WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 13 फरवरी 2017

# बेली Vs शार्लेट (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) बेली ने रिंग में एंट्री कर ली है। शार्लेट भी अपने निराले अंदाज में रिंग में आ गई है। दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। शुरू में ही बेली ने पिनफाल के जरिए शार्लेट को हराने की कोशिश की ,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शार्र्लेट रिंग के अंदर बेली की काफी धुनाई कर रही है। लेकिन ये क्या बेली ने पलटवार करते हुए शार्लेट को रोप वे मार दिया है। शार्लेट ने बेली के एल्बो पर जबरदस्त किक मार दी है। अभी तक शार्लेट बेली के ऊपर काफी भारी पड़ रही है।शार्लेट ने नैक ब्रेकर बेली को मार दिया है। शार्लेट ने बेली को किक मारकर रिंग से बाहर फेंक दिया है। रिंग के बाहर बेैरिकेट के ऊपर से बकल शार्लेट ने बेली को मार दिया है। रिंग के अंदर शार्लेट ने कवर किया लेकिन बेली ने किक आउट कर लिया। बेली ने शार्लेट को पंच मारना शुरू कर दिया है। बेली ने सुपलैक्स शार्लेट को दे दिया है। रोप के ऊपर से कूदकर बेली ने शार्लेट को एल्बो मारकर कवर किया लेकिन उन्होने किक आउट कर लिया। शार्लेट ने अपना सबमिशन बेली को दे दिया, लेकिन इसके बाद साशा बैंक्स यहां पर आ गई। उन्होंने रैफरी को अंदेखा कर शार्लेट को बैशाखी से मार दिया। इसके बाद बेली ने अपना मूव शार्लेट को लगाकर ये मैच जीत लिया। इसी के साथ रॉ का ये शानदार एपिसोड खत्म हो गया। शार्लेट को हराकर बेली बनी रॉ विमेंस चैंपियन


#एंजो Vs सिजेरो

एंजो और बिग कैश रिंग में आ गए है। शेमस और सिजेरो का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए है। शेमस और बिग कैश रिंग से बाहर है। सिजेरो और एंजो मैच की शुरूआत कर रहे है। सिजेरो ने एंजो को अपर कट मार दिया है। एंजो रिंग के बाहर आ गए है। सिजेरो ने एंजो को पावर स्लैम दे दिया है। सिजेरो लगातार एंजो के ऊपर अपर कट मार रहे है। लेकिन एंजो ने सिजेरो को डीडीटी मार दिया है। लेकिन सिजेरो ने एंजो को मूव देकर ये मैच जीत लिया है।

#केविन ओवंस और क्रिस जैरिको का फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप

क्रिस जैरिको ने बैकस्टेज से ही फैंस को कहा की वो अब ये मनाने जा रहे है। फिर काफी खूबसूरत लड़कियों के साथ जैरिको एंट्री कर चुके है। फिर क्रिस ने बड़े ही शानदार अंदाज में केविन ओवंस को बुलाया। अब क्रिस जैरिको डांस करते हुए रिंग की तरफ आ रहे है। उनके पीछ-पीछे केविन ओवंस भी है। दोनों रिंग के अंदर आ चुके है। क्रिस: केविन तुम्हारे लिए यहां काफी सारे गिफ्ट आए है। इससे पहले तुम्हारे लिए एक खूबसूरत तोहफा यहां पर है। ये देखो मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लेकर आया हूं। केविन: ये क्या है? क्रिस: ये सच्ची दोस्ती का प्रतीक है। सात हजार डॉलर इसकी कीमत है। मैं तुम्हें अपनी कला दिखाता हूं। ये देखो हम-दोनों की एक तस्वीर। कितनी अच्छी तस्वीर है ये। केविन: मेरे दो बच्चे है । ऐसी तस्वीर तुम मेरे घर पर लगाओगे। क्रिस: ये एक कला है मेरे दोस्त। हम दोनों मैजिकल है। केविन गोल्डबर्ग से तुम्हारा मुकाबला फास्टलेन में है। मैं पिछली रात को जो नहीं कर पाया वो आज करूंगा। आज मैं गोल्डबर्ग को रिंग में बुलाता हूं। गोल्डबर्ग तुम रिंग में आओ। हिम्मत है तो आज आओ। गोल्डबर्ग का म्यूजिक बजा और लेकिन गोल्डबर्ग की जगल गिल बर्ग आ गए है। केविन ओवंस ने रिंग से पहले ही उन्हें क्लोथलाइन मारकर गिरा दिया है। केविन: ये क्या था। तुम क्या कर रहे हो। गोल्डबर्ग की जगह ये क्या है। क्रिस: गिल बर्ग काफी फनी आदमी है। इसके लिए मैं तुमसे क्षमा मांगता हूं। केविन मुझे तुम्हारे साथ मजा आता हूं। इतना मजा मैंने किसी के साथ नहीं किया। मुझे पता है तुम फास्टलेन में गोल्डबर्ग को हरा दोगे। क्योंकि तुम्हारे पीछे मैं हूं। तुम मेरे भाई हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुम्हारे पीछे हमेशा रहूंगा। केविन: मुझे माफ करो। मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मुझे पता है तुम मेरे साथ हमेशा रहोगे। मैं भी तुम्हे कुछ देना चाहता हूं। दिल से दे रहा हूं। क्रिस: ये गिफ्त अच्छा है। ये तो नई लिस्ट है। लेकिन ये तो लिस्ट ऑफ केविन ओवंस है। इसके बाद केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको को जमकर पीटना शुरू कर दिया है। लगातार केविन ओवंस जैरिको को किक मार रहे है। रिंग के बाहर केविन ने क्रिस को बैरिकेट में मार दिया है। केविन ने क्रिस को पावरबॉम्ब दे दिया है। केविन ने क्रिस को रिंग के अंदर डाल दिया है। रिंग कें अंदर रखे गिफ्ट में केविन ने क्रिस को पटक दिया है।


#अकीरा तोजवा Vs डवेरी

दोनों रिंग में एंट्री कर चुके है। अकीरा ने आते ही अपनी फुर्ती दिखाना शुरू कर दिया है। फैंस भी उनका काफी सपोर्ट कर रहे है। दोनों एक दूसरे को पंच मार रहे है। अकीराा ने डवेरी के थप्पड़ जड़ दिया है। डवेरी ने अकीरा को क्लोथलाइन मारकर कवर किया लेकिन अकीरा ने किक आऊट कर लिया है। अकीरा ने डवेरी को सुपलैक्स देकर ये मैच अपने नाम कर लिया है। अकीरा ने डवेरी को हराया


# सैमी जैन Vs रूसेव

सैमी जैन का म्यूजिक बजा और वो अपने ही अंदाज में रिंग में एंट्री कर रहे है। रुसेव अब अपने निराले अंदाज में लाना के साथ काफी गुस्से में रिंग की ओर आ रहे है। रूसेव काफी गुस्स में नजर आ रहे है। रूसेव ने सैमी को काफी तेजी से पकड़ कर नीचे गिरा दिया है। सैमी ने रूसेव को जबरदस्त ड्राप किक मार दी है। रूसेव रिंग से बाहर चले गए है। सैमी ने फ्लाईंग जंप मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया है। रिंग के अंदर आते ही रूसेव ने किक सैमी को मार दी है। रिंग के अंदर रूसेव काफी गुस्से मे ंसैमी को पीट रहे है। सैमी को रोप के ऊपर रखकर रूसेव सैमी को किक मार रहे है। रोप वे के ऊपर दोनों एक दूसरे को पंच मार रहे है। सैमी ने रूसेव को नीचे गिरा दिया है। रुसेव ने जबरदस्त किक मारकर सैमी को कवर किया, लेकिन सैमी ने किक आऊट कर लिया है। रुसेव ने सैमी को क्लोजलाइन मार दी है। लेकिन सैमी ने रूसेव को शानदार किक मारकर इसम चै को अपने नाम कर लिया है। जीतने के बाद सैमी जैन माइक पर काफी कुछ बोले । उन्होंने समाओ जो को लेकर भी अपना गुस्सा सामने रखा। ये क्या समाओ जो बीच में आ गए। और उन्होंने सैमी जैन को जमकर पीटना शुरू कर दिया है। सैमी जैन ने रूसेव को हराया


#समाओ जो का इंटरव्यू

समाओ: ट्रिपल एच ने मुझे मौका दिया है। मैं अच्छा करूंगा। कोल: NXT से WWE में आने का कैसा अनुभव रहा है। समाओ: अभी तो बस शुरूआत है। कोल: सैथ रॉलिंस को शुरूआत में ही आकर मारना कैसा रहा। समाओ: मैं बहुत ही खतरनाक आदमी हूं। मैं कुछ भी कर सकता हूं। सैथ रैसलमेनिया में भी नहीं जाएंगे अब। मैंने अभी बहुत कुछ करना है। अगर सैथ वापस भी आ जाएंगे तो मैं उन्हें फिर से डिस्ट्राय कर दूंगा। कोल: रॉ में डैब्यू मैच के बारे में क्या कहेंगे। समाओ: मैंने रोमन रेंस को हराया। मैं यहां सब कुछ बदलने आया हूं। कोई भी मेरेे सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं कर सकता। कोल: सैथ रॉलिंस, रैंडी, और शॉन माइकल्स, बतिस्टा इनका ट्रिपल एच से अच्छा रिलेशन रहा है। समाओ: मुझे किसी की जरूरत नहीं है। इन लोगों ने ट्रिपल एच का साथ लेकर बस अपना काम किया है। मैं ऐसा नहीं करूंगा।


# ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs मार्क हैनरी

ब्रॉन स्ट्रोमैन और मार्क हैनरी के बीच मुकाबला होने जा रहा है। पहले रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन और उसके बाद मार्क हैनरी ने एंट्री की। दोनों ही स्टार्स रिंग में एक दूसरे के सामने आ गए। ब्रॉन ने मार्क हैनरी के पेट में घुटना मारा। मार्क हैनरी ने वापसी करते हुए ब्रॉन को पंच मारा। रैफरी की अनदेखी का फायदा उठाकर ब्रॉन ने वापसी कर ली है और वो मार्क हैनरी की पिटाई कर रहे हैं। मार्क हैनरी के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन का दबदबा देखने को मिल रही है। हैनरी की छाती पर पंच मारने जा रहे ब्रॉन को उन्होंने रूक लिया और ब्रॉन को कॉर्नर में ले जाकर स्पलैश दिया। ये क्या मार्क हैनरी ने ब्रॉन को उठाकर पटकना चाहा, लेकिन ब्रॉन को खुद के ऊपर ही गिरा लिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मार्क हैनरी को पावरस्लैम देकर जीत हासिल की। रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में आने की कोशिश की, लेकिन ब्रॉन ने उन्हें तुरंत नीचे गिरा दिया। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को 2 सुपरमैन पंच दिए औऱ ब्रॉन लड़खड़ा गए। ब्रॉन ने रोमन रेंस को पावरस्लैम दे दिया।


#लंबे समय के बाद एमालिना का डैब्यू देखने को मिल ही गया। एमालिना ने बाहर आकर प्रोमो किया
# रोमन रेंस ने नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को हैंडीकैप मैच में हराया

नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आप का स्वागत है। यहां कई बिल्ड अप देखने को मिलेंगे। कई महीनों से एमलिना के डैब्यू की बात की जा रहो है और इस हफ्ते आखिरकार वो रॉ में डैब्यू करेंगी। WWE को नया फिउड को बुक करने में दिक्कत आ सकती हैं और इसलिए उन्हें ध्यान से टैग टीम डिवीजन को सही बुक करना होगा। रैसलमेनिया को देखते हुए यह फेस ऑफ काफी दिलचस्प होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का मैच फास्टलेन के लिए ऑफिशियल हो गया हैं। पहले हैंडीकैप मैच में 4 लोकल स्टार्स को रौंदने के बाद रेंस के उम्र उन्हें मजबूती मिली। इस हफ्ते रेंस वापसी करते हुए अपना दबदबा साबित करना चाहेंगे। केविन ओवंस और क्रिस जैरिको इस हफ्ते फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप मनाएंगे। ओवंस और जैरिको पिछले कुछ महीनों से काफी अच्छा कर रहे हैं और उनके रिश्ते में थोड़ी खटास देखने को मिली हैं। इस हफ्ते बेली और शार्लेट के बीच विमेन्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। यह मैच पहले भी कई बार हो चुका है, इसलिए इन दोनों के बीच मैच के लिए टाइटल को रखना अहम हो जाता हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications