साशा बैंक्स, मिक्की जेम्स, बेली vs सोन्या डेविल, मैंडी रोज, एलेक्सा ब्लिस सिक्स मैन टैग टीम के सभी सुपरस्टार रिंग में आ गए। सभी काफी गुस्से में लग रहे है। मैंडी रोज और बेली के बीच मुकाबला शुरू हुआ। मैंडी ने शुरु में बेली को डराने की कोशिश की। इसके बाद सोन्या और मिक्की आ गई है। मिक्की ने एक पंच मारकर सोन्या को गिराया और फिर साशा आ गई हैं। मैंडी आ गई लेकिन सासा ने मैंडी को दो बार रिंगकॉर्नर पर मार दिया। फिर बेली ने आकर मैंडी रोज की पिटाई कर दी। लेकिन मैंडी ने भी बेली को जवाब दिया। बेली अब टैग नहीं दे पा रही हैं।एलेक्सा ने जबरदस्ती टैग ले लिया। औऱ अंदर आ गई। बेली की लगातार तीनों सुपरस्टार पिटाई कर रही है। मिक्की ने आकर इसके बाद सोन्या और मैंडी पर अपने अपने मूव्स लगा दिए। बाद में मिक्की को मैंडी और सोन्या ने भी पीटा। दोनों ने मिलकर सुपलैक्स मिक्की को दे दिया।साशा और एलेक्सा आ गई है। साशा ने एक एक कर सभी को किक मारकर बाहर कर दिया। साशा ने एलेक्सा को अपना लॉक लगाकर ये मैच जीत लिया। मैंडी और सोन्या ने साशा और बेली पर अटैक कर दिया। फिर मिक्की जेम्स आ गई लेकिन एलेक्सा ने मिक्की का साथ देकर दोनों को पीटा औऱ सोन्या डेविल को शानदार डबल डीडीटी दे दिया।
द बार vs टाइटल ओ नील,अपोलो क्रूज
सभी सुपरस्टार रिंग में मौजूद हैं। सिजेरो और टाइटस के बीच मैच शुरू हो गया है। शेमस को दोनों सुपरस्टार टैग देकर पीट रहे है।काफी देर बाद सिजेरो ने शेमस को टैग दे दिया है। शेमस ने रिंग के बाहर ले जाकर अपोलो को तीन अपर कट दिए। और इसके बाद रिंग के अंदर आकर उठाकर कर पटक दिया। शेमस ने टाइटस ओ नील के भी रिंग के बाहर पंच मारकर गिरा दिया। इसके बाद शेमस ने सिजेरो को टैग दिया। सिजेरो जैसे ही अपोलो को मारने गए वो हट गए और सिजेरो रिंग कॉर्नर में गिर गए। अपोलो ने शेमस को उठाकर रिंग के नीचे फेंंक दिया। और उधर अपोलो ने सिजेरो को रोल कर के ये मैच जीत लिया।
असुका का सैगमेंट
असुका ने नाया जैक्स के बारे में बोलते हुए कहा कि मुझे उनसे कोई मतलब नहीं है, मेरी नजर रैसलमेनिया में पर है और वो इसमें कुछ नहीं कर सकती है। अगर वो सोचती है कि वो मुझे हरा देगी तो मेरे पास भी बहुत सारे मूव्स है जिनसे उनका शरीर खत्म हो सकता हैं। इतने में नाया जैक्स आ गई है और उऩ्होंने असुका को समोअन ड्राप दे दिया है।
गौंटलेट मैच
सबसे पहले रोमन रेंंस आ गए है। रोमन रेंस ने कहा कि अन्य सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर को नहीं हरा सकते है। मैं ही उन्हें टक्कर दे सकता हूं। कोई भी उनका सामना मेरे अलावा नहीं कर सकता हैं। इसके बाद सैथ रॉलिंस आ गए है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। शुरू से ही दोनों एक दूसरे को मारने का प्रयास कर रहे है।लेकिन दोनों को मौका नहीं मिल पा रहा है। सैथ रॉलिंस ने किक मारने की कोशिश की लेकिन नाकाम हो गए। सैथ रॉलिंस ने इसके बाद दो बार लगातार एल्बो मारकर रोमन को कवर किया लेकिन रोमन ने किक आउट कर लिया। इसके बाद उऩ्होंने रोमन रेंस को शानदार फ्लाइंग क्लोजलाइन मारकर रिंग के नीचे गिरा दिया है और फिर सुसाइड डाइव लगा दी। रोमन रेंस ने इसके बाद कॉर्नर पर सैथ रॉलिंस को दस लगातार पंच जड़ दिए। सैथ रॉलिंस इसके बाद टॉप रोप से कूदे लेकिन रोमन रेंस ने इसके बाद शानदार सुपरमैन पंच मार दिया लेकिन सैथ रॉलिंस ने अपने आप को बचा लिया। रोमन ने इसके बाद स्पीयर मारने की कोशिश की लेकिन सैथ ने किक मार दी। रोमन ने सैथ को रोल अप कर दिया लेकिन इसके बाद सैथ ने रोलअप करके रोमन को एलिनिमेट कर दिया। इसके बाद अब जॉन सीना आ गए है। सीना जैसे ही रिंग में आए सैथ ने किक मारकर गिरा दिया और कवर किया लेकिन सीना ने अपने आप को बचा लिया। अब दोनों के बीच मैच शुरू हो गया है। सीना ने लगातार पंच मारने शुरू कर दिए है। सैथ थक गए है। सीना उसका फायदा उठा रहे है। सीना ने शानदार डीडीटी मारकर सैथ को कवर किया लेकिन वो बच गए। इसके बाद सीना ने सैथ पर लगातार अटैक कर दिया है। उऩ्होंने शानदार अंदाज में सैथ को रिंग के बाहर कर दिया लेकिन सैथ हिम्मत जुटाकर रिंग के अंदर आ गए है। सीना को यकीन नहीं हो रहा है। सीना ने शोल्डर टैकल देना शुरू कर दिया है और इसके बाद एसटीएफ लगा दिया। सैथ ने रोप को पकड़ लिया। इसके बाद उऩ्होंने शानदार स्लिंग ब्लिेट