डीन एम्ब्रोज Vs केविन ओवंस ( चैंपियन Vs चैंपियन मैच)
यूएस चैंपियन केविन ओवंस की एंट्री हो रही है। इंटरकॉन्टिंनेंटल चैंपियन डीन एंब्रोज ने एंट्री कर ली है और रिंग में आते ही केविन ओवंस ने डीन पर अटैक कर दिया है। लेकिन डीन ने वापसी करते हुए केविन को रिंग से बाहर कर दिया साथ ही रिंग के बाहर ओवंस को बैरी केज पर मार रहे हैं।
अब दोनों सुपरस्टार रिंग में है लेकिन केविन ने फिर से डीन ने अटैक किया। डीन कोस्ट पर स्पीयर मारने वाले थे कि केविन ओवंस हट गए और डीन के कंधे में चोट लगी। ओवंस ने डीन नेक लॉक से पकड़ लिया है। अब ओवंस ने डीन को रिंग के बाहर फेंक दिया और खुद भी रिंग के बाहर चले गए है। ओवंस ने डीन को उठा कर कोस्ट पोल पर फेंक दिया।
रिंग में किसी तरह डीन वापस आए लेकिन आते ही ओवंस ने हमला किया। डीन वापसी की कोशिश में है, और ओवंस रिंग के बाहर चले गए है, इतने में डीन ने सुसाइड डाइव लगा दी। डीन डर्टी डीड्स मारने जा रहे थे लेकिन ओवंस ने खुद को बचा लिया और डीन ने नेक ब्रेकर मार दिया। डीन ने टॉप रोप पर ओवंस को बैठा दिया और अब क्लोथलाइन मार के कवर किया लेकिन ओवंस ने किक आउट कर दिया।
ओवंस रिग के बाहर चले गए है, और डीन ने ओवंस पर हाई एल्बो की छलांग लगा दी है। रेफरी ने अब काउंट शुरु कर दिया है। लेकिन दोनों सुपरस्टार्स रिंग में लौट गए है। एक बार फिर डीन टॉप रोप है , लेकिन केविन ने पलटवार किया और पावरबॉम्ब मारके कवर किया लेकिन डीन ने किक आउट कर दिया। ओवंस पॉप अप बॉम्ब मारने की कोशिश में थे लेकिन डीन ने डर्टी डीड्स मारके मैच को जीत लिया।
डीन एम्ब्रोज ने केविन ओवंस को हराया ये क्या क्रिस जैरिको का म्यूजिक बज गया है और रिंग में आते ही जैरिको ने केविन को कोड ब्रेकर मार दिया। इन दोनों सुपरस्टार का मैच पेबैक में होने वाला है।VICTORY for #ICChampion @TheDeanAmbrose after he plants @FightOwensFight with some #DirtyDeeds! #RAW #ChampionvsChampion pic.twitter.com/QUuRwyuXXl
— WWE (@WWE) April 11, 2017
CODEBREAKER to @FightOwensFight as @IAmJericho gets a measure of retribution on Monday Night #RAW! pic.twitter.com/rL1YdO3Ndj — WWE (@WWE) April 11, 2017
साशा बैंक्स और बैली का सैगमेंट साशा बैंक्स की एंट्री हो रही हैं, और शानदार एंट्री करते हुए रिंग में पहुंचीं। साशा- काफी लोग सोच रहे होंगे कि मैं यहां क्या कर रही हूं। लेकिन सबसे पहले में चैंपियन को बुलाना चाहतीं हूं, अपनी दोस्त बैली को। विमेंस चैंपियन बैली का म्यूजिक बज गया हैं, रैसलमेनिया में जीतने के बाद पहली बार सामने आ रही हैं। बैली और साशा दोनों रिंग में हैं। बैली- धन्यवाद साशा, सभी फैंस को में शुक्रिया कहना चाहूंगी क्योंकि तुम सभी के बिना ये मुमकिन नहीं था। अगर आपका सपोर्ट और भरोसा नहीं होता तो शायद ही मैं कभी रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाती। साशा- रैसलमेनिया का पल खत्म हो गया है, तभी मैं यहां हूं। ये क्या स्मैकडाउन की पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का म्यूजिक बज गया हैं और उन्होंने एंट्री कर ली हैं। ब्लिस- यहां कोई है जो इस खिताब का हकदार है तो वो मैं हूं, दो बार मैंने स्मैकडाउन में टाइटल जीता हैं, अब मैं रॉ में आ गईं हूं तो तुम दोनों का ड्रामा खत्म करने वाली हूं। ये क्या मिकी जेम्स की एंट्री हो रही हैं। मिकी-बैली और साशा तुम्हें भरोसा नहीं होगा कि रॉ में कौन आ रहा है और वो कोई नहीं मिकी जेम्स है जिसने 6 बार खिताब जीता है। मिकी जेम्स फिर से रॉ में आ गईं हैं। ये क्या नाया जैक्स ने मिकी पर हमला कर दिया है और अब वो रिंग में है, पहले साशा को मारा फिर चैंपियन बैली को मार दिया।
First order of business for @itsBayleyWWE? "I need to thank you guys!" #RAW pic.twitter.com/78EqyMGLBZ — WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2017
The 6-TIME @WWE #WomensChampion @MickieJames is joining @AlexaBliss_WWE in the #RAW Women's division! #SuperstarShakeup pic.twitter.com/t9xryue71g — WWE (@WWE) April 11, 2017
SHEER BLISS on #RAW as @AlexaBliss_WWE arrives as the newest member of Monday night's Women's division! #SuperstarShakeup pic.twitter.com/trj4Xr4cwM — WWE (@WWE) April 11, 2017
Consider @MickieJames ANNIHILATED as @NiaJaxWWE looks to make a statement on #RAW! #SuperstarShakeup pic.twitter.com/o608EwMirw — WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2017
गैलोज-एंडरसन और द शानिंग स्टार्स Vs शेमस-सिजेरो और हार्डी बॉयज़ गैलोज-एंडरसन और द शानिंग स्टार्स पहले से रिंग में थे, अब शेमस-सिजेरो की एंट्री हुई जबकि टैग टीम चैंपियन हार्डी बॉयज ने एंट्री कर ली है। हार्डी और शानिंग स्टार्स ने मैच को शुरु किया। पहले से ही हार्डी ने पकड़ बना ली है। अब शेमस रिंग में है। शेमस ने अपने साथी को टैग किया है। एंडरसन और गैलोज ने सिजेरो पर अटैक किया और कवर कर दिया है, लेकिन शेमस पहुंच गए। मैट हार्डी को टैग मिल गया है, और उन्होंने कोस्ट पर शाइंनिंग स्टार को मारा फिर बुलडॉग मार दिया है। हार्डी रिंग में है और जैफ हार्डी ने सुसाइड डाइव लगा दी। अब पहले मैट ने मारा फिर जैफ ने शाइनिंग स्टार्स पर स्वानटॉन बॉम्ब मारके मैच को जीत लिया। शेमस-सिजेरो और हार्डी बॉयज़ ने जीता मैच
They're opponents at #WWEPayback, but they're all winners tonight! #RAW #8ManTag @JEFFHARDYBRAND @MATTHARDYBRAND @WWECesaro @WWESheamus pic.twitter.com/5IIQagVumn — WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2017
रोमन रेंस का इंटरव्यू, स्ट्रोमैन का जबरदस्त अटैक माइकल कोल- रैसलमेनिया के मैच के लिए क्या कहना है। रोमन- मेरे करियर का बड़ा मैच था, मैं अंडरटेकर की इज्जत करता हूं। वो एक रिटायर लैजेंड है। जो मुझे करना था मैंने किया। ये मेरा यार्ड है।
लेकिन ये क्या इंटरव्यू के बीच में ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए है, और रोमन पर बुरी तरह हमला कर दिया है, WWE के अधिकारी बचाने की कोशिश में है लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन लगातार रोमन रेंस की पिटाई कर रहे हैं। स्ट्रोमैन ने रोमन की हालत खराब कर दी है । स्ट्रोमैन ने रोमन को पावरस्लैम मार दिया है। अब स्ट्रोमैन ने उन्हें एक ट्रॉली से मारा है, डॉक्टर्स की टीम पहुंच गई हैं, रोमन की हालत काफी खराब दिख रही है।
"I'm #TheBigDog here, and this is my yard now..." - @WWERomanReigns #RAW pic.twitter.com/BAIsAeswt5 — WWE (@WWE) April 11, 2017
Medical attention is needed after that VICIOUS assault of @WWERomanReigns at the hands of @BraunStrowman on #RAW... pic.twitter.com/0Gr5tNBEcR — WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2017
डॉक्टर्स स्ट्रैचर पर रोमन को लेकर जा रहे थे कि स्ट्रोमैन ने फिर से एंट्री की और उनके स्ट्रैचर को लेकर चले गए और थोड़ी ऊंचाई से फेंक दिया। सभी डॉक्टर्स और अधिकारी रोमन के पास है। स्ट्रोमैन एम्बुलेंस में भी आ गए है और रोमन को मार रहे है। इतनी ही नहीं स्ट्रोमैन ने पूरी एम्बुलेंस पलट दी ।
He will stop at NOTHING to destroy @WWERomanReigns! @BraunStrowman is on the loose! #RAW pic.twitter.com/I60ekkgRYp — WWE (@WWE) April 11, 2017
WHAT DID @BraunStrowman just do?! #RAW pic.twitter.com/7ExzDImgQX — WWE (@WWE) April 11, 2017
The unthinkable has happened on Monday Night #RAW...@BraunStrowman just tipped over the amublence WITH @WWERomanReigns inside! pic.twitter.com/3KEnwtAkbG — WWE (@WWE) April 11, 2017
द मिज Vs सैमी जै़न मिज की एंट्री हो रही है उनके साथ हमेशा की तरह मरिस भी साथ में है। शेक अप के बाद पहली बार मिज रॉ में अपना मैच लड़ रहे हैं। अब सैमी जै़न की एंट्री हो रही है। शेक अप से पहले कयास लगाया जा रहा था कि सैमी ब्लू ब्रांड में जाएंगे लेकिन ऐसा लग नहीं रहा। दोनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच गए हैं। सैमी ने फ्लाइंग मूव मारते हुए मिज को रिंग के बाहर कर दिया है, सैमी सुसाइड डाइव मारने जा रहे थे लेकिन मिज के आगे मरिस आ गई और सैमी रुक गए। अब मिज ने मैच में कंट्रोल बना लिया है, नेकब्रेकर मारकर सैमी पर कवर किया है लेकिन किक आउट हो गए है। सैमी और द मिज अब रिंग की टॉप रोप पर है, मिज सुपलेक्स की तैयारी में है लेकिन सैमी ने मिज को रिंंग में फेंक दिया, सैमी कुदे लेकिन मिज बच गए और मिज ने डीडीटी मारके फिर से सैमी को कवर किया, हालांकि सैमी ने किक आउट कर दिया। मिज अब डेनियल ब्रायन की किक्स मार रहे है, लेकिन लास्ट किक में सैमी बच गए और मिज को थंडरबॉम्ब मार दिया। कवर किया लेकिन मिज किक आउट हो गए है। सैमी कोस्ट पर ड्रॉप किक मार रहे थे कि मरिस ने मिज को बचा लिया। मरिस ने दखल की कोशिश की लेकिन सैमी ने किसी तरह मिज को पिन करके मैच जीत लिया। रॉ में आते ही मिज को हार का सामना करना पड़ा। सैमी जै़न ने जीता मैच
WHAT A WIN for @iLikeSamiZayn as he outsmarts @mikethemiz and @MaryseMizanin on #RAW! pic.twitter.com/jKt9F4YqVj — WWE (@WWE) April 11, 2017
जिंदर महल vs फिन बैलर जिंदर महल पहले से रिंग में मौजूद है। वहीं अब फिन बैलर का म्यूजिक बज गया है और वो शानदार एंट्री कर रहे हैं। WWE यूनिवर्स भी अच्छा सपोर्ट कर रहा है। जिंदर महल ने फिन को मारना शुरु कर दिया है और टॉप रोप पर किक मारी। महल ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। महल ने फिन को पकड़ लिया है, बैलर ने बचने की कोशिश की लेकिन महल ने फॉर्म आर्म मारके फिन को गिरा दिया। बैलर ने अपनी किक्स से मैच में वापसी की, और पहले ड्रॉप किक मारके महल को कोस्ट पर फेंका और फिर टॉप रोप से कुद कर जीत दर्ज की। फिन बैलर ने मैच जीता
ONE-TWO-THREEEEEEE! @FinnBalor is BACK and better than ever as he defeats @JinderMahal with the #CoupDeGrace! #RAW pic.twitter.com/RLTFDjuxR7 — WWE (@WWE) April 11, 2017
"THIS IS MY NEW HOME NOW!" - @WWEBrayWyatt delivering a message to the @WWEUniverse on #RAW?! #SuperstarShakeup pic.twitter.com/4oc390awta — WWE (@WWE) April 11, 2017
शार्लेट Vs नाया जैक्स शार्लेट ने अपने धमाकेदार अंदाज में एंट्री की और अब नाया जैक्स रिंग में पहुंच गईं हैं। नाया जैक्स को मारने की शार्लेट काफी कोशिश कर रही है लेकिन नाया की ताकत ने शार्लेट को बेबस कर दिया है। नाया जैक्स ने पहले शॉल्डर ब्रेकर मारा फिर बैक एल्बो मारके शार्लेट को नेकलॉक में पकड़ लिया है। शार्लेट ने वापसी की कोशिश की और नाया के घुटने को निशाना बनाया, अब शार्लेट धीरे-धीरे नाया पर दवाब बना रही हैं, नाया को रिंग के बाहर कर दिया है। वहीं शार्लेट भी टॉप रोप से नाया जैक्स पर कुद गई हैं। दोनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच गई हैं। नाया जैक्स ने बॉटम टर्नबक्ल मार दिया हैं। शार्लेट को अब नाया जैक्स ने समोआ ड्रॉप मारके मैच जीत लिया है।
The #SamoanDrop spells the END for @MsCharlotteWWE and @NiaJaxWWE grabs a HUGE victory on #RAW! pic.twitter.com/XM5ezgvbVZ — WWE (@WWE) April 11, 2017नाया जैक्स ने जीता मैच
सैथ रॉलिंस का सैगमेंट सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बज गया है और वो रिंग में एंट्री कर रहे हैं। क्राउड से भी सैथ को हमेशा से अच्छा सपोर्ट मिला है और अभी भी वैसा ही मिल रहा है। सैथ-मुझे काफी अच्छा लगा रहा है, मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपने पैरों पर खड़ा होकर हमेशा आपसे बात करता रहूं। रैसलमेनिया के बाद जब मैं अगली सुबह उठा तो मुझे काफी दर्द था, लेकिन मन से मुझे खुशी थी क्योंकि मैंने अपना बदला पूरा किया था। मैंने नहीं, हमने किया, हमने किंग ऑफ किंग्स की बादशाहत को खत्म किया। आप सभी का धन्यवाद करता हूं क्योंकि आप सबने मुझे दूसरा चांस दिया। रैसलमेनिया ही चांस नहीं था, अभी काफी लड़ाई लड़नी है। फैंस सैथ का नाम चैंट कर रहे हैं। स्टेफनी काफी काम करती है, स्टेफनी जैसे ही वापसी करेंगी तो मेरा चेहरा देखकर उन्हें खुस्सा आएगा और वो हमेशा रैसलमेनिया का पल याद करेंगी। इससे अच्छा ये होगा कि मैं अपना सामान लेकर स्मैकडाउन का हिस्सा बन जाऊं। लेकिन मैं रॉ में ही रहूंगा। तभी कर्ट एंगल का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए है। कर्ट-स्टेफनी अपना फैसला ले चुकी हैं, मैंने जो रैसलमेनिया में देखा उसके बाद में काफी हैरान हुआ, चोटिल होने के बाद भी अच्छा मैच लड़ा। लेकिन मैं जनरल मैनेजर हूं तो सैथ को में अपने शो में ही रखने वाला हूं। तुम कहीं नहीं जाने वाले। ये कर्ट एंगल का फैसला है। ये क्या समोआ जो ने सैथ पर अटैक कर दिया लेकिन दोनों एक दूसरे को मार रहे हैं , कर्ट दोनों को अलग कर रहे है लेकिन सैथ ने सुपरकिक मारके समोआ को बाहर कर दिया है।
#RAW General Manager @RealKurtAngle is out here to address @WWERollins... #SuperstarShakeup pic.twitter.com/X6h9d4gXDI — WWE (@WWE) April 11, 2017
Is it easier for @WWERollins to just pack up his bags and head to #SDLive so as to not deal with #RAW Commissioner @StephMcMahon? pic.twitter.com/Hj0lhnQiiLकर्ट ने किया फैसला सैथ रॉलिंस रॉ का हिस्सा ही रहेंगे#OhItsTrue! @StephMcMahon may want to send @WWERollins to #SDLive, but #RAW GM @RealKurtAngle is fully invested in #SethFREAKINRollins! pic.twitter.com/vdhdTcaFTf — WWE (@WWE) April 11, 2017
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2017
ऑस्टिन एरिस Vs टीजे पर्किंस ऑस्टिन एरिस का शानदार म्यूजिक बजा और वो रिंग की ओर बढ़ रहे है। टीजे की एंट्री हो रही है वो भी रिंग में पहुंच गए है। वहीं क्रूजरवेट चैंपियन नेविल अनाउंस टेबल पर बैठे है। टीजे पर्किंस काफी कोशिश कर रहे हैं कि वो ऑस्टिन एरिस पर पकड़ बनाए लेकिन ऑस्टिन उन्हें कोई मौका नहीं दे रहे हैं। ऑस्टिन ने ड्रॉप किक मारके टीजे को बैकफुट पर ला दिया है। कोस्ट से ऑस्टिन ने टीजे पर एल्बो मारी और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। ऑस्टिन ने दूसरी रोप से टीजे को नेक ब्रेकर मार दिया और वो रिंग के बाहर कर दिया, ऑस्टिन रिंग के बाहर कुद गए है। वहीं नेविल भी रिंग के करीब आ गए है। हालांकि ऑस्टिन अब रिंग में वापस आ गए , तभी टीजे ने उन्हें पिन कर दिया और मैच को जीत लिया।
टीजे पर्किंस ने मैच जीता
The roll-up secures the VICTORY for @MegaTJP as he knocks off @AustinAries! #RAW#205Livepic.twitter.com/tvePhRBZFT — WWE (@WWE) April 11, 2017
कर्ट हॉकिंस का सैगमेंट हॉकिंस- जी हां कर्ट हॉकिंस अब मंडे नाइट रॉ में है। अब हम दोस्तों इसका जश्न बनाएंगे। लेकिन तभी बिग शो का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में पहुंच रहे हैं। बिग शो रिंग में हॉकिंस के सामने खड़े हो गए है। हॉकिंस , बिग शो से गले मिलने गए लेकिन बिग शो ने KO पंच मार दिया और रिंग से चले गए।
Looks like Monday Night #RAW has just been graced with the presence of @TheCurtHawkins! #FaceTheFacts #SuperstarShakeup pic.twitter.com/d6olXhAIht — WWE (@WWE) April 11, 2017
कर्ट हॉकिंस को रॉ में भेजा गया
A WARM WELCOME to Monday Night #RAW for @TheCurtHawkins, courtesy of @WWETheBigShow! #SuperstarShakeuppic.twitter.com/qNw9CuSySJ — WWE (@WWE) April 11, 2017
न्यू डे Vs द रिवाइवल न्यू डे का म्यूजिक बजा ,रिंग में आ चुके है। बिग ई- ये हमारा भाई कोफी नहीं है क्योंकि पिछले हफ्ते उसे चोट लगी थी, द रिवाइवल ने उसे गलत तरीके से मारा था, आज हम चैलेंज करते है कि हिम्मत है तो वो यहां लड़ने आए। रिवाइवल का म्यूजिक बजा और दोनों सुपरस्टार्स ने रिंग में एंट्री की। मैच के शुरुआत ने न्यू डे ने पकड़ बना ली थी लेकिन उसके बाद ही, रिवाइवल ने वापसी की। रिवाइवल ने जेवियर को पकड़ लिया है और उन्हें बार सुपलैक्स मार रहे हैं। जेवियर कोशिश काफी कर रहे है लेकिन वो बिग ई को टैग नहीं दे पा रहे है। बिग फॉर्म आर्म मार कर अब दोनों रिंग में है, लेकिन जेवियर ने बिग ई को टैग किया और लगातार तीन बार बेली टू बैले मार दिया, और फिर स्पैल्श। रिवाइवल ने डब्ल टीम बनाकर बिग ई को मारने की कोशिश की लेकिन बिग ई बच और जेवियर ने टैग ले लिया। जेवियर ने कोस्ट टू कोस्ट एल्बो मारके कवर किया , लेकिन किक आउट हो गए। वहीं बिग को रिंग के बाहर कर दिया है और जेवियर पर अपना फिनिशिंग मूव लगाकर दोनों ने रिवाइवल ने मैच को जीत लिया।
Consider @XavierWoodsPhD SHATTERED as @ScottDawsonWWE and @DashWilderWWE pick up another victory! #RAW #TheRevival pic.twitter.com/zBz6F6cDkL — WWE (@WWE) April 11, 2017द रिवाइवल ने न्यू जे को हराया
बैकस्टेज सैमी और कर्ट आपस में बात कर रहे थे कि तभी मिज और मरिस वहां आ गए, मिज के बर्ताव को देखते हुए कर्ट एंगल ने एलान कर दिया की आज रात मिज बनाम सैमी जैन का मैच होगा।
Per #RAW GM @RealKurtAngle, it'll be @iLikeSamiZayn vs. one of Monday night's newest Superstars @mikethemiz TONIGHT! pic.twitter.com/7vWvogvdv5 — WWE (@WWE) April 11, 2017
द मिज का सैगमेंट जॉन सीना का म्यूजकि बज गया लेकिन एक बार फिर से द मिज उनका किरदार निभा रहे है, वहीं मरिस निकी बैला बना कर आई हैं। मिज- द चैंप इज हियर, सीना का नियम है कि कोई उन्हें चैंट नहीं करेगा। पिछली बारी मैंने बैला को प्रपोज किया और साफ किया था कि हम हॉलीवुड जा रहे हैं। हम अच्छे अक्टर नहीं है और कंपनी ने अच्छा काम किया है कि हम रॉ में भेज दिया। डीन का सैगमेंट डीन एम्ब्रोज का म्यूजिक बज गया है। डीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। डीन- जॉन और निकी मैं तुम्हें देखकर खुश हूं। सगाई की बधाई हो दोस्त। हॉलीवुड के लिए शुभकामनाएं तुम्हें। मिज- तुम ल्यूनिटिक हो हम कपल है, ये निकी नहीं मरिस है, मैं मिज हूं सीना नहीं। डीन ने ये देखकर मिज को डर्टी डीड्स मार दिया और शेक अप का शानदार आगाजा किया। अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रॉ में आ गया है।
The #LunaticFringe and #ICChampion @TheDeanAmbrose is also now on Monday Night #RAW! #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/Y8CvAzryWc — WWE (@WWE) April 11, 2017
डीन एम्ब्रोज, द मिज और मरिस की रॉ में एंट्री हुई
What a way to kick off the #SuperstarShakeUp on #RAW as Team Red is now graced by @mikethemiz and @MaryseMizanin! pic.twitter.com/1WkNwr31PA — WWE (@WWE) April 11, 2017
नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज की रॉ में सभी फैंस की निगाहें सिर्फ और सिर्फ शेक अप पर होगी। क्योंकि पिछले हफ्ते ही विंस मैकमैहन ने साफ कर दिया था कि सुपरस्टार्स के साथ शेक अप होने वाला है। कुछ नाम अभी तक शेक अप के लिए सामने आए है जबकि कुछ नाम लगभग तय है। रोमन रेंस के लिए कहा जा रहा है कि उनको रॉ से स्मैकडाउन में भेजा जाएगा जबकि ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को रॉ में डाला जा सकता है। एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट का ब्रांड भी बदल सकता है। अभी तक कुछ तय नहीं है लेकिन सुपरस्टार्स के साथ शेकअप होना तय है। रॉ में देखना काफी दिलचस्प होगा कि किस सुपरस्टार को रॉ में जगह मिलती और किस सुपरस्टार को स्मैकडाउन में भेजा जाता है।
The first OFFICIAL @WWE#SuperstarShakeUp is none other than @ApolloCrews as he gets ready to make an impact on Monday Night #RAW! pic.twitter.com/0T4YoMBogo — WWE (@WWE) April 10, 2017
Who will join #RAW and who will stay on #TeamRed? The #SuperstarShakeUp begins TONIGHT on @USA_Network! https://t.co/ElxsAO19Jv pic.twitter.com/UzhTugKMwC — WWE (@WWE) April 10, 2017Published 11 Apr 2017, 05:08 IST