WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 2 अप्रैल 2018

Ankit

ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट

यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर की एंट्री हो रही है। उनके साथ एडवोकेट पोल हेमन है। सभी सुपरस्टार्स ने स्टेज पर एक दीवार बना दी है जिससे रोंन रेंस ना आ सके। हेमन -जैसा की जानते हैं कि कर्ट ने मुझे क्या बोला। कर्ट खुद अपने नाम मैच में बीजी है लेकिन ये ब्रॉक लैसनर है। जब अंडरटेकर को लैसनर ने हराया था लेकिन उससे पहले मैं भविष्यवाणी कर चुका था। आज भी मैं ये भी बोल रहा हूं। तुम लोग मुझपर हंस रहे थे लेकिन लैसनर की जीत के बाद सब चुप थे। बस कुछ दिन बाद रैसलमेनिया में टेकर को हराने वाले दो सुपरस्टार इस रिंग में लड़ेंगे। जबकि लैसनर जीतकर फिर से चैंपियन बनकर रैसलमेनिया का अंत करेंगे। सच ये है कि 8 अप्रैल को लैसनर न्यू ओरलिंस में रोमन रेंस को पिन करने वाले है। ये सच है। ब्रॉक आप सभी का धन्यवाद करना चाहता है। लैसनर जीतने वाले है और ये बात सच है इसको आप मानलो। तुम लैसनर के सामने हान मानलो वरना वो तुम्हारी हालत इतनी बुरी कर देगा तुम सोच नहीं सकते हो। रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया है। लेकिन उनको रोकने के लिए कई सारे सुपरस्टार्स खड़े हैं। रेंस-तुम लोग फुल टाइम लैसनर हो और उस पार्ट टाइटम को सपोर्ट कर रहे हो। सोचो यार ये क्या लॉकर रुप ने रेंस का साथ दिया। रेंस रिंग की तरफ बढ़ रहे हैं।रेंस और लैसनर रिंग में आमने सामने हैं, ये क्या डरकर भाग गए लैसनर लेकिन लैसनर रिंग के बाहर हंस रहे हैं। लैसनर ने चेयर उठाई को रिंग में पहुंच गए हैं। रोमन रेंस ने चार सुपर मैन पंच मारकर लैसनर गिरा दिया है। एक और सुपरमैन पंच मार दिया और बेल्ट को उठा लिया है। रेंस रैसलमेनिया की तरफ देख रहे है लेकिन तभी लैसनर ने उन्हें एफ5 मार दिया।


एलेक्सा ब्लिस- मिकी जेम्स Vs असुका-डैना ब्रुक

एलेक्सा और मिकी रिंग में हैं जबकि असुका और डैना पहुंच गए हैं। ब्रुक और एलेक्सा ने मैच को शुरु किया। डैना ने पहले अच्छा मूव गलाया लेकिन ब्लिस ने वापसी करते हुए ब्रुक को मारा। ब्रुक की हालत खराब कर दी है। असुका के पास टैग पहुंट गए है जबकि मिकी जेम्स टॉप रोप से असुका पर कुदने जा रही हैं लेकिन असुका ने लॉक में पकड़ लिया जिसके बाद मिकी ने टैप आउट कर दिया। मैच के बाद ब्लिस और मिकी ने डैना ब्रुक को मारा। तभी नाया जैक्स आ गई। ब्लिस तो भाग गई लेकिन मिकी को मार खानी पड़ी। विजेता- असुका और डैना ब्रुक


इलायस का सैगमेंट

इलायस बैठे है और रैसलमेनिया के लिए बोल रहे है कि उनका क्या होगा। इलायस गाना गाने जा रहे थे कि हीथ स्लेटर का म्यूजिक बज गया। अब मैच इलायस और स्लेटर का हो रहा है। इलायस ने जल्द ही इस मैच को जीत लिया। विजेता-इलायस


जॉन सीना का सैगमेंट

जॉन सीना की एंट्री हो गई है, पूरा एरिना जोश में दिख रहा है। जॉन सीना रैसलमेनिया के लिए जवाब मांगने आए है। सीना-मुझे लगता है कि मैं गलत हूं। क्योंकि अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। चुप्पी मतलब ना होता है। तो शायद अंडरटेकर नहीं आएंगे। मैं हमेशा से टेकर को बोल रहा हूं कि कुछ तो करो यार। सभी फैंस को कैसे बोलू कि मैं एक फैन के तौर पर जाउंगा। क्या मैं बैटल रॉयल में जाउं, या स्ट्रोमैन का पार्टनर बन जाउं। लेकिन ये गलत होगा क्योंकि मैं लगातार हार रहा हूं। रैसलमेनिया में कुछ करना चाहता हूं इसलिए टेकर को बुला रहा हूं लेकिन कोई जवाब नहीं आता। शायद एक साल बाद मेरी लाइफ बदल जाएगी क्या पता मैं यहां होता या नहीं। लेकिन रैसलमेनिया ही हर बदलाव के लिए सही है। (फैंस टेकर चैंट्स कर रहे हैं) शायद वो तुम्हारी बात सुने। मैं एक फैन के तौर पर रैसलमेनिया में जा रहा हूं और अच्छे मैच देख सकता हूं। ब्रायन का मैच, सैथ रॉलिंस का मैच जो काफी रोमांचक होगा। विमेंस का रैसलमेनिया का मैच काफी अच्छा होगा क्योंकि उन्होंने साबित किया है कि जेंडर से कुछ नहीं होता। ये तय है कि मैं अब एक फैन के रुप में रैसलमेनिया पर जा रहा हूं। मुझे माफ कर देना लेकिन मैंने मैच के लिए सबकुछ किया। क्या ये शोर अंडरटेकर के कानों तक पहुंच पा रहा है।अगर तुम्हें आना है तो कुछ करना होगा। देखा फैंस कितना शोर कर रहे हैं। (अंडरटेकर के नाम का चैंट हो रहा है )। तुम सुन रहे हो टेकर, पिछले चार हफ्तों से सभी तुम्हें बुला रहे है लेकिन तुम कोई जवाब नहीं दे रहे। मुझे जवाब नहीं दिया ठीक है लेकिन क्राउड को तुमने उदास किया है। ( सीना का चैंट हो रहा है)। सीना रिंग को छोड़कर बैकस्टेज जा रहे हैं। उनका चेहरा काफी उदास वाला दिख रहा है।


गोल्डस्ट Vs मैट हार्डी

दोनों सुपरस्टार्स रिंग में मौजूद है। गोल्डस्ट ने मैट हार्डी के कंधे पर अटैक किया। गोल्डस्ट ने मैट को स्वाइनबस्टर मार दिया। मैट ने गोल्डस्ट को तीनों टर्न बकल पर मारा उसके बाद साइड इफैक्ट लगाकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। मैट हार्डी ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर जीत दर्ज की। विजेता-मैट हार्डी


द बार का सैगमेंट

द बार की एंट्री हो गई है। इनका मैच स्ट्रोमैन के खिलाफ होना है लेकिन अभी तक उनका पार्टनर तय नहीं है। द बार- ब्रॉन स्ट्रोमैन,तुम्हें जरुर सुनना क्योंकि हमे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि तुम किसके साथ टीम बनाते हो। हमारे पास तुम्हारे लिए कई सारे प्लान्स है। वैसे बता दे कि हम सबसे अच्छे चैंपियंस है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का म्यूजिक बज गया है और वो बाहर आ गए हैं। स्ट्रोमैन-मुझे पार्टनर मिलने वाला इस मैच के लिए तो मुझे साथी मिल गया है। अब तुम अपनी सोचो। द बार-अगर तुम्हारें टैग पार्टनर को दिक्कत है तो बाहर आए। स्ट्रोमैन-उसकी शर्त है उसे तुम्हारे खिलाफ मैच चाहिए। द बार-अगर तुम्हारे पार्टनर को मैच चाहिए तो बिल्कुल मिलेगा। ब्रॉन स्ट्रौमन अपने पार्टनर को लेने अंदर गए लेकिन स्ट्रोमैन का म्यूजिक बज गया और ब्रॉन शकल बदल कर आए। स्ट्रोमैन ने बताया कि हम दोनों भाई है और उनका नाम ब्रैन स्ट्रोमैन है। रिंग में द बार ने स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया। स्ट्रोमैन ने दोनों को मार भगाया।


