WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 22 मई 2017

Ankit

बैकस्टेज कर्ट एंगल रॉ का मेन इवेंट मैच देख रहे थे कि मैच के बाद फिन बैलर वहां पहुंच गए और अगले हफ्ते मैच की मांग की, जिसको देखते हुए कर्ट ने एलान किया कि अगले हफ्ते रॉ में फिन बैलर Vs ब्रे वायट Vs समोआ जो का ट्रिपल थ्रेट मैच होगा जबकि रोमन रेंस Vs सैथ रॉलिंस एक दूसरे से भिड़ेंगे।


रोमन रेंस- सैथ रॉलिंस Vs समोआ जो- ब्रे वायट

ब्रे वायकी एंट्री हो रही है और पूरे एरिना में अंधेरा हो गया है सिर्फ नीली रोशनी देखने को मिल रही है। पहले सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा लेकिन एक दम से समोआ जो का म्यूजिक बज गया और रिंग में समोआ जो आ गए हैं। अब सैथ रॉलिंस आ गए हैं। इस मैच के आखिरी सुपरस्टार रोमन रेंस ने रिंग में दस्तक दे दी है। चोरों सुपरस्टार रिंग में मौजूद हैं। सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट ने मैच की शुरुआत की , रॉलिंस ने ब्रे और जो दोनों पर अटैक कर दिया है। ब्रे को रिंग के बाहर भी सैथ मार रहे हैं। लेकिन ब्रे जैसे ही रिंग में पहुंचे उन्होंने सैथ पर अटैक कर दिया।

सैथ रॉलिंस ने ब्रे वायट पर पलटवार कर दिया है। रोमन को सैथ ने टैग कर दिया है और आते ही ब्रे पर अटैक करना शुरु किया, रनिंग क्लोथलाइन मारके ब्रे को रोमन ने गिरा दिया। जो ने रोमन पर अठैक करने की कोशिश की लेकिन रेंस बच गए हालांकि ब्रे ने रोमन को रिंग के बाहर फेंक दिया। रिंग के बाहर दो ने रेंस पर अटैक कर दिया है।

Nothing makes @WWEBrayWyatt happier than seeing @WWERomanReigns in anguish... #RAW pic.twitter.com/4QxpDw5RIT

— WWE Universe (@WWEUniverse) May 23, 2017

जो ने पहले बैरीकेज फिर एपरेन पर मारा, अब दोनों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। जो ने रिंग में रेंस को नेक लॉक से पकड़ लिया है लेकिन रेंस बचने की कोशिश में है और रेंस ने पंच मारना शुरु कर दिया लेकिन रेंस को जो ने रिंग पोस्ट पर शानदार किक मारी। समोआ जो ने अब ब्रे वायट को टैग करर दिया है। ब्रे ने रेंस को पोस्ट पर रनिंग स्पलैश मार दिया है रेंस की हालत सही नहीं दिख रही। रेंस को ब्रे ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। रोमन रेंस ने काउंटर अटैक करते हुए पहले समोआ जो पर रिंग के बाहर अटैक किया उसके बाद रिंग में ब्रे वायट पर। रेंस ने सैथ को टैग कर दिया है और आते ही नेक ब्रेकर जो को मार दिया और रिंग के बाहर दोनों पर सुसाइड डाइव लगा दी। सैथ और जो अब टॉप रोप पर है ये क्या ब्रे वायट भी आ गए है लेकिन सैथ दोनों को मार रहे है और दोनों को सैथ ने गिरा दिया और डब्ल क्रॉस बॉडी मार दिया। ब्रे वायाट सिस्टर एबिगेल मारने जा रहा थे कि रेंस बीच में आ गए, जबकि रेंस सुपरमैन पंच जो को मारना चाहते थे कि जो वहां से हट गए लेकिन सैथ को रेंस का धक्का लगा। तभी पीछे से ब्रे ने रेंस को रिंग के बाहर खींच लिया और सिस्टर एबिगेल मार गिया वहीं सैथ को समोआ जो ने क्लच में पकड़ा लिया और मैच को जीत लिया। ब्रे वायट और समोआ जो ने जीता लिया मैच


