केन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन केन ने सबसे पहले इस मैच में एंट्री की है। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की है और दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को देख रहे हैं। केन ने स्ट्रोमैन को रिंग में थप्पड़ जड़ दिया है लेकिन ब्रॉन ने केन पर जबरदस्त अटैक किया है। स्ट्रोमैन अब केन को रिंग के बाहर मार रहे हैं। केन ने स्ट्रोमैन को स्टील स्टेप्स पर पटक दिया। केन ने स्ट्रोमैन पर चेयर से अटैक किया है। ये मैच अभी तक ऑफिशियली स्टार्ट नहीं हुआ है। अब केन पर स्ट्रोमैन ने चेयर से पलटवार किया है। स्ट्रोमैने अब टॉप रोप पर है और केन को भी लेकर पहुंच रहे हैं। केन ने अपना बचाव कर लिया है और केन पर स्ट्रोमैन कुद गए है। स्ट्रोमैन ने केन को पावरस्लैम मार दिया है और रिंग के बीच में से टूट गई है, गड्ढा हो गया है। इसी के साथ रॉ का शानदार एपिसोड खत्म हो गया है।
फिन बैलर-समोआ जो vs ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन
पहले फिन बैलर आए उसके समोआ जो ने कदम रखा। अब गैलोज और कार्ल एंडरसन रिंग में पहुंचे। मैच से पहले भी समोआ जो और फिन की लड़ाई देखने को मिली। एंडरसन अब फिन पर अटैक कर रहे हैं। फिन बैलर की हालत काफी खराब लग रही है। फिन को टैग करने का कोई मौका नहीं मिल रहा है। समोआ जो को टैग मिल गया और आते ही समोआ ने अटैक कर दिया है । अब फिन रिंग में है और उन्होंने अपना फिनिशिंग मूव मारके मुकाबले को जीत लिया है। विजेता: समोआ जो और फिन बैलर
कर्ट एंगल का सैगमेंट कर्ट- जैसा की आप सब जानते है कि जेसन जॉर्डन को ब्रे वायट के खिलाफ मैच के बाद चोट लगी है। जिसको देखते हुए मुझे जेसन का नाम रेड टीम से हटाना पड़ा रहा है। जेसन- ऐसा मत करो, मैं इस मौके के लिए कबसे इंतजार कर रहा था। मैं सर्वाइवर तक ठीक हो जाउंगा। मैं लड़ सकता हूं। कर्ट- लेकिन तुम अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो और मैं सर्वाइवर सीरीज के लिए कोई भी चांस नहीं ले सकता हूं। जेसन- आप मेरे आइडल हो, मैं आपको देखकर बड़ा हुआ हूं, प्लीज मेरा नाम इस टीम से मत हटाओं। मुझे ये मौका मिलना चाहिए। प्लीज ये मौका आप मुझसे मत छीनों। स्टेफनी भी इस बातचीत में आ गई हैं। स्टेफनी-कर्ट तुम अपना काम करो जो तुम्हें बोला गया है। एलान करो सबके सामने। ट्रिपल एच का म्यूजिक बच गया है और वो तेजी से रिंग में पहुंच रहे हैं। द गेम काफी गुस्से में है और कर्ट को रिंग में देख रहे हैं। ट्रिपल एच- अगर तुम नहीं बोल सकते हो तो मैं बोल देता हूं। पांचवां मेबर टीम रॉ का मैं हूं। अब ट्रिपल एच ने जेसन जॉर्डन को पैडेग्री मार दी है।
शील्ड Vs द मिज, शेमस और सिजेरो द मिज, शेमस और सिजेरो पहले से रिंग में मौजूद थे लेकिन शील्ड ने अब एंट्री कर ली है। शील्ड को देखकर तीनों सुपरस्टार्स बाहर चले गए। मैच को सिजेरो और सैथ ने शुरू किया। रॉलिंस ने ड्रॉप किक मारके सिजेरो को गिरा दिया है और डीन को टैग किया है। डीन लगातार सिजेरो पर अटैक कर रहे हैं। अब शेमस रिंग में आ गए है और उन्हें आते ही रनिंग बूट डीन को मारा है। अब शील्ड मे पूरी तरह से रिंग में कब्जा कर लिया है, जबकि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिज रिंग छोड़ कर भाग गए है। मिज ने रिंग में एंट्री में कर ली है। हालांकि जल्द ही उन्होंने अपने पार्टनर को टैग कर दिया है। शेमस को अब सैथ ने पलटवार किया है।
रोमन रेंस अब रिंग में आ गए है और सिजेरो पर अटैक कर रहे है। रोमन रेंस रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने सिजेरो को समोआ ड्रॉप मार दिया है। सिजेरो ने पलटवार किया और रेंस को अपर कट मार दिया है। सैथ और डीन रिंग के बाहर अटैक कर हैं जबकि रेंस ने सुपरमैन पंच मार दिया है। मिज को टैग मिल गया है। शील्ड के तीनों मेंबर रिंग में है जबकि मिज अकले है। रोमन रेंस ने मिज को जबरदस्त स्पीयर मार दिया है। अब मिज को शील्ड ने अपना पवारबॉम्ब मार दिया। इसी के साथ शील्ज ने साढ़े साल बाद बड़ी जीत दर्ज की। विजेता: शील्ड ने जीता मैच
यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट
ब्रॉक लैसनर ने अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ एंट्री की है। पॉल- लेडिज एंड जेंटलमैन मेरा नाम पॉल हेमन है और मैं ब्रॉक लैनसर का एडवोकेट हूं। मैं यहां कुछ प्वाइंट्स बताने आया हूं। पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन इतिहास में WWE चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ने वाला है, जिसमें लैसनर का सामना एजे स्टाइल्स के खिलाफ होगा। दूसरा प्वाइंट्स मैं खुद देखने चाहता हूं इस मैच को क्योंकि लैसनर सबसे ज्यादा बेहतर है और ताकतवर सुपरस्टार हैं। कोई भी ब्रॉक से बेहतर नहीं है अगर कोई है तो खुद को साबित करे। तुम्हारे पास एजे तेजी है लेकिन तेजी ही जानलेवा होती है। तीसरा प्वाइंट एजे काफी अच्छा सुपरस्टार है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो ब्रॉक पर हावी होगा। हां, ठीक है फिन से वो हार गया था लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो लैसनर को हरा सकता है। एजे और लैसनर का मैच काफी अच्छा होगा लेकिन 6 फीट 3 इंच के बीस्ट के सामने उसकी हालत खराब हो जाएगी। चौथा प्वाइंट्ग अगर तुमने रॉकी फिल्म नहीं देखी तो देख लेना एक बार। फैंस एजे स्टाइल्स चैंट कर रहे हैं। एजे स्टाइल्स ने पिछले 12 महीनों में सीना, शेन और जिंदर जैसे सुपरस्टार्स को हराया है। लेकिन अब आसान नहीं होगा। पांचवा प्वाइंट सर्वाइवर सीरीज में एजे तुम सुपलेक्स सिटी और एफ 5 को सर्वाइव नहीं कर सकते।
ब्रे वायट vs जेसन जॉर्डन
पूरे एरिना में अंधेरा हो गया है क्योंकि ब्रे वायट की एंट्री हो रही है। अब जेस जॉर्डन खुद को सर्वाइवर सीरीज के लिए साबित करने के लिए रिंग में पहुंच रहे हैं। जेसन जॉर्ड ने मैच में बढ़त बना ली है और ब्रे वायट को स्टिल स्टेप्स पर फेंक दिया है। मैच में वापसी करते हुए ब्रे वायट ने जॉर्डन पर अटैक कर दिया है। जेसन के पास वायट के मूव्स का कोई तोड़ नहीं दिख रहा है। ब्रे वायट सिस्टर एबिगेल मारने जा रहे थे लेकिन जेसन ने ब्रे को पिन कर मैच को जीत लिया और खुद को साबित कर दिया। अपनी हार के बाद ब्रे वायट ने जेसन जॉर्डन पर जबरदस्त अटैक किया। विजेता: जेसन जॉर्डन ने जीता मैच
मिज टीवी सैगमेंट
मिज अपनी टीम के साथ रिंग में पहुंचे हैं। मिज- अब सिर्फ कुछ दिन बाकी है सर्वाइवर सीरीज के लिए लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं किसके खिलाफ मैच लड़ने वाला हूं। सिनकारा या फिर बैरन कॉर्बिन के खिलाफ। हालांकि मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मैं फिर भी शील्ड के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। चलिए मैं न्यू रॉ टैग टीम चैंपियंस को बुलाना चाहता हूं जो कोई नहीं बल्कि शेमस और सिजेरो हैं। शेमस और सिजेरो की एंट्री हो रही है, पिछले हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स ने इस खिताब को जीता था।
शेमस- हम अपनी जीत से काफी खुश है, हमने तो बस मौके का फायदा उठाया। सिजेरो- हमने आखिरीकार इस टाइटल को जीता, हमें मौका मिली हम जीत गए। अब हम तीन बार के रॉ टैग टीम चैंपियन है। हम सर्वाइवर सीरीज में उसोस की हालत खराब कर देंगे। मिज- इस बार हम तीनों मिलकर शील्ड को हरा देंगे और हालल बुरी करके दिखाएंगे। उनको भी पता चलेगा कि किसके खिलाफ उनका पाला पड़ा है। सबको बता दे कि हम चैंपियंस हैं।
बैकस्टेज
कर्ट एंगल ने एलान किया है कि ब्रे वायट के खिलाफ जेसन जॉर्डन का मैच होगा जबकि मेन इवेंट में केन का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा।
एंजो और ड्रयू गुलैक vs कलिस्टो और एकिरा टोजावा
पहले इस मैच के लिए एंजो और गुलैक ने एंट्री मारी फिर कलिस्टो और एकिरा आए। मैच का आगाज ड्रयू और एकिरा ने किया। कलिस्टो इस मैच में अपनी सारी स्किल्स दिखा रहे हैं। कलिस्टो अब सभी सुपरस्टार्स पर रिंग के बाहर कुद गए है। एंजो ने चालाकी से टोजावा को मारके इस मैच को जीत लिया।
नतीजा:एंजो और ड्रयू गुलैक की हुई जीतमिकी जेम्स vs डैना ब्रूक vs बेली
पहले मिकी ने एंट्री की फिर डैना और अंत में बेली रिंग में पहुंची। इस मुकाबले को जीतने वाली सुपरस्टार को टीम रॉ में सर्वाइवर सीरीज के लिए जगह मिल जाएगी। तीनों सुपरस्टार्स एक दूसरे पर अटैक कर रही हैं। जेम्स ने बेली को कवर किया है लेकिन डैना ने बचाव किया। मिकी ने बेली को नेकब्रेकर मारके रिंग से बाहर कर दिया है। लेकिन बेली ने पीछे से आके मिकी को बेली टू बेली मारके मैच को जीत लिया और सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ की विमेंस टीम में जगह बनाई। अब रेड टीम में एलिसा फॉक्स (कप्तान), असुका, नाया जैक्स, साशा बैंक्स और बेली हिस्सा है।
नतीजा: बेली ने जीता मैचस्टेफनी मैकमैहन का सैगमेंट स्टेफनी ने अपने अंदाज में एंट्री की है। स्टेफनी- आप सभी का मंडे नाइट रॉ में स्वागत है, कमिश्नर होने के नाते मुझे काफी सारे फैसले लेने पड़ते है, चाहे वो किसी को पंसद आए या नहीं लेकिन ये जिम्मेदारी मेरी है। मैं बुलाना चाहती हूं, सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ टीम के कप्तान कर्ट एंगल को। कर्ट एंगल की एंट्री हो रही है। कर्ट-मैं जानता हूं कि तुप मुझसे दुखी हो लेकिन मैं हर चीज के लिए तैयार हूं। स्टेफनी- सिर्फ मुझे ये बता दो कि पिछले हफ्ते कैसे न्यू डे यहां आ गए थे। मैंने देखा लास्ट टाइम पूरा रॉ रोस्टर बाहर आ गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तुमने पांचवां मेंबर भी टीम में शामिल कर लिया , जो जेसन जॉर्डन है। कौन है वो क्या कर सकता है। कर्ट- वो मेरा बेटा और काफी अच्छा काम कर सकता है। स्टेफनी- ब्लू ब्रांड का आखिरी मैन कौन हैं, जॉन सीना ना, जो 16 बार का चैंपियन है। लेकिन वो भी तुम्हारे फैसले से नाराज है। क्या आप लोग अभी भी कर्ट पर भरोसा करते हो। सर्वाइवर सीरीज में क्या कर सकते हो? कर्ट- मैं तुम्हारे भाई का पैर तोड़ सकता हूं। स्टेफनी- तुम क्या सोच रहे हो कि ये 90 का दशक है, शेन भी तुम पर हमला करेगा, जिसको तुम समझ नहीं सकते। मैं ये साफ कर दूं कि मुझे उसका टखना नहीं बल्कि सिर चाहिए।
शील्ड की एंट्री हो गई है और इस बार तीनों सुपरस्टार्स साथ है। रेंस बीमारी के बाद वापसी कर रहे हैं।
डीन-क्या आप टीम के लिए लीडर तलाश कर रहे हो, तो यहां मौजूद है। कर्ट ने TLC में खुद को साबित किया था। स्टेफनी- ठीक है, लेकिन कुछ कमी है, तुम्हारा टैग टीम टाइटल कहां है। वो तुम लोगों ने कर्ट एंगल के कारण गंवाया था। रोमन तुम कहां थे अभी तक? रेंस- बड़े सवाल है तुम्हारे, मैं कही भी हूं लेकिन तुम इतने दिनों तक कहां थी? अच्छा हां याद आया तुम्हारे पति ने तुम्हें रैसलमेनिया में टेबल पर गिरा दिया था। हमें न्यू डे के खिलाफ मैच लड़ना है, सर्वाइवर सीरीज में हमें शील्ड बनाम न्यू डे मैच चाहिए। कर्ट एंगल रेड टीम को लीड करेंगे बस। वहीं इस एपिसोड में शील्ड का सामना , द मिज और शेमस सिजेरो के खिलाफ होने वाला है।
नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है।सर्वाइवर सीरीज में अब एक हफ्ते का समय बाकी है और उससे पहले होने वाली रॉ का एपिसोड काफी अहम होने वाला है। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने नए प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देंगे, तो रोमन रेंस बीमारी के बाद पहली बार नजर आएंगे। इसके अलावा रॉ विमेंस टीम में जो आखिरी पोजीशन बाकी है, उसके लिए एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। फैंस के लिए रॉ हर मायने में खास होने वाली है, क्योंकि इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि स्मैकडाउन एक बार रॉ पर अटैक कर सकता है।