फिन बैलर Vs सैथ रॉलिंस

फिन बैलर ने धमाकेदार एंट्री करते हुए रिंग में कदम रखा जबकि सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजते ही क्राउड में जोश देखने को मिला। मिज इस मैच के लिए कमेंट्री टेबल पर बैठे हैं। दोनों एक दूसरे पर पकड़ बनाने का मौका तलाश रहे हैं। सैथ ने फिन को कंधामकर गिरा दिया है। अब फिन ने काउंटर अटैक करके सैथ रॉलिंस का हाथ पकंड लिया है। रॉलिंस ने अटैक करते हुए फिन को रिंग से बाहर कर दिया है। फिन को सैथ ने बेरीकेड पर धक्का दे दिया। फिन बैलर ने शानदार वापसी करते हुए सैथ की हालत बुरी कर दी है। सैथ रॉलिंस ने फटाफट वापसी करते हुए फिन को नेकलॉक में पकड़ लिया है। फिन ने किसी तरह खुद को बचा लिया है और सैथ पर पलटवार कर दिया। फिन कई बार जीत के करीब आए लेकिन बार बार किक आउट हो रहे हैं। सैथ ने रिंग के बाहर सुसाइड डाइव लगा दी है। दोनों सुपरस्टार्स अब रिंग में पहुंच गए हैं। बैलर टॉप रोप है लेकिन किसी तरह सैथ ने उन्हें रोक दिया अब दोनों रिंग पर है और सुपलेक्स दे दिया गया है। सैथ ने कवर किया लेकिन तीन से पहले फिन उठ गए, सैथ ने हाई नी मारी लेकिन किक आउट हो गए। रॉलिंस ने स्पैलश मारा लेकिन फिन ने घुटने अड़ा दिए और कवर किया लेकिन किक आउट हुए सैथ। लेकिन चालाकी से सैथ ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर जीत दर्ज की। विजेता- सैथ रॉलिंस


सोन्या डेविल Vs बेली

पहले सोन्या डेविल रिंग में पहुंचीं उसके बाद बेली ने मैच के लिए एंट्री की। मैच शुरु होते ही सोन्या डेविल ने बेली पर बुरी तरह से अटैक कर दिया। बेली ने काउंटर अटैक करते हुए सोन्या को आर्म लॉक में पकड़ लिया है। डेविल ने जबरदस्त किक मारके पलटवार किया। बेली जीत के लिए सारी कोशिश कर रही हैं। लेकिन स्वाइन बस्टर मारके सोन्या ने कवर किया लेकिन किक आउट हुईं। बेली ने बॉडी स्प्लैश और कवर किया लेकिन किक आउट हुई। लेकिन बेली ने रोल अप पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद सोन्या और मैंडी ने बेली पर अटैक कर दिया है। ये क्या साशा बैंक्स ने बेली को बचा लिया। अब बेली और साशा एक दूसरे को मार रहे हैं। विजेता-बेली