मिली जेम्स Vs एलेक्सा ब्लिस

मिकी जेम्स ने एंट्री की है। अब विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस एंट्री कर रही हैं। ब्लिस ने मौका देखकर जेम्स पर अटैक कर दिय है लेकिन उतनी जल्दी ही जेम्स ने पलटवार किया और कवर किया लेकिन किक आउट हो गईं। जेम्स ने ब्लिस के जबरदस्त किक मार दी है। लेकिन ब्लिस ने मिकी के चेहरे पर पंच मार दिया और डीडीटी मारके जेम्स को हरा दिया। ब्लिस ने मैच खत्म होने के बाद जेम्स को केंडो स्टिक से मारा लेकिन बैली उन्हें बचाने आ गईं लेकिन ब्लिस रिंग से भाग निकली। एलेक्सा ब्लिस ने जीता मैच


टोनी नीस Vs ऑस्टिन एरिस

टोनी नीस पहले ही मैच के लिए नेविल के साथ रिंग में है उसके बाद ऑस्टिन एरिस की एंट्री हो रही है। ऑस्टिन ने अपने चोटिल घुटने को बचा कर अटैक कर रहे हैं। जबकि नीस को कोई मौका नहीं मिल रहा। ये क्या मौका देखकर नीस ने ऑस्टिन के घुटने पर अटैक कर दिया। ऑस्टिन एरिस टॉप रोप से कुदना चाहते थे कि नीस ने उनपर काउंटर अटैक कर दिया। नीस अब ऑस्टिन एरिस को सुपलैक्स देना चाहते थे कि ऑस्टिन ने उन्हें सबमिशन मूव में पकड़ लिया और नीस ने टैप आउट कर दिया। ऑस्टिन एरिस ने जीता मैच


मैट हार्डी Vs शेमस

मैट हार्डी के साथ जैफ हार्डी ने एंट्री की है। अब शेमस और सिजेरो की एंट्री हो रही हैं। इन दोनों टीम का मैच एक्सट्रीम रूल्स में होने वाला है। शेमस मैच में कंट्रोल बनाने की कोशिश में है। मैट हार्डी ने पलटवार करते हुए शेमस पर अटैक किया। शेमन से मैट को रिंग पर खड़ा कर पंच मारना शुरु कर दिए हैं शेमन टॉप रोप पर है और मैट को कुद कर क्लोथलाइन मार दी है। शेमस ने मैट को रनिंग स्लैम मारकर कवर किया लेकिन मैट ने किक आउट कर दिया। शेमस ने मैट को नेक लॉक से पकड़ है लेकिन शेमस फिर स्लैम मारकर कवर किया लेकिन फिर से मैट ने किक आउट किया। शेमस ने मैट को टॉप रोप पर बैठा दिया लेकिन मैट ने शेमस को डीडीटी मारके कवर किया लेकिन शेमस ने किक आउट किया। मैट मे शेमस को स्टाइड इफैंट स्लैम मार दिया है वहीं अब शेमन ने हाई नी मारके कवर किया लेकिन मैट ने रिंग को पकड़ लिया। मैट हार्डी ने मौका देकर फिनिशिंग मूव ट्विस्ट ऑफ फेट मारके मैच को जीत लिया। एक्स्टीम रूल्स में हार्डी बॉयज और शेमस -सिजेरो का स्टील केज मैच होगा। मैट हार्डी ने जीता मैच


कलिस्टो Vs अपोलो क्रूज

कलिस्टो पहले से रिंग में थे इब अपोलो क्रूज रिंग में पहुंच गए है उनके साथ टाइटस ओनील आए है। कलिस्टो अपनी किक्स से क्रूज पर अटैक कर रहे है जबकि अपोलो क्रूज ने शानदार ड्रॉप किक मारके मैच में वापसी की। अब क्रूज ने जबरदस्त सुपलैक्स मार कर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। कलिस्टो पलटवार करना चाहते थे कि क्रूज से फिर से ड्रॉप किक मार दी , हालांकि कलिस्टो ने काउंटर अटैक करते हुए अपना फिनिशिंग मूव क्रूज को मार कर मैच को जीत लिया। कलिस्टो ने जीता मैच


