दे दिया। बैरन, रे और रैंडी मैच से एलिमिनेट हो गए हैं। 43वें नंबर कर्ट हॉकिंस आए हैं, लेकिन स्ट्रोमैन को देखपर वो भाग रहे थे। हालांकि स्ट्रोमैन ने उन्हें पकड़ा और अंत में उन्हें बाहर किया। इलायस ने इस बीच स्ट्रोमैन पर अटैक किया । 44वें नंबर पर आए बॉबी लैश्ले और आते ही उनके और इलायस के बीच फाइट शुरू हो गई। अंत में लैश्ले ने इलायस को मैच से बाहर किया। अब ब्रायन आकर स्ट्रोमैन और लैश्ले को मार रहे हैं। 45वें नंबर पर आए हैं द ग्रेट खली। खली ने लैश्ले, ब्रायन और स्ट्रोमैन को अपने मूव से गिराया। इस बीच लैश्ले और स्ट्रोमैन ने मिलकर खली को इस मैच से बाहर किया। 46वें नंबर पर आए केविन ओवंस और रिंग में अब ब्रायन और ओवंस के बीच फाइट देखने को मिल रही है। ब्रायन ने इस मैच में अबतक शानदार काम किया है। 47वें नंबर पर स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन आए हैं। शेन ने आते ही ओवंस को मारना शुरू कर दिया, लेकिन ओवंस ने भी पलटवार किया। ब्रायन और शेन मिलकर ओवंस के किक मार रहे हैं। 48वें नंबर पर आए हैं शेल्टन बेंजामिन आए हैं। उन्होंने रिंग में शामिल सभी सुपरस्टार्स के ऊपर अटैक किया। इस बीच सभी सुपरस्टार्स मिलकर स्ट्रोमैन को मारने लगे। 49 वें नंबर पर एंट्री की बिग कैस ने। कैस ने आते ही ब्रायन के ऊपर हमला किया। शेन ने स्ट्रोमैन को कोस्ट टू कोस्ट दिया। शेन दर्द में नजर आ रहे हैं। 50वें नंबर पर एंट्री कर रहे हैं क्रिस जैरिको। ओवंस काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं। ओवंस और जैरिको के बीच फाइट शुरू हो गई है। जैरिको ने बेंजामिन को एलिमिनेट किया। जैरिको ने ओवंस को अपना सबमिशन मूव लगा दिया है। बिग कैस ने उन्हें मारते हुए ओवंस को बचाया। अब रिंग में सिर्फ डेनियल ब्रायन ही खड़े हैं। शेन मैकमैहन को स्ट्रोमैन ने उठाकर बाहर टेबल के ऊपर पटक दिया। वो इस मैच से एलिमिनेट हो गए हैं। स्ट्रोमैन ने अब लैश्ले, जैरिको और ओवंस को एक के बाद एक बाहर किया। अब ब्रायन भी स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करने की कोशिश करने लगे। इस बीच कैस ने डेनियल ब्रायन को एलिमिनेट किया। अब बस रिंग में बिग कैस और स्ट्रोमैन ही बचे हैं। दोनों ही सुपरस्टार एक दूसरे के ऊपर पंच मार रहे हैं, लेकिन अंत में स्ट्रोमैन ने बिग कैस को बाहर फेंक कर इस मैच को अपने नाम किया। The #MonsterAmongMen @BraunStrowman ELIMINATES @BigCassWWE to WIN the 50-MAN Greatest Royal Rumble Match! #WWEGRR pic.twitter.com/S55lCNCrEy — WWE (@WWE) April 27, 2018 The celebration is ON for @BraunStrowman, the WINNER of the Greatest Royal Rumble Match!#WWEGRR pic.twitter.com/rY9bwGvARG — WWE (@WWE) April 27, 2018 ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टील केज मैच) दोनों सुपरस्टार्स के आने से पहले स्टील केज नीचे आना शुरु हो गया है। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस मैच के लिए रिंग के बीच में आ गए हैं। मैच की बैल बज चुकी है और दोनों एक दूसरे को घूरने लग रहे हैं। लैसनर ने रोमन रेंस को सुप्लैक्स सिटी का शिकार बनाया और उन पर 4 सुप्लैक्स लगाए और उसके बाद एक जोरदार F5 मारा। रोमन रेंस रिंग में बेसुध पड़ गए हैं। Guess what, Jeddah. @BrockLesnar just turned you into #SuplexCity!