रोंडा राउजी-कर्ट एंगल और ट्रिपल एच -स्टेफनी मैकमैहन का फैस ऑफ सैगमेंट

जॉनाथन कोचमैन रिंग में खड़े हैं और उन्होंने सबसे पहले स्टेफनी को बुलाया, उसके बाद ट्रिपल एच बाहर आए। अब दोनों रिंग की ओर बढ़ रहे हैं। अब कोचमैन ने जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को बाहर बुलाया है। उसके बाद दिग्गज रोंडा राउजी आई हैं। अब चारों रिंग में आमने सामने हैं। कोचमैन- आप सभी का धन्यवाद कि आप लोग यहां पहुंचे, लेकिन सोशल मीडिया के सवालों के जवाब देने होंगे। एच- एक मिनट रुको पहले मेरे सवालों का जवाब देना होगा। सभी फैंस रोंडा का पसंद कर रहे हैं लेकिन वो कुछ नहीं बोलती। लेकिन कर्ट तुम उसे कोई मौका नहीं देते। मैं तुम्हारी अकल को समझ नहीं पा रहा हूं। पूर्व चैंपियन रहे चुके हो लेकिन तुमने रोंडा को पूरी तरह से फेल साबित किया है। रोंडा- मैं जानती हूं कि ये क्यों हुआ क्योंकि तुम्हारे दो चेहरे देखने को मिले। स्टेफनी-शायद तुम्हे फॉर्मेट समझ नहीं आया। लेकिन रैसलमेनिया के बाद रोंडा का सब कुछ समझ आ जाएगा। हमने तुम्हारा करियर बनाया है। ये WWE है इसमें काफी कुछ होता है। लेकिन कर्ट हमारे लिए काम करता है और उन्होंने सब कुछ बिगाड़ दिया है। तो तुम कौन हो। कर्ट-ये रोंडा राउजी है, UFC चैंपियन है और इस रविवार वो तुम्हें टैप आउट कर देंगी। एच-मैं जानता हूं कि ये कौन है लेकिन इस रिंग में रोंडा कुछ नहीं है। रोंडा WWE में आना चाहती थी लेकिन स्टेफनी और मेरी ये कंपनी जिंदगी है। हम नियम बनाते है और रोंडा को इसके बारे में कुछ नहीं पता कि क्या होगा आगे। कोचमैन-चलिए सोशल मीडिया का पहला सवाल ये है कि स्टेफनी आप दोनों जीते तो क्या होगा आगे। स्टेफनी-हम जीते तो फ्यूचर में जल्द फैसले लेंगे और सभी को पता लगेगा कि अथॉरिटी की इज्जत कैसे करते हैं। कोच- रोंडा का के साथ टीम बनाकर कैसा लग रहा है? कर्ट-रोंडा बहुत अच्छी है और रैसलमेनिया में वो टैप आउट करनमे वाली है। रोंडा- तुम लेफ्टी हो या रायटी...क्योंकि अगर तुम रायटी हो तो मैं तुम्हारा हाथ तोड़नी वाली हूं। कोच- चलिए रैसलमेनिया से पहले एक प्रोफेशनली फोटो हो जाए। लेकिन कोई लड़ेगा नहीं चारों फोटो के लिए आमने आमने आ गए है। स्टेफनी ने हाथ बढ़ाया है लेकिन रोंडा को गुस्सा आ गया है। ट्रिपल एच मे पीछे से कर्ट को मारा तभी स्टेफनी ने रोंडा को उठाकर टेबल पर पटक दिया।


नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रैसलमेनिया 34 के शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी रह गया है। रैसलमेनिया से पहले ये रॉ का आखिरी एपिसोड होगा, तो लाजमी है कि इसमें रोमांच की कमी नहीं होगी। वैसे तो सबकी नजरें एक बार फिर इसी बात पर होगी कि डैडमैन वापसी करते हुए रैसलमेनिया के लिए जॉन सीना के चैलेंज का जवाब देते हैं या नहीं? इसके अलावा यह भी देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या लगातार दो हफ्तों से ब्रॉक लैसनर से पिटने के बाद क्या रोमन रेंस इस हफ्ते पलटवार कर पाएंगे या नहीं ? स्टेफनी, ट्रिपल एच, कर्ट एंगल और रोंडा राउजी ग्रैंड स्टेज से पहले रेड ब्रांड पर आमने सामने होने वाले है, उम्मीद होगी की एक एक्शन पैक सैगमेंट फैंस को देखने को मिल जाए। इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच की सबसे खास बात यह है कि रॉलिंस इस मैच में बैलर से कुछ हफ्तों पहले मिली हार का बदला लेना चाहेंगे। रोमन रेंस को लगातार दो हफ्तों से यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के अटैक का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी तक रेंस बिल्कुल भी लैसनर को चुनौती नहीं दे पाए हैं। अब रैसलमेनिया से पहले रॉ का एक ही एपिसोड आना बाकी है और देखना होगा कि इस खास एपिसोड में क्या रेंस पलटवार करते हुए लैसनर को टक्कर देंगे या नहीं?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications