मैट हार्डी Vs ब्रे वायट
ब्रे वायट और मैट हार्डी का ये मैच है। ये मुकाबला हार्डी कंपाउंड में होगा । ब्रे वायट कंपाउंड की तरफ पहुंच रहे हैं। कंपाउंड में रिंग बनी हुई है। दोनों के बीच मैच शुरु हो गया है। ये एक जंगल में मैच हो रहा है। मैट हार्डी ने ब्रे को डारेने की कोशिश की है लेकिन एक बार भी ब्रे पर कोई असल नहीं पड़ा। ब्रे ने चेयर निकाल ली है। एक ड्रॉन कैमरा भी है जिसके सहारे मैट अटैक कर रहे है। मैट ने ड्रॉन को अटैक के लिए कहा तो पटाके फूटने लगे। अब ब्रे ने पलटवार कर दिया है। मैट हार्डी गयाब हो गए है। ये मैच जंगल से होकर कब्रिस्तान तक पहुंच गया है। अल्टीमेट डिलीशन अब अपने चरम पर पहुंच गए है। मैट ने लैडर से वार किया है।ब्रे वायट ने मैट पर काउंट किया है और रिंग में दोनों पहुंच गए है। ब्रे वायट ने अल्टीमेट डिलीशन का ड्रॉन अब ब्रे ते हाथों में आ गया है। ब्रे सिस्टर एबिगेल देने जा रहा थे कि उन्हें जैफ हार्डी दिखाई दिया, तभी मैट ने अपना मव लगाकर जीत दर्ज की। इसी के साथ रॉ का एपिसोड खत्म हो गया है। विजेता -मैट हार्डीIt seems @WWEBrayWyatt has been FOOLED inside the #LandOfObsoleteMen...#RAW #UltimateDeletion pic.twitter.com/1BrsGysk2F
— WWE (@WWE) March 20, 2018
"THIS TIME FOR LAUGHTER IS OVAH!"
And HERE WE GO! #RAW #UltimateDeletion @MATTHARDYBRAND @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/HInlcC9X1v — WWE Universe (@WWEUniverse) March 20, 2018
मिजटूराज Vs ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन और फिन बैलर
मिजटूराज रिंग में आ गए हैं, मिज प्रोमो कर रहे है और बोल रहे कि उनको इज्जत नहीं मिलती है। अब गैलोज-एंडरसन आ गए है, फिर फिन बैलर ने कदम रखा है। सैथ रॉलिंस भी आए है लेकिन वो कमेंट्री टेबल पर है। फिन बैलर पर कर्टिस एक्सेल ने हमला किया है। फिन टैग की कोशिश कर रहे है लेकिन डैलस ने उन्हें रोक दिया। एंडरसन को टैग मिल गया है और उन्होंने थोड़ी पकड़ मैच में बना ली है। अब मिज रिंग में आ गए हैं आते ही पहले कवर किया लेकिन किक आउट हुए। फिन बैलर रिंग के ऊपर से कुदने जा रहे थे कि कर्टिस ने उन्हें गिरा दिया। हालांकि सही मौका देखकर फिन बैलर ने मिज को कवर किया और जीत दर्ज की। मैच के बाद मिजटूराज ने अटैक कर दिया है। लेकिन कमेंट्री टेबल पर बैठे सैथ ने फिन की मदद की और मिजटूराज को मारा। विजेता-ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन और फिन बैलरThe #BalorClub's extraordinary leader @FinnBalor is looking to gather a TON of momentum heading towards @WrestleMania! #RAW pic.twitter.com/BEIk6HI0rD
— WWE (@WWE) March 20, 2018
.@KarlAndersonWWE is on ? ? ? TONIGHT! #RAW @LukeGallowsWWE @FinnBalor @RealCurtisAxel @TheBoDallas @mikethemiz pic.twitter.com/eRlTlfWxrG
— WWE (@WWE) March 20, 2018
जॉन सीना का सैगमेंट
जॉन सीना का म्यूजिक बज गया है और हमेशा की तरह पूरे एरिना में जोश की लहर देखने को मिल रही है। सीना रैसलमेनिया के लिए अंडरटेकर से अपना जवाब लेने के लिए आए हैं। सीना-ये कोई आम रॉ नहीं है, ये टेक्सस में हैं और यहां हर चीज बड़ी होती है। मैंने पिछले हफ्ते टेकर को चैलेंज किया था। उन्हें मौका दिया था कि वो हां कहेंगे या ना। आज देखते है कि वो क्या करने वाले हैं। मुझे लगता है कि वो खुद मानते है कि वो रिंग के लायक नहीं है। लेकिन WWE के लिए टेकर का नाम काफी बड़ा है। हमने पिछले हफ्ते देखा था कि टेकर के लिए क्राउड कितना चीयर कर रहे थे। टेक्सस क्या कहता है? क्या आप लोग भी टेकर को रैसलमेनिया में देखना चाहते हो। आप लोग अब दिल थाम कर बैठे क्योंकि टेकर मेरे सवाल का जवाब देने वाले है लेकिन शांत रहे क्योंकि वो कुछ नहीं बोल रहे हैं। लेकिन ये टेकर ने सबसे बड़ी गलती की है। मैंने कहा था कि अगर मेनिया में नहीं गया तो चल जाएगा लेकिन टेकर के साथ नहीं गया तो ये बेइज्जती होगी। ये सभी की बेइज्जती होगी, जो टेकर के फैंस हैं। मैंने इस पल का इंतजार किया है। मैं आपको बता दूं कि आपके बिना टेकर की स्ट्रीक नहीं है। क्या टेकर तुम इन लोगों के लिए चैलेंज का जवाब नहीं दे सकते हो। टेकर अगर तुम रिटायर हो गए हो तो मैच के लिए मना करो, लेकिन अगर नहीं हुए तो जवाब दो ना। क्या तुम्हें इन लोगों की बिल्कुल चिंता नहीं है, क्या तुम डरपोक हो। अगर हिम्मत है तो मुझको गलत साबित करो। कुछ तो करो, लाइट करो, स्मोक करो, अंधेरा करो। "डू सम थींग" का चैंट हो रहा है। टेकर तुमने सभी का दिल तोड़ दिया है। ये क्या केन का म्यूजिक बज गया है और केन रिंग में आ रहे हैं। क्या रैसलमेनिया में केन का मैच होगा। सीना- देखा आपना , केन आए है जो टेकर के भाई है लगता है कि टेकर ने उन्हें भेजा है। क्या केन इसका मतलब हां है लेकिन ये क्या केन ने आते ही चोकस्लैम मार दिया है। शायद केन और सीना का मैच मेनिया में हो सकता है।"As long as there IS a @WWE, the name UNDERTAKER has meaning!" - @JohnCena #RAW pic.twitter.com/CJmGMd5Xg6
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 20, 2018
The #Undertaker's response to @JohnCena's @WrestleMania challenge?
Cena's still waiting...and so are we. #RAW pic.twitter.com/SZcdi3ul1g — WWE (@WWE) March 20, 2018
"THE UNDERTAKER IS A COWARD!"@JohnCena is pulling NO punches tonight... #RAW pic.twitter.com/kG2gWTJevF
— WWE (@WWE) March 20, 2018
Wait just a minute...
IT'S @KaneWWE! #RAW ??? pic.twitter.com/Y7hLQ5ftpU — WWE (@WWE) March 20, 2018
साशा बैंक्स-बेली Vs सोन्या डेविल-मैंडी रोज
सबसे पहले बेली ने रिंग में एंट्री की उसके बाद साशा बैंक्स आई हैं लेकिन उनके हाथ में माइक है। बैंक्स ने साफ कहा है कि बेली उनकी बेस्ट फ्रैंड है और एलिमिनेशन में जो भी हुआ उसको वो समझे। बैंक्स ने बोला कि वो अपनी दोस्ती तोड़ना नहीं चाहती है। लेकिन फिर भी तुमने दो बार अकेला छोड़ा है। बैंक्स ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। बेली भी माइक लेकर आई हैं। बेली के मुताबिक वो पीपीवी के बाद गुस्से में थी, लेकिन वो एलिमिनेशन चैंबर का हादसा भूल नहीं पा रही हैं। लेकिन अब अब्सोल्यूशन आ गई हैं। पेज- अगर तुम्हारी बात हो गई है तो मैच लड़ लिया जाए। क्योंकि ये सही वक्त है। आप लोग अपनी बातें बाद में करना। मैच शुरु हो गया है। डेविल और बैंक्स ने मैच का आगाज किया। अब्सोल्यूशन ने बैली और बैंक्स को बाहर कर दिया है। एक बार फिर से सभी सुपरस्टार्स रिंग में हैं। बैली ने मैंडी पर हमाला किया है। क्लोथलाइन मारकर मैंडी को कवर किया लेकिन किक आउट हो गई हैं। बैंक्स और बेली का तालमेल सही नहीं बैठ रहा है। जिसका फायदा मैंडी ने उठाया। अब डेविल को मिल गया है , सोन्या ने बैंक्स के पीठ पर घुटना मारा और हालत खरबा कर दी। बैंक्स टैग की कोशिश कर रही है लेकिन सोन्या ने स्लैम मार दिया। अब मैंडी ने हाई नी मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गई। बैंक्स की का रिंग मे बुरा हाल है। बैली को टैग मिल गया है और आतो ही दोनों पर अटै किया। रेफरी बैंक्स को हटा रहे हैं लेकिन बैली ने सोन्या को पिन किया हुआ है रेफरी ने नहीं देखा। बैली ने अपना गुस्सा बैंक्स पर निकाला। तभी पीछे से सोन्या ने अटैक किया और किक मारकर बैली पर जीत दर्ज की। विजेता- सोन्या डेविल और मैंडी रोजNOT SO FAST, @SashaBanksWWE!#RAW @SonyaDevilleWWE pic.twitter.com/hit3kDlzHc
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 20, 2018
टाइटस वर्ल्ड वाइड Vs द रिवाइवल
दोनों टीम रिंग में पहले से मौजूद है। रिवाइवल ने टाइटस पर शुरुआत से हमला किया है। अब अपोलो क्रूज ने द रिवाइवर पर अटैक किया। रिंग के बाहर भी टाइटस पर रिवाइवल ने वार किया। अब क्रूज ने क्रॉस बॉडी मारी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, तभी द रिवाइवल ने अपोलो को अपना फिनिशिंग मूव लगाकर मैच को जीत लिया। विजेता-द रिवाइवलA CLASSIC double team effort by #TheRevival as @ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE take out their frustrations on @TitusONeilWWE & @WWEApollo... #RAW pic.twitter.com/nDuSQwEIel
— WWE (@WWE) March 20, 2018
ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट
स्ट्रोमैन रिंग में पहुंच गए है। ब्रॉन-पिछले हफ्ते रैसलमेनिया के लिए खुद अपनी जगह बनाई है। मैंने मैच जीता और अपने आप को रैसलमेनिया के लिए क्वालीफाइ किया। अब मुझे बोला जा रहा है कि मुझे पार्टनर दिया जाएगा लेकिन मुझे किसकी जरुरत नहीं है। मैं अकेला ही दोनों खिताब को जीत सकता हूं।द बार- रुको ब्रॉन, तुम्हें लगता है कि तुम हमें हरा सकते हो। लेकिन इस टैग टीम को हराने के लिए तुम्हें पार्टनर की जरुरत होगी। एक रात में हम चैंपियम नहीं बने हैं। हमने काफी वक्त साथ बिताया है। हर किसी को पार्टनर की जरुरत होती है चाहे फिल्मों में क्यों ना हो। अब बात रही रैसलमेनिया की तो बिना पार्टनर के तुम नहीं लड़ सकते हो। ब्रॉन- क्या तुम दोनों चुप हो सकते हो। द बार-तुमने देखा कि आज लैसनर ने रेंस के साथ किया। ब्रॉन- तुम उसकी चिंता छोड़ दो कि लैसनर और रेंस के क्या चल रहा है, कर्ट मुझे पार्टनर देगा लेकिन उससे पहले में तुम्हारे खिलाफ अभी मैच लड़ रहा हूं।"I have to have a partner...I don't think I NEED a partner! As a matter of fact, I KNOW I could win those tag titles by myself!" - @BraunStrowman on his #WrestleMania match against #RAW #TagTeamChampions @WWECesaro & @WWESheamus... pic.twitter.com/kqW6CdCgYV
— WWE (@WWE) March 20, 2018
Looks like they've decided...
It'll be @WWECesaro going one-on-one with @BraunStrowman RIGHT NOW on #RAW! pic.twitter.com/wI6TUNL5tn — WWE (@WWE) March 20, 2018
#TheBar @WWECesaro & @WWESheamus seem to be in a bit of a good mood, because @BraunStrowman has no partner in sight... #RAW ???? pic.twitter.com/ZPEvEHffyP
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 20, 2018
स्ट्रोमैन बनाम सिजेरो
शेमस ने मैच के लिए मना कर दिया लेकिन सिजेरो लड़ रहे हैं। स्ट्रोमैन ने उठा उठा कर सिजेरो को पटका है। सिजेरो ने पलटवार किया है, सिजेरो ने डॉप किक मार के स्ट्रोमैन को बैरीकेड पर गिरा दिया है लेकिन स्ट्रोमैन फिर से उठ गए। दोनों सुपरस्टार्स रिंग में है और सिजेरो अपना फिनिशिंग मूव लगाने जा रहे है लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें बाहर कर दिया है। सिजेरो ने काउंटर करते हुए कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। शेमस अपने पार्टनर सिजेरो की बार बार मदद कर रहे हैं। स्ट्रोमैन ने सिजेरो को पावरस्लैम मारकर मैच को जीत लिया। विजेता- ब्रॉन स्ट्रोमैनPOWERSLAM spells the end for @WWECesaro as @BraunStrowman stands tall once again on #RAW! pic.twitter.com/bv3nzeOcbw
— WWE (@WWE) March 20, 2018
एलेक्सा ब्लिस Vs असुका
इस मैच के लिए पहले रॉ की विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस आई। ब्लिस के साथ मिकी जेम्स भी आ रही हैं। एलेक्सा- मैं समझ गई आप लोग क्या बोलना चाहते हो, पिछले हफ्ते मैंने अपनी दोस्त नाया जैक्स के लिए काफी कुछ बोला। यकीन करें हम दोनों मजाक कर रहे थे। वो हमारी लड़कियों की बातें थी। लेकिन मैं माफी मांगती हूं। लेकिन मैं सच बता दूंगी। क्या मैं किसी से माफी मांग सकती हूं। मैंने सिर्फ नाया जैक्स को इस्तेमाल किया है। अब असुका का म्यूजिक बज गया है और वो रिंग में पहुंच रही हैं। मैच शुरु होते ही असुका पर ब्लिस ने अटैक कर दिया है। अब असुका ने मैट में अपनी पकड़ बना ली है। असुका रिंग के ऊपर से कुदने वाली है लेकिन मिकी जेम्स ने दखल दिया जिसका फायदा ब्लिस को हुआ। ब्लिस ने असुका पर कवर किया लेकिन वो किक आउट हो गई हैं। मैच में एक बार फिर से पलटवार असुका ने पलटवार किया है। असुका ने ब्लिस को पैर के लॉक में पकड़ लिया है लेकिन ब्लिस ने टैप आउट नहीं किया। एलेक्सा ब्लिस बाहर चली गई और मैच को छोड़ दिया। इसी के साथ असुका काउंट आउट से जीत गई हैं। ये क्या नाया जैक्स आ गई है लेकिन किस तरह ब्लिस क्राउड के बीच सो भाग गई। लेकिन जैक्स भी उनके पीछे बैकस्टेज तक भागी। कर्ट एंगल ने बैकस्टेज एलान किया है कि ब्लिस और नाया जैक्स का मैच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। विजेता- असुकाShe's not used to winning this way, but she'll take it...@WWEAsuka's streak is IN TACT as she defeats @AlexaBliss_WWE by countout! #RAW pic.twitter.com/bq4Yhh2F4B
— WWE (@WWE) March 20, 2018
कर्ट एंगल का सैगमेंट
ओपनिंग सैगमेंट कर्ट एंगल के शानदार म्यूजिक से शुरु हुआ। कर्ट- आप सभी का रॉ में स्वागत है, आप सभी के लिए बुरी खबर है। रेंस का सस्पेंशन अभी भी जारी है और वो नहीं होंगे अभी तक लैसनर यहां नहीं पहुंचे है लेकिन विंस के साथ मेरी बात हो रही है, कि लैसनर यहां आ जाए। पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन बिना पार्टनर के जीते थे। अब मैं स्ट्रोमैन का पार्टनर के बारे में बता रहा हूं। ये क्या क्राउड के बीच में से अचानक रोमन रेंस रिंग में पहुंच गए हैं। कर्ट-तुम यहां क्या कर रहे हो? रेंस-मैं इसकी चिंता नहीं करता, क्या ब्रॉक करता है। मेन इवेंट मैच है उसका लेकिन वो है कहां? कर्ट- लैसनर यहां आज होगा लेकिन थोड़ा लेट हो सकता है। तुम सस्पेंड हो रेंस-किस लिए सिर्फ सच बोलने के लिए कर्ट-यार तुम्हारे पास तीन हफ्ते है, तुम थोड़ा इंतेजार करो तुम उस वक्त ब्रॉक के साथ जो करना चाहते हो वो करना , मेरी बात समझो रेंस-मुझे चिंता नहीं है, ये टेक्कस है और मेरी यहां कई यादें है। तुम जाओ अंदर लैसनर को लेकर आओ। मैं अपने रिंग को आज नहीं छोड़ने वाला हूं। मुझे लैसनर चाहिए कर्ट एंगल बैकस्टेज की तरफ जा रहे हैं और रेंस चेयर लेकर रिंग में बैठे है। अब सिक्यूरिटी रिंग में आ रही है। रेंस को गार्ड्स ने हथकड़ी लगा दी है लेकिन रेंस ने गार्ड्स पर अटैक कर दिया है। ये क्या लैसनर का म्यूजिक बज गया है...लेकिन रेंस के हाथ पर हथकड़ी है। लैसनर ने रिंग में रोमन रेंस की बुरी हालत कर दी है। चेयर से मार रहे हैं। रेंस के पास कोई मौका नहीं है। लैसनर बार बार रोमन रेंस को सुपलैक्स दे रहे हैं।लैसनर ने रोमन रेंस को जमकर मारा है। लैसनर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोमन रेंस को अब लैसनर ने एफ-5 मार दिया है। रोमन रेंस की हालत काफी खराब दिख रही है, उनके लिए स्ट्रेचर भी आ गया है। रोमन के हाथों में हथकड़ी है और स्ट्रेचर पर उन्हें ले जाया गया है। ये क्या फिर से लैसनर बाहर आ गए हैं और रेंस के स्ट्रेचर पर अब लैसनर ने अटैक किया है।THE BEAST @BrockLesnar is HERE, and he's going after a DEFENSELESS @WWERomanReigns! #RAW pic.twitter.com/Zq4QouAiAq
— WWE (@WWE) March 20, 2018
.@WWERomanReigns might still be SUSPENDED, but he isn't going ANYWHERE until he gets his hands on #UniversalChampion @BrockLesnar! #RAW @RealKurtAngle pic.twitter.com/NKZW85Lrg3
— WWE (@WWE) March 20, 2018
.@WWERomanReigns should not have trespassed... #RAW pic.twitter.com/J90iIR2h7c
— WWE (@WWE) March 20, 2018
"You will have @BrockLesnar in the palms of your hands at @WrestleMania 34!" - @RealKurtAngle tries to reassure a "trespassing" @WWERomanReigns... #RAW pic.twitter.com/QNpCygjUoQ
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 20, 2018
You thought #TheBigDog wasn't here, @RealKurtAngle? You thought wrong.#RAW @WWERomanReigns pic.twitter.com/zcNgkuPCY9
— WWE (@WWE) March 20, 2018
नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इस हफ्ते की रॉ काफी अहम होने वाली है। विंस मैकमैहन के एलान के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्या ब्रॉक लैसनर रॉ में वापसी करेंगे या नहीं? इसके अलावा रोमन रेंस के सस्पेंशन को लेकर भी जानकारी मिल सकती है। पिछले हफ्ते जॉन सीना ने अंडरटेकर को मैच के लिए चैलेंज किया था, इस हफ्ते हो सकता है डैडमैन आकर उनकी चुनौती का जवाब दे। इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और असुका के बीच भी मैच देखने को मिलने वाला है।
Published 20 Mar 2018, 05:20 ISTWe are just minutes away from Monday Night #RAW in Dallas, and @RondaRousey will be LIVE on @USA_Network TONIGHT!
— WWE (@WWE) March 19, 2018