WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 11 दिसंबर 2017

केन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन केन और स्ट्रोमैन दोनों रिंग में आ गए। दोनों काफी गुस्से में लग रहे है। फाइट शुरू हो गई है। केन ने स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया है। लेकिन स्ट्रोमैन को कुछ नहीं हुआ। उन्होंने पलट कर वार करते हुए केन को शुरू में ही पॉवरस्लैम मार दिया। इसके बाद दोनों ने कुर्सी पकड़ ली और एक दूसरे को जमकर पीटा। फिर रिंग के बाहर स्टील स्टेप को दोनों ने उठाकर एक दूसरे पर मार दिया। रिंग के अंदर आकर केन ने कुर्सी से स्ट्रोमैन को मारा। केन जैसे ही चोकस्लैम ब्रॉन को लगाने लगे लेकिन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत दिखाते हुए उन्हें टेबल के ऊपर पॉवरस्लैम देकर धरासाई कर दिया।


डीन एंब्रोज vs समोआ जो

डीन और समोआ के बीच मैच शुरू हो गया है। जेसन जॉर्डन आकर स्टेज में बैठ गए है। समोआ ने डीन पर अटैक कर दिया है। एंब्रोज ने रिकवर करने की कोशिश की लेकिन समोआ ने क्लोजलाइन मारकर गिरा दिया। इसके बाद डीन ने वापसी की। और तीन क्लोजलाइन मारकर जो को गिरा दिया। समोआ जो ने शानदार सुपलैक्स मार दिया। जेसन जॉर्डन दखलअंदाजी करने आ गए है। इस बीच डीन ने रोल कर समोआ जो रिंग के नीचे गिरा दिया। और दोनों के ऊपर कूद गए। डीन को जेसन ने रिंग में डाल दिया। रिंग के अंदर डीन ने अपना मूव समोआ को लगाकर कवर किया लेकिन रैफरी को जेसन ने अपनी बातों में लगा दिया। गुस्से में डीन रिंग के बाहर जेसन से लड़ने चले गए। समोआ ने दोनों के ऊपर डाइव मार दी। इसके बाद रिंग में डीन को ले जाकर कोकिन क्लच लगा दिया। और ये मैच जीत लिया। समोआ जो ने जीता मैच


असुका vs एलिसा फॉक्स

असुका रिंग में मौजूद हैं। एलिसा का म्यूजिक बजा लेकिन वो आई नहीं। उनकी जगह पेज, मैंडी और डेविल आ गई। तीनों ने जाकर असुका पर अटैक कर दिया। इसके बाद लॉकर रूम से सभी सुपरस्टार्स रिंग में आ गई। उन्होंने मिलकर तीनों को पीटा। लेकिन तीनों फिर बड़ी चतुराई से रिंग से बाहर निकल गई।


रोमन रेंस VS सिजेरो(इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)

दोनोें के बीच मैच शुरू हो चुका है। सिजेरो ने शुरू में ही अटैक कर एक अपरकट दे दिया है। लेकिन रोमन ने भी पलटवार करते हुए सिजेरो को क्लोजलाइन मार दिया। सिजेरो ने इसके बाद लगातार रोमन पर अटैक करना शुरू कर दिया। वो रोमन को कोई मौका नहीं दे रहे। रोमन रेंस ने एक पॉवरबॉम्ब देकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। रोमन रेंस ने इसके बाद स्पीयर मारने की कोशिश की लेकिन सिजेरो हट गए। सिजेरो ने फिर अपना फिनिशिंग मूव लगाने की कोशिश की लेकिन रोमन ने अपनी ताकत दिखाते हुए सिजेरो को उठाकर नीचे गिरा दिया। और फिर स्पीयर देकर ये मैच जीत लिया। रोमन रेंस ने जीता मैच


बैकस्टेज

बैकस्टेज में एंजो और गुलक बात कर रहे थे। इतने में मुस्कुराते हुए नाया जैक्स भी आई। उन्होंने एंजो से बात करने की इच्छा जताई। और बड़े ही शानदार अंदाज में एंजो को खुश कर वो वहां से चली गई।


फैटल 4 वे मैच

क्रूजरवेट डिवीजन में एंजो से मुकाबला करने के लिए फैटल 4 वे मैच शुरू हो चुका है। मुस्तफा अली, डिवारी,टोनी नीस, सेंंड्रिक के बीच ये मैच शुरू हो चुका है। इससे अच्छा मैच शायद ही कहीं देखने को मिल सकता है। चारों सुपरस्टार ने शानदार प्रदर्शन यहां पर किया। हार्ड हिटिंग सबसे ज्यादा यहां पर दिखाई दी। लेकिन अंत में सेंड्रिक एलेक्जेंडर ने जीत हासिल की। अब अगले हफ्ते क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए एंजो अमोरे के साथ होगाष सेंड्रिक एलेक्जेंडर ने जीत हासिल की


सैथ रॉलिंस vs शेमस

सैथ रॉलिंस रिंग में आ गए है। उनका मुकाबला करने शेमस भी आ गए। सैथ ने शुरू में ही अटैक कर दिया। सैथ ने शेमस को रिंंग के बाहर कर सुसाइड डाइव मार दी है। रिंग के अंदर शेमस ने सैथ को क्लोजलाइन मारकर गिरा दिया। शेमस ने बैकब्रेकर देकर सैथ को कवर कर दिया लेकिन सैथ ने बचा लिया। शेमस अब सैथ के घुटने में हमला कर रहे है। लेकिन कॉर्नर पर सैथ ने शेमस को किक मार दी है। सैथ ने शानदार ब्लाकबस्टर मारकर रिंग के बाहर कर दिया। सैथ अब रिंग से उनके ऊपर कूद गए लेकिन शेमस हट कर रिंग के अंदर आ गए। शेमस ने किक मारकर सैथ को नीचे गिरा दिया। फिर से शेमस ने सैथ के घुटने पर हमला कर दिया। सैथ अब दर्द से कराह रहे है। शेमस ने अपना लॉक लगा दिया है। सैथ किसी तरह बच गए और शेमस को डीडीटी लगाकर कवर किया लेकिन शेमस ने बचा लिया।सैथ ने फिर किक मारकर शेमस को कवर किया लेकिन शेमस फिर बच गए। टॉप रोप से सैथ ने शेमस को सुपलैक्स मार दिया। लेकिन शेमस ने फिर अपने आप को कवर होने से बचा लिया। शेमस ने इसके बाद अपना फिनिशिंग मूव सैथ को लगाने की कोशिश की लेकिन सैथ ने चतुराई दिखाते हुए अपना मूव लगा दिया और ये मैच जीत लिया।


फिन बैलर vs कर्टिस एक्सल

दोनों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। बो डलास और कर्टिस ने शुरू में ही अचानक बैलर पर अटैक कर दिया है। इसके बाद कर्टिस ने फिन को मारना शुरू कर दिया। लेकिन बैलर ने इसके बाद ज्यादा वक्त नहीं लगाया और मात्र 1 मिनट के अंदर ये मैच अपने नाम कर लिया। बैलर ने कर्टिस को हराया


बेली, मिक्की जेम्स vs पेज, मैंडी रोज

बेली और मैंडी के बीच मैच शुरु हो चुका है। बेली कोई मौका मैंडी को नहीं दे रही है। मैंडी ने शानदार नी देकर बेली को कवर किया लेकिन बेली बच गई। अब पेज आ गई है। उन्होंने बेली को शानदार किक मारकर कवर किया लेकिन बेली को कुछ नहीं हुआ। बेली मिक्की को टैग देने की कोशिश कर रही है। बेली ने मौका देखकर मिक्की को टैग दे दिया। और पेज ने मैंडी को दे दिया। मिक्की ने मैंडी को पीटना शुरू कर दिया है। रिंग के बाहर साशा और डेविल भी मौजूद है। बाहर डेविल ने साशा पर अटैक कर दिया। बेली ने डेविल को रिंग के बाहर जाकर पीटा। लेकिन इतने में रिंग के अंदर मौका देखकर पेज ने जबरदस्त किक मारकर मिक्की को गिरा दिया। और ये मैच पेज और मैंडी ने जीत लिया। पेज और मैंडी ने मैच जीता


समोआ जो पर रोमन रेंस ने किया अटैक

समोआ जो पर आकर रोमन रेंस ने बुरी तरह अटैक कर दिया है। लेकिन समोआ जो बचाने शेमस और सिजेरो आ गए। इधर से डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस भी आ गए है। लेकिन द बार ने उन पर अटैक कर दिया है। अंदर समोआ जो ने रोमन पर कोकिन क्लच लगा दिया। इसके बाद समोआ जो और द बार ने तीनों को अंदर ले जाकर अपने अपने मूव्स लगा दिए।


नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रॉ का यह हफ्ता काफी खास होने वाला है, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि WWE ने पहले ही रॉ के लिए चार बड़े मैचों का एलान करके रखा हुआ है। शील्ड जहां तीन सिंगल्स मैचों में समोआ जो, सिजेरो और शेमस के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे, तो केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच खतरनाक मैच देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही एब्सोलुशन किस तरह से अपने दबदबे को बरकरार रखती है, इसी चीज पर सबकी नजर होगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications