शेमस, सिजेरो, गैलोज,एंडरसन VS सैथ, डीन, मैट और जैफ सभी सुपरस्टार रिंग में आते ही एक दूसरे से भिड़ गए है। रैफरी ने बेल बजा दी है। हार्डी ब्रदर्स ने शुरू में ही सिजेरो और शेमस के ऊपर सुसाइड डाइव मार दी है। गैलोज ने डीन के किक मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। एंडरसन और गैलोज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने डीन एंब्रोज को काफी देर से टैग नहीं देने दिया है। सिजेरो ने डीन को रिंग कॉर्नर में मार दिया है। मैट हार्डी बचाने आए लेकिन गैलोज और एंडरसन ने उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया है। डीन ने गैलोज और एंडरसन को क्लोजलाइन दे दिया है। सैथ आ चुके है। उन्होंने एंडरसन को बस्टर दे दिया है। गैलोज उन्हें बचाने आ गए है। लेकिन हार्डी बॉयड ने डबल डी मार दिया है। शेमस और सिजेरो भाग गए है। सैथ और डीन ने एंडरसन को मूव देकर ये मैच जीत लिया है। Caught in the CLUTCHES of a #SwissCyborg is @TheDeanAmbrose...#RAW #8ManTag @WWECesaro pic.twitter.com/GfhXwPhB7Z — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 The strength behind a @LukeGallowsWWE boot to the face will make anyone a little loopy... #RAW #8ManTag pic.twitter.com/KI2zVdGJfP — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 As @JEFFHARDYBRAND & @MATTHARDYBRAND hold off @WWECesaro & @WWESheamus, @WWERollins & @TheDeanAmbrose pick up the #8ManTag victory! #RAW pic.twitter.com/N8UeF5rMJv — WWE (@WWE) September 12, 2017 Good brother @KarlAndersonWWE's block just got BUSTED courtesy of @WWERollins! #RAW #8ManTag pic.twitter.com/peFamfZTOb — WWE (@WWE) September 12, 2017 जॉन सीना vs ब्रॉन स्ट्रोमैन सबसे पहले जॉन सीना रिंग में पहुंच रहे है। स्ट्रोमैन भी आ गए है। स्ट्रोमैन ने सीना को रिंग के बाहर कर दिया है। क्लोजलाइन मारकर सीना को ब्रॉन ने गिरा दिया है। कार्नर पर स्लैश भी सीना को मार दिया है। एक और पंच मारकर जॉन को ब्रॉन ने गिरा दिया है। सीना ने ड्राप किक मारी लेकिन उल्टा ब्रॉन ने उठकर उन्हें मार दी। जॉन ने उठाकर एए लगाने की कोशिश की लेकिन उठा नहीं पाए। स्ट्रोमैन ने फिर उठाकर स्लैम जॉन सीना को मार दिया है। बॉटम रोप पर रिंग के बाहर सीना ने स्ट्रोमैन को पटक दिया है। सीना ने साइड सुपलैक्स मार दिया है। ब्रॉन ने फ्लाईंग बस्टर मार दिया है। जॉन सीना बड़ी मुश्किल से उठाकर ब्रॉन को एए दे दिया है। स्ट्रोमैन रिंग के बाहर जा चुके है। स्टील स्टेप से ब्रॉन ने सीना को मारकर गिरा दिया है।रिंग के अंदर स्टील स्टेप पर जॉन सीना को ब्रॉन ने पावरस्लैम दे दिया है। रैफरी ने मैच रद्द कर दिया है। The #MonsterAmongMen @BraunStrowman shows NO MERCY as he PLANTS @JohnCena! #RAW #CenavsStrowman pic.twitter.com/ZXWdbRai07 — WWE (@WWE) September 12, 2017 Got him this time! Can @JohnCena capitalize?! #RAW #CenavsStrowman pic.twitter.com/YQke9EroYQ — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 It's going to take a LOT to adjust @BraunStrowman's attitude...#RAW #CenavsStrowman pic.twitter.com/NtJ3jK7vaW — WWE (@WWE) September 12, 2017 #CenavsStrowman. IT'S ON!#RAW @JohnCena @BraunStrowman pic.twitter.com/JJ4joUbpJS — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 कलिस्टो vs एलियास सैमसन कलिस्टो ने आते ही सैमसन पर हमला बोल दिया है। उन्हें रिंग के बाहर पटक दिया है। लगातार वो घुटने से मार रहे है। लेकिन एलियास ने पलटवार कर दिया है। और कलिस्टो को गिरा दिया है। एलियास ने लॉक कलिस्टो पर लगा दिया है। कलिस्टो ने किक मारकर डीडीटी एलियास को मार दिया है। एलियास ने पॉवरबॉम्ब मार दिया है। एलियास ने इसके बाद अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है। The one and only @IAmEliasWWE is playing @KalistoWWE's arm like the strings on his guitar... #RAW pic.twitter.com/KIjLBVnvug — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 Thanks for coming, @KalistoWWE...@IAmEliasWWE picks up the victory on #RAW! pic.twitter.com/XVrWd3Xfha — WWE (@WWE) September 12, 2017 ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन vs शेमस, सिजेरो गैलोज और एंडरसन रिंग में आ चुके है। सैथ और डीन कमेंट्री बॉक्स में बैठे है। शेमस और सिजेरो आ गए है। लेकिन आते ही सैथ और डीन से भिड़ गए है। दोनों टीम एक दूसरे को पंच मार रहे है। इतने में पीछे से गैलोज और एंडरसन ने आकर हमला कर दिया है। सैथ और डीन नीेचे गिर चुके है। फिर गैलोज, एंडरसन और शेमस, सिजेरो एक दूसरे को पीटने लग गए है। सैथ और डीन With @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE waiting in the ring, the fight is ON between @WWERollins @TheDeanAmbrose @WWESheamus & @WWECesaro! pic.twitter.com/HssSnNngg9 — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 Back on the announce desk...none other than #RAW #TagTeamChampions @WWERollins and @TheDeanAmbrose! pic.twitter.com/clRdqFtMOB — WWE (@WWE) September 12, 2017 गोलडस्ट vs ब्रे वायट दोनों रिंग में पहुंच चुके है। गोलडस्ट ने ब्रे को क्लोजलाइन मार दिया है। रिंग के बाहर गोलडस्ट उनके ऊपर कूद गए है। स्टील पोस्ट पर अब ब्रे ने गोलडस्ट को पटक दिया है। रिंग के अंदर ब्रे ने गोलडस्ट को सिस्टर एबगिल दे दिया है। और ये मैच जीत लिया है। ब्रे ने गुस्से में आकर गोलडस्ट का पेंट साफ कर दिया है और कह रहे है तुम फिन बैलर की तरह दिख रहे हो। फिन बैलर आ चुके है। लेकिन ब्रे रिंग के बाहर चले गए है। VICTORY for @WWEBrayWyatt as he introduces @Goldust to #SisterAbigail... #RAW pic.twitter.com/jJkZdJCuo0 — WWE (@WWE) September 12, 2017 This move ALONE might be Oscar-worthy... #RAW @Goldust pic.twitter.com/kIdOSX7b1X — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट ब्रॉक और पॉल हेमेन रिंग में पहुंच चुके है। पॉल: मेरा काम सिर्फ इतना है की मैं कुछ कहूं। नो मर्सी में मेरा क्लाइंट यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन से डिफेंड करेगा। मैं समझता हूं की अंडरटेकर की तरह हाल स्ट्रोमैन का होगा। स्ट्रोमैन मानता हूं की काफी मजबूत हो। लेकिन ये चैंपियनशिप तुम ब्रॉक से नहीं ले सकते हो। साल 2002 से लैसनर का काम सिर्फ खाना सोना और हराना है। क्या स्ट्रोमैन तुम ब्रॉक से ऊपर है। क्या तुम तैयार हो सुपलैक्स खाने को। स्ट्रोमैन तुम सिर्फ बहाना बनाओगे यहां से जाने के लिए। फाइटर रेडी है। तो दोनों तुम तैयार हो। तो रेडी हो जाओ स्ट्रोमैन आ चुके है। दोनों एक दूसरे को मारने दौड़ चुुके है। ब्रॉक ने सुपलैक्स मारने की कोशिश की लेकिन मार नहीं पाए। ब्रॉन ने पंच मारने शुरू कर दिए है। पाॉवर स्लैम मारने की कोशिश की लेकिन लैसनर ने रिंग कॉर्नर पर मार दिया है। इसके बाद लैसनर ने स्ट्रोमैन को सुपलैक्स मार दिया है लेकिन स्ट्रोमैन तुरंत उठकर लैसनर के सामने खड़े हो गए है। स्ट्रोमैन ने पहले चोकस्लैम मारा और इसके बाद पॉवरस्लैम लैसनर को मारकर गिरा दिया है। उन्होंने फिर बैल्ट को उठाकर जश्न मनाया और लैसनर को चुनौती दी। THIS fighter looks READY for #UniversalChampion @BrockLesnar... It's the #MonsterAmongMen @BraunStrowman! #RAW pic.twitter.com/pi5JYa3tn5 — WWE (@WWE) September 12, 2017 "You have to RIP this championship away from @BrockLesnar!" - @HeymanHustle #RAW pic.twitter.com/mdYpKvYzhO — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 Has @BrockLesnar just been beaten, victimized, and CONQUERED by @BraunStrowman?! #RAW pic.twitter.com/datZ5N8DJz — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 साशा बैंक्स vs एमा एमा से मुकाबला करने साशा रिंग में आ चुकी है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनोे ने एक दूसरे को रोल करके हराने की कोशिश की लेकिन बच गई। साशा ने जबरदस्त क्लोजलाइन एमा को मार दिया है। कमेंट्री बॉक्स में एलेक्सा भी बैठी है। अब नाया जैक्स भी आ चुकी है। साशा ने रिंग कार्नर पर एमा को मारकर ड्राप किक मार दिया है। साशा ने इसके बाद एमा पर अपना लॉक लगाकर हरा दिया है। Just like a ?, @EmmaWWE nails @SashaBanksWWE with the suplex as she looks to impress on the road to #WWENoMercy! #RAW pic.twitter.com/Bw8g9xsQlQ — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 #RAW #WomensChampion @AlexaBliss_WWE isn't the only Superstar who wants a closer look at @SashaBanksWWE and @EmmaWWE's match! @NiaJaxWWE pic.twitter.com/efH8oVYgoi — WWE (@WWE) September 12, 2017 Difference-maker. Game-changer.@NiaJaxWWE is about to join the fun...much to @AlexaBliss_WWE's dismay! #RAW pic.twitter.com/Up0IsYIqhE — WWE (@WWE) September 12, 2017 जेसन जॉर्डन vs रोमन रेंस दोनों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। रोमन रेंस ने दो थप्पड़ जेसन को मार दिए है। और रिंग कॉर्नर पर पटक दिया है। जेसन ने उठकर सुपलैक्स मार दिया है। शानदार डीडीटी भी इसके बाद मार दिया है। रोमन ने किक मारकर जेसन को गिरा दिया है। जेसन को स्पीयर मारने रोमन गए लेकिन उन्होंने लॉक लगा दिया है।रोमन ने रोप को पकड़ लिया है। रोमन ने सुपलैक्स जेसन को मार दिया है। रेंस ने ड्राप मारकर कवर किया लेकिन जेसन ने किकआउट कर लिया है। जेसन ने फिर सुपलैक्स रोमन को मार दिया है। जबरदस्त क्लोजलाइन मारकर जेसन ने रोमन को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। रोमन को फिर ड्राप किक जेसन ने मार दी है। जेसन ने अपना मूव लगा दिया है और रोमन ने फिर भी हार नहीं मानी। रोमन ने रिंग पोस्ट में जेसन को पटक दिया है। रिंग के अंदर एक सुपरमैन पंच और स्पीयर मारकर रोमन ने ये मैच खत्म कर दिया है। जॉन सीना अब आ चुके है। जॉन: तुम आज हारने से बचे हो। अब तुम ये कहोगे की ये मेरा यार्ड है, भरोसा करो। रोमन: ये मैच वाकइ में अच्छा था। तभी तो मैंने अंत में हाथ मिलाया। जॉन: तुम बोलते हो तो बड़ा अच्छा लगता है मुझे। तुम्हें लगता है की एरिना तुम्हारी वजह से है। और तुम सोचते हो कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। इसी की वजह से मैं यहां पर हूं। इतने सालों में यहां पर सब कर रहा हूं। और तुम सोचते हो मैंने किया है। तुम फेलियर हो ये जान लेना चाहिए। इसका पता तुम्हें एक हफ्ते बाद पता चला जाएगा। तुम मेरे सामने ख़़ड़े होकर दिखा देना बहुत कुछ। रोमन:wwe को तुम्हारी जरूरत नहीं है। तुम्हें इसकी जरूरत है। और तुम मुझसे कह रहे हो की तुम जॉब कर रहे हो। जॉन : नो मर्सी मेरे लिए ड्रग टेस्ट की तरह है। और तुम्हें वहां पता चल जाएगा की किसको किसकी जरूरत है। "#WWENoMercy is going to be a CAKE WALK!" - @JohnCena to @WWERomanReigns #RAW pic.twitter.com/tNsf3xuLLL — WWE (@WWE) September 12, 2017 Picture-perfect DROPKICK by @JasonJordanJJ! Can @RealKurtAngle's son take his career one step further with a WIN over @WWERomanReigns? #RAW pic.twitter.com/pLdkgxsWen — WWE (@WWE) September 12, 2017 Can @RealKurtAngle's son @JasonJordanJJ EARN @WWERomanReigns' respect? He faces #TheBigDog RIGHT NOW on @WWE #RAW! pic.twitter.com/y77zqWRs1v — WWE (@WWE) September 12, 2017 Welcome to #TheBigDog's yard, @JasonJordanJJ! #RAW @WWERomanReigns pic.twitter.com/WreLN8m4A5 — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2017 नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है।मंडे नाइट रॉ के पिछले एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जिस तरह से बिग शो के खिलाफ मैच लड़ा था, उसके बाद उन्होंने नो मर्सी पीपीवी के लिए अपने इरादे भी साफ किए। इसके बाद अब देखना होगा कि यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर इस चुनौती का जवाब किस तरह देंगे। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच दो लगातार हफ्ते प्रोमो वॉर देखने को मिली और इस हफ्ते भी यह दोनों एक दूसरे की बेइज्जती करना जारी रख सकते हैं। इसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसी चैंपियनशिप के लिए मिले मौके का फायदा न उठाने के बाद क्या जैफ हार्डी को दूसरा मौका मिलेगा या फिर उन्हें टैग टीम डिवीजन में भेज दिया जाएगा। .@JohnCena vs. @BraunStrowman isn't the only epic clash set to take place tonight on #RAW! @catherinekelley brings us up to speed... pic.twitter.com/hFDh2lc2er — WWE (@WWE) September 11, 2017 Will #UniversalChampion @BrockLesnar respond to @BraunStrowman throwing @WWETheBigShow through a #SteelCage?! #RAW https://t.co/2FW80JC7TC — WWE (@WWE) September 11, 2017