बेली, मिकी जेम्स, साशा बैंक्स VS पेज, मैंडी रोज, सोन्या डेविल सभी सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। पेज और मिकी के बीच मैच शुरू हो गया। मिकी और साशा ने मिलकर डबल सुपलैक्स पेज को मार दिया। साशा मैंडी को मारने गई लेकिन पीछे से साशा को पेज ने किक मार दी। साशा को तीनों सुपरस्टार टैग देकर पीट रही है। साशा ने फिर तीनों सुपरस्टार को रिंग के नीचे फेंक दिया। रिंग के बाहर बेली और मिकी पर मैंडी और सोन्या टूट पड़ी है। और रिंग के अंदर फिर साशा पर। ये देख रैफरी ने मैच खत्म करने का एलान कर दिया। पेज ने साथियों के साथ मिलकर साशा को बुरी तरह पीट दिया। उन्हें बचाने नाया आई। लेकिन नाया को भी इन तीनों ने पीट दिया। विमेंस रोस्टर की सभी विमेंस रिंग में पेज और उनके साथियों को मारने पहुंच गई है। इस बीच स्टेफनी मैकमैहन आ गई है। स्टेफनी ने पहले विमेंस ने जो WWE में काम किया है उसकी तारीफ की। और जो इतिहास बनाए है उनको सराहा। इसके बाद उन्होंने ऐतिहासिक एलान करते हुए ये कहा कि अब पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच भी होगा।
हीथ स्लेटर, रायनो VS द रिवाइवल
चारों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। द रिवाइवल ने आसानी से हीथ स्लेटर और रायनो को हरा दिया।
समोआ जो, द बार VS जेसन जॉर्डन, सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज
सभी सुपरस्टार रिंग में आ गए है। शेमस और जेसन ने मैच की शुरूआत की।जेसन ने समोआ जो पंच मारकर नीचे गिरा दिया। शेमस ने क्लोजलाइन मारकर जेसन को कॉर्नर पर मार दिया। इसके बाद समोआ और सिजेरो ने आकर जेसन को पीटा। बड़ी मुश्किल से जेसन ने रॉलिंस को टैग दिया। रॉलिंस ने आकर सिजेरो को जबरदस्त किक मार दी। सैथ और जेसन को तीनों सुपरस्टार्स ने पीट दिया है। वो टैग नहीं दे पा रहे है। सैथ ने शेमस को पोस्ट पर मार दिया लेकिन फिर भी टैग नहीं दे पाए। सिजेरो ने सैथ को किक मारकर रिंग के बाहर कर दिया। रिंग के बाहर डीन और जेसन ने समोआ और शेमस पर हमला कर दिया। समोआ ने जेसन को चीयर के ऊपर फेंक दिया लेकिन डीन ने शेमस और समोआ जो किक मारकर गिरा दिया। सैथ और डीन रिंग के अंदर आ गए। लेकिन सिजेरो ने आकर डीन को नीचे फेंक दिया। सैथ ने रिंग के बाहर सभी के ऊपर सुसाइड डाइव मार दी। डीन रिंग के बाहर बैरीकेट में गिर गए। उन्हें चोट लग गई। रिंग के अंदर सिजेरो ने अपना मूव सैथ को मार दिया और ये मैच जीत लिया। समोआ जो, द बार ने जीत हासिल की
असुका VS एलिसा फॉक्स
दोनों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। इस बार एलिसा ने असुका को थोड़ा बहुत चुनौती दी। उन्होंने दो सुपलैक्स देकर असुका को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया। गुस्से से लाल हुई असुका ने एक बार अपना लॉक लगा दिया। और सबमिशन के जरिए आसानी से ये मैच जीत लिया। असुका ने जीता मैच
सेंड्रिक एलेक्जेंडर VS ड्रूयू गुलक
जो इस मैच को जीतेगा वो एंजो को क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। दोनों के बीच मैच शुरू हो गया। सेंड्रिक ने शुरू से ही गुलक पर अटैक करना शुरू कर दिया है और उन्हें अपर कट मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। इस बीच गुलक ने भी सेंड्रिक पर पलटवार कर शानदार किक मार दी और इसके बाद अपना लॉक सेंड्रिक पर लगा दिया। लेकिन सेंड्रिक ने रोप को पकड़ लिया। इस बात से नाराज एंजो बाहर चले गए। गुलक उन्हें बुला रहे है। मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सेंड्रिक ने उन्हें फिनिशिंग मूव लगा दिया और मैच जीत लिया। सेंड्रिक ने गुलक को हराया
फिन बैलर vs कर्टिस एक्सल, बो डलास
सभी सुपरस्टार रिंग में आ गए हैं। कर्टिस और बैलर के बीच मैच शुरू हुआ। बैलर ने पहले डलास को पंच मारकर रिंग के बाहर फेंक दिया लेकिन एक्लस ने बैलर पर हमला कर दिया। एक्सल ने डलास को टैग दे दिया। लेकिन बैलर ने डलास पर फिनिशिंग मूव लगा दिया, एक्सल ने आकर बचा लिया। कर्टिस के ऊपर अटैक कर टॉप रोप से मूव लगाने के लिए फिन बैलर चढ़ गए लेकिन डलास ने आकर उऩ्हें धक्का दे दिया। रिंग के अंदर दोनों सुपरस्टार बैलर को पीटने लगे। रैफरी ने मैच रद्द कर दिया। दोनों अब बैलर को पकड़ कर मार रहे है लेकिन इस बीच NXT सुपरस्टार हिडियो इटामी डेब्यू कर रिंग में आ गए। और उन्होंने फिन बैलर को बचाया। और उनका साथ दिया। अब इनके बीच फिर मैच शुरू हो गया। फिन बैलर और इटामी ने इसके बाद कर्टिस और बो डलास को ये मैच आसानी से हरा दिया। फिन बैलर और इटामी ने मिलकर जीत हासिल की
बैकस्टेज
कर्ट एंगल ने आज के शो के लिए 6 मैन टैग टीम मैच का एलान किया। जेसन जॉर्डन, सैथ रॉलिंस,डीन एंब्रोज का मुकाबला द बार और समोआ जो के साथ होगा।
सैथ रॉलिंस vs जेसन जॉर्डन
सैथ रॉलिंस रिंग में आ गए। लेकिन इसके बाद जेसन जॉर्डन पहुंच चुके है। और उन्होंने पिछले दो हफ्ते से जो चल रहा था वो बताया। अब समोआ जो आ गए। और उन्होंने ये कह दिया कि तुम दोनोंं के मैच में जो जीतेगा उससे मैं लड़ूंगा। सैथ ने इस बीच ये कहा कि मैच तो समोआ और सैथ के बीच किया गया है। जेसन ने धक्का मारकर सैथ को रिंग में गिरा दिया। और इसके बाद इन दोनोें के बीच मैच शुरू हो गया। सैथ रॉलिंस ने जेसन जॉर्डन को क्लोजलाइन मारकर रिंग के बाहर कर दिया।लेकिन रिंग के बाहर जेसन ने सैथ को बैरीकेट में मार दिया। रिंग के ्अंदर लगातार जेसन अब सैथ पर हमला कर रहे है। जेसन ने सैथ को टर्न बकल पर पटक दिया है। जेसन अपनी ताकत का पूरा इस्तमाल कर रहे है। जेसन ने लगातार तीन बार उठाकर सैथ को रिंग कार्नर पर मार दिया। जेसन ने फिर एक नैक ब्रेकर देकर सैथ को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। रॉलिंस ने वापसी करते हुए दूसरे टर्न बकल पर उल्टा मार दिया है। टॉप रोप से सैथ ने जेसन के ऊपर फ्लाईंग सिंक मार दिया है। लेकिन जेसन ने फिर से सैथ को सुपलैक्स मार दिया है। रिंग के बाहर खड़े जेसन के ऊपर सैथ ने सुसाइड डाइव मार दी। लेकिन जेसन ने हाथ से सैथ को भी बैरीकेट में मार दिया। सैथ ने जेसन के किक मार दी है। लेकिन जेसन ने लगातार दो सुपलैक्स सैथ को मार दिए। सैथ रिंग के बाहर चले गए। समोआ जो खड़े हो गए। सैथ ने जेसन को पकड़कर समोआ जो के ऊपर फेंक दिया और समोआ जो को किक मार दी। सैथ रॉलिंस ने रिंग के अंदर जेसन को ले जाकर अपना फिनिशिंग मूव लगाकर मैच जीत लिया। इसके बाद रिंग के बाहर समोआ जो आ गए और सैथ रॉलिंस को मारने लगे। रैफरी ने आकर समोआ जो वहां से जाने के लिए कहा। सैथ रॉलिंस ने जेसन जॉर्डन को हराया
कर्ट एंगल का सैगमेंट
कर्ट एंगल: पिछले हफ्ते केेन और ब्रॉन के मैच के बीच निर्णय नहीं हो पाया और लैसनर के प्रतिद्वंदी का एलान नहीं हो पाया। ब्रॉक आज यहां पर मौजूद है। और आज रॉ के अंत में लैसनर के प्रतिद्वंदी का एलान में कर दूंगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए। ब्रॉन: कर्ट मैं चाहता हूं कि ये मौका मुझे मिले। जब भी तुमने मुझे मौका दिया है मैंने सब कुछ किया है। केन आ गए। केन: पिछले 20 सालों से मेरे सामने खड़े होने की हिम्मत किसी की नहीं हुई है। ब्रॉक ने सबके साथ कुछ ना कुछ किया है। उसमें मेरे भाई अंडरटेकर भी शामिल है। लेकिन मैं नहीं है। रॉयल रंबल में मुझे मौका मिलना चाहिए। स्टेज पर पॉल हेमेन आ गए। पॉल: इसका फैसला टाइटल होल्डर के सामने होना चाहिए । तो स्वागत करो ब्रॉक लैसनर का। ब्रॉक रिंग में आ गए है। इसके बाद कर्ट एंगल ने इन तीनों के बीच रॉयल रंबल में ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान कर दिया। इसके बाद लैसनर ने पहले ब्रॉन को रिंग के बाहर कर दिया। फिर जैसे ही केन ने चोकस्लैम लगाने की कोशिश लैसनर को कि तो लैसनर ने एफ-5 मार दिया और वहां से चले गए। "You're not going to have this discussion without input from...my client: the REIGNING, DEFENDING, UNDISPUTED #UniversalChampion @BrockLesnar!" - @HeymanHustle #RAW pic.twitter.com/yYWHOVRQp9
नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका बहुत बहुत स्वागत हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के सफल आयोजन के बाद WWE के लिए अगला बड़ा स्टॉप रॉयल रंबल होने वाला है, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर हिस्सा लेंगे। साल 2018 के पहले पीपीवी के लिए अब तैयारी में तेजी देखने को मिल सकती है और उसके लिए रॉ का यह एपिसोड काफी खास होने वाला है। इस एपिसोड में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर भी शिरकत करेंगे और वो आकर रॉयल रंबल पीपीवी के लिए अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर प्रकाश डाल सकते हैं। इसके अलावा शील्ड के लिए अगला कदम क्या होगा यह देखना भी दिलचस्प होगा।