एलियस vs जैफ हार्डी vs मैट हार्डी vs जेसन जॉर्डन vs कर्टिस एक्सल vs बो डैलस (आईसी चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर मैच) मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स रिंग में आ गए हैं। रिंग के अंदर एक्शन शुरू हो गया है। हार्डी बॉयज ने टॉप रोप रप सभी सुपरस्टार्स को खतरनाक सुपरप्लेक्स दिया। मिजटूराज ने मैच में अपना दबदबा बनाना शरू कर दिया है। जेसन जॉर्डन इल समय सुपलेक्स मशीन बने हुए हैं। मिज ने रिंग के बाहर जॉर्डन पर गुस्सा निकाला और उन्हें बैरीकेड पर दे मारा। जैफ जीतने के करीब आए, लेकि न मिज ने उन्हें जीतने नहीं दिया। इस बीच जॉर्डन ने एक्सल को अपना मूव लगाकर इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद जॉर्डन ने मिज को बैली टू बैली दिया। हालांकि मिजटूराज ने आकर उन्हें बचाया और फिर मिज ने जॉर्डन के ऊपर उनका फिनिशिंग मूव लगाया। It's official! @JasonJordanJJ is going to #WWEMercy! https://t.co/KJC0iqNBoz — WWE (@WWE) September 19, 2017 SPLASH.@JEFFHARDYBRAND #RAW #6PackChallenge pic.twitter.com/7K5166KhrY — WWE Universe (@WWEUniverse) September 19, 2017 HE'S DONE IT! @JasonJordanJJ wins the #6PackChallenge to advance to #WWENoMercy and face @mikethemiz for the #ICTitle! pic.twitter.com/fsn6bK09wp — WWE (@WWE) September 19, 2017 एंजो अमोरे का सैगमेंट एंजो अमोरे नो मर्सी पीपीवी में होने वाले क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैत की बात कर रहे थे, लेकिन तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन का म्यूजिक बजा और उन्होंने अमोरे के ऊपर हल्ला बोल दिया। स्ट्रोमैन ने अमोरे को रिंग में जाकर चोक स्लैम दिया और फिर दमदार पावरस्लैम दिया। इसके बाद नेविल ने भी आकर एंजो के ऊपर अपने हाथ साफ किए। Message SENT to @BrockLesnar. #RAW@BraunStrowman pic.twitter.com/f0eSjeLRx3 — WWE Universe (@WWEUniverse) September 19, 2017 This is one way to introduce yourself...@real1, meet @BraunStrowman! #RAW pic.twitter.com/w52Hvp2ghz — WWE (@WWE) September 19, 2017 ब्रे वायट vs डस्टिन रोड्स ब्रे वायट ने एक आसान मैच में सिस्टर एबीगेल देकर डस्टिन रोड्स को किया चित। मैच में डस्टिन की एक भी नहीं चली और वो अपना बदला नहीं ले पाए। मैच के बाद फिन बैलर ने ब्रे वायट को चेतावनी दी। #SisterAbigail leads @WWEBrayWyatt to another victory over #DustinRhodes, but now @FinnBalor has a story to tell him... #RAW pic.twitter.com/R9C3byWHtp — WWE (@WWE) September 19, 2017 The integrity of #DustinRhodes cannot be compromised as he faces off man-to-man with @WWEBrayWyatt. #RAW @Goldust pic.twitter.com/gO2CxYl1s9 — WWE (@WWE) September 19, 2017 रोमन रेंस का सैगमेंट रोमन रेंस रिंग में आ चुके हैं। क्राउड उन्हें बू कर रहा है। रेंस: मैं सीना की तरह अच्छा नहीं बोल सकता, लेकिन मैं हमेशा सच बोलता हूं। सीना कभी बेवकूफों वाली बातें करते हैं। मैं कोई दूसरा जॉन सीना नहीं हूं औ न ही मुझे उनके जैसे बनना है। जॉन सीना हमेशा झूट बोलते हैं। इस बार भी रिजल्ट वो ही रहेगा, जो रैसलमेनिया 32 का था। इस बार बस उनका विरोधी दूसरा समोअन होगा। See you Sunday, @JohnCena...@WWERomanReigns is pulling NO (Superman) punches heading into #WWENoMercy! pic.twitter.com/ohhNa79A1s — WWE (@WWE) September 19, 2017 "@JohnCena is the biggest hypocrite to ever step foot in a @WWE ring..." - @WWERomanReigns #RAW pic.twitter.com/I4qWU6HwKu — WWE Universe (@WWEUniverse) September 19, 2017 नो मर्सी पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए अब होगा फैटल 5वे मैच। एलेक्सा ब्लिस vs साशा बैंक्स vs नाया जैक्स vs एमा vs बेली THIS SUNDAY: @itsBayleyWWE joins the fray as @AlexaBliss_WWE defends her #RAW#WomensChampionship in a #Fatal5Way match at #WWENoMercy! pic.twitter.com/QriaG9ZKcL — WWE (@WWE) September 19, 2017 ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का इंटरव्यू हेमन और लैसनर: नो मर्सी पीपीवी में लैसनर हमेशा की तरह एक बार फिर इस मैच को अपने नाम करेंगे। स्ट्रोमैन: मैने हफ्ते दर हफ्ते लैसनर को धूल चटाई है। हेमन और लैसनर : स्ट्रोमैन तुमने लैसनर को जगाया और नो मर्सी पीपीवी में सुप्लेक्स सिटी के लिए तैयार रहो। स्ट्रोमैन : मैं सुप्लेक्स सिटी से नहीं डरता। तुम देखना मैं लैसनर का क्या हाल करता हूं। लैसनर: स्ट्रोमैन तुम नो मर्सी का इंतजार करो और देखा कैसे सुपलेक्स सिटी की सैल कैसी रहती है। तुमने मुझे बैकफुट पर भेजकर मेरे अंदर का शेर जगाया है। "I want to thank you for backing me into this corner, challenging me...It's when I'm at my best!" - @BrockLesnar to @BraunStrowman #RAW pic.twitter.com/zc2Dgvnk8v — WWE (@WWE) September 19, 2017 "I'm the monster, and I'm the only man capable of putting @BrockLesnar down for good!" - @BraunStrowman #RAW pic.twitter.com/0lQjg3FMId — WWE Universe (@WWEUniverse) September 19, 2017 बैकस्टेज गोल्डस्ट रॉ के जनरल मैनेजर ब्रे वायट के खिलाफ मैच की मांग कर रहे हैं और कर्ट एंगल ने इस मैच का एलान भी कर दिया है। कर्ट हॉकिंस vs अपोलो क्रूज मैच से पहले कर्ट हॉकिंस ने इस बात का दावा किया वो 114 मैचों की हारने की स्ट्रीक को तोड़कर रहेंगे। इन दोनों के बीच मैच की शुरूआत हो चुकी है। हॉकिंस ने क्रूज को जबरदस्त मूव दिया। कर्ट जीतने के काफी करीब आए, लेकिन वो चूक गए। क्रूज ने हॉकिंस को फिनिशिंग मूव देकर मैच को अपने नाम किया। हॉकिंस 115 वां मैच लगातार हारे हैं । 115 and counting...#RAW @TheCurtHawkins pic.twitter.com/hxgOuJMPLy — WWE (@WWE) September 19, 2017 सिजेरो और शेमस vs कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज vs डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस सिजेरो और शेमस की जोड़ी रिंग में आ गई है। नो मर्सी में होने वाले रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले सिजेरो और शेमस ने अपने इरादे साफ करते हुए एंब्रोज और रॉलिंस के ऊपर निशाना साधा। डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस म्यूजिक बजा, वो रिंग की तरफ आ रहे हैं। रॉलिंस ने कहा हम दोनों भाई हैं, एंब्रोज ने इसी बात को दाहराया। द क्लब भी रिंग में आ गए हैं। एंब्रोज और रॉलिंस मे मिलकर क्लब और सिजेरो-शेमस की जोड़ी के ऊपर अटैक करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। इस मैच में अब रॉलिंस और एंब्रोज को भी जोड़ दिया गया है। रिंग के अंदर एक शानदार टैग टीम मैच देखने को मिल रहा है। तीनों ही टीम अपनी ओर से बेहतरीन काम कर रहे हैं। इस समय रॉलिंस और सिजेरो के बीच एक्शन देखने को मिल रहा है। मैच काफी रोमांचक हो गया है। तीनों ही टीम हार मानने को तैयार नहीं है। शेमस ने अंतिम समय में खुद को टैग करते हुए मौके का फायदा उठाया और क्लब को पिन कर मैच अपने नाम किया। The celebration is ON as @WWESheamus and @WWECesaro pick up a victory on the road to their championship rematch at #WWENoMercy! #RAW pic.twitter.com/2l034lH8BX — WWE (@WWE) September 19, 2017 They ARE the BAR, and they're not afraid to say it...#RAW @WWECesaro @WWESheamus pic.twitter.com/XqNfJzC2Mw — WWE Universe (@WWEUniverse) September 19, 2017 Nothing like an impromptu #TripleThreat tag match! #RAW@TheDeanAmbrose @WWERollins @WWESheamus @WWECesaro @LukeGallowsWWE @KarlAndersonWWE pic.twitter.com/gy5GcklvDY — WWE Universe (@WWEUniverse) September 19, 2017 "We live in the present...we destroy nostalgia acts. Just ask the #HardyBoyz." - @WWESheamus #RAW pic.twitter.com/uVYKrc4XVi — WWE Universe (@WWEUniverse) September 19, 2017 रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस vs नाया जैक्स एलेक्सा ब्लिस का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ रहीं हैं। उनकी प्रतिद्वंदी नाया जैक्स भी रिंग में काफी गुस्से में आ रही हैं। एलेक्सा खुद को नाया से बचाने की कोशिश कर रही हैं। ब्लिस वहां से भागने की कोशिश कर ही रहीं थी कि साशा का म्यूजिक बजा और चैंपियन के पास रिंग की तरफ लौटने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। नाया ने रिंग के अंदर जबरदस्त मूव देकर चैंपियन को चित कर दिया। मैच के बाद साशा ने नाया के ऊपर अटैक कर दिया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ और नाया ने उन्हें भी चित कर दिया। पूर्व चैंपियन बेली का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गई। साशा, बेली और ब्लिस ने मिलकर नाया को गिरा दिया। इसके बाद बेली और साशा ने मिलकर ब्लिस को भी डबल मूव देकर नीचे गिरा दिया। Welcome back, @itsBayleyWWE! #RAW pic.twitter.com/fFsbc56Ctg — WWE (@WWE) September 19, 2017 Taking out @NiaJaxWWE? Worthy of a celebration...or not?#RAW @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/ksapbnR2Rp — WWE Universe (@WWEUniverse) September 19, 2017 रॉ के जनलर मैनेजर कर्ट एंगल का सैगमेंट एंगल: नो मर्सी पीपीवी में दो रैसलमेनिया के लेवल के मैच होने वाले हैं। जॉन सीना और रोमन रेंस आपस में भिडे़गे, तो ब्रॉक लैसनर अपनी चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। द मिज का म्यूजिक बजा और वो मिजटूराज के साथ रिंग में आए एंगल ने इस बात का एलान किया कि आईसी चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए मैट हार्डी, जैफ हार्डी, एलियस और जेसन जॉर्डन के बीच फैटल 4 वे मैच होगा। हालांकि मिज को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने एंगल की बेइज्जती करनी शुरू कर दी। जेसन जॉर्डन का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए। जेसन ने आकर अपने पिता का बचाव किया और इसके बाद एंगल ने आईसी चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर मैच में बो डैलस और कर्टिस एक्सल को भी जोड़ दिया है। .@RealKurtAngle makes a Six Pack Challenge match for #RAW! The winner gets a shot at @mikethemiz at #NoMercy. https://t.co/ux5SZBOvUx — WWE (@WWE) September 19, 2017 "I'll be a better father than you ever could be, and I'm a better champion than you ever were!" - @mikethemiz to @RealKurtAngle #RAW pic.twitter.com/jUMsXOJYly — WWE (@WWE) September 19, 2017 नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत हैं। नो मर्सी से पहले रॉ का ये आखिरी एपिसोड होगा। ये रॉ काफी मजेदार होगी। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच लगातार दो हफ्तों से चल रही बहसबाजी यहां भी देखने को मिल सकती है। दोनों नो मर्सी के लिए अपना-अपना दांव पूरा लगा सकते हैं। इसके अलावा नो मर्सी को देखते हुए कल नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला यहां होगा। ये दोनों भी नो मर्सी पीपीवी के लिए एक दूसरे को अपनी ताकत यहां दिखा सकते है। कल ब्रॉक लैसनर शायद रॉ में नजर नहीं आएंगे लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन का जलवा यहां भी देखने को मिलेगा। Get up to speed on EVERYTHING you need to know ahead of the final #RAW before #WWENoMercy! @catherinekelley pic.twitter.com/wRbOonPov1 — WWE (@WWE) September 18, 2017