WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 20 मार्च 2017

रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया है और वो मैं रिंग में एंट्री कर चुके है। स्ट्रोमैन भी रिंग में आ चुके है। रोमन ने आते ही स्ट्रोमैक को पंच मारना शुरू कर दिया है। रोमन ने किक मारकर ब्रॉन को रिंग के बार कर दिया है। दोनों रिंग के अंदर है। स्ट्रोमैन अब रोमन के ऊपर भारी पड़ रहे है। स्ट्रोमैन काफी गुस्से में है। रोमन रेंस क्लोज लाइन अब स्ट्रोमैन को मार रहे है। लेकिन रोमन को ब्रॉन ने नीचे गिरा दिया है। रोमन ब्रॉन को कंधे में उठान की कोशिश कर रहे है लेकिन उठा नहीं पा रहे है। रिंग के बाहर स्ट्रोमैन ने स्टील स्टेप्स पर रोमन को मार दिया है। ब्रॉन ने स्टेप्स को रिंग के अंदर डाल दिया है। अब वो स्टील स्टेप पर रोमन को मारने की तैयारी कर रहे है। लेकिन रोमन ने सुपरमैन पंच मार दिया है। रोमन ने एक और सुपरमैन पंच मार दिया है। रोमन अब स्पीयर की तैयारी कर रहे है। लेकिन अंडरटेकर का म्यूजिक बज गया है। रिंग में अंधेरा छा गया है। और रिंग के बीच में अंडरटेकर आ गए है। अंडरटेकर ने ब्रॉन को चोकस्लैम मार दिया है। लेकिन पीछे से रोमन ने अंडरटेकर को स्पीयर मार दिया। इसी के साथ रॉ का ये शानदार एपिसोड खत्म हुआ।


ऑस्टिन एरीस Vs टोनी नीस

ऑस्टिन एरीस आ चुके है। एरीस के प्रतिद्वंदी टोनी नीस भी रिंग में आ चुके है। रिंग में आते ही टोनी ने एरीस को पीटना शुरू कर दिया है। लेकिन एरीस ने काउंटर अटैक करते हुए नीस को रिंग से बाहर फेंक दिया है। रिंग के अंदर अब एरीस नीस पर भारी पड़ रहे है। रोप वे के ऊपर से जबरदस्त ड्राप किक एरीस ने नीस को मार दी है। इसके बाद एरीस ने अपना शानदार मूव डिस्कस फाइव आर्म मारकर टोनी नीस को हरा दिया है। ऑस्टिन एरीस ने टोनी नीस को हराया


शेमस, सिजेरो Vs गैलोज, एंडरसन, एंजो, बिग कैश( 2 ऑन 4 हैंडीकैप मैच)

शेमस और सिजेरो अपने ही अंदाज में रिंग में एंट्री कर चुके है। अब ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन रिंग में एंट्री कर रहे है। बिग कैश और एंजो भी रिंग में आ गए है। लेकिन ये क्या गैलोजो और एंडरसन ने एंजो और बिग कैश को पीटकर रिंग के बाहर कर दिया है। रिंग के अंदर अब सिजेरो और शेमस ने गैलोज और एंडरसन पर हमला कर दिया है। लेकिन एंजो ने गैलोज को बैरिकेट में पटक दिया है। रिंग के अंदर शेमस और सिजेरो ने एंडरनसन पर शानदार मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है। इसी के साथ शेमस और सिजेरो ने रैसलमेनिया में एंट्री तय कर ली है। शेमस और सिजेरो रहे विजेता


ट्रिपल एच सैगमेंट

ट्रिपल एच रिंग में आ चुके है।कोल उनका इंटरव्यू ले रहे है। ट्रिपल: मैं सैथ को लेकर निराशा जाहिर कर रहा हूं। मैं भी ये फाइट चाहता था। लेकिन बदकिस्मती से सैथ रैसलमेनिया में नहीं आ पाएंगे। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। सैथ रॉलिंस ने लाइफ में सबसे बड़ी गलती मुझसे पंगा लेकर की है।साथ ही मुझे ना सुनकर की। सैथ को फैंस चीयर कर रहे है तो उन्हें खुद आना चाहिए अपनेे बारे में बताने के लिए। मैं तो अपने आप में ठीक हूं। सैथ रॉलिंस इस क्राउट का एडिक्ट है। पिछले हफ्ते सैथ का क्या हाल हुआ है वो सभी को पता है। मैंने हमेशा सैथ की मदद की थी। उसको आगे बढ़ाने की हमेशा कोशिश की। मैं ये ऑफिशियली कह रहा हूं कि सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया में भाग नहीं ले पाएंगे। फैंस भी चाहते है और मैं भी चाहता हूं की सैथ रॉलिंस और मेरा मुकाबला हो। तो ठीक है अगले हफ्ते सैथ रॉलिंस यहां पर आए और रैसलमेनिया में मुझसे फाइट करने के लिए होल्ड हार्मलैस एग्रीमेंट साइन करें।


नाया जैक्स Vs बेली(नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच)

बेली रिंग में अपने ही अंदाज में पहुंच चुकी है। नाया जैक्स भी बड़े ही गुस्स में आ गई है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। अगर नाया ये मैच जाती है तो वो रैसलमेनिया के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। नाया जैक्स अब बेली पर भारी पड़ रही है। रिंग के बाहर बेली ने नाया को स्टील स्टेप पर मार दिया है। रिंग के अंदर लगातार एल्बो नाया बेली को मार रही है। रिंग के बाहर नाया लगातार बेली को बैरिकेट में मा रही है। नाया ने चीयर अब उठा ली है लेकिन बेली ने अपने आप को बचा लिया है। बेली अब काउंटर अटैक कर रही है। लेकिन ये क्या नाया जैक्स ने जबरदस्त मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है इसी के साथ उन्होंने रैसलमेनिया के लिए टिकट बुक कर लिया है। नाया जैक्स ने बेली को हराकर रैसलमेनिया के लिए अपना टिकट बुक किया


टीजे पर्किंस Vs ब्रायन कैंड्रिक

टीजे पर्किंस ने रिंग में एंट्री कर ली है। ब्रायन कैंड्रिक भी रिंग में आ चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। पर्किंस ने जबरदस्त किक कैंड्रिक को मार कर रिंग से बाहर कर दिया है। रिंग के अंदर आकर कैंड्रिक ने अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है। टीजे पर्किंस ने ब्रायन कैंड्रिक को हराया A rivalry is renewed RIGHT NOW on #RAW as former #Cruiserweight Champions @MegaTJP and @mrbriankendrick do battle! #205Live pic.twitter.com/xuDnK1BUag


क्रिस जैरिको सैगमेंट

जैरिको: मेरे आज के गेस्ट केविन ओवंस है। वैसे मेरे दोस्त नहीं हैं केविन ओवंस। क्योंकि मेरे पास अच्छे दोस्त है। मैं आपको रियल केविन ओवंस आज दिखाऊंगा। स्टेज पर एक केविन ओवंस की बचपन की फोटो आ गई। और उसमें केविन ने y2j नाम की टीशर्ट पहनी हैं। जैरिको: केविन ओवंस और मेरी दोस्ती तो 2014 में हुई थी। जब उनका साथ देने वाला कोई नहीं था। मैंने उसका साथ दिया। इसके बाद मैंने उसका साथ हमेशा दिया। उसके चैंपियन बनने में ही मैंने उसकी मदद की। लेकिन फास्टलेन में जब मैं आया तो केविन का फेस देखने वाला था। वो डरा था। और ये ही रियल केविन है। रैसलमेनिया में जब तुम मेरे साथ रिंग में होगे तो तैयार रहना इस बड़े मैच के लिए। क्योंकि तुम हमेशा मुझसे डरते हो। क्योंकि मैं तुम्हारा आइडल रहा हूं। और तुम मेरा ही सामना करोगे। तुम मूर्ख हो अगर तुम सोचते हो कि तुम मुझे हरा दोगे। क्योंकि तुम जानते नहीं केविन क्या होने वाला है। इतने में समोआ जो रिंग की तरफ आ रहे है। लेकिन ये क्या रिंग में पीछे से आकर केविन ओवंस ने जैरिको पर हमला कर दिया है। केविन ने जैरिको को मारना शुरू कर दिया है। केविन ने जबरदस्त पॉवरबाम्ब जैरिको को मार दिया है। केविन ने जैरिको की बुक उठा ली है। और उसमें से पेज निकाल कर फाड़ दिए है।


बैकस्टेज

स्टैफनी और बेली का आमना-सामना हुआ। स्टैफनी: तुम्हारा और नाया जैक्स का मुकाबला होगा। अगर नाया तुम्हें हरा देगी तो वो रैसलमेनिया में विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ेगी। यानि की फिर वो मैच फैटल 4वें हो जाएगा।


शार्लेट Vs डाना ब्रूक

शार्लेट रिंग में आ चुकी है। डाना ब्रूक ने भी रिंग में कदम रख दिया है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। डाना ने शार्लेट को पीटना शुरू कर दिया है। लेकिन शार्लेट रिंग से नीचे आ गई है। रिंग के अंदर डाना ने शार्लेट को क्लोथ लाइन मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। लेकिन ये क्या अचानक शार्लेट ने अपना मूव बिग बूट डाना को मारकर ये मैच जीत लिया है। शार्लेट ने डाना को हराया


सैथ रॉलिंस की चोट पर अपडेट

डॉक्टर: सैथ जल्दी लौटने के लिए काफी मेहनत कर रहे है।लेकिन उनकी स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। रैसलमेनिया के लिए काफी कम टाइम बचा है, और उनका वहां आना मुश्किल है। अमेरिका का कोई भी डॉक्टर ऐसा नहीं है जो उन्हें इस बात के लिए इजाजत दे देगा। अगर वो रैसलमेनिया में जाते है तो उसके अगले दिन इसका कोई जवाब नहीं दे पाएगा।


सैमी जेन Vs समोआ जो

दोनों के बीच रिंग में मुकाबला शुरू हो चुका है। सैमी जेन पर समोआ भारी पड़ रहे है। लेकिन सैमी ने समोआ पर ड्राप किक मार दी है। समोआ जो ने जबरदस्त पावरस्लैम देकर सैमी को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआऊट कर लिया है। रोप के ऊपर समोआ ने सैमी को किक मार दी है। सैमी रिंग के बाहर जा जुके है। समोआ ने रिंग के अंदर से फ्लाइंग जम्बो जैट देकर रिंग के बाहर उन्हें गिरा दिया है। समोआ जो लगातार सैमी को पीट रहे है। सैमी लगातार समोआ पर पंचेस मार रहे है। लेकिन समोआ ने फिर सैमी को किक मार दी है। समोआ ने सैमी को रिंग के बाहर लेजाकर पटक दिया है। सैमी दोबारा रिंग में आ चुके है। रोप वे के ऊपर से सैमी ने समोआ के ऊपर कूद मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आऊट कर लिया है। सैमी ने रिंग के बाहर समोआ को डीडीटी मार दिया है।सैमी रिंग के अंदर आ गए है। रैफरी ने काउंटिंग शुरू कर दी है लेकिन समोआ रिंग में आ चुके है। समोआ ने एक बार फिर सैमी पर अपना क्लच लगा कर सैमी को चित कर दिया है।इसी के साथ सबमिशन के जरिए समोआ ने ये मैच जीत लिया है। समोआ ने सैमी जेन को हराया


मिक फोली सैगमेंट

मिक फोली रिंग में आ चुके हे। काफी गुस्से में लग रहे हैं फोली। फोली ने अपनी जेब से एक पेज निकाला। मिक: मैं पिछले कई महीने से जनरल मैनेजर रहा। मैं ट्रिपल एच और स्टैफनी का धन्यवाद देता हूं,मुझे ये मौका देने के लिए। पिछले हफ्ते मैंने ट्रिपल एच के साथ जो किया उसके लिए मैं मांफी मांगता हूंं। मैं अब रैसलमेनिया के बारे में बात करूंगा ,ना कि स्टैफनी के बारे में। मुझे उससे पहले यहां से जाने के लिए कहा गया। लेकिन मेैं सब ये नहीं कहूंगा। और मिक ने पेज को फाड़ दिया है। मिक फोली ने अब ट्रिपल एच के बारे में कहना शुरू कर दिया है लेकिन उनका माइक बंद कर दिया गया है। स्टैफनी मैकमैहन अब रिंग में आ चुकी है। स्टैफनी: मैंने तुम्हें ये मौका दिया था। लेकिन तुमने मेरे पति पर हमला किया। अब मैं वो करूंगी जो तुमने सोचा भी नहीं होगा। मेरे पास तुम्हारे लिए सिर्फ दो शब्द है। मैं तुम्हें फायर करती हूं। मिक फोली रिंग से जा रहे है। इतने में सैमी जेन आ गए है। सैमी: तुम मिक के साथ जो कर रही हो वो गलत है। किसी के पास तुम्हारा सामना करने की हिम्मत नहीं है। स्टैफनी: शुक्रिया लेकिन शो को आगे बढ़ाते है। फैंस अब सीएम पंक की चैंट कर रहे है। सैमी: मिक मेरे मैंटर रहे है। उन्होंने बहुत कुछ यहां के लिए किया है। तुम्हें शर्म आनी चाहिए। स्टैफनी: तुम टैलेंटेड हो। तुम्हें मुझसे बात नहीं करनी चाहिए। तुम चुपचाप लॉकर रूम जाओ और अपना काम करो। सैमी: तुम सही कह रही हो। मैं यहां पर सही चीज करने आया हूं। इतने में समोआ जो रिंग में आ गए है। स्टैफनी: समोआ रूक जाओ। फोली तुम जाओ। लेकिन सैमी तुम्हें सजा मिलेगी और तुम्हारा मुकाबला अभी समोआ जो के साथ होगा। इतने में रिंग के बाहर खड़े समोआ के ऊपर सैमी जेन कूद गए है।


नमस्कार, WWE मंडे नाइट रॉ की लाइव कमेंट्री में आप सभी का स्वागत है। रैसलमेनिया को अब बस दो हफ्ते बचे हुए है। ऐसे में ये रॉ का एपिसोड खास होगा। हाल ही में पेज और ज़ेवियर वुड्स की जो वीडियो सामने आई, उसके बाद से फैंस की नज़र रॉ पर है कि WWE इस मुद्दे पर क्या बोलती हैं। ज़ेवियर वुड्स इस समय रॉ रोस्टर से जुड़े हुए है, तो यह भी देखना होगा कि WWE उन्हें किस तरह संभालती है। पिछले हफ्ते जो भी हुआ फोली के अब जनरल मैनेजर बने रहने की उम्मीद काफी कम है और इस हफ्ते उन्हें यह फरमान भी मिल सकता है। दूसरा सवाल यह उठता है कि अगला जनरल मैनेजर कौन होंगे? WWE के पास काफी विकल्प है और WWE विलियम रीगल और कर्ट एंगल का नाम सबसे ऊपर है। रोजन रेंस को रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ लॉटरी मैच मिला। अंडरटेकर के खिलाफ मैच से पहले वो स्ट्रोमैन के साथ अपनी लड़ाई खत्म करना चाहेंगे। पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन ने रेंस के ऊपर हमला किया था। सैथ रॉलिंस के लिए रोड टू रैसलमेनिया मुश्किल होता जा रहा है। पिछले हफ्ते वो मिक फोली को बचाने आए, लेकिन ट्रिपल एच के अटैक से वो बच नहीं पाए। रॉलिंस ने अंडरडॉग का किरदार निभा रहे है और इसलिए वो रैसलमेनिया में जगह बनाने चाह रहे है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications