मिक फोली का सैगमेंट स्टैफनी मैकमैहन: मैंने मिक फोली को आज एक बड़ा काम दिया था, कि वो आज किसी एक रॉ के सुपरस्टार को कंपनी से बाहर करें। मिक तुम रॉ के किस सुपरस्टार को फायर कर रहे हो। मिक फोली: मेरे दिमाग में एक सुपरस्टार का नाम आया है, लेकिन उससे पहले मैं तुम्हारा शुक्रिया करना चाहूंगा। मैं स्टैफनी मैकमैहन को फायर करने का सोच रहा हूं। स्टैफनी: तुम मुझे फायर नहीं कर सकते। तुम मुझे किसी और सुपरस्टार का नाम दो। मिक: मैंने तुम्हारा ही नाम चुना है। मैं अपनी 18 साल पुरानी दोस्ती का ख्याल करता हूं, लेकिन मैं तुम्हें बता रहा हूं कि तुम्हें जाने की जरूरत है। ट्रिपल एच WWE स्टार्स के क्रिएटर नहीं है, बल्कि वो खुद की आर्मी खड़ी कर रहे हैं। मिक फोली बोल रहे थे कि ट्रिपल एच का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए हैं। ट्रिपल: लोग मुझेे ढूंढते है, लेकिन मैं यहीं रहता हूं और बिजनेस चला रहा हूं। मिक मैं तुम्हें कभी यहां नहीं लेकर आता लेकिन स्टैफनी का बड़ा दिल है और उनकी वजह से तुम यहां हो। अभी फिलहाल ट्रिपल एच और मिक फोली ने तीखी नोकझोंक हो रही है। ट्रिपल एच ने मिक फोली की बेइज्जती की और उन्हें रिंग से जाने के लिए कहा। मिक फोली ने ट्रिपल एच पर अपना सिग्नेचर मूव लगाया, तभी स्टैफनी ने मिक को लो ब्लो दिया और मिक फोली रिंग में गिर गए हैं। सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा और बैसाखी के सहारे बाहर आ गए हैं। रॉलिंस ने आकर ट्रिपल एच को मारना शुुरु कर दिया है। सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को किक मारकर रिंग के बाहर भेजा। फैंस रॉलिंस...रॉलिंस चैंट कर रहे हैं। ट्रिपल एच फिर से रिंग में आए, लेकिन सैथ ने उन पर अटैक कर दिया। ट्रिपल एच ने बैसाखी के सहारे सैथ के घुटने पर मारा। सैथ रॉलिसं को ट्रिपल एच ने सबमिशन मूव में जकड़ लिया है। रैफरियो ने आकर ट्रिपल एच को छुडवाया, लेकिन ट्रिपल एच ने फिर से बैसाखी को सैथ के चोटिल घुटने पर मारा। सैथ रॉलिंस फिर से दर्द की वजह से करहा रहे हैं और इस तरह से रॉ का अंत हुआ। बेली Vs नाया जैक्स रिंग में सबसे पहले बेली और बाद में नाया जैक्स की एंट्री हुई। मैच शुरु होते ही बेली को नाया जैक्स ने रिंग के बाहर फेंक दिया। ब्रेक से लौटने के बाद भी नाया जैक्स ही बेली पर हावी नजर आ रही हैं। बेली का पैर रिंग में फंस गया, इस बात का फायदा उठाकर बेली ने किक मारकर नाया जैक्स को रिंग के बाहर फेंक दिया। नाया जैक्स रिंग के बाहर से अंदर आ गई। बेली ने टॉप रोप से नाया जैक्स पर जम्प लगाई, लेकिन नाया ने उन्हें हवा में ही पकड़ लिया। लेकिन बेली ने खुद को बचा लिया। नाया जैक्स ने रिंग कॉर्नर में बेली को स्पलैश दिया। नाया जैक्स बुरी तरह से बेली को मार रही थीं, तभी रैफरी ने मैच को बैल बजवाकर खत्म कर दिया। रैफरी ने नाया जैक्स को रिंग के बाहर किया, लेकिन नाया ने बेली को उठाकर बैरीकेड पर दे मारा। नाया जैक्स रैसलमेनिया में विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं होंगी, ऐसे में वो अपना गुस्सा बेली पर निकाल रही हैं। .@NiaJaxWWE is CLEARLY not happy that she won't be in the #RAW#WomensChampionship Match at #WrestleMania! @itsBayleyWWEpic.twitter.com/IbEYkaFpq0 — WWE (@WWE) March 14, 2017 मैच डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म हुआ क्रिस जैरिको बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान कह रहे हैं कि मैं रैसलमेनिया में केविन ओवंस से बदला लेकर रहूंगा। मैं लोगों को दिखाउंगा कि असली केविन ओवंस कौन हैं। बिग शो Vs टाइटस ओ'नील WWE सुपरस्टार बिग शो और टाइटस ओ नील रिंग में आ गए हैं। मैच शुरु होते ही बिग शो ने टाइटस की छाती पर जोरदार थप्पड़ मारा। बिग शो बुरी तरह से टाइटस को मार रहे हैं। टाइटस ने किक मारकर बिग शो को गिरा दिया,लेकिन बिग शो तुरंत खड़े हो गए और टाइटस को चोकस्लैम दिया। ये क्या उन्हें एक चोकस्लैम टाइटस को दे दिया। फैंस एक और चोकस्लैम की डिमांड करने लगे। बिग शो ने तीसरा चोकस्लैम देकर मैच जीता। .@WWETheBigShow is in a MOOD! He faces @TitusONeilWWE, RIGHT NOW on #RAW on @USA_Network! pic.twitter.com/RttyYDi6JJ — WWE Universe (@WWEUniverse) March 14, 2017 बिग शो ने टाइटस को हराया ऑस्टिन एरीज़ Vs आरिया डेवारी NXT सुपरस्टार ऑस्टिन एरीज़ पहली बार रॉ में रिंग के अंदर लड़ते हुए नजर आएंगे। चोट से ठीक होने के बाद एरीज़ ने पिछले हफ्ते WWE 205 लाइव में डैब्यू किया था। आरिया डेवारी मैच के लिए पहले से रिंग में हैं। मैच शुरु होते ही ऑस्टिन एरीज़ ने डेवारी को एल्बो मारी। आरिया डेवारी ने एरीज़ को जकड़ा, लेकिन एरीज़ ने खुद को निकालकर उन्हें ड्रॉप किक मारी। डेवारी ने क्लोथलाइन मारकर एरीज़ को गिरा दिया। एरीज़ ने वापसी कर ली है और वो डेवारी की पिटाई कर रहे हैं और उन्हें स्पिनिंग एल्बो मारी। रिंग के बाहर गिरे डेवारी पर एरीज़ ने सुसाइड डाइव लगाई। एरीज़ ने एल्बो मारकर आऱिया डेवारी के खिलाफ जीत हासिल की। He's @AustinAries, and he hasn't missed a BEAT as he makes his #RAW in-ring debut against @AriyaDaivari411! #RAW #205Live pic.twitter.com/t9BW8VFyQu — WWE (@WWE) March 14, 2017 आरिया डेवारी को ऑस्टिन एरीज़ ने हराया जिंदर महल Vs रोमन रेंस रिंग में भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल मौजूद हैं और अब रिंग में रोमन रेंस की एंट्री हो रही है। बैल बजते ही दोनों ही स्टार्स ने लड़ना शुरु कर दिया है और जिंदर महल ने रोमन रेंस किक मारी और वो रोमन रेंस को एल्बो मार रहे हैं। अंडरटेकर का म्यूजिक बजा और रोमन रेंस स्टेज की तरफ देखने लगे। अंडरटेकर नहीं आए, लेकिन मौका का फायदा जिंदर महल उठाकर रोमन रेंस पर हावी हो रहे हैं और रोमन रेंस की पिटाई कर रहे हैं। रोमन रेंस ने जिंदर महल को पंच मारा। रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच मारकर जिंदर महल के खिलाफ मैच जीता। A Superman Punch seals the deal as @WWERomanReigns defeats @JinderMahal on #RAW! pic.twitter.com/o7mgAhDh6Y — WWE (@WWE) March 14, 2017 रोमन रेंस अंडरटेकर को बाहर आने के लिए ललकार रहे हैं। रोमन रेंस अंडरटेकर का इंतजार कर रहे थे कि तभी शॉन माइकल्स का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए हैं। रोमन रेंस: शॉन माइकल्स तुम्हें देखकर अच्छा लगा। मैंने तुम्हें नहीं बुलाया था, मैंने रोमन रेंस को बुलाया था। शॉन माइकल्स: अंडरटेकर रैसलमेनिया में तुम्हारा बुरा हाल कर देंगे, तुम्हें सावधान रहने की जरूरत है। तुम बिग डॉग हो और ये तुम्हारा यार्ड है, लेकिन मैं भी मिस्टर रैसलमेनिया हूं। मैं तुम्हारी जगह से गुजर चुका हूं। रोमन रेंस: मैं आपकी बात की इज्जत करता हूं, लेकिन ये बात है कि अंडरटेकर ने आपको रिटायर किया, मैं अंडरटेकर को रिटायर करूंगा। इतना कहकर रोमन रेंस चलने लगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर रोमन रेंस को धक्का दिया और वो एक कोने में जा गिरे हैं। एंजो-कैस Vs सिजेरो-शेमस मैच के लिए सबसे पहले एंजो-कैस बाहर आए और अपना सिग्नेचर प्रोमो कर रहे हैं। बिग कैस प्रोमो करते हुए कह रहे हैं सिजेरो और शेमस की बहुत पिटाई करेंगे। इसके बाद सबसे पहले सिजेरो का म्यूजिक बजा और वो स्टेज पर आए, शेमस भी स्टेज पर आ गए हैं। इस मैच में जीतने वाली टीम रैसलमेनिया में जाएगी। मैच शुरु होते ही सिजेरो ने बिग कैस पर अटैक कर दिया। कैस ने वापसी करते हुए सिजेरो को गिरा दिया और कवर करने की कोशिशि की, लेकिन नाकाम रहे। अब शेमस को टैग मिल गया है और शेमस को मार रहे हैं। अब रिंग में चारों स्टार्स आ गए हैं, तभी ब्रेक आ गया है। ब्रेक से लौटकर आने के बाद रिंग में सिजेरो, एंजो की पिटाई कर रहे हैं। शेमस से एंजो को कवर करने की कोशिश की, लेकिन बिग कैस ने उन्हें आकर बचा लिया। एंजो ने भागकर कैस को टैग देने की कोशिश की, लेकिन सिजेरो ने उन्हें पकड़ लिया। अब कैस को टैग मिल गया है और उन्होंने सिजेरो को बिग स्पलैश दिया। सिजेरो ने शेमस को टैग दे दिया और शेमस टॉप रोप से बिग कैस पर कूदे। बिग कैस ने शेमस को बिग बूट मारा, दोनों ही बाहर गिर गए हैं। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ रिंग के बाहर आ गए हैं, उन्होंने शेमस और बिग कैस को किक मारी। रैफरी ने मैच को बैल बजवाकर रोक दिया है। दोनों ही स्टार्स ने पहले कैस को मारा औऱ उसके बाद शेमस को। अब वो रिंग में जाकर सिजेरो को पीट रहे हैं। रॉ के टैग टीम चैंपियंस ने सिजेरो को मैजिक किलर दिया। #RAW#TagTeamChampions@LukeGallowsWWE and @KarlAndersonWWE have made a STATEMENT on the Road to @WrestleMania! #1Contenderpic.twitter.com/4MeGYELaHw — WWE (@WWE) March 14, 2017 कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ की दखल की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकला बैकस्टेज: जिंदर महल मिक फोली को कह रहे हैं कि रॉ से किसको निकालने की बात चल रही है। जो भी निकाला जाए, उसमें मेरा नाम नहीं होना चाहिए। मैं मेन इवेंट स्टार हूं और रॉ के लिए काफी कारगर हूं। .@JinderMahal wants a chance to prove himself? He has an opportunity when he faces @WWERomanReigns TONIGHT on #RAW! @RealMickFoley pic.twitter.com/8expshY1w8 — WWE (@WWE) March 14, 2017 केविन ओवंस, समोआ जो Vs सैमी जेन, क्रिस जैरिको क्रिस जैरिको और समोआ जो ने टैग टीम मैच की शुरुआत की। जो ने क्रिस जैरिको को मैच शुरु होते ही मारना शुरु कर दिया। रिंग में सैमी जेन आ गए और अब केविन ओवंस को टैग मिल मिल गया। केविन ओवंस ने जैरिको किक मारी। सैमी जेन ने वापसी करते हुए रिंग के बाहर खड़े जो और केविन पर डाइव लगाई। दोनों ही स्टार्स ने सैमी को मारना शुरु कर दिया है। क्रिस जैरिको रिंग में आ गए हैं और उन्होंने सैमी को बचा लिया है। जैरिको अब केविन ओवंस पर वॉल ऑफ जैरिको लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जो और केविन मिलकर जैरिको को मारने लग रहे हैं। रिंग में रैफिरयों ने आकर क्रिस जैरिको को बचाया। केविन ओवंस और जो बैकस्टेज जा रहे हैं। CLEARLY @FightOwensFight and @IAmJericho do NOT want to wait until @WrestleMania! #RAW @SamoaJoe pic.twitter.com/EkgYNMrOxL — WWE (@WWE) March 14, 2017