सैथ रॉलिंस Vs ब्रे वायट पूरे WWE यूनिवर्स में अंधेरा हो गया है और ब्रे वायट की एंट्री हो रही है। सैथ रॉलिंस की एंट्री हो रही है। ये पहली बार है जब रॉलिंस का सामना ब्रे वायट से हो रहा है। ब्रे वायट कोशिश कर रहे है कि पकड़ बनाए लेकिन सैथ ने अटैक कर दिया है। सैथ रॉलिंस रिंग के बाहर वायट पर कुद गए है जबकि सैथ अब बैरीकैज पर उन्हें मार रहे है। वायट ने पलटवार किया और सैथ को ही बैरीकेज पर स्लैम दे दिया। दोनों सुपरस्टार रिंग में वापस आ गए है। हालांकि ब्रे वायट अब सैथ पर अटैक कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार पोस्ट पर है। सैथ रॉलिंस को ब्रे वायच ने टॉप रोप से सुपलैक्स दे दिया। ब्रे वायट ने मैच पर कंट्रोल बना लिया है। हालांकि सैथ रॉलिंस ने पलटवार की कोशिश की लेकिन फिर से ब्रे ने अटैक कर दिया , लेकिन अब सैथ ने ब्लॉकबस्टर मारके काउंटर किया है। सैथ ने अब ब्रे पर अटैक कर दिया है। जबकि दूसरे टर्न बक्ल पर फेस बस्ट मार दिया है। ब्रे रिंग के बाहर है और सैथ ने उनपर सुसाइड डाइव लगा दी है। सैथ ने रिंग में टॉप रोप से क्रॉस बॉडी मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। ब्रे वायय सिस्टर एबीगेल मारना चाहते थे कि सैथ ने किक मार दी जबकि ब्रे ने जबरदस्त क्लोथलाइन मारा दिया। सैथ ने ब्रे वायट पर रैपिड फायर कर दिया है लेकिन ब्रे ने जल्द ही स्लैम मार दिया। सैथ से सुपरकिक मारके स्लैम मारा और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। सैथ टॉप रोप पर खड़े है और ब्रे रिंग के बाहर चले गए लेकिन सैथ फिर भी कुद गए। ये क्या समोआ जो ने दखल दिया और सैथ को मारना शुर कर दिया। मैच को डिसक्वॉलिफाइ कर दिया है। ब्रे वायट को काफी गुस्सा आ गया है और दोनों मिल कर सैथ रॉलिंस को मार रहे हैं। लेकिन ब्रे वायट ने समोआ जो को ही सिस्टर एबीगेल मार दिया है। अब ब्रे वायट ने सैथ को सिस्टर एबीगेल दे दिया है। सैथ रॉलिंस ने डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए जीता मैच
बिग कैस Vs टाइटस ओनील
एजों और बिग कैस रिंग में और वो अपनी एंट्री अपने अंदाज में कर रहे है, लेकिन तभी टाइटस ओनील और अपोलो क्रूज आ गए है और उनकी नकल कर रहे हैं। चलों मैच लड़ा जाए, बिग कैस से टाइटस ओनील को चैलेंज कर दिया कि वो आज मैच लड़े लेकिन ओनील चाहते है कि अपोलो क्रूज और एंजो का मैच हो। टाइटस ओनील अपने रैसलिंग गीयर में भी नहीं है फिर भी बिग कैस से लड़ रहे है। टाइटस जबरदस्त अटैक कर रहे हैं। लेकिन बिग कैस ने अचानक से बिग बूट मार दिया और मैच को जीत लिया। बिग कैस ने मैच को जीता।
गोल्डन ट्रूथ का सैगमेंट
दोनों ही अपने अंदाज में एंट्री कर है और रिंग में अपना गाना गा रहा हैं लेकिन ये क्या गोल्डस्च ने अचानाक ने आर ट्रूथ पर अटैक कर दिया है। गोल्डस्ट काफी गुस्से में दिख रहे है। ट्रूथ को गोल्डस्ट ने रिंग के बाहर फेंक दिया है। रिंग के बाहर भी गोल्डस्ट आर ट्रूथ पर अटैक कर रहे है। गोल्डस्ट अब आर ट्रूथ को रिंग में लेकर आ गए है और जबरदस्त किक मारी।
ब्रे वायट का प्रोमो
ब्रे वायट से एक्ट्रीम रूल्स के मैच को लेकर साफ कर दिया है कि ये उनका वर्ल्ड है और नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं।
फिन बैलर Vs रोमन रेंस
फिन बैलर की एंट्री हो रही है फैंस फिन की एंट्री को काफी पसंद करते हैं फिन रिंग में पहुंच रहे हैं। रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और अब वो रिंग में पहुंच रहे हैं। फैंस अभी भी रोमन को बू कर रहे हैं। रोमन रेंस ने मैच के शुरुआत से फिन पर अटैक करना शुरु कर दिया है। फिन ने अटैक किया लेकिन रोमन काफी एग्रेसिव लग रहे हैं। पोस्ट टू पोस्ट फिन को मारे जा रहे हैं।रोमन रेंस ने फिन को समोआ ड्रॉप मार दिया है। रोमन रेंस सुपलेक्स मारना चाहते थे लेकिन फिन ने काउंटर किया और एल्बो मारी। रोमन रेंस फिन बैलर को पोस्ट पर स्पीयर मारने जा रहे थे लेकिन फिन वहां से हट गए और रोमन पोस्ट पर टकरा गए। फिन ने इस मैच में अब कंट्रोल बना लिया है। रेंस को उसी जगह लगी है जहां वो पहले चोटिल थे। दोनों सुपरस्टार रिंग के बाहर लड़ रहे है, फिन रेंस को किक मारने जा रहे थे कि फिन को उठा कर रेंस से पोस्ट पर मारा। रेंस ने फिन को बैरी केज पर मारा। अब पोस्ट के पास ड्रॉप किक मारी रिंग में आते ही रेंस ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। रेंस अब कोस्ट पर फिन को मार रहे हैं फिन से फिर से वापसी की कोशिश की लेकिन रेंस ने स्पिनिंग पावरबॉम्ब मार दिया। रेंस सुपरमैन पंच मानने जा रहे थे कि फिन ने किक मार दी उसके बाद उनकी चेस्ट पर कुद गए। बैलर ने मैच में वापसी की है स्पिनिंग नेक ब्रेकर मार दिया है लेकिन रेंस ने सुपरमैन पंच मारके कवर किया लेकिन फिन ने किक आउट कर दिया। रेंस स्पीयर मारने जा रहे थे कि फिन ने किक मार दी फिर ड्रॉप किक मारके अपना फिनिशिंग मूव मारने जा रहे है कि पोस्ट पर रेंस ने फिन को गिरा दिया और शानदार स्पीयर मारके रोमन रेंस ने मैच को जीत लिया। रोमन रेंस ने जीता मैच
बैकस्टेज
कर्ट एंगल और बैली के बीच बातचीत हो रही हैं। बैली ने कर्ट को साफ कर दिया है कि उन्हें मैच चाहिए। कर्ट एंगल ने भी एलान कर दिया कि एक्सट्रीम रूल्स में बैली और एलेक्सा ब्लिस का रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए कंडो स्टिक मैच होगा।
नेविल-टीजे पर्किंस Vs जैक गैलेहर-ऑस्टिन एरिस
पहले नेविल आए उसके बाद पर्किंस फिर जैक गैलेहर और एंत में ऑस्टिन एरिस। सभी सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। ऑस्टिन और टीजे ने मैच की शुरुआत की और आते ही ऑस्टिन ने वार कर दिया। टीजे को किसी तरह रिंग से नेविल ने बार खींच लिया लेकिन ऑस्टिन दोनों के ऊपर रिंग के बाहर कुद गए। अब सभी सुपरस्टार्स रिंग में है और नेविल को टैग मिल गया है और ऑस्टिन पर अटैक कर दिया। टीजे और नेविल ऑस्टिव पर अटैक कर रहे हैं। ऑस्टिन ने पलटवार किया और नेविल-टीजे को मारके गैलेहर को टैग कर दिया। आते ही टीजे पर गैलेहर ने कवर किया। नेविल बीच में आ गए है।ऑस्टिन-नेविल की लड़ाई देखने को मिल रही है। गैलेहर ने मैच में वापसी की लेकिन नेविल ने गैलेहर का पैर पकड़ लिया और टीजे ने फायदा उठा कर मैच को जीत लिया। नेविल-टीजे पर्किंस ने जीता मैच