एलिसा फॉक्स Vs साशा बैंक्स

एलिसा फॉक्स पहले से रिंग में मौजूद हैं और अब साशा बैंक्स रिंग में एंट्री कर रही हैं। इससे पहले हफ्ते में साशा बैंक्स को फॉक्स ने हराया था। वहीं अब साशां अपनी हार का बदला लेना चाहती हैं। बेल बजते ही साशा ने अटैक कर दिया है। रिंग के बाहर खडे़ नोआम डार ने साशा को परेशान किया तभी एलिसा ने बिग बूट मार दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हो गईं। साशा बैंक्स ने एलिसा फॉक्स को दूसरे टर्न बक्ल में फंसा दिया और दोनों घुटने से कुद गईं जिसके बाद कवर करके साशा ने आसानी से मैच को जीता। हालांकि मैच के बाद साशा बैंक्स ने नोआम डार को मार जिसके बाद एलिसा ने पीछे से साशा पर अटैक कर दिया । साशा बैंक्स ने दर्ज की जीत


फिन बैलर Vs कार्ल एंडरसन

फिन पहले से रिंग में है लेकिन कार्ल एंडरसन की एंट्री हो रही है। कार्ल ने आते ही फिन पर अटैक तो किया लेकिन उतनी जल्दी ही फिन अपनी किक्स से पलटवार किया। ल्यूक गैलोज ने रिंग के बाहर से फिन पर अटैक किया जिसको रेफरी ने नहीं देखा जिसके बाद एंडरसन ने काउंटर अटैक किया और कवर किया लेकिन फिन ने किक आउट कर दिया। अब बैलर ने किक मारके एंडरसन को गिरा दिया है। बैलर ने पहले एल्बो और अब ड्रॉप किक्स से अटैक कर दिया है एंडरसन रिंग के बाहर है लेकिन दूसरी तरफ गैलोज को बैलर ने मारा जबकि रिंग में एंडरसन ने आते ही स्वाइन बस्टर बैलर को मार दिया है। फिन को पावरबॉम्ब मारना चाहते थे कि उन्होंने पलटवार किया और रिब्स पर कुद गए। बैलर ने एंडरसन को स्विंग ब्लैड मार दिया है और ड्रॉप किक मारके रिंग पोस्ट पर धकेला , जिसके बाद टॉप रोप से एंडरसन की रिब्स पर कुद गए है और कवर करके मैच को जीत लिया। फिन बैलर ने जीता मैच


फिन बैलर का सैगमेंट

फिन बैलर की एंट्री हो रही है फैंस हमेशा से फिन को सपोर्ट करते हैं और इस बार भी वहीं नजारा देखने को मिल रहा है। फिन- बैलर क्लब इस ब्लिडिंग में है। हालांकि एक्सट्रीम रूल्स में मुझे फेटल 5 वे मैच लड़ना है। ये क्या पॉल हेमन आ गए हैं। हेमन- मैं इसलिए आया हूं क्योंकि सभी मेरे क्लाइंट को हराने का दावा कर रहे हैं। लेकिन मैं बता दूं कि ब्रे वायट की ब्रॉक कितनी बूरी हालत करने वाले है, वहीं सैथ की हालत भी होगी इतना ही नहीं समोआ जो के लिए भी तैयार है मेरा क्लाइंट लेकिन अगर रोमन रेंस एक्स्ट्रीम रूल्स जीत जाते है तो उनकी हालत भी काफी बुरी होने वाली है। हालांकि अभी तुम लिस्ट में नहीं हो लेकिन जल्द तुम लिस्ट में आ सकते हो। मुझे लगता है कि तुम काफी अच्छे हो और फेटल 5 वे मैच में सभी को हरा सकते हो लेकिन ये भी बता दूं कि जब तुम उसके सामने होगे तो वो तुम्हें अपना विकटम ही समझेगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि फेटल 5 वे मैट तुम जीतो और ब्रॉक के खिलाफ लड़ो।

