रोमन रेंस VS समोआ जो रोमन रेंस आ चुके है। और उन्हें चुनौती देने समोआ जो भी पहुंच चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। समोआ जो ने रिवर्स किक मारकर रोमन को गिरा दिया है। समोआ लगातार पंच रोमन को मार रहे है। रोमन ने सबमिशन करने की कोशिश की लेकिन समोआ ने किकआउट कर लिया। समोआ ने एल्बो मारकर रोमन को गिराकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। जो ने एक बार फिर सुपलैक्स रोमन को मार दिया है। रोमन ने उठकर तीन क्लोजलाइन समोआ को मार दिए है। किक मारकर रोमन रेंस ने समोआ जो नीचे गिरा दिया है। रोमन अपने मूव की तैयारी कर रहे है लेकिन समोआ रिंग साइड में चले गए है। रोमन जैसे ही बाहर गए तो समोआ ने क्लोजलाइन मारकर गिरा दिया। रोमन ने रिंग के अंदर सुपरमैन पंच मारकर समोआ को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन आ चुके है। उन्होंने पहले समोआ जो रिंग साइड में पंच मारा लेकिन जैसे ही वो ऊपर चढ़े तो रोमन ने उन्हें नीचे गिरा दिया। रोमन को स्ट्रोमैन ने बैरीकेट में पटक दिया। रिंग के अंदर समोआ और रोमन ने ब्रॉन को मारने की बहुत कोशिश की लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए। अपनी ताकत का इस्तमाल कर रोमन और समोआ को स्ट्रोमैन ने दो बार पॉवरस्मैल दे कर धरासाई कर दिया है।
हार्डी बॉयज VS द रिवाइवल
चारों सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। पिछले हफ्ते हार्डी बॉयज को द रिवाइवल ने चुनौती दी थी। मुकाबला शुरू हो चुका है। रिंग में चारों सुपरस्टार एक दूसरे को अच्छी चुनौती दे रहे है। मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने अपने मूव से दोनों को परेशान किया है लेकिन द रिवाइवल के सुपरस्टार ने भी पलटवार कर हमेशा किकआउट कर लिया है। हार्डी बॉयज के पूरे मैच में हावी रहने के बावजूद द रिवाइवल ने उन्हें हरा दिया है।
कर्ट एंगल का सैगमेंट
कर्ट एंगल रिंग में आ चुके है। कर्ट एंगल: पिछले कुछ दिनों से जो भी कुछ चल रहा है मेरी वजह से उसके लिए मैं पूरे WWE यूनिवर्स से मांफी मांगता हूं। अब मैं आपको अपना बात बताकर इसे यहीं पर खत्म कर देना चाहता हूं। जब में कॉलेज में था। एक लेडी थी। जिसके साथ मैं रिलेशनशिप में था। उसके साथ मेरे संबंध हो गए थे। हालांकि बाद में मेरा रिश्ता टूट गया था। लेकिन हमने उस टाइम पर एक बच्चा गोद लिया था। वो बच्चा हमेशा प्रतिभाशाली रहा है। पढ़ने में सबसे अव्वल रहा है। लेकिन उसने अपना करियर रैसलिंग में बनाना चाहा। वो चाहता है कि WWE में वो एक शानदार रैसलर बने। तो बिना देरी के मेरे बेटे का स्वागत करिए। जिसका नाम है जेशन जॉर्डन। इसके बाद जेशन जॉर्डन रिंग में आए और कर्ट एंगल के साथ गले मिले।
एलियास सैमसन VS फिन बैलरएलियार सैमसन रिंग में पहले से मौजूद है।वो फिन बैलर को काफी कुछ कह रहे है। फिन बैलर भी आ चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। बैलर और एलियास दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ रहे है। मैच के अंत में रिंग साइड में फिन बैलर पर एलियास सैमसन ने गिटार से बैलर के सिर पर मार दिया और रैफरी ने इस मैच को रद्द कर दिया है। इसके बाद बड़ी स्क्रीन पर ब्रे वायट आ गए है। ब्रे वायट ने फिन बैलर को धमकी दी।
एंजो अमोरे का सैगमेंट