बैकस्टेज
मिज अपने मैच के लिए कर्टच एंगल को बोल रहे है जिसको देखते हुए कर्ट ने एलान किया की डीन के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिज को एक्सट्रीम रूल्स में मैच दिया जाएगा।
एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट
रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिक की एंट्री हो गई हैं। और माइक के साथ हैं। ब्लिस- न्यू जर्सी, न्यू यॉर्क सबसे बेकार शहर , आप लोग बू कर रहे हो क्योंकि आप जानते हो। आप आज एक सुपरस्टार को देख रहे हैं। क्योंकि मैं पहली सुपरस्टार हूं जिसने दोनों ब्रांड का टाइटल जीता है। जब मैं रॉ में आई तो मैंने कहा था कि मैं टॉप तीन सुपरस्टार्स को हरा दूंगी वो मैंने कर दिखाया, उसके बाद बोला मैंने की मैं चैंपियन बन कर दिखाने वाली हूं तो मैंने वो भी कर दिखाया। पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन बैली की एंट्री हो गई हैं। बैली- हमने मान लिया एलेक्सा जो भी तुमने कहा। हालांकि मैं इन सब बातों को नहीं मानती लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में तुमसे अपने टाइटल के लिए रीमैच में मैं तुम्हें दिखा दूंगी। एलेक्सा- मुझे नहीं लगता कि तुम्हें पीपीवी में कोई मैच मिलने वाला है तुम आराम से घर बैठों और टाइटल के ख्याल अपने दिमाग से निकाल दो। बैली ने एलेक्सा पर अटैक कर दिया है लेकिन ब्लिस ने पलटवार किया। ब्लिस ने स्टिक निकाल ली है और स्टिक से बैली पर वार किया है। बैली की हालत काफी बुरी दिख रही हैं।
द मिज Vs डीन एम्ब्रोज ( इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
द मिज ने पहले इस मैच के लिए एंट्री की है और रिंग में पहुंच गए हैं। अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज की एंट्री हो गई हैं। दोनों सुपरस्टार अब रिंग में पहुंच गए हैं। मैच की बेल बज गई है लेकिन मिज भाग रहे है। हालांकि डीन ने उन्हें कहीं जाने नहीं दिया। लेकिन डीन ने स्विंगिग नेकब्रेकर मार दिया। मिज फिर से रिंग से भाग गए है। मिज अब रिंग में गए है लेकिन रिंग के बाहर डीन को उन्होंने स्टिल स्टेप्स पर मारा। अब नेक लॉक से डीन को पकड़ लिया है। डीन क्लोथलाइन मारना चाहते थे लेकिन मिज मे नेकब्रेकर मार दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। मिज अब डेनिय ब्रायन की किक्स मार रहे है। डीन ने पलटवार किया और रिंग के बाहर मिज को फेंक दिया और सुसाइड डाइव लगा दी है। दोनों रिंग पहुंच गए है पहले क्लोथलाइन से वार किया उसके बाद रनिंग बुलडॉग मारके कवर किया लेकिन मिज ने किक आउट कर दिया। अब पोस्ट पर दोनों सुपरस्टार है। मिज ने पोस्ट से डीन को गिरा दिया है। और मिज जैसे ही कुदे तभी डीन ने उन्हें कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। डीन पावरस्लैम मारने चाहते थे कि मिज ने खुद को बचा लिया लेकिन मिज ने अपना फिनिशिंग मूव मारकर कवर किया लेकिन डीन ने किक आउट कर दिया। रिंग के बाहर मिज को फेंक दिया है और पोस्ट पर डीन खड़े हो गए है लेकिन मरीस आगे गई लेकिन डीन फिर भी मिज पर कुद गए हैं। मरीस ने दखल देने की कोशिश की लेकिन डीन उनकी चाल में नहीं आए और मिज पर अटैक कर दिया लेकिन रेफरी ने मैच को डिसक्वालिफाइड कर दिया। डिसक्वॉविफिकेशन से जीते मिज लेकिन चैंपियन नहीं बन पाए।
साशा बैंक्स Vs एलिसा फॉक्स
ये मैच पिछले हफ्ते हुआ इन दोनों के मैच का रीमैच है क्योंकि पिछले हफ्ते फॉक्स के कंधे ऊपर थे जब उन्हें पिन किया गया था। साशा बैंक्स ने जबरदस्त अटैक किया है लेकिन तभी काउंटर करते हुए फॉक्स किक मार दी और कवर किया लेकिन किक आउट हो गईं। साशा बैंक्स ने अब फॉक्स पर ड्रॉप किक से अटैक किया साथा अपना फिनिशंग मूव लगाना चाहती थी लेकिन फॉक्स ने रिंग को नहीं छोड़ा और साथा को रिंग के बाहर कर दिया। फॉक्स अब साशा को रिंग में लेकर आई हैं और आते ही सुपरसकिक मारके के साशा बैंक्स को हरा दिया। एलिसा फॉक्स ने साशा बैंक्स को हराय
जैफ हार्डी Vs शेमस
पहले हार्डी बॉयज की एंट्री हुई उसके बाद शेमस और सिजेरो रिंग में आए। हालांकि ये मैच जैफ बनाम शेमस है। हार्डी ने मैच के शुरु से अपना दबाव बना दिया है। लेकिन शेमस ने अब काउंटर अटैक कर दिया है। शेमस ने जबरदस्त स्लैम दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। जैफ ने वापसी की पहले रिंग में शेमस को गिराया फिर ड्राप किक मारी। लेकिन शेमस ने उनके चेहरे पर घुटना मार दिया और कवर किया है लेकिन किक आउट हो गए हैं। शेमस पोस्ट पर चढ़ गए है लेकिन रिवर्स मूव लगा दिया और जैफ ने स्टनर मार के कवर किया। जैफ ने पहले ट्विस्ट स्लैम मारा फिर स्वॉनटॉम बॉम्ब मारके के शेमस को कवर किया मैच जीता। जैफ हार्डी ने जीता मैच
बैकस्टेज कर्ट एंगल ने एलान किया कि आज रात सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट का मैच होगा जबकि फिन बैलर का सामना रोमन रेंस के खिलाफ होगा।
कर्ट एंगल का सैगमेंट
कर्ट एंगल के म्यूजिक के साथ शो का आगाज हुआ। कर्ट रिंग में एंट्री कर रहे हैं और फैंस का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। कर्ट- मंडे नाइट रॉ में आपका स्वागत है। पिछले हफ्ते रोमन और स्ट्रोमैन के बीच हमने तनाव देखा, रोमन ने अपना हिसाब पूरा किया। अब स्ट्रोमैन को काफी चोट आई है और वो 6 महीने के लिए रैसलिंग से दूर रहेंगे। ब्रॉन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहते थे लेकिन अब कौन लड़ेंगे।
एक्सट्रीम रूल्स में फेटल 5 वे मैच होगा, जो जीतेगा वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ेगा लेकिन कौन होगा। क्या वो सैथ, फिन , समोआ, ब्रे वायट या फिर बिग डॉग रोमन रेंस होंगे। ये देखना होगा एक्सट्रीम रूल्स में काफी दिलचस्प होगा।
रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया है और वो एंट्री कर रहे हैं। रोमन रेंस-हमे फेटल 5 वे मैच की जरुरत नहीं है क्योंकि मैं नंबर वन कंटेंडर हूं, ये मेरा यार्ड है मैंने अंडरटेकर को हराया है, मैंने स्ट्रोमैन को मारा है और मैं ही सिर्फ ब्रॉक लैसनर को हरा सकता हूं।
फिन बैलर रिंग में आ रहे हैं । फिन- रेंस मैं तुम्हें बता दूं कि पिछले हफ्ते मैंने सैथ को क्या बोला था, मैं पहला यूनिवर्सल चैंपियन था और मैं टाइटल हारा नहीं हूं। ब्रॉक से पहले तुम्हें मुझसे निपटना होगा।
रेंस-तुम अच्छे रैसलर हो लेकिन तुम ब्रॉक लैसनर को नहीं हरा सकते हो। फिन-शायद तुम भूल गए रोमन मैंने अपनी पहली रात ही तुम्हें रॉ में हराया था। समोआ जो की एंट्री हो रही है। समोआ- ये किसी का यार्ड और क्लब नहीं है या मैच होते है नतीजे निकलते है एक्शन होता है और फेटल 5 वे मैच में जीत लूंगा और ब्रॉक को चैलेंज करूंगा। ब्रे वायट रिंग में पहुंच गए हैं। ब्रे वायट- तुम सभी डरपोक हो , लेकिन मैं सबसे ताकतवर हूं। सैथ रॉलिंस भी रिंग में पहुंच रहे हैं। सैथ-अभी एक्ट्रीम रूल्स में अभी टाइम है तो आराम से बात करते है उससे पहले फाइट करते है ना। समोआ जो और सैथ रॉलिंस की रिंग के बाहर लड़ाई हो रही है, जबकि रिंग में रोमन, फिन और ब्रे वाट भिड़ गए हैं। ब्रे ने सैथ को रिंग के बाहर किया तो रेंस ने सुपरमैन पंच मारा, फिन बैरल ने रेंस को बाहर कर दिया और अकेले अब रिंग में है।
नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। WWE रॉ यूरोप का दौरा खत्म करके यूएस लौट चुकी है। इस हफ्ते का रॉ एपिसोड न्यू जर्सी से लाइव होगा। रॉ में इस बार काफी सारी अच्छी चीजें देखने को मिल सकती हैं, जिसमें डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ की दुश्मनी, ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट पर अपडेट, ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्वंदी कौन होगा, इन सब बातों के बारे में तस्वीर ज्यादा अच्छे से साफ हो पाएगी। पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ ने इस हफ्ते के लिए अपना खिताब दांव पर लगा दिया है। क्या डीन एम्ब्रोज़ अपना खिताब बचा पाएंगे या फिर हमें नया चैंपियन देखने को मिलेगा। हार्डीज और शेमस की दुश्मनी लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि अब शेमस, सिजेरो ने हील का रूप ले लिया है। हार्डी अब किस तरीके से दोनों का जवाब देंगे, इसका पता इस एपिसोड में चल जाएगा। वहीं, सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच इन बड़ी टक्कर होनी चाहिए। भले ही सैथ रॉलिंस की नजरें अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर हैं, लेकिन समोआ जो सैथ को छोड़ने वाले नहीं है। खैर, ब्रॉन स्ट्रोमैन फिलहाल चोटिल बता जा रहे हैं, लेकिन कर्ट एंगल वापसी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट पर अपडेट दे सकते हैं। फिर ही पता चलेगा कि इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी कौन सा नया मोड़ लेती है। कहना गलत नहीं होगा कि इस एपिसोड में कुछ शानदार पल देखने को मिल सकता है।