सीना को मारकर कवर किया लेकिन सीना बच गए। सैथ ने इसके बाद शानदार सुपलैक्स सीना को मार दिया। रिंग के बाहर सैथ ने स्टील स्टेप पर सीना को पटक दिया है। काउंटडाउन से पहले दोनोें उठकर रिंग के अंदर चले गए। रिंग के अंदर आते ही सीना ने एए लगाने की कोशिश की लेकिन लगा नहीं पाए। सैथ रॉलिंस इसके बाद टॉप रोप से कूदे लेकिन सीना ने एए लगा दिया लेकिन सैथ रॉलिंस ने किक आउट कर लिया। दोबारा सीना ने एए लगाया लेकिन फिर भी सैथ ने हार नहीं मानी। सीना अब काफी गुस्से में हैं। सैथ को लगभग एक घंटा रिंग के अंदर हो गया है। सीना ने टॉप रोप से एए लगा दिया लेकिन सैथ रॉलिंस ने किकआउट कर लिया। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने सीना का एए उऩके ऊपर लगा दिया। जॉन सीना ने किकआउट कर लिया है। सैथ रॉलिंस अब जॉन सीना को कोई मौका नहीं दे रहे है। सीना ने दो बार फिर से एए लगा दिया लेकिन सैथ को कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद अंंत में सैथ रॉलिंस ने घुटने से सीना को मार दिया और अपना फिनिशिंग मूव मारकर सीना को एलिनिमेट कर दिया। अब इलायस आ गए है। दोनोे के बीच मुकाबला शुरू हो गया। इलायस अब सैथ की थकावट का फायदा उठा रहे है। इलायस लगातार अब सैथ की चेस्ट पर वार कर रहे है। सैथ काफी थक चुके है। करीब 1 घंटा और 5 मिनट के बाद सैथ की रफ्तार थम गई। इलायस ने अपना मूव लगाकर उन्हें एलिनिमेट कर दिया। अब फिन बैलर आ गए है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हुआ। इलायस नए नए हथकंडे जीतने के लिए अपना रहे है। लेकिन बैलर ने उन्हें बांध के रखा है। इलायस ने बैलर को कंधे में उठा लिया लेकिन बैलर रोल करते हुए इलायस को रिंग कॉर्नर में पटक दिया। एक बार फिर इलायस ने बैलर को उठाकर नीचे पटक दिया। रिंग के बाहर अब दोनों आ गए है। बैलर ने शानदार किक मारकर बैरीकेट पर इलायस को गिरा दिया। बैलर लगातर अब उन्हें पंच मार रहे है। और इसके बाद रिंग के अंदर बैलर ने इलायस को फिनिशिंग मूव लगाकर एलिनिमेट कर दिया। अब मिज आ गए है। मिज पहले ही पीछे मौजूद है। उन्होंने पीछे से बैलर पर अटैक कर दिया है। मिज ने शानदार डीडीटी बैलर को मार दिया। बैलर ने अब शोल्डर से हमला जारी कर दिया है। और फिर चेस्ट पर किक मारनी शुरू कर दी। बैलर ने इसके बाद रिंग के बाहर मिज को फेंक दिया और स्टील स्टेप पर मार दिया। लेकिन फिर से रिंग के अंदर मिज एक बार फिर बैलर पर भारी पड़ गए। मिज ने अपना फिनिशिंग मूव देकर बैलर को एलिनिमेट कर दिया हैं। और अब अंतिम सुपरस्टार के तौर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए हैं। स्ट्रोमैन ने आते ही मिज भाग गए लेकिन स्ट्रोमैन उऩ्हें पकड़ कर लाए और रिंग में पीटना शुरू कर दिया। स्ट्रोमैन के सामने मिज की नहीं चल रही है। मिज ने एक बार किक मारने की कोशिश की लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें उठाकर रिंग कॉर्नर पर फेंक दिया। रिंग के बाह से मिज के साथी भी मदद करने की कोशिश कर रहे है लेकिन स्ट्रोमैन के डर से वो अंदर नहीं आ पा रहे है। मिज ने बड़ी ही मुश्किल से इसके बाद स्ट्रोमैन को गिरा कर कवर किया लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें उठाकर फेंक दिया। इसके बाद स्ट्रोमैन ने आसानी से मिज को हराकर ये मैच जीत लिया। मैच जीतने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर को चुनौती देने की बात कही। स्ट्रोमैन का कहर यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने दोबारा आकर गुस्से में मिज और उनके साथियों को पॉवरस्लैम दे दिया है। एक नहीं दो-दो बार स्ट्रोमैन ने मिज को पॉवरस्लैम मार दिया।
नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में अब बस एक हफ्ते का समय ही बाकी रह गया है और इससे पहले रॉ का आखिरी एपिसोड आने वाला है। WWE के पास रैसलमेनिया से पहले होने वाले इस पे-पर-व्यू को बुक करने का आखिरी मौका होने वाला है। पहले ही इस धमाकेदार एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का एलान कर दिया है, जिसका असर पीपीवी में जरूर देखने को मिलेगा। मैंस एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के बीच जहां रॉ में गौंटलेट मैच होगा, तो विमेंस मैच में हिस्सा लेने वालीं सुपरस्टार्स सिक्स विमेन मैच में शामिल होंगी।