WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 15 जनवरी 2018

सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर फिन बैलर और बैलर क्लब के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज आ गए है। सैथ रॉलिंस भी जेसन के साथ आ गए है। मैच शुरू हो गया है।बैलर ने शुरू में ही अटैक कर दिया है। सैथ ने भी अटैक करना शुरू कर दिया। बैलर ने क्लोजलाइन मारकर सैथ को रिंग के बाहर कर दिया। सैथ ने रिंग के बाहर से बैलर को किक मार दी। रिंग के ऊपर से सैथ ने बैलर को शानदार मूव मार दिया है। इसके बाद रिंग के बाहर बैलर पर सुसाइड डाइव लगा दी। रिंग के अंदर फिर नैक ब्रेकर बैलर को सैथ ने लगा दिया। बैलर ने शानदार किक मारकर अपना मूव लगा दिया लेकिन सैथ ने अपने आप को बचा लिया। सैथ ने भी बैलर को किक मार दी लेकिन बैलर किकआउट कर गए। सैथ ने टॉप रोप से बैलर को सुपलैक्स मार दिया है। शेमस औऱ सिजेरो आ गए है। जेसन उन्हें चकमा देकर भाग गए। एंडरसन और गैलोज ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। रिंग के अंदर बैलर ने अपना मूव लगाने की कोशिश की लेकिन जेसन ने बैलर का पांव पकड़कर गिरा दिया। मौका का फायदा उठाकर सैथ ने अपना फिनिशिंग मूव मार दिया और ये मैच जीत लिया। रॉ के मेन इवेंट में ड्रीम मैच हुआ शुरू।


मैट हार्डी vs हीथ स्लेटर

मैट हार्डी ने शुरू में ही अटैक कर दिया। जिस कारण हीथ रिंग के बाहर चले गए। रायनो ने उन्हें अंदर भेजा और उन्होंने मैट के घुटने में मारनी शुरू कर दी। मैट ने हीथ को शानदार सुपलैक्स मारकर रिंग कॉर्नर पर मार दिया। इसके बाद शानदार नैक ब्रेकर मार दिया। और फिर शानदार अंदाज में अपना फिनिशिंग मूव देकर ये मैच जीत लिया। मैट हार्डी ने स्लेटर को हराया


सोन्या डेविल vs साशा बैंक्स

दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका हैं। साशा बैंक्स इस मैच में ज्यादा सफल नहीं हो पाई। लगातार वो जूझती रही। और अंत में सोन्या डेविल ने शानदार अंदाज में साशा बैंक्स को हरा दिया।


रोमन रेंस vs कर्टिस एक्सल, बो डलास

रोमन रेंस ने शुरू में ही दोनों को एक एक थप्पड़ जड़ दिया लेकिन फिर रोमन को दोनों ने पीटना शुरू कर दिया। रिंग के बाहर द मिज भी मौजूद हैं। बो डलास ने लगातार नैक लॉक रोमन रेंस पर लगा दिया। डलास ने शानदार डीडीटी रोमन को मार दिया। कर्टिस एक्सल को रोमन ने समोआ ड्राप मार दिया। इसके बाद बो डलास को पंच मारकर रिंग के नीचे फेंक दिया। रिंग के अंदर उन्होंने कर्टिस को सुपरमैन पंच मार दिया। रिंग के बाहर वो मिज को मारने गए। उन्होंने सुपरमैन पंच मारा लेकिन मिज ने बो डलास को आगे कर दिया। मिज को पक़ड़ कर रोमन ने मिज को रिंग में डाला लेकिन मिज भाग गए। कर्टिस ने रोमन को रोल किया लेकिन रोमन ने शानदार स्पीयर देकर ये मैच जीत लिया।


नाया जैक्स vs असुका

दोनों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है।मुकाबला शुरू हो गया। असुका ने शुरू में भी एल्बो लॉक नाया को लगा दिया। नाया ने भी बैक ब्रेकर लगा दिया। शानदार क्लोजलाइन देकर नाया ने असुका को गिरा दिया। असुका ने फिर लॉक लगा दिया लेकिन नाया ने अपनी ताकत का इस्तमाल करते हुए उन्हें उठाकर पटक दिया। नाया ने शानदार पॉवरबॉम्बर मार दिया है। असुका ने फिर लॉक लगा दिया लेकिन काफी मेहनत के बाद नाया ने रोप को पकड़ लिया। नाया ने असुका को रिंग के बाहर फेंक दिया। इसके बाद वो असुका को स्टील स्टेप के ऊपर से ला रही थी कि असुका ने नाया के घुटने में लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद वो रिंग में उठ नहीं पाई और ना ही लड़ पाई। रैफरी ने असुका को विजेता घोषित कर दिया।


बैकस्टेज

बैकस्टेज में ब्रॉन स्ट्रोमैन लगातार तोड़ फोड़ कर रहे है। पीसीआर स्टाफ और उनकी वैन को ब्रॉन ने तहस नहस कर दिया। कर्ट एंगल के रूम में भी उन्होंने तोड़फोड़ कर दी है। साथ ही सुरक्षाकर्मियों की हालत भी बुरी कर दी। गुस्से से वो पागल होकर दोबारा स्टेज पर आ गए। उऩ्होंने इस बार माइकल कोल को निशाना बना दिया हैं। लेकिन कर्ट एंगल ने आकर कहा कि स्टेफनी ने तुम्हें दोबारा रीहायर कर लिया है और तुम चैंपियनशिप मैच के हिस्सा हो। इसके बाद स्ट्रोमैन का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ लेकिन उन्होंने माइकल कोल को उठाकर सुरक्षा कर्मियों के ऊपर फेंक दिया।


टोनी नीस vs सेंड्रिक एलेक्जेंडर

टोनी के साथ एंजो मौजूद है बल्कि सेंड्रिक के साथ रिंग के बाहर गोलडस्ट मौजूद हैं। नीस और सेंड्रिक के बीच मैच शुरू हो गया है। दोनों काफी शानदार तरीके से एक दूसरे को संभाल रहे हैं। नीस ने शानदार क्लोजलाइन और क्लोजलाइऩ मारकर सेंड्रिक को कवर किया लेकिन वो बच गए। रिंग के बाहर लगातार एंजो टोनी का हौंसला बढ़ा रहे हैं। हालांकि टोनी पर लगातार इसके बाद सेंड्रिक ने हमला जारी रखा और ये मैच जीत लिया। सेंड्रिक ने टोनी नीस को हराया


शेमस,सिजेरो vs अपोलो क्रूज, टाइटल ओ नील

सभी सुपरस्टार्स रिंग में आ गए। अपोलो और शेमस ने मैच की शुरूआत की। शेमस ने तीन पंच मारकर अपोलो को गिरा दिया लेकिन उन्होंने उठकर शोल्डर से शेमस पर हमला कर दिया। टाइटस आ गए। लेकिन सिजेरो ने आकर शानदार अपर कट टाइटस को मार दिया। टाइटस ने उठाकर सिजेरो को पटक दिया। अपोलो आ गए। अपोलो ने शानदार एल्बो दे दिया हैं। लेकिन शेमस ने आकर जबरदस्त किक और क्लोजलाइन मारकर अपोलो को गिरा दिया। अपोलो को दोनों सुपरस्टार टैग नहीं देने दे रहे है। लेकिन अंत में अपोलो ने टाइटस को टैग दे दिया। टाइटस ने आते ही सिजेरो को क्लोजलाइन दे दिया। सिजेरो और शेमस ने मिलकर टाइटस ओ नील को बाहर फेंक दिया। और टाइटस को दोनों फिनिशिंग मूव लगा रहे है। लेकिन जेसन जॉर्डन आ गए है। शेमस और सिजेरो को ध्यान भटक गया है। अपोलो ने शेमस को रोल अप कर के ये मैच जीत लिया। सैथ रॉलिंस ने पीछे से आकर जेसन को समझाया और वो काफी गुस्से में नजर आए। शेमस, सिजेरो को अपोलो और टाइटस ने हराया


ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट

स्ट्रोमैन: मैं रॉयल रंबल में नया यूनिवर्सल चैंपियन बनूंगा। मुझे कोई नहीं हरा सकता। कर्ट एंगल अब सुरक्षाकर्मियों के साथ आ गए। कर्ट एंगल: पिछले हफ्ते जो तुमने किया वो गलत हैं। तुमने लैसनर और केन की जिंदगी से खेलने की कोशिश की। ये मंडे नाइट रॉ है। मेरी जिम्मेदारी सभी की सुरक्षा की है। बैकस्टेज की भी पूरी जिम्मेदारी मेरी हैं। ब्रॉन: तुम अपना काम करो मैं अपना काम करूंंगा। मैं वो ही करूंगा जो चाहूंगा। अगर मैंने सोच लिया की रॉयल रंबल में मुझे चैंपियन बनना है तो बन के रहूंगा। कर्ट: तुम चैंपियन नहीं बनोगे। क्योंकि अब ये मैच ट्रिपल थ्रैट मैच नहीं होगा। मैं तुम्हें फायर करता हूं। कर्ट एंगल इसके बाद चले गए। ब्रॉन भी गुस्से में बैकस्टेज चले गए है। उनके पीछे सुरक्षाकर्मी भी है। स्ट्रोमैन ने सभी सुरक्षाकर्मियों को पीट दिया हैं। वो बाहर जाने के लिए मना कर रहे है।


नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत हैं।रॉयल रंबल पीपीवी में अब कुछ ही हफ्तों का समय बाकी रह गया है और WWE उससे पहले इस पीपीवी को बिल्डअप करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी। हालांकि उसके लिए रॉ का यह एपिसोड काफी अहम साबित हो सकता है। यहां पर कई सुपरस्टार्स का एलान रॉयल रंबल मैच के लिए हो सकता हैं। हफ्ते नाया जैक्स ने आकर असुका को चैलेंज किया था। इस हफ्ते असुका के पास बदला लेने का मौका हैं। सबसे खास बात रोमन रेंस की रहेगी। मिज ने वापसी कर रोमन रेंस को चैलेंज किया। वहीं पिछले हफ्ते शो के अंत में रोमन रेंस को बुरी तरह पिटाई की थी। इस हफ्ते रोमन रेंस अब मिज के खिलाफ क्या रणनीति अपनाएंगे ये देखने वाली बात होगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस हफ्ते अब क्या करेंगे? फैंस के दिमाग में ये सबसे बड़ा सवाल हैं। या फिर केन और लैसनर इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन से अपना बदला लेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications