WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 1 मई 2017

Ankit

फिन बैलर Vs सैथ रॉलिंस Vs द मिज ( नंबर वन कंटेंडर फॉर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप) फिन बैलर की एंट्री हो रही है और उनके म्यूजिक पर फैंस ने अच्छा सपोर्ट किया है। द मिज की एंट्री हो रही है और हमेशा की तरह मरीस उनके साथ है। अब सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बज गया है और पूरे एरिना में जोश साफ देखने को मिल रहा है। सैथ भी रिंग में पहुंच गए हैं। बेल बच गई है और मिज रिंग से बाहर चले गए हैं। फिन ने जैसे ही सैथ को कवर किया मिज ने रिंग में आने की कोशिश की। बार बार द मिज दोनों को परेशानकरल रहे हैं। मिज को फिन और सैथ ने घेर लिया है। दोनों ने मिज पर अटैक कर दिया और रिंग से बाहर फेंक दिया। फिन ने सैथ पर वार करते हुए ड्रॉप किक मारी। मिज ने फिन को एपरेन से खींच लिया जबकि मिज को ड्रॉप किक मारके बाहर किया। सैथ ने मिज को बेकब्रेकर मार दिया और टॉप रोप से कुदने जा रहे थे कि मिज ने धक्का दे दिया और वो नीचे गिर गए। मिज ने फिन पर अटैक कर दिया है। लेकिन जल्द ही फिन ने अटैक किया लेकिन सैथ ने फिन को क्रासबॉडी मार दिया लेकिन मिज ने सैथ पर ड्रॉप किक से अटैक कर दिया । मिज ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। मिज अब सैथ और फिन पर ब्रायन किक का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिन बच गए उन्होंने ड्रॉप किक मारी तो सैथ ने डीडीटी । फिन ने मैच में कंट्रोल बना लिया है। एक किक मारके फिन ने मिज को बाहर किया। अब रिंग के बाहर पहले मिज को मारा और अब सैथ को ड्रॉप किक मारी। फिन ने सैथ को 1916 मारके कवर किया लेकिन मिज आगए। बैरल को रिंग के बाहर से मिज ने पकड़ लिया , मिज ने सैथ को डीडीटी मारी और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है, सैथ के घुटने पर लग गई है और मिज ने उन्हें पैरों से पकड़ लिया है लेकिन फिन बीच में आ गए। तीनों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। दोनों ने मिज पर अटैक किया तो सैथ ने सुपरसकिक मारके फिन को कवर किया।

सैथ अब रिंग के ऊपर है और डब्ल ब्रॉकबस्टर मार दियै है उसके बाद फिन पर क्रासबॉडी मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। मिज से टॉप रोप से मिज को सुपलेक्स दिया उसके बाद कवर किया लेकिन मिज भी किक आउट हो गए है। रॉलिंस ने दोनों सुपरस्टार्स पर सुसाइड डाइव लगा दी लेकिन समोआ जो ने आके सैथ को रिंग के बाहर मारा।

फिन अपना फिनिशिंग मूव मारने जा रहे है कि ब्रे वायट आगए और उन्हें सिस्टर एबीगेल मारकर चले गए। मिज ने फिन को कवर कर लिया है और मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ मिज इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए हैं।

द मिज ने जीता मैच
ऑस्टिन एरिस Vs टीजे पर्किंस

ऑस्टिन एरिस का म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री हो रही है, उसके बाद टीडे पर्किंस ने एंट्री की। ऑस्टिन ने जबरदस्त अटैक के साथ मैच की शुरुआत की, टीज पर्किंस को कोई अंदाजा नहीं हो रहा है कि उनके साथ हो क्या रहा है। टॉप रोप से कुद ने के बाद ऑस्टिन ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। टीजे ने ऑस्टिन के पैर पर जबरदस्त अटैक किया है। टीजे ने मैच में पकड़ बना ली है बार बार ऑस्टिन के घुटने पर वार कर रहे हैं। ऑस्टिन ने टीजे को रिंग के बाहर कर दिया है और सुसाइड डाइव लगा दी है। ऑस्टिन अब पलटवार कर रहे हैं। ऑस्टिन एल्बो से अटैक कर रहे है, अब टॉप रोप से एल्बो मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। लेकिन ऑस्टिन ने टीजे को सबमिशन मूव में पकड़ लिया है, वहीं टीजे ने टैप आउट कर दिया। मैच खत्म होने के बाद टीजे ने ऑस्टिन के चोटिल घुटने पर अटैक कर दिया है, ऑस्टिन रिंग में चिल्ला रहे है। रेफरी की मदद से टीजे को बाहर भेजा गया।

ऑस्टिन एरिस ने जीता मैच
कर्ट एंगल का सैगमेंट

मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रिंग में एंट्री कर दी है फैंस यू सक का चैंट कर रहे हैं। कर्ट-धन्यवाद, लास्ट नाइट पेबैक में जो रोमन और स्ट्रोमैन का मैच हुआ उसमें काफी चोट आई है, रोमन के रिब्स में लगी है तो स्ट्रोमैन को भी चाट आई। जब मैंने दोनों से बात की तो दोनों ने ये कहा कि वो अभी यहां खत्म नहीं हुए है। WWE ऑफिशियल से मैं बात करने वाला हूं कि आगे क्या करना है।

ये क्या ब्रे वायट एंट्री कर रहे हैं। पूरे एरिना में अंधेरा हो गया है जैसे हमेशा होता रहा है। ब्रे- हम दोनों अभी तक ठीक से मिले नहीं है, मेरा नाम ब्रे वायट है। मेरा आपको चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। लास्ट नाइट मैंने रैंडी ऑर्टन का किस्सा खत्म किया है। मैं रॉ में अब कुछ नया चाहता हूं। मैं जानता हूं कि आपको मेरी जरुत है। लेकिन क्या मुझे मेरा काम करने देंगे। या आप मेरे रास्ते में होंगे। कर्ट- मुझे नहीं पता कि तुम क्या करने वाले हो लेकिन ये मत भूलों की ये मेरा शो है। ब्रे- लेकिन ये मेरा वर्ल्ड है।


हीथ स्टेलर Vs अपोलो क्रूज

पहले हीथ स्टेलन ने रायनो के साथ एंट्री की उसके बाद अपोलो क्रूज ने ओनील के साथ। स्टेलर ने क्रूज को नेकलॉक से पकड़ लिया है लेकिन जल्द ही उन्होंने पलटवार किया। क्रूज ने बैक टू बैक सुपलेक्स मार दिए है, लेकिन क्रूज स्पलेश मारने जा रहे थे कि स्टेलर वहां से हट गए। क्रूज ने स्टेलर को पावरबॉम्ब मारके मैच को जीत लिया।

अपोलो क्रूज ने दर्ज की जीत
शेमस और सिजेरो का सैगमैंट

दोनों सुपरस्टार ने अपने शानदार अंदाज में एंट्री की है। शेमस- पिछले कुछ महीनों से हम हारते ही जा रहे हैं जो सही नहीं है। हम पागल दिख रहे है लेकिन उतने नहीं जितने हार्डी बॉयज लास्ट नाइट दिख रहे थे। सिजेरो मानता है कि हमारी टीम सबसे अच्छी है लेकिन रैसलमेनिया में आखिरी पलों में मैच पता नहीं कहां से जीत लिया और हमारा पल भी हमसे छीन लिया। सिजेरो- रैसलमेनिया के लिए हम खुश थे लेकिन उन्होंने हमसे सब कुछ छीन लिया लेकिन हम लास्ट नाइट के प्रदर्शन से खुश है , शेमस और मैं काफी खुश है जो हमने उनके साथ किया। हम लोग जल्द ही टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीत लेंगे और साबित कर देंगे की हम यहां के बादशाह है। Make way for your #RAW #TagTeamChampions, @JEFFHARDYBRAND & @MATTHARDYBRAND! @WWESheamus @WWECesaro pic.twitter.com/9h26AUseV3 — WWE (@WWE) May 2, 2017 हार्डी बॉयज का म्यूजिक बज गया है और दोनो स्टेज पर आ गए है। मैच-सिजेरो और शेमस शुक्रिया इतना कुछ बताने के लिए, लास्ट नाइट का हम भी जवाब देने आए है। DELETE जैसे ही हार्डी बॉयज शेमस और सिजेरो को मारने के लिए रिंग में पहुंचे वो दोनों रिंग से भाग गए।


टोनी निस, ब्रायन कैंड्रिक, नोआम डार Vs रिच स्वान , अकिरा टोजवाना, जैक गैलहर

पहले टोनी निस, ब्रायन कैंड्रिक, नोआम डार की टीम ने शिरकत की उसके बाद रिच स्वान , अकिरा टोजवाना, जैक गैलहर की टीम ने रिंग में एंट्री की। रिच स्वान , अकिरा टोजवाना, जैक गैलहर ने मैच में शुरु से पकड़ बना ली है , तीनों सुपरस्टार्स ने टैग करते हुए अटैक किया है। अकिरा पर नोआम डार ने पलटवार कर दिया है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और टोनी निस को टैग मिल गया है। अकिरा ने सुपलेक्स मार दिया है और टैग कर रहे है लेकिन डार ने उन्हें पकड़ लिया लेकिन फिर भी स्वान को टैग मिल गया और उन्होंने आते ही सभी पर अटैक कर दिया। स्वान ने गैलहर को टाग कर दिया है, गैलहर ने हैड बस्ट मारके सभी को बाहर किया । रिच स्वान , अकिरा टोजवाना, जैक गैलहर टीम रिंगे में है। गैलहर ने ब्रायक ड्रॉप किक मारके मैच को जीत लिया।

रिच स्वान , अकिरा टोजवाना, जैक गैलहर टीम रही विजेता
सैथ रॉलिंस का सैगमेंट

सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बज गया है और उनकी एंट्री हो गई है। सैथ- पेबैक की जीत के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। आप सभी ने मेरा पिछले कुछ समय से साथ दिया है। चाहे मेरी हालत कैसी भी थी लेकिन आप सभी ने साथ नहीं छोड़ा। आप सभी गवाह है कि रैसलमेनिया में मैंने कैसे ट्रिपल एच को हराया और लास्ट नाइट मैंने समोआ जो से पेबैक लिया। अब मैं सिर्फ बीस्ट को चाहता हूं, मैं ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहता हूं, यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहता हूं।

फिन बैलर का म्यूजिक बज गया है और वो आ गए है। फिन- सैथ यार मैं भी यहीं चाहता हूं। लेकिन तुम भूल गए हो कि मैं सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियन बना था, तुम भूल गए क्या चोटिल होने के बाद भी जीता था, मैंने कभी टाइटल हारा ही नहीं तो मुझे ब्रॉक से लड़ना चाहिए।

डीन एंब्रोज का म्यूजिक बज गया है और वो रिंग में आ गए हैं। डीन-ब्रॉक, ब्रॉक , रॉ में हमेशा लड़ाई होती है, ब्रॉक यहां नहीं है तो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सबसे बड़ा टाइटल है इस वक्त।

द मिज का म्यूजिक बज गया है। द मिज- तुम दोनों ने कुछ नहीं हासिल किया है और डीन तुम तो चैंपियनशिप के लायक ही नहीं हो, इस टाइटल का सही हकदार मैं हूं। मुझे मंडे नाइट रॉ में इसलिए नफरत करते है क्योंकि मैं सबसे खतरनाक हूं।

डीन- मैं कभी भी किसी के साथ भी इंटकरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ने को तैयार हूं। आप क्या चाहते है मिज का सामना किसके साथ हो। कर्ट को मैंने फोन किया है तो उसने कहां कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर कंटेंडर मैच होगा जिसमें मिज, सैथ और फिन होंगे।


ल्यूक गैलोज Vs एंजो

एंजो और बिग कैस की एंट्री हो रही है। इन दोनों ने पेबैक के किक ऑफ मैच में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को मात दी थी। वहीं अब ये दोनों सुपरस्टार अपने अंदाज में एंट्री कर रहे हैं। रिंग में पीछे से एंडरसन और गैलोज ने अटैक कर दिया है। एजों और गैलोज के बीच मैच शुरु हो गया है। गैलोज ने शुरुआत से ही अटैक कर दिया है। एंजो की हालत काफी खराब है , कभी सुपलेक्स तो कभी किक। गैलोज ने फिर से एंजो के हाथ को निशाना बनाया है। एंजो को गैलोज कोई मौका नहीं दे रहे हैं कि किसी तरह उनपर पलटवार कर सके। एंजो ने दूसरी रोप से डीडीटी मार दी है,अब एंजो ने गैलोज के घुटने पर अटैक कर रहे हैं। एंजो टॉप रोप से कुदने जा रहे हैं लेकिन एंडरसन से उन्हें परेशना किया जिसका फायदा गैलोज ने उठाया और फिनिशिंग मूव लगाकर मैच को जीत लिया।

ल्यूक गैलोज ने जीता मैच
रॉ विमेंस डिवीजन सैगमेंट

रॉ की सभी विमेंस सुपरस्टार रिंग में खड़ी हैं, और अब न्यू विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्ल्सि रिंग में कदम रख रही हैं। एलेक्सा- मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं। यहां कुछ लोग खुद को क्वीन बोलते थे लेकिन अब क्वीन खत्म हो चुकी है। लॉन लिव एलेक्सा ब्लिस। मैंने दोनों ब्रांड में चैंपियनशिप जीती और ये काफी अच्छा है। अब मेरे साथी सुपरस्टार्स अब रिंग में है। मिकी मैंने तुम्हें बचपन से देखा है तुमने मुझे काफी प्ररित किया है। मैं अपनी जगह पर खड़ी हो जाती हूं, अरे मैं बैली को कैसे भूल गईं। ये पहली पूर्व विमेंस चैंपियन थी। फैंस बैली चैंट कर रहे हैं। हां मैं जानती हूं इनका नाम बैली हैं। मुझे बहुत बुरा लगा जब तुम लास्ट नाइट हार गईं क्योंकि तुम्हारा परिवार यहां मौजूद था। लेकिन क्या करूं मैंने जीतकर इतिहास बना दिया। ये क्या बैली ने एलेक्सा ब्लिस पर अटैक कर दिया जिसको देखते हुए रॉ की विमेंस डिवीजन के बीच रिंग में जग शुरु हो गई है।

8 विमेंस टैग मैच का एलान किया गया हैं।

बैली, साशा, मिकी, और डाना Vs एमा, नाया जैक्स, एलिसा, और एलेक्सा ब्लिस। मिकी ने एमा पर टॉप रोप अटैक किया और अपनी किक्स से मार रही हैं, मिकी ने डाना को टैग किया तो एलिसा फॉक्स दूसरी तरफ से आईं। डाना ने फॉक्स पर कवर किया लेकिन किक आउट हो गईं। अब साशा बैंक्स रिंग में आ गई हैं। अब बैली और साशा ने फॉक्स को सुपलेक्स मारा। मिका को टैग मिल गया है। फिर से साशा बैंक्स को टैग किया गया। फॉक्स की हालत टीम बैली ने बुरी कर दी हैं। फॉक्स ने साशा को रिंग के बाहर कर दिया हैं और सभी विमेंस चैंपियन एक दूसरे के आपने सामने आ गई हैं। दोनों सुपरस्टार रिंग में वापस आ गई हैं। हालांकि इस बार फॉक्स ने पलटवार किया और नाया जैक्स को टैग किया आते ही नाया ने ड्रॉप एल्बो मार दिया। नाया जैक्स ने साशा बैंक्स को पकड़ा लिया हैं, साशा खुद को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है लेकिन नाया उन्हें उठा कर टर्नबक्ल तक ले गई और एलेक्सा को टैग कर दिया हैं। ब्लिस से क्लोथलाइन मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गईं। साशा ने बैली को टैग कर दिया है और आते ही ब्लिस पर अटैक किया, रनिंग बुलडॉग से लेकर टर्न बक्ल तक मारा। उसके बाद सुपलेक्स मारके कवर किया लेकिन किक आउट कर दिया। तभी डाना ने नाया जैक्स को बाहर किया , मिकी रिंग से नाया पर कुद गई, साशा ने एमा को बाहर किया , साशा ने फिर फॉक्स पर अटैक किया लेकिन ब्लिस ने बैली को डीडीटी मारकर मैच को जीत लिया। एमा, नाया जैक्स, एलिसा, और एलेक्सा ब्लिस की इस मैच में जीत हुईं।

एमा, नाया जैक्स, एलिसा, और एलेक्सा ब्लिस की इस मैच में जीत हुईं।

नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रॉ का पीपीवी पेबैक हो गया है और कई शानदार मैच देखने को मिले। कुछ नए चैंपियन तो कुछ फिउड सामने आए। पेबैक के बाद ये रॉ का पहला एपिसोड है। जाहिर है कि काफी कुछ बिल्ड अप देखने को मिलने वाला है। सबसे रोमांचक पल इस एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन का देखने को मिलेगा। क्योंकि पेबैक में ब्रॉन ने रोमन की हालत काफी बुरी कर दी है और साफ कह दिया है कि अब ये उनका यार्ड है ऐसे में कर्ट उनपर कुछ एक्शन ले सकते हैं। एलेक्सा ब्लिस ने विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। ब्लिस पहली सुपरस्टार है जिसने रॉ और स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप जीती है। वहीं इस एपिसोड में अब जश्न और बेबीफेस दिख सकता हैं। पेबैक में हार्डी बॉयज ने अपने खिताब को बरकरार रखा, लेकिन शेमस और सिजेरो ने हार के बाद हार्डी बॉयज पर जबरदस्त अटैक कर दिया, ऐसे में रॉ का ये एपिसोड हार्डी बॉयज के लिए काफी खास हो सकता है या फिर शेमस और सिजेरो फिर हमला कर सकते हैं। इस हफ्ते फिन बैलर का बड़ा मैच देखने को मिल सकता है। पेबैक में फैंस को इसके संकेत मिल गए हैं। वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एंब्रोज फिलहाल रॉ में सबसे बड़े चैंपियन है ऐसे में ब्रे वायट का सामना उनसे एक बार फिर से देखने को मिल सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications