WWE No Mercy रिजल्ट्स लाइव: 9 अक्टूबर 2016

# रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट द वाइपर के सामना आज ईटर ऑफ द वर्ल्ड ब्रे वायट के साथ होगा। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से दुश्मनी बढती जा रही है। दोनों का सामना बैकलैश में होना था, लेकिन रैंडी के पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से ये मैच नहीं हो पाया था।

Ad

रिंग में सबसे पहले ब्रे वायट की एंट्री हो रही है। ब्रे वायट की मौजूदा समय में WWE में सबसे अच्छी एंट्रैंस में से एक है। पूरा एरिना ब्लैक एंड वाइट रोशनी में नहा सा जाता है। ब्रे वायट के रिंग में आने के बाद फैंस RKO, RKO चैंट कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन की रिंग में एंट्री हो चुकी है।

नो मर्सी के मेन इवेंट के लिए बैल बजते ही ब्रे रिंग से बाहर चले गए और जोर-जोर से हंसने लगे हैं। रिंग के आने के बाद ब्रे ने रैंडी पर अटैक कर दिया। रैंडी ने वापसी करते हुए ब्रे को कॉर्नर में ले जाकर अपरकट से वार कर रहे हैं। ब्रे वायट रैंडी ऑर्टन को रिंग से बाहर ले आए हैं और रैंडी को अनाउंस टेबल पर दे मारा।

ब्रे वायट स्टील स्टेयर अनाउंस टेबल के पास ले आए। ब्रे ने रिंग के अंदर से रैंडी को बाहर गिरा दिया। ब्रे रिंग में ले जाकर रैंडी को मार रहे हैं। ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन को एपरन पर डीडीटी दी। ब्रे ने टॉप रोप से चढ़कर रैंडी पर कूदने की कोशिश की, लेकिन रैंडी ऑर्टन हट गए। दोनों ही स्टार्स एक दूसरे को पंच मार रहे हैं।

ब्रे वायट ने रैंडी को सिस्टर एबीगेल देनी चाही, लेकिन रैंडी ने ब्रे को स्लैम दे दिया। रैंडी ब्रे का सिर अनाउंस टेबल पर मार रहे हैं। रैंडी ऑर्टन RKO की तैयारी कर रहे हैं, तभी पूरे एरिना की लाइट्स बंद हो गई है और ल्यूक हार्पर रिंग में आ गए। तभी ब्रे ने रैंडी को सिस्टर एबीगेल देकर जीत हासिल की। ल्यूक हार्पर और ब्रे गले मिल रहे हैं।

WWE ड्राफ्ट के दौरान अलग-अलग होने के बाद लग रहा है कि वायट फैमिली का रीयूनिय हो रहा है। इस तरह WWE नो मर्सी खत्म हुआ।

# एलैक्सा ब्लिस Vs नेओमी

अगला मैच विमेंस डिवीजन के लिए होगा। एलैक्सा ब्लिस का सामना बैकी के साथ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होना था, लेकिन बैकी की चोट की वजह से विमेंस चैंपियनशिप मैच को हटा दिया गया। नेओमी का म्यूजिक बजने के बाद उनकी रिंग में एंट्री हुई।

नेओमी ने ब्लिस को लगातार किक्स मारनी शुरु कर दी। ब्लिस ने वापसी करते हुए शानदार फोरआर्म दिया। ब्लिस ने नेओमी को टर्नबकल में दे मारा। नेओमी ने उसकेे बाद ब्लिस को फेस बस्टर दिया। नेओमी ने विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर एलैक्सा ब्लिस को हरा दिया है। ब्लिस को इस बात पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा है। # द मिज Vs डॉल्फ जिगलर रिंग में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज की एंट्री हो चुकी है, उनके साथ उनकी पत्नी मरीस भी हैं। डॉल्फ जिगलर का म्यूजिक बजा और वो रिंग की तरफ बढ़ रहे हैं, सभी के दिमाग में यही चल रहा है कि क्या डॉल्फ का आखिरी मैच होगा ? इस बात का जवाब हमें थोड़ी देर में मिल जाएगा।

मैच की शुरुआत में ही डॉल्फ काफी तेज़ी दिखा रहे हैं, डॉल्फ ने मिज को ड्रॉप किक मारी। द मिज ने डॉल्फ को बुरी तरह टर्नबकल में दे मारा। डॉल्फ ने वापसी की कोशिश की, लेकिन मिज ने उन्हें क्लोथ लाइन देकर गिरा दिया। कमेंट्री कर रहे जेबीएल कह रहे हैं कि इस मैच के बाद डॉल्फ जिगलर बेरोजगार हो जाएंगे। द मिज ने डॉल्फ जिगलर की सुपरकिक को बैकब्रेकर में बदलकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। मैच में मिज का दबदबा बढ़ता ही चले जा रहा है। क्या डॉल्फ वापसी कर पाएंगे ?

मिज को डॉल्फ को डीडीटी दिया, लेकिन डॉल्फ बचाने में कामयाब रहे। मिज ने डॉल्फ के बाएं पैर पर ड्रॉप किक मारी। मिज ने डॉल्फ को फिगर-4 में जकड़ लिया। डॉल्फ दर्द की वजह से करहाने लग रहे हैं। डॉल्फ ने बॉटम रोप पकडकर खुद को हारने से बचाया। मिज ने डॉल्फ को स्लिंग शॉट पावर पॉम्ब दिया, लग रहा था कि अब उनका करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्होंने किक आउट कर दिया।

डॉल्फ ने मिज को जिग जैग दिया, लेकिन मिज ने किक आउट कर दिया। फैंस जबरदस्त तरीके से डॉल्फ का समर्थन कर रहे हैं। मरीस ने एक बार फिर डॉल्फ के मुंह पर स्प्रे मार दिया। मिज ने डॉल्फ को स्कल क्रश फिनाले देकर पिन करने की कोशिश की, लेकिन मिज ने रोप पर अपना पैर रखकर मैच को बचा लिया। मिज ने डॉल्फ को स्कल क्रश फिनाले फिर से दिया लेकिन बच गए। फैंस दिस इज़ ऑसम के चैंट करने लग रहे हैं। डॉल्फ ने सुपरकिक मारकर मिज को हराया और नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने गए हैं। डॉल्फ जिगलर WWE स्मैकडाउन के साथ ही रहेंगे। डॉल्फ ने मिज के 188 दिनों की बादशाहत को खत्म किया।

#जैक स्वैगर Vs बैरन कॉर्बिन

मैच के लिए पहले द रियल अमेरिकन जैक स्वैगर की एंट्री हुई और अब लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन रिंग की तरफ बढ़ रहे हैं।

रिंग बजते ही बैरन ने जैक पर हमला कर दिया। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर बैरन द्वारा बिना टैप किए ही उन्हें हारा हुआ घोषित कर दिया गया था। बैरन उस मैच की हार का गुस्सा आज जैक से ले रहे हैं। बैरन, जैक को रिंग के बाहर ले जाकर मार रहे हैं। जैक स्वैगर ने वापसी की कोशिश की। जैक ने बैरन को क्लोथलाइन देकर कवर किया, लेकिन बैरन ने किक आउट कर दिया।

जैक स्वैगर ने एंकल लोक में बैरन को जकड़ा लेकिन उसके बाद बैरन कॉर्बिन ने अपना सिग्नेचर फिनिशर लगाकर जैक को हराया। # हीथ स्लेटर, रायनो Vs द उसोज़ अगला मैच WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ और हीथ स्लेटर, रायनो के बीच होगा। रायनो, हीथ बैकलैश में टैग टीम चैंपियन बने थे, क्या इस बार वो अपना खिताब बचा पाएंगे या फिर द उसोज़ नई लुक के बाद खिताब अपने नाम करेंगे। मैच की शुरुआत जिमी और रायनो ने की। रायनो ने जिमी को कॉर्नर में ले जाकर मारा और हीथ को टैग दे दिया। अब जे को टैग मिल गया औऱ वो हीथ की धुलाई कर रहे हैं। रायनो को टैग मिलने के बाद उन्होंने जिमी की काफी पिटाई कर रहे हैं। जे ने रायनो को पिन करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। जे एक के बाद एक रायनो को थप्पड़ मार रहे हैं। अब टैग जिमी के पास है और वो रायनो को मार रहे हैं। रायनो ने स्पाइन बस्टर देकर वापसी की कोशिश की और हीथ को टैग मिला। हीथ ने जे को नैकब्रेकर देकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन किक आउट कर दिया। हीथ ने जिमी को टॉप रोप से पावर स्लैम दिया। जिमी ने हीथ को सुपरकिक मारकर जे को टैग दिया। अब टैग रायनो के पास दिया और रायनो ने जे को पिन करके टैग टीम चैंपियनशिप बरकरार रखी।

# मिज का बैकस्टेज प्रोमो

बैकस्टेज में डैनियल और शेन मैकमैहन मैच देख रहे थे, तभी द मिज आ गए और अपने बात करने लगे। द मिज़ डैनियल ब्रायन की बेइज्जती करने लगे। द मिज ने कहा कि आज के पीपीवी के बाद आज तुम दोनों रिटायर हो जाओगे। # निकी बैला Vs कार्मैला नो मर्सी में अगला मैच निकी बैला और कार्मैला के बीच होने जा रहा है। रिंग में पहले निकी और बाद में कार्मैला की एंट्री हुई। बैल बजते ही निकी ने कार्मैला पर अटैक कर दिया। कार्मैला ने शुरुआती हमले के बाद मैच में वापसी की और वो निकी पर हावी नजर आ रही हैं। कार्मैला ने निकी को कवर करने की कोशिश की, लेकिन 1 के बाद ही निकी ने निक आउट कर दिया।

निकी ने कार्मैला को निकी बस्टर दिया, लेकिन कार्मैला कवर करने से खुद को बचा गई। कार्मैला ने निकी पर लगातार थप्पड़ मारने शुर कर दिए तभी निकी ने वापसी करते हुए कवर कर कार्मैला पर जीत दर्ज की।

# जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज

WWE का मेन इवेंट शो के शुरुआत में होने वाला है। ये WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच होगा, जो डिस्क्वालीफिकिशन और काउंट आउट नहीं होगा।

WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हो रहे ट्रिपल थ्रैट मैच में सबसे पहले प्रोमो चल रहा है। सबसे पहले जॉन सीना का म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री हुई। फैंस सीएम पंक, सीएम पंक के चैंट्स करने लग रहे हैं। अब डीन एम्ब्रोज का म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री हो रही है। डीन चैंपियनशिप जीतकर बदला लेना चाहेंगे। एजे स्टाइल्स का म्यूजिक बजा और WWE चैंपियन की रिंग में एंट्री हो रही है।

फैंस एजे स्टाइल्स औऱ जॉन सीना के चैंट्स कर रहे हैं। बैल बजते ही डीन ने पहले एजे को और उसके बाद जॉन सीना को मारा। डीन ने कॉर्नर में ले जाकर जॉन को मारना शुरु कर दिया है। डीन अभी जॉन को रिंग के बाहर ले जाकर मार रहे हैं। उसके बाद डीन ने एजे को अनाउंस टेबल पर मारा। एजे स्टाइल्स ने रिंग के बाहर खड़े जॉन को फिनोमिनल फोरआर्म दिया। अब रिंग में एजे स्टाइल्स औऱ जॉन सीना लड़ रहे हैं। जॉन सीना ने एजे औऱ डीन को डबल सुप्लैक्स दिया। स्टाइल्स ने फोरआर्म देकर डीन को रिंग के बाहर कर दिया। जॉन ने एजे को पिन करने की कोशिश की, लेकिन एजे बच गए। स्टाइल्स ने जॉन और डीन को पकड़कर एक साथ पकड़कर बैक प्रैश दिया। एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज को रिंग के बाहर कर दिया। एजे ने जॉन को पावरबॉम्ब देकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन जॉन ने किकआउट कर दिया। रिंग के बाहर पड़े हुए डीन अब रिंग में एंट्री कर चुके हैं। स्टाइल्स ने पीछे से आकर जॉन सीना को जर्मन सुप्लैक्स दी। डीन ने टॉप रोप पर चढ़कर सीना पर कूदने की कोशिश की, डीन ने कवर किया, लेकिन सीना ने किक आउट कर दिया। एजे और डीन ने एक दूसरे को रोल कर पिन करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही नाकाम रहे।

जॉन सीना ने रिंग में पड़े एजे और डीन को एटिट्यूड एडजस्टमेंट दिया। उन्होंने डीन को कवर करने की कोशिश की, लेकिन डीन बच गए। सीना ने एजे को STF में जकड़ लिया,लेकिन डीन ने सीना पर अटैक कर दिया। तीनों ही रैसलर अब रिंग में पड़े हुए हैं। कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है, सभी का ध्यान WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप पर है। फैंस लगातार दिस इज़ ऑसम चैंट कर रहे हैं। एजे ने सीना को सबमिशन में जकड़ लिया, सीना टैप करने की वाले थे, तभी डीन बीच में आ गए। डीन और सीना दोनों ने एजे का टखना पकड़ लिया और सबमिशन में जकड़ लिया। ये क्या एजे ने यहां टैप आउट कर दिया...लेकिन यहां जीता कौन है ? किसी की भी जीत नहीं हुई, मैच शुरु हुआ डीन ने जॉन को डर्टी डीड्स दी। स्टाइल्स ने चेयर से जॉन सीना पर चेयर से हमला किया और कवर किया। एजे स्टाइल्स ने अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी। एजे स्टाइल्स ही WWE चैंपियन हैं।

# 8 मैन टैग टीम मैच (किकऑफ मैच)

WWE नो मर्सी के किकऑफ मैच में एमेरिकन एल्फा, हाइप ब्रदर्स का सामना वॉडविलंस, एस्सेंशन के साथ हो रहा है। चारों ही टीमों ने मैच में पकड़ा बनाकर जीत अपने-अपने हिस्से करने की कोशिश की। जैक रायडर ने जेसन जॉर्डन को टैग दिया। चारों टीमों के बीच हुए एक अच्छे मैच के बाद अमेरिकन एल्फा और हाइप ब्रदर्स की जीत हुई।

नमस्कार, WWE नो मर्सी की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। स्मैकडाउन लाइव अपने पहले पीपीवी बैकलैश की कामयाबी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे पीपीवी नो मर्सी के साथ फैंस के सामने है। नो मर्सी पीपीवी कैलिफॉर्निया के सैकरामैंटो में हो रहा है। 2008 के बाद ये पहला मौका है, जब नो मर्सी इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। आज होने वाले इस इवेंट में काफी चैंपियनशिप बैल्ट दांव पर लगी हैं, हालांकि स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की चोट की वजह से विमेंस चैंपियनशिप मैच नहीं होगा। वैसे इस मैच में बैकी का सामना एलैक्सा ब्लिस के साथ होना था। अब एलैक्सा ब्लिस का सामना आज किसी दूसरी रैसलर के साथ होगा। नो मर्सी में जिन 2 मैच पर सबकी नजरें हैं, वो WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज के बीच होने वाला ट्रिपल थ्रैट मैच है। इसके अलावा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप एकदम से लाइम लाइट में आ गई है, जबसे डॉल्फ जिगलर और द मिज़ के बीच टाइटल Vs करियर मैच का एलान हुआ है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जॉन सीना 16वां खिताब जीतकर आज रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे? क्या डॉल्फ जिगलर के करियर का अंत शॉन माइकल्स के करियर की तरह होगा? वहीं WWE रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट को दुश्मनी को आगे लेकर आई है। पिछले करीब 1 साल से ब्रे वायट लगातार पीपीवी मैचों में हार रहे हैं। क्या ऐसे में आज भी ये क्रम जारी रहेगा या फिर ब्रे, रैंडी पर जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगे। अगर WWE इस इवेंट में कुछ अप्रत्याशित और चौंकाने वाले फैसले ले पाई, तो ये इवेंट काफी बड़ा हिट साबित हो सकता है।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications