WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 10 जुलाई 2017

सैथ रॉलिंस vs ब्रे वायट

Ad

ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रे ने रॉलिंस को रेफरी को भटकाकर जीता था।ब्रे वायट का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए हैं। रॉलिंस शुरुआत से ही बदले लेने के फिराक में है, लेकिन ब्रे उन्हें कोई भी मौका नहीं दे रहे हैं। रॉलिंस मुश्किल में नजर आ रहे हैं, ब्रे ने अपनी पकड़ मजबूत की हुई है। ब्रे ने रॉलिंस को पिन करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। रॉलिंस ने मैच में वापसी की है और उन्होंने ब्रे पर अपने मूव्स की बरसात कर दी। दोनों ही स्टार्स कई बार जीतने के करीब आए, लेकिन यह एक बेहतरीन मैच चल रहा है। इसके साथ ही ब्रे ने रॉलिंस की चोट का फायदा उठाते हुए उन्हें सिस्टर एबीगेल देकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद द मिज, बो डैलस और कर्टिस एक्सल रिंग में आ गए हैं। तीनों ने मिलकर रॉलिंस के ऊपर हमला कर दिया है और रॉलिंस को बचाने एंब्रोज आ गए हैं और चेयर से सबके ऊपर हमला कर दिया है। बैकस्टेज कर्ट एंगल अगले हफ्ते किसी को कोई बड़ा बात बताने के लिए बुला रहे हैं औऱ ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते ऱॉ में सीक्रेट मैसेज का राज खुल जाएगा।


अकीरा टोजावा और सेड्रिक एलेक्जेंडर vs नेविल और नेओम डार

दोनों टैग टीम के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिल रहा है। हालांकि हील टीम ने दबदबा बनाया हुआ है। टोजावा ने नेविल के साथ वो ही किया, जो नेविल ने उनके साथ चैंपियनशिप मैच में किया था। इस मैच को अकीरा टोजावा और सेड्रिक एलेक्जेंडर ने अपने नाम किया।

बैकस्टेज एक बार फिर कर्ट एंगल औऱ कोरी ग्रेवेस एक बार फिर उसी सीक्रेट मैसेज के बारे में चर्चा कर रहे हैं ।


कर्ट एंगल का सैगमेंट

कर्ट एंगल: ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर काफी सफल पीपीवी रहा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कल मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से मना कर दिया था औऱ इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वो कब वापस आएँगे। मैं रिंग में ब्रॉक लैसनर को बुलाना चाहूंगा। ब्रॉक लैसनर को म्यूजिक बजा और वो अपने एडवोकेट के साथ रिंग में आ रहे हैं। कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसलर से समरस्लैम में उनके विरोधी के बारे में पूछा, जिसके जवाब में पॉल हेमन ने कर्ट एंगल को चुप रहने को कहा और उसके बाद वो जाने लगे, तभी रोमन रेंस का म्यूजिक बजा। रेंंस और लैसनर एक साथ रिंग के अंदर हैं। रेंस : मैं बस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच चाहता हूं। लैसनर: तुम इस मैच को डिर्जव नहीं करते और यह मैच नहीं मिलेगा। समोआ जो का म्यूजिक बजा औऱ वो रिंग में आए: इस समय ब्रॉक लैसनर और समोआ जो एक दूसरे पर चिल्ला रहे हैं। समोआ जो ने रोमन रेंस को कहा कि तुमने मुझे तभी नहीं हराया। करेट एंगल ने इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते रोमन रेंस औऱ समोआ जो के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच का एलान किया औऱ उसका विजेता ब्रॉक लैसनर से भिडे़गा।


आर ट्रूथ vs गोल्डस्ट

गोल्डस्ट ने एक अासान से में आर ट्रूथ को अपना फिनिशर देकर मैच अपने नाम कर लिया।


साशा बैंक्स और बेली vs नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस

बेली औऱ साशा ने मिलकर नाया जैक्स के ऊपर अटैक शुरु कर दिया है। मैच में साशा ने पकड़ बनाई हुई हैं। एलेक्सा ने बेली का ध्यान भटकाया, जिसका फायदा नाया ने उठाया। नाया जैक्स औऱ साशा बैंक्स रिंग के बाहर गिरे हैं औऱ इस बीच रिगं में बेली ने एलेक्सा को पिन कर दिया है।


द मिज का सैगमेंट

द मिज रिंग के अंदर 'मिजीस' अवॉर्ड दे रहे हैं। कर्टिस एक्सल और बो डैलस को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। डैलस औऱ एक्सल ने इस अवॉर्ड के लिए मिज को शुक्रिया कहा। WWE की सबसे खूबसूरत लेडी का अवॉर्ड मिला मिज की बीवी मरीस को और दोनों ही काफी इमोशनल हो गए हैं। द मिज को बेस्ट मैन को अवॉर्ड मिला औऱ वो अपनी तारीफ कर रहे हैं। डीन एंब्रोज का म्यूजिक बजा और उन्होंने आते ही सबके ऊपर अटैक कर दिया। यह क्या यह तीनों मिलकर एंब्रोज को मार रहे हैं औऱ सैथ रॉलिंस ने आकर उन्हें बचाया औऱ वो रिंग में खड़े हैं।


हार्डी बॉयज का सैगमेंट

हार्डी बॉयज: कल रात हम एक सैकेंड से चैंपियन बनने से रह गए। हम यह कहने आए हैं कि हम कहीं नहीं जा रहे हैं और उन्हें बीच में रौका द क्लब ने। क्लब: हार्डी बॉयज अब पहले वाले नहीं रह गए हैं और उन्हें यहां से चला जाना चाहिए। इन दोनों टीमों के बीच मैच शुरु हो रहा है: हार्डी बॉयज ने शुरूआत से ही मैच में पकड़ बना ली है। विश्व की दो सबसे अच्छी टैग टीम के बीच मैच जारी है। क्राउड लगातार तौर पर डिलीट चैन्ट कर रहे हैं। क्लब ने अपना फिनिशर लगाकर मैच को अपने नाम कर लिया है। द रिवाइवल का म्यूजिक बज चुका है और उन्होंने रिंग में आकर हार्डी बॉयज के ऊपर हमला कर दिया है। हार्डी बॉयज रिंग में गिरे हुए हैं।


फिन बैलर vs एलियस सैमसन

एलियस सैमसन रिंग पहले से ही रिंग में मौजूद है और वो अपना प्रोमो दे रहे हैं। सैमसन फिन बैलर के लिए गाना गा रहे हैं। फिन बैलर का म्यूजिक बजा और वो रिंग की तरफ आ रहे हैं। दोनों स्टार्स के बीच रिंग में मैच शुरु हो गया है और शुरूआत से ही बैलर ने दबदबा बनाना शुरु कर दिया है। रिंग के अंदर एक्शन चल रहा है। सैमसन ने पलटवार कर दिया है और बैलर रिंग में संघर्ष कर रहे हैं। यह क्या बैलर ने वापसी करते हुए सैमसन के ऊपर अपना फिनिशर लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच के बाद हार्डी बॉयज ने आकर बैलर को मुबारकबाद दी और वो रिंग में आ रहे हैं।


बिग कैस का सैगमेंट

अपनी नई थीम के साथ रिंग में आ रहे हैं बिग कैस। क्राउट उनका बिल्कुल भी चीयर नहीं कर रहे हैं। बिग कैस: कल रात मैने जो एंजो के साथ किया उसके बाद मुझे काफी अच्छा लगा। मैने दिखाया कि एंजो मेरी छाया में रहता था, नाकि मैं एंजो की। बिग कैस से जब पंगा लिया जाता है, तो ऐसा ही होता है। मैं WWE का फ्यूचर हूं। मैं एक दिन यूनिवर्सल चैंपियन जरुर बनूंगा। बिग शो का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ रहे हैं। बिग शो ने आते ही कैस के ऊपर हमला कर दिया है और कॉर्नर के पास ले जाकर वो उन्हें मार रहे हैं। इस बीच बिग कैस मौका देकर भाग गए।


नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है. ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी के बाद अब WWE की नजर अगले बड़े पे-पर-व्यू समरस्लैम पर होगी, जिसके बिल्ड अप की शुरुआत इस हफ्ते हो सकती है। कल रात यूनिवर्सल चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने के बाद ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते रॉ में आएँगे नज़र और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है। इसके अलावा शो ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में अपना अलग ही रूप दिखा चुके रोमन रेंस इस हफ्ते रॉ में आकर सबको चौंका सकते हैं और क्या उनके किरदार में कोई बदलाव देखने को मिलेगा? साशा बैंक्स विमेंस चैंपियन बनने के करीब आई, लेकिन एलेक्सा ब्लिस की चालाकी के आगे वो जीत नहीं पाई, वो भी इस हफ्ते अपना बदला लेना चाहेंगी। टैग टीम डिविजन और आईसी चैंपियनशिप के लिए भी नए दावेदार सामने आ सकते हैं और इसके अलावा और भी कहानी आगे बढ़ सकती है, तो कुछ नई स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications