ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन आ चुके है। अब लैसनर भी आ गए है। लैसनर ने सुपलैक्स स्ट्रोमैन को दिया लेकिन स्ट्रोमैन ने चोकस्लैम और पॉवरस्लैम मार दिया है। स्ट्रोमैन अब लैसनर को मार रहे है। लैसनर सुपलैक्स और एफ 5 लगाने की कोशिश कर रहे है लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया है। रिंग के बाहर स्टील स्टेप पर लैसनर को मार दिया है। लैसनर ने कमोआ लॉक लगा दिया है। लेकिन स्ट्रोमैन ने स्पाइन बस्टर लैसनर को मार दिया है। ब्रॉक ने 5 सुपलैक्स लगातार स्ट्रोमैन को मार दिए है। लेकिन इसके बाद पावरस्लैम स्ट्रोमैन ने लैसनर को मार दिया है। फिर पावरस्लैम मार दिया है। लेकिन लैसनर ने एफ-5 मारकर ये मैच जीत लिया है।
We are not even a minute into this match and @BraunStrowman is already MONSTERHANDLING the #UniversalChampion! #WWENoMercy #BrockvsBraun pic.twitter.com/K9pj17B1iD
— WWE Universe (@WWEUniverse) September 25, 2017
After a quick trip to #SuplexCity, @BraunStrowman manages to hit ANOTHER #RunningPowerslam on @BrockLesnar! #WWENoMercy #BrockvsBraun pic.twitter.com/DC87Zd7TGJ — WWE (@WWE) September 25, 2017
An #F5 seals the deal as @BrockLesnar DEFEATS the #MonsterAmongMen @BraunStrowman! #WWENoMercy #BrockvsBraun #AndStill @HeymanHustle pic.twitter.com/C2wYrSuPEd
— WWE (@WWE) September 25, 2017
एंजो अमोरे vs नेविल (क्रूजरवेट चैंपियनशिप) नेविल और एंजो के बीच मैच शुरू हो चुका है। नेविल लगातार एंजो की पिटाई कर रहे है। नेविल ने एंजो को किक मारकर रिंग के नीचे फेंक दिया है। नेविला ने एंजो को बैरिकेट पर मार दिया है। नेविल ने दो जबरदस्त किक एंजो को मार दी है। एंजो कुछ नहीं कर पा रहे है। नेविल टॉप रोप से कूदे लेकिन एंजो हट गए। इसके बाद एंजो ने नेविल को डीडीटी दे दिया है। नेविल ने इसके बाद एंजो को बुरी तरह मारकर बैरीकेट के बाहर फेंक दिया है। एंजो ने अंदर आकर रैफरी को बैल्ट पकड़कर उलझा दिया है। रैफरी बैल्ट देने गए तो एंजो ने नेविल के नीचे मार दी है और इसके बाद रोल कर ये मैच जीत लिया है। एंजो ने सभी को चौंका दिया है।
The #KingOfTheCruiserweights @WWENeville seems to be TOYING with @real1... #WWENoMercy pic.twitter.com/TZ5EY54Fv8 — WWE (@WWE) September 25, 2017
A swift kick connects with the jaw of @real1, but it's not enough to keep down The #CertifiedG! #WWENoMercy @WWENeville pic.twitter.com/hA7Ah75K16 — WWE Universe (@WWEUniverse) September 25, 2017
The #RealestGuyInTheRoom is OFFICIALLY The #RealestChampionInTheRoom!!! @real1 is the NEW #CruiserweightChampion! #WWENoMercy #AndNew pic.twitter.com/ysjcreAxp3 — WWE (@WWE) September 25, 2017
रोमन रेंस vs जॉन सीना जॉन सीना रिंग में पहुंच चुके है। रोमन रेंस भी आ चुके है। मुकाबला शुरू हो चुका है। लेकिन जॉन सीना रिंग छोड़कर जा रहे है। रोमन रेंस ने जाकर जबरदस्त पंच उन्हें मार दिया है। दोनों रिंग में आ चुके है। सीना ने भी पंच मारा लेकिन रोमन ने ड्राप मार दिया है। रिंग कार्नर पर रोमन ने सीना पर किक की बरसात कर दी है। रिग के बाहर रोमन ने सीना का स्टील स्टेप पर मारने की कोशिश की लेकिन सीना ने उऩ्हें ही मार दिया है। लेकिन रोमन ने भी उऩ्हें स्टील स्टेप पर मार दिया है। रोमन ने किक मारकर सीना को गिरा दिया है। रोमन ने फिर से रिंग के अंदर किक मारकर सीना को गिरा दिया है। सीना ने शोल्डर मारकर मूव मारने की कोशिश की लेकिन रोमन ने समोआ ड्राप मार दिया है। सीना ने फिर एए मारने की कोशिश की लेकिन रोमन ने किक मार दी है। सीना ने एसटीएफ लगा दिया है। लेकिन रोमन ने पावरबॉम्ब दे दिया है।सीना ने रोमन के एए लगा दिया है लेकिन रोमन ने हार नहीं मानी। रोमन ने भी सुपरमैन पंच सीना को मार दिया है लेकिन उऩ्होंने किकआउट कर लिया है। रोमन स्पीयर मारने गए लेकिन सीना हट गए और रोमन टर्न बकल में टकरा गए है। टॉप रोप से सीना ने रोमन को एए दे दिया है लेकिन फिर भी रोमन ने हार नहीं मानी। सीना अब एनाउंस टेबल पर एए मारने जा रहे है लेकिन रोमन ने टेबल के ऊपर उन्हें ही स्पीयर मार दिया है। रिंग के अंदर सीना ने रोमन को दो बार एए दे दिया लेकिन रोमन ने किकआउट कर लिया है। लेकिन रोमन ने अंत मं एक सुपरमैन पंच और स्पीयर मारकर ये मैच जीत लिया है। मैच के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।
These two men are giving EVERYTHING they have @WWERomanReigns spears @JohnCena THROUGH A TABLE on @WWENetwork!!! #WWENoMercy pic.twitter.com/ewvbmyqxzv — WWE Network (@WWENetwork) September 25, 2017
NEVER. GIVE. UP! #WWENoMercy @JohnCena @WWERomanReigns pic.twitter.com/9J4SLjhal3 — WWE (@WWE) September 25, 2017
The BATTLE rages on between @JohnCena and @WWERomanReigns! #WWENoMercy pic.twitter.com/9P3WLFtGl3 — WWE (@WWE) September 25, 2017
एलेक्सा ब्लिस (c) vs साशा बैंक्स vs नाया जैक्स vs बेली vs एमा (Raw विमेंस चैंपियनशिप) पांचों सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुकी है। ंमुकाबला शुरू हो चुका है। नाया ने एलेक्सा को रिंग के नीचे फेंक दिया है। बेली, साशा और एमा ने नाया को किक मारकर गिरा दिया है। साशा और बेली ने एमा को रिंग के नीचे गिरा दिया है। और अब दोनों के बीच मुकाबला हो रहा है। नााया ने साशा को बेैरीकेट में मार दिया है। एमा को भी नाया ने पावरस्लैम दे दिया है। नाया ने एलेक्सा को भी बुरी तरह पीट दिया है। नाया ने साशा और एलेक्सा को उठाकर समोआ ड्राप मार दिया है। तीन सुपरस्टार ने मिलकर नाया को रिंग के बाहर गिरा दिया है। नाया को रिंग के बाहर गर्दन के बल गिरा दिया है। बेली ने एलेक्सा को रिंग कॉर्नर पर मार दिया है।साशा ने अपना लॉक एलेक्सा पर लगा दिया है लेकिन बेली ने बचा लिया। फिर बेली ने एलेक्सा को लगाया तो साशा ने बचा लिया। नाया आ गई है। लेकिन एलेक्सा ने उऩ्हें रिंग कॉर्नर पर मार दिया है। इसके बाद एलेक्सा ने बेली को डीडीटी मारकर ये मैच जीत लिया है।
Los Angeles might be the #CityOfAngels, but there is only ONE Goddess in @WWE and her name is @AlexaBliss_WWE! #AndStill #WWENoMercy pic.twitter.com/R4HT0RYxH0 — WWE (@WWE) September 25, 2017
She's not like most girls... #WWENoMercy #WomensTitle @NiaJaxWWE @itsBayleyWWE @AlexaBliss_WWE @EmmaWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/nxWRaEZ8Yw — WWE (@WWE) September 25, 2017
Taking @NiaJaxWWE out of commission is the name of the game for @EmmaWWE @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE & @AlexaBliss_WWE! #WWENoMercy pic.twitter.com/pvltPXtmnO — WWE (@WWE) September 25, 2017
डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस vs शेमस, सिजेरो (Raw टैग टीम चैंपियनशिप) डीन और सैथ रिंग में आ चुके है। इनके प्रतिद्वंदी शेमस और सिजेरो भी आ चुके है। डीन और शेमस के बीच मैच शुरू हो चुका है। शेमस ने रिंग के बाहर जाकर सैथ को बैरीकेट में मार दिया है। डीन ने शेमस को पंच मारकर गिरा दिया है लेकिन सिजेरो ने उन्हें नीचे पटक दिया है। सिजेरो ने स्टील स्टेप पर डीन को मार दिया है। सिजेरो ने जबरदस्त किक डीन को मारकर कवर किया। डीन अब सैथ को टैग नहीं दे पा रहे है। डीन ेे सिजेरो को टर्न बकल पर मारकर सैथ को टैग दे दिया है। सैथ ने आते ही दोनों की जबरदस्त पिटाई कर दी है। शेमस ने सैथ को तीन बार बैकब्रेकर मार दिया है। सिजेरो और शेमस ने सैथ को टबल टी दे दिया है। सिजेरो और सैथ दोनों ने टैग दे दिया है। डीन ने दोनों को रिंग के बाहर फेंक दिया है। डीन ने टॉप रोप से शेमस को एल्बो मार दिया है लेकिन सिजेरो ने बचा लिया है। सिजेरो ने डीन को सबमिशन लगा दिया है लेकिन वो बच गए है। डीन ने सिजेरो को क्लोजलाइन मार दिया है। डीन पर जबरदस्त मूव दोनों ने लगा दिया है लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। लेकिन अंत में शानदार तरीके से सैथ और डीन ने अपना अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है।
Did @WWECesaro lose a tooth?!? #WWENoMercy @WWESheamus @WWERollins @TheDeanAmbrose pic.twitter.com/YFK8537Wgg — WWE Universe (@WWEUniverse) September 25, 2017
Teamwork makes the DREAM WORK! #WWENoMercy @WWESheamus @WWECesaro @WWERollins @TheDeanAmbrose pic.twitter.com/OU8vK141Kw — WWE (@WWE) September 25, 2017
.@WWERollins and @TheDeanAmbrose REIGN as they defeat @WWECesaro and @WWESheamus to retain their #RAW #TagTeamTitles! #WWENoMercy #AndStill pic.twitter.com/Q29iRvNDnn — WWE (@WWE) September 25, 2017
The #RAW #TagTeamTitles are ON THE LINE as @WWERollins & @TheDeanAmbrose defend against @WWECesaro & @WWESheamus! #WWENoMercy pic.twitter.com/oJrPp730lJ — WWE (@WWE) September 25, 2017
फिन बैलर vs ब्रे वायट ब्रे वायट सबसे पहले रिंग में आ रहे है।और अब फिन बैलर भी आ चुके है। ब्रे वायट ने पीछे से बैलर पर हमला कर दिया है। रिंग साइड में ले जाकर बैरीकेट में मार दिया है। इसके बाद एनाउंस टेबल पर बैलर को ब्रे ने दे मारा है। बैलर चल नहीं पा रहे है। रैफरी इसके बाद बैलर को ले जा रहे है। ब्रे रिंग में काफी खुशी मना रहे है। ब्रे ने इसके बाद बैलर को डरकोप कह दिया है। बैलर वापस आ गए है। उन्होंने ड्राप किक मारकर अब ब्रे को बैरीकेट में मार दिया है। रोप में बैलर चढ़ गए है। लेकिन ब्रे ने रोप वे के ऊपर से सुपलैक्स मार दिया है।ब्रे ने रिंग कार्नर पर बैलर को मार दिया है। बैलर को किक मारकर ब्रे ने रिंग साइड में फेंक दिया है। बैलर ने ब्रे को लगातार पंच मारते हुए जबरदस्त किक मारकर नीचे गिरा दिया है। फिन ने ब्रे का मुंह एनाउंस टेबल पर तीन बार मार दिया है। रिंग के अंदर ब्रे ने किक मारकर बैलर को कवर किया लेकिन उन्होंने बचा लिया है। बैलर ने टॉप रोप से ब्रे के ऊपर कूद मारकर कवर किया लेकिन उऩ्होंने किकआउट कर लिया है। ब्रे ने बैलर को जबदस्त क्लोजलाइन मार दिया है। ब्रे ने दो सुपलैक्स बैलर को मार दिए है। लेकिन बैलर ने शानदार अंदाज में ब्रे को अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है।
The fun and games are over for @WWEBrayWyatt. #WWENoMercy @FinnBalor @WWENetwork pic.twitter.com/oc22TQIHZh — WWE Network (@WWENetwork) September 25, 2017
After a pre-match assault, @FinnBalor is bringing the FIGHT to @WWEBrayWyatt... MAN-TO-MAN! #WWENoMercy pic.twitter.com/KgZmwMRcms — WWE (@WWE) September 25, 2017
"You aren't a #Demon. You ain't even a man. You're a COWARD!" - @WWEBrayWyatt to @FinnBalor #WWENoMercy pic.twitter.com/NXtnMGDGiG — WWE (@WWE) September 25, 2017
द मिज़ vs जेसन जॉर्डन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप) द मिज शानदार अंदाज में रिंग में पहुंच चुके है। और अब उनके प्रतिद्वंदी जेसन जॉर्डन भी आ चुके है। जेसन ने शुरू में ही क्लोजलाइन मार दिया है। जेसन ने दो बार कवर करने की मिज को कोशिश की। जेसन ने फिर से सुपलैक्स मार दिया है। मिज ने जेसन को पंच मारने शुरू कर दिए है लेकिन जेसन ने फिर सुपलैक्स मार दिया है। मिज ने ड्राप किक मारकर नीचे गिरा दिया है।रिंग साइड में मिज ने जेसन को बैरीकेट में मार दिया है। मिज लगातार पंच जेसन को मार रहे है। रिंग साइड में जेसन ने मिज को बैरीकेट में मार दिया है। टॉप रोप से जेसन ने मिज को क्लोजलाइन मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। मिज ने जेसन की चेस्ट पर किक मारनी शुरू कर दी है। लेकिन जेसन ने मूव लगा दिया है। लेकिन मिज ने किकआउट कर लिया है। रिंग साइड में जेसन मिज, बो डलास और कर्टिस के ऊपर कूद गए है। जेसन ने रिंग में सबमिशन लगा दिया है। लेकिन मिज ने रोप को पकड़ लिया है। रिंग के बाहर से एक्सल ने जेसन को किक मार दी है। रैफरी को बो डलास ने उलझा दिया है। मौका देखकर मिज ने अपना मूव जेसन को लगाकर ये मैच जीत लिया है।
Looks like the #ICChampion is getting pretty frustrated with @JasonJordanJJ... @mikethemiz @WWENetwork #WWENoMercy pic.twitter.com/m8MYOpCaNr — WWE Network (@WWENetwork) September 25, 2017
The gold-blooded @JasonJordanJJ looks READY to seize this #ICTitle opportunity against @mikethemiz at #WWENoMercy! pic.twitter.com/k06wbayKD5 — WWE (@WWE) September 25, 2017
Please enjoy your feature presentation with a special guest appearance from #TheMiztourage... #WWENoMercy @TheBoDallas @RealCurtisAxel pic.twitter.com/bqsCHXTXYK — WWE Universe (@WWEUniverse) September 25, 2017
Pure POWER! #WWENoMercy #ICTitle @JasonJordanJJ @mikethemiz @WWENetwork pic.twitter.com/76PwoRhQjv — WWE Universe (@WWEUniverse) September 25, 2017
नमस्कार नो मर्सी पीपीवी की लाइव कमेंट्री में आपका बहुत बहुत स्वागत हैं। समरस्लैम के बाद WWE रॉ का पहला एक्सक्लूजिव पीपीवी नो मर्सी अब से कुछ घंटों बाद शुरु होने जा रहा है। नो मर्सी में WWE रॉ के सभी टाइटल दांव पर लगे होंगे और फैंस को नए चैंपियंस देखने की उम्मीद होगी। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस की नजर ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना vs रोमन रेंस के मैच पर होगी। ये दोनों मैच शो को जबरदस्त हिट बनाने का माद्दा रखते हैं। इसके अलावा शो में टैग टीम चैंपियनशिप, क्रूजरवेट चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। वहीं शो के लिए इलायस सैमसन और अपोलो क्रज़ के किक ऑफ मैच का एलान किया गया है।
Prepare for a war when @BraunStrowman challenges @BrockLesnar for the #UniversalTitle TONIGHT at #WWENoMercy! @HeymanHustle pic.twitter.com/i3F46bacM0 — WWE (@WWE) September 24, 2017