एंजो अमोरे रिंग में आ चुके है। एंजो: हर चीज की क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। कभी हारते है कभी जीत जाते है लेकिन अपने ऊपर हमेशा भरोसा रहता है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में जो हुआ वो ठीक था। बिग कैस सबसे लंबे है। और फिर भी मैंने उन्हें टक्कर दी। लेकिन जब बिग कैस का सामना पिछले हफ्ते बिग शो से हुआ तो उनकी हालत खराब हो गई। बिग कैस आ चुके है। बिग कैस:ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में तुम बुरी तरह मारा मैंने। लेकिन तुम फिर भी नहीं मान रहे हो। ठीक है मैं तुम्हारा मुंह आज बंद ही कर देता हूं। एंजो: ठीक है तुम फाइट करना चाहते हो ना तो इस से करो। इतने में बिग शो आ चुके है। दोनों के बीच फाइट शुरू हो गई है। बिग शो ने बैरीकेट में बिग कैस को मार दिया है। बिग शो ने अपनी ताकर दिखाते हुए पावरस्लैम कैस को मार दिया है। लेकिन रिंग के अंदर आकर बिग कैश ने बिग शो को मारना शुरू कर दिया है। बिग शो नीचे गिर चुके है। इसके बाद बिग शो ने एंजो को भी रिंग में पीट डाला। और फिर चले गए।
मुस्तफा अली, जैक गैलेहर VS ड्रूय गुलक, ब्रायन केंड्रिक
इस मैच में मुस्तफा अली और जेक गैलेहर ने शानदार प्रदर्शन किया और शुरू से ही पूरे मैच में हावी रहे। उन्होंने इस मैच में शानदार जीत हासिल की।
बेली vs एलेक्सा ब्लिस
बेली रिंग में पहुंच चुकी है। एलेक्सा ब्लिस भी आ चुकी है। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। एलेक्सा ने बेली को चांटा मार दिया है लेकिन बेली ने शुरू में ही ब्लिस को पंच मारकर नीचे गिरा दिया है। इसके बाद लगातार वो अपने घुटने से ब्लिस पर हमला कर रही है। लेकिन अब नाया जैक्स भी आ चुकी है। नाया जैक्स रिंग साइड में खड़ी है। एलेक्सा ने बेली को किक मार दी है। बेली ने डीडीटी एलेक्सा को दिया है। एक सुपलैक्स और एक एल्बो मारकर बेली ने एलेक्सा को रिंग के बाहर कर दिया है। बेली को बाहर नाया ने रोक लिया है। लेकिन एलेक्सा ने पीछे से आकर पंच मार दिया है। साशा ने आकर नाया को जबरदस्त किक मार दी है। और रिंग साइड में गिरा दिया है। रिंग के अंदर बेली ने एलेक्सा को मूव मारकर हरा दिया है।
डीन एंब्रोज का सैगमेंट
डीन एंब्रोज ने चीयर के साथ एंट्री कर ली है। डीन: पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी ये चीयर में मिज के लिए लाया हूं। अगर हिम्मत है तो आ जाओ सभी। मिज मैं तुमसे खुद बात करना चाहता हूं। सैथ रॉलिंस आ चुके है। सैथ रॉलिंंस: तुम्हें ये लगता है कि तुम ये अकेले कर सकते हो। पिछले हफ्ते सब कुछ हुआ। लेकिन हमें इसके लिए अब कुछ प्लान बनाना चाहिए। डीन: ये मेरी बैटल है इसमें तुम दखल ना दो तो अच्छा है। सैथ: मुझे पता है ये तुम्हारी बैटल है। लेकिन तुम मेरे भाई हो। मैं चाहता हूं कि हम साथ करें। डीन: मैं अब कुछ नहीं हूं तुम्हारा। वो तब था जब शील्ड में था। तुमने क्या क्या किया वो नहीं भूल सकता में। सैथ: इस बात को तीन साल हो गए है। मैं तुमसे मांफी मांगता हूं। मुझे हर वो पल याद है जो हमने साथ में सब किया। हर वो मैच याद है जो साथ में लड़े। मुझे इस बात का पछतावा है इसलिए कह रहा हूं। अगर तुम्हें लगता है तो मैं खड़ा हो जाता हूं और तुम चीयर से मुझे मार सकते हो। डीन ने चीयर नीचे फेंक दी है। और इतने में मिज आ चुके है। मिज: क्या नजारा है। दो पुराने भाईयो को एक दूसरे पर प्यार आ रहा है। लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं। डीन तुम हर जगह हारे हो मुझसे। मैं बहुत दिमाग से काम करता हूं। इतने में बो डलास, कर्ट हकिंस और मिज ने दोनोें को घेर कर चीयर से हमला कर दिया है। मिज ने रिंग साइड में चीयर से डीन को मारकर स्टील स्टेप पर मार दिया है। और रिंग के अंदर सैथ रॉलिंस को चीयर से पीटकर उन्हें धरासाई कर दिया है।
नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इस हफ्ते की रॉ काफी खास होने वाली है. एक तो WWE ने पहले ही इस हफ्ते के लिए काफी मसाला दे दिया है, ऊपर से पिछले के बिल्ड अप के कारण रॉ का यह एपिसोड काफी खास होने वाला है। सबसे पहले रॉ में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मिलेगा, तो शील्ड रीयूनियन के बारे में अधिक जानकारी भी सामने आएगी। हालांकि सबसे ज्यादा नजर सबकी होगी कर्ट एंगल के मिस्ट्री एंगल पर, जो आख़िरकार इस हफ्ते खुल जाएगा।