#WWEGRR #UniversalTitle pic.twitter.com/cfJP3fpego — WWE Universe (@WWEUniverse) April 27, 2018 लैसनर ने फिर से F5 मारने की कोशिश की, लेकिन रोमन रेंस ने लैनसर पर लगातार 3 सुपरमैन पंच मारे। रोमन रेंस अब स्टील केज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। लैसनर ने जाकर रोमन रेंस को रोक लिया और वापिस रिंग के अंदर पटकर दिया। अब ब्रॉक लैसनर स्टील केज के ऊपर चढ़ने की कोशिश में लग गए। रोमन रेंस ने लैसनर का पैर पकड़ लिया है और उन्हें पावरबॉम्ब दे मारा। रोमन रेंस ने लैसनर को पकड़कर स्टील केज पर मारा। 3 बार केज पर मारने के बाद रोमन ने उन्हें स्पीयर दिया। रोमन रेंस ने एक और स्पीयर मारा। आज ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस से कड़ी टक्कर मिल रही है और तीसरी स्पीयर के बाद लैसनर को ढेर कर दिया। रोमन ने पिन करने की कोशिश की। बीस्ट ने किकआउट कर खुद को बचा लिया। रोमन रेंस खुले गेट से बाहर जाने लगे कि पॉल हेमन ने गेट रोमन के सिर पर मारा। लैसनर ने वापसी करते हुए रोमन रेंस को F5 का शिकार बनाया। रेंस ने किकआउट कर दिया। हेमन ने रिंग में स्टील चेयर फेंक दी है। चेयर मारने गए लैसनर पर रोमन रेंस ने स्पीयर मारी। द बिग डॉग ने लैसनर की कमर पर चेयर शॉट मारना शुरु कर दिया है। रेंस ने सुपरमैन पंच के जरिए लैसनर को गिरा दिया है। रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को स्पीयर दिया और केज की एक साइड टूट गई। ब्रॉक लैसनर का शरीर पहले फ्लोर से टच हुआ और लैसनर टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे। रोमन रेंस को रैसलमेनिया के बाद एक फिर से हार का सामना करना पड़ा। A devastating SPEAR THROUGH THE CAGE means @BrockLesnar...is STILL #UniversalChampion! #WWEGRR pic.twitter.com/oyhoGl7DAy — WWE (@WWE) April 27, 2018 ब्रॉक लैसनर की जीत द अंडरटेकर vs रुसेव (कास्केट मैच) एडन इंग्लिश ने बाहर आकर जेद्दाह के फैंस को रुसेव डे से रुबरु कराया और रुसेव की जोरदार एंट्री हुई। सही मायनों में कहें तो आज रुसेव डे नहीं बल्कि ग्रेटेस्ट रुसेव डे है। रिंग के साइड में कास्केट रखा हुआ है और रुसेव ने अपनी नजरें कास्केट पर गड़ा दी है। घंटों की आवाज से पूरा एरीना गूंज उठा है। सभी फैंस ने अपना फोन निकालकर टॉर्च ऑन कर ली है। अंडरटेकर अपने खास स्टाइल में रिंग की तरफ आ रहे हैं। *GONG* There he is. #WWEGRR #Undertaker pic.twitter.com/JOgFrRIvpb — WWE (@WWE) April 27, 2018 दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में एक दूसरे के सामने खड़े हैं और फैंस का काफी समर्थन मिल रहा है। रैफरियों ने कास्केट का दरवाजा खोल दिया है और रुसेव डरकर बाहर भाग खड़े हुए। अंडरटेकर ने बाहर आकर रुसेव को मुक्के मारे। टेकर ने रुसेव को रिंग में भेजा और रुसेव ने टेकर को किक मारी। अंडरटेकर ने वापसी करते हुए रुसेव पर अटैक कर दिया है। टेकर ने रुसेव को पकड़कर ओल्ड स्कूल मूव लगाया। टेकर ने रुसेव को कास्केट के ऊपर फेंक दिया, लेकिन कास्केट बंद पड़ा था। रुसेव मैच को लेकर काफी डरे हुए लग रहे हैं। रुसेव ने टेकर को बाहर खींच लिया और उन्हें मारना शुरु किया। डैडमैन ने रुसेव को पहले बैरीकेड और फिर अनाउंस टेबल पर मारा। फैंस लगातार अंडरटेकर, अंडरटेकर चैंट्स कर रहे हैं। टेकर ने रुसेव को एपरन पर लिटाकर ड्रॉप किक मारी। टेकर ने रुसेव को कास्केट में डाल दिया, लेकिन एडन ने कास्केट का दरवाजा बंद करने से रोक लिया और रुसेव बच गए। रुसेव ने सुपरकिक मारकर टेकर को गिरा दिया और अब टेकर पर किक से मार रहे हैं। अब दोनों एक दूसरे को मुक्के मारे जा रहे हैं। रुसेव मैच में हावी हो गए हैं और टेकर रिंग के बीच में पड़े हैं। बुल्गेरियन ब्रूट ने डैडमैन पर एकोलेड लगा दिया है। अंडरटेकर उठे और रुसेव को चोकस्लैम देने को कोशिश की, लेकिन उन्हें काउंटर कर लिया।टेकर ने इस बार रुसेव को चोकस्लैम दे मारा। टेकर ने रुसेव को कास्केट में डाल दिया और एडन पर भी चोकस्लैम लगाया। टेकर ने एडन को टूम्बस्टोन पाइल ड्राइवर का शिकार बनाया और दोनों को कास्केट में डालकर बंद कर दिया। अंडरटेकर ने कास्केट मैच को अपने नाम कर लिया है। Business, taken care of. The #Undertaker closes the lid on @RusevBUL AND @WWEDramaKing in his first #CasketMatch in almost a DECADE! #WWEGRR pic.twitter.com/q8ZZeT1xu2 — WWE (@WWE) April 27, 2018 अंडरटेकर ने रुसेव को कास्केट मैच में हराया एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप मैच) WWE टाइटल मैच के लिए शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स रिंग में आ गए हैं। रैसलमेनिया में एजे के खिलाफ मैच हारने के बाद नाकामुरा हील बन गए थे और तब से कई बार एजे को लो ब्लो दे चुके हैं। एजे और नाकामुरा ने मैच की सधी हुई शुरुआत की। एजे स्टाइल्स ने नाकामुरा को ड्रॉप किक मारी और सिर को टॉप टर्नबकल पर मारा। एजे के कवर पर नाकामुरा ने किकआउट कर दिया है। Tell @AJStylesOrg to "COME ONNNNNN" and he will BRING IT.#WWEGRR #WWEChampionship pic.twitter.com/A61nkXs8bQ — WWE Universe (@WWEUniverse) April 27, 2018 एपरन के पास रिंग में पड़े एजे पर नाकामुरा ने बाहर से आकर किक मारी। नाकामुरा अब एजे पर हावी हो गए हैं। नाकामुरा ने एजे को कॉर्नर में ले जाकर लात मारी। स्टाइल्स ने वापसी करते हुए नाकामुरा को 'फेस फर्स्ट' मारा। जेद्दाह का क्राउड एजे स्टाइल्स को चीयर कर रहा है। स्टाइल्स ने नाकामुरा को नैक ब्रेकर देकर कवर किया, लेकिन नाकामुरा ने किकआउट कर दिया। एजे स्टाइल्स के सिर पर अब नाकामुरा नी से वार कर रहे हैं। नाकामुरा किनशासा देने गए,लेकिन एजे ने उन्हें पकड़ लिया। अब एजे ने नाकामुरा पर काफ क्रशर सबमिशन मूव लगा दिया है और द आर्टिस्ट दर्द से करहा रहे हैं। नाकामुरा ने खुद को सबमिशन से बचा लिया है। नाकमुरा, एजे को सुपर प्लैक्स देने की कोशिश कर रहे थे, तभी एजे ने खुद को बचाया और नाकामुरा को गिरा दिया। एजे और नाकामुरा एक दूसरे पर कोहनी से वार कर रहे हैं। क्राउड का शानदार समर्थन एजे स्टाइल्स को मिल रहा है। द आर्टिस्ट, एजे पर आर्मबार लगाने की कोशिश में लग गए, लेकिन स्टाइल्स ने बचाया और नाकामुरा को रोल कर दिया। स्टाइल्स ने नाकामुरा को फिनोमिनल फोरआर्म मारने की कोशिश की, लेकिन नाकामुरा हट गए औऱ उन्होंने स्टाइल्स को लो ब्लो मारा और कवर किया। एजे ने रोप को पकड़कर खुद को बचा लिया है। एजे, नाकामुरा को ले जाकर बाहर मार रहे हैं और ये क्या हुआ...रैफरी ने 10 तक काउंट कर दिया लेकिन एजे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और वो लगातार नाकामुरा पर वार कर रहे हैं। स्टाइल्स ने चेयर उठाकर नाकामुरा की कमर पर मारी। एजे उन्हें रिंग में लेकर गए, पर नाकामुरा दूसरी तरफ से निकल गए। एजे स्टाइल्स ने रिंग के अंदर से बाहर खड़े नाकामुरा को फिनोमिनल फोरआर्म मारा। After the double count-out, it's clear that @AJStylesOrg only cares about HURTING @ShinsukeN tonight! #WWEGRR #WWEChampionship pic.twitter.com/NWA4FJVtXf — WWE (@WWE) April 27, 2018 माइक रोम WWE ट्राईआउट में चुने गए सुपरस्टार्स को इंट्रोड्यूस करा रहे थे कि वहां आरिया डेवारी आ गए। डेवारी के साथ एक और रैसलर मौजूद है। Welcome to @WWE Greatest Royal Rumble, Nessar, Hussein, Mansoour, and Faisal after a grueling week of WWE tryouts in Jeddah! #WWEGRR pic.twitter.com/cSwb5qdwiI — WWE (@WWE) April 27, 2018 डेवारी ट्राईआउट्स में चुने गए सुपरस्टार्स की बेइज्जती कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये अच्छे एथलीट नहीं हैं। सऊदी के चारों सुपरस्टार्स ने डेवारी ब्रदर्स पर अटैक कर दिया। चारों रैसलर आरिया डेवारी के बड़े भाई को मार रहे हैं और उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया। See ya, Daivari brothers!#WWEGRR ?? pic.twitter.com/xsQ2mTi4ZO — WWE (@WWE) April 27, 2018 द मिज़ vs फिन बैलर vs समोआ जो vs सैथ रॉलिंस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लैडर मैच) IC टाइटल मैच के लिए पहले सैथ रॉलिंस, समोआ जो, द मिज़ और फिन बैलर की एंट्री रिंग में हो चुकी है। टाइटल को ऊपर लटका दिया है और लैडर पर चढ़कर जो इस टाइटल को हासिल करेगा, वो नया चैंपियन बन जाएगा। मैच शुरु हो चुका है और द मिज़ ने फिन बैलर और समोआ जो ने सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया। समोआ जो और फिन बैलर अब एक दूसरे से भिड़ गए हैं। सैथ रॉलिंस ने पहले जो, फिर मिज़ को किक मारकर ब्लॉकबस्टर दिया। सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर और द मिज़ पर सुसाइड डाइव लगाई। सैथ लैडर निकालने लगे और मिज, समोआ जो आ गए। समोआ जो अब लैडर को रिंग के बीच में लेकर आ गए हैं। सैथ रॉलिंस ने आकर उन्हें रोका और जो ने किंग स्लेयर को लैडर पर गिरा दिया। समोआ जो अब फिन बैलर पर अटैक कर रहे हैं। फिन ने वापसी करते हुए जो को लैडर पर पटक दिया। फिन ने लैडर को खड़ा कर दिया और उस पर चढ़ने लगे। ये क्या...द मिज़ ने आकर उन्हें रोका और अब खुद चढ़ने लगे। सैथ रॉलिंस ने आकर मिज़ को नाकाम कर दिया। सभी सुपरस्टार एक-एक करके ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। अब फिन और सैथ लैडर के ऊपर चढ़ गए और मिज़, जो ने लैडर को गिरा दिया। समोआ जो ने शोल्ड मारकर द मिज़ को गिरा दिया। समोआ जो ने नीचे गिरी लैडर पर फिन को पटककर सैथ को भी लैडर पर मारा। जो ने लैडर उठाकर द मिज़ पर अटैक कर उन्हें बाहर कर दिया। समोआ जो के खिलाफ फिन बैलर ने वापसी कर ली है। समोआ जो ने सैथ रॉलिंस और फिन बैलर पर सुपरप्लैक्स लगा। समोआ जो बाहर जाकर रिंग के नीचे से एक और लैडर लेकर आ गए हैं लेकिन मिज ने जो को लैडर पर स्कल क्रशिंग फिनाले दे मारा। मिज़ के अलावा रिंग में कोई नहीं बचा है और वो ऊपर चढ़ गए। सैथ ने उन्हें रोका, लेकिन मिज ने उन्हें गिरा दिया और अब लैडर के ऊपर फिन और मिज़ लड रहे हैं। ए लिस्टर ने नीचे आकर फिन को नैकब्रेकर दिया। मिज़ ने लैडर पकड़कर सभी पर अटैक करना शुरु कर दिया। No ladder needed for @SamoaJoe to inflict SERIOUS damage.#WWEGRR #LadderMatch pic.twitter.com/dASVkL8VTO — WWE Universe (@WWEUniverse) April 27, 2018 लैडर पर चढ़ रहे फिन को जो ने कोकिना क्लच में जकड़ा लेकिन बैलर ने वापसी कर ली है। अब समोआ जो लैडर के ऊपर चढ़ रहे हैं,लेकिन बैलर ने लैडर को गिरा दिया और जो के हाथों से मौका छीन लिया। अब वो टाइटल पाने के लिए चढ़े, लेकिन सैथ ने जल्दी से आकर टाइटल निकाल लिया और वो खिताब बचाने में कामयाब रहे। फिन बैलर के माथे पर चोट लग गई है और खून निकल रहा है। उनकी दाहिनी आंख के पास काफी खून निकलने लग रहा है। What a VICTORY for @WWERollins at @WWE Greatest Royal Rumble!#WWEGRR #AndStill pic.twitter.com/Yi0NZAqM3D — WWE Universe (@WWEUniverse) April 27, 2018 सैथ रॉलिंस ने लैडर मैच जीता द उसोज़ vs ब्लजिन ब्रदर्स (स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच) मैच शुरु होते ही ब्लजिन ब्रदर्स ने अपनी बढ़त बनानी शुरु कर दी। एरिक रोवन ने जे उसो को स्पलैस मारा। रोवन ने ल्यूक हार्पर को टैग दे दिया और उन्होंने जे को मारने की कोशिश की, लेकिन रिंग के बाहर गिर गए। मौका पाकर जे ने जिमी को टैग दे दिया। द उसोज़ ने पहले ल्यूक हार्पर और बाद में एरिक रोवन को सुपरकिक मारी। स्पलैश मारकर हार्पर को कवर किया, पर तुरंत उन्होंने किक आउट कर दिया। एरिक रोवन ने रिंग के बाहर दोनों भाइयों पर अटैक कर दिया और ल्यूक हार्पर को टैग दे दिया। ब्लजिन ब्रदर्स ने अपना फिनिशर मारकर मैच जीता और टाइटल को अपने पास ही रखा। Another DOMINANT performance by your reigning #SDLive #TagTeamChampions... The BLUDGEON BROTHERS! #WWEGRR pic.twitter.com/XvGJGo8ckw — WWE (@WWE) April 27, 2018 ब्लजिन ब्रदर्स ने कामयाबी के साथ अपने टाइटल का बचाव किया जैफ हार्डी vs जिंदर महल (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच) यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए रिंग में कैरिज्मैटिक एनिग्मा जैफ हार्डी आए। उसके बाद भारत की शान जिंदर महल आए। जिंदर ने मैच के लिए बैल बजते ही हार्डी पर बुरी तरह से हमला कर दिया। जैफ ने वापसी करते हुए ड्रॉप किक मारकर महल को बाहर कर दिया। जैफ हार्डी ने रिंग साइड लगे बैरीकेड पर चढ़े और जिंदर महल पर कूद गए। We are OFF and RUNNING for the #USTitle at #WWEGRR!@JEFFHARDYBRAND @JinderMahal pic.twitter.com/Cv6PdRNZzf — WWE Universe (@WWEUniverse) April 27, 2018 जैफ ने महल को रिंग के अंदर धकेल दिया, लेकिन ये क्या...सुनील सिंह ने जैफ को पकड़ लिया और अब जिंदर ने मैच में वापसी कर ली है। जैफ ने जिंदर के मिड सैक्शन पर अटैक कर कवर करने की कोशिश की, महल ने अपना बचाव कर लिया। मैच में फिर से सुनील ने दखल दी लेकिन जैफ ने खुद को संभाल लिया। मैट हार्डी ने जिंदर महल को स्वॉन्टन बॉम्ब देकर अपने टाइटल का बचाव किया और वो अब भी यूएस चैंपियन हैं। #AndStill YOUR #USChampion... @JEFFHARDYBRAND! The #CharismaticEnigma has SWANTON'D his way to victory at #WWEGRR! pic.twitter.com/1nWhJrTAqa — WWE (@WWE) April 27, 2018 जैफ ने जिंदर महल को हराकर टाइटल डिफेंड किया मैट हार्डी, ब्रे वायट vs द बार (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच) खाली पड़े रॉ टैग टीम टाइटल के लिए हो रहे मैच के लिए मैट हार्डी और ब्रे वायट की जोड़ी एंट्री कर रही है। शेमस और सिजेरो भी अपने खास अंदाज में रिंग के अंदर आ गए हैं। इस मैच की शुरुआत सिजेरो और मैट हार्डी ने की। मैट हार्डी डिलीट साइन और सिजेरो द बार साइन कर एक दूसरे को चिढ़ा रहे हैं। मैट हार्डी ने सिजेरो को टैग दे दिया और उन्होंने सिजेरो पर अटैक किया। सिजेरो ने चालाकी दिखाते हुए शेमस को टैग दे दिया है और अब रिंग में वायट और शेमस ने लड़ना शुरु किया। रिंग में मैट हार्डी आए और द बार ने मैट हार्डी के खिलाफ बढ़त बना ली है। दोनों एक-एक करके मैट हार्डी पर अटैक किए जा रहे हैं। सिजेरो ने मैट को कवर करने का प्रयास किया, मैट हार्डी ने खुद को बचा लिया। मैट ने ब्रे वायट को टैग दे दिया और टैग मिलते ही उन्होंने शेमस और सिजेरो की धुलाई शुरु कर दी है। वायट खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। मैट हार्डी और ब्रे वायट ने मिलकर शेमस को ट्विस्ट ऑफ फेट देकर जीत हासिल की। मैट और वायट रॉ के नए टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। उन्हें शेमस, सिजेरो को कर दिया डिलीट...डिलीट...डिलीट The #DeleterOfWorlds @MATTHARDYBRAND & @WWEBrayWyatt are feeling #WONDERFUL about their odds of capturing the #RAW #TagTeamChampionship at #WWEGRR! pic.twitter.com/qyI1S7vnj5 — WWE (@WWE) April 27, 2018 मैट हार्डी और ब्रे वायट बने रॉ टैग टीम चैंपियन सैड्रिक एलैक्जेंडर vs कलिस्टो (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच) क्रूजरवेट टाइटल मैच के लिए पहले कलिस्टो ने रिंग में एंट्री की। कलिस्टो के बाद सैड्रिक रिंग में आए। मैच शुरु होते ही कलिस्टो ने साबित करना शुरु कर दिया है कि वो सैड्रिक से ज्यादा अनुभवी हैं। सैड्रिक रिंग के बाहर चले गए और कलिस्टो ने रिंग के अंदर से मूव लगाकर उन्हें गिरा दिया। उसके बाद एलैक्जेंडर ने वापसी कर ली है और कवर करने की कोशिश की। सैड्रिक ने कलिस्टो को शानदार ड्रॉप किक मारी। कलिस्टो ने देखते ही देखते कई सारी मूव्स एक साथ लगा दिए और सैड्रिक पर बढ़त बना ली है। सैड्रिक एलैक्जेंडर ने कलिस्टो पर अपना फिनिशर लंबरचैक मारकर टाइटल को रिटेन किया। Here is your winner, and STILL @WWE #Cruiserweight Champion, @CedricAlexander!#LumbarCheck #WWEGRR pic.twitter.com/WuVBiyS0kf — WWE (@WWE) April 27, 2018 सैड्रिक एलैक्जेंडर ने कलिस्टो के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव किया जॉन सीना vs ट्रिपल एच ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल का पहला मैच सीना और द गेम के बीच हो रहा है। मैच के लिए सबसे पहले द सेरेब्रल एसासिन ट्रिपल एच एंट्री ले रहे हैं। सबसे खास और अलग बात ये है कि आज उनके साथ स्टैफनी नहीं हैं क्योंकि सऊदी अरब में शो के लिए कोई भी फीमेल सुपरस्टार नहीं आई है। HHH के आने के बाद जॉन सीना का म्यूजिक बजा और वो रिंग में एंट्री ले रहे हैं। सीना की एंट्री के लिए रैम्प पर काफी सारी छोटे बच्चे खड़े हुए हैं, जिन्होंने सीना की टीशर्ट पहनी हुई है। HE HAS ARRIVED!#WWEGRR @JohnCena ?? pic.twitter.com/LipwDSrenb — WWE (@WWE) April 27, 2018 सीना और ट्रिपल एच बैल बजते ही एक दूसरे पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे की सिग्नेचर स्टाइल से चिढ़ाने की कोशिश की। सीना ने ट्रिपल एच को रोल करने की कोशिश की, लेकिन HHH ने पहले ही काउंट पर किकआउट कर दिया। सीना और ट्रिपल एच ने एक दूसरे पर कई सारे वार कर बढ़त बनाने की मशक्कत की। ट्रिपल एच ने सीना को पैडीग्री देने की कोशिश की, लेकिन द फ्रैंचाइज़ी प्लेयर सीना ने उसे काउंटर कर लिया। द गेम ने फिर से पैडीग्री मारने का ट्राई किया, लेकिन सीना ने उन्हें रिंग से बाहर फेंक दिया। उन्होंने HHH को पकड़कर रिंग पोस्ट पर दे मारा। दोनों ही एक दूसरे को पंच मारने लग रहे हैं। जॉन सीना ने ट्रिपल एच पर STF लगा दिया और गेम दर्द से करहा रहे हैं। गेम ने स्पाइनबस्टर मारा और कवर करने की नाकाम कोशिश की। सीना ने HHH को AA मारा, लेकिन 2 काउंट के बाद ट्रिपल एच ने फिर से किकआउट कर दिया। ट्रिपल एच ने बदला लेते ही 16 बार के पूर्व चैंपियन पर पैडीग्री लगाई, पर सीना ने किकआउट कर खुद को बचा लिया। सीना ने ट्रिपल एच को लगातार 2 AA मारकर मैच जीता। Another AA means 1️⃣2️⃣3️⃣ as @JohnCena picks up the victory over @TripleH to kick off @WWE Greatest Royal Rumble! #WWEGRR pic.twitter.com/WXJ1EAys3P — WWE (@WWE) April 27, 2018 जॉन सीना ने ट्रिपल एच को हराया मैच के बाद द लीडर ऑफ सीनेशन ने माइक हाथ में ले लिया है। सीना कह रहे हैं कि यहां परफॉर्म करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं सऊदी अरब के किंग के साथ-साथ आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट बहुत मायनों में खास होने वाला है। WWE रॉ और स्मैकडाउन की सभी चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी, लेकिन यहां सिर्फ विमेंस टाइटल के लिए कोई मैच नहीं रखा गया है। रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना को हराने के बाद द अंडरटेकर की फिर से रिंग में वापसी होगी और वो रुसेव के खिलाफ कास्केट मैच लड़ेंगे। 10 साल में ये पहली बार होगा, जब टेकर कास्केट मैच के लिए रिंग में उतरेंगे। वहीं कंपनी में मौजूदा समय के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार्स सीना और ट्रिपल एच 8 साल बाद एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ेंगे। 2010 के बाद से किसी भी सिंगल्स मैच में सीना और द गेम की टक्कर नहीं हुई है। वहीं 50 मैन रॉयल रम्बल मैच आकर्षण का केंद्र होगा, क्योंकि इस मैच में WWE के कई नए और पुराने सुपरस्टार्स दिखेंगे, जिनमें द ग्रेट खली, रे मिस्टीरियो का नाम भी है। इसके अलावा कई बड़े दिग्गज वन टाइम एंट्री कर सऊदी अरब के फैंस को चौंका सकते हैं। इवेंट से पहले मिले जिंदर महल और द ग्रेट खली  ब्रॉन स्ट्रोमैन मुझसे पंगा नहीं लेना चाहेंगे: बॉबी लैश्ले  ट्रिपल एच ने मैच से पहले जॉन सीना को दी कड़ी चेतावनी  रॉयल रम्बल मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं रे मिस्टीरियो