फिन-एक काम कर देना ब्रॉक को बोल देना कि मैं एक्ट्रीम रूल्स जीत जाऊंगा और यूनिवर्सल चैंपियमशिप के लिए उससे लड़ने वाला हूं, उस चैंपियनशिप के लिए जिसको कभी मैं हारा नहीं हूं। ये भी बोल देना की मैं ब्रॉक को हरा दूंगा।


एलाइस सैमसन Vs डीन एंब्रोज

एलाइस सैमसन रिंग में बैठे है और अपना गिटार बजा रहे हैं। तभी इंरटकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एंब्रोज की एंट्री हो गई है और नो रिंग में पहुंच रहे हैं। जबकि मिज और मरिस कमेंट्री टेबल पर बैठे हैं। सैमसन ने पहले डीन पर अटैक की कोशिश की लेकिन उसके बाद डीन ने पलटवार किया हालांकि सैमसन भी अपनी शानदार स्लिक्स दिखा रहे हैं। रिंग पोस्ट पर सैमसन ने अटैक किया फिर डीन को एपरेन पर हाई नी मार दी। रिंग में सैमसन ने नेक लॉक के साथ डीन को पकड़ लिया है। डीन को सैमसन ने जबरदस्त क्लोथलाइन मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। सैमसन ने आर्म लॉक लगा दिया है। डीन ने रिंग में वापसी कर हुए सैमसन को नेक ब्रेकर मार दिया है। एंब्रोज ने काउंटर अटैक करते हुए क्लोथलाइन मारी और अब रिंग पोस्ट से सैमसन पर कुद रहे हैं लेकिन सैमसन ने हाई नी मार दी और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। वहीं अब मिज रिंग में आ गए है, लेकिन एलाइस सैमसन को मार दिया जिसके कारण डीन डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए मैच हार गए है। एलाइस सैमसन ने डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए जीते मैच


डिवारी Vs एकिरा

डिवारी पहले से रिंग मे है जबकि एकिरा ने एंट्री की है। डिवारी ने अपनी स्किल्स दिखाई लेकिन एकिरा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रिंग पोस्ट पर चढ़ गए और डिवारी पर कुद गए और मैच को जीत लिया। एकिरा ने जीता मैच


ब्रैकस्टेज

कर्ट एंगल ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की दोस्ती देखते हुए एलान किया है कि आज रात उनका मैच समोआ जो और ब्रे वायट के खिलाफ होगा।


ब्रे वायट Vs रोमन रेंस

रोमन रेंस अभी पट्टियां बांद कर मैच लड़ रहे है, रोमन रेंस ने बिग बूट मारके ब्रे वायट को रिंग से बाहर कर दिया है। वायट ने रिंग में आते ही रेंस पर काउंटर अटैक किया। रोमन को ब्रे ने टर्न बक्ल पर फेंका और रेंस की रिब्स में लगी, लेकिन पलटवार करते हुए रेंस ने फ्लाइंग क्लोथलाइन मार दिया। रिंग पोस्ट पर रेंस वायट को मार रहे हैं लेकिन ब्रे ने पलटवार करते हुए रेंस पर अटैक किया। ये क्या समोआ जो की एंट्री हो गई हैं और रिंग में रेंस को जो मे क्लोक्यूना कल्च में पकड़ लिया है, लेकिन रेंस ने खुद को बचा लिया, ब्रे को पकड़ लिया है लेकिन ये क्या सैथ रॉलिंस रिंग में पहुंच गए हैं। और मार मार के जो को बाहर कर दिया है। ब्रे वायट पीछे से सैथ को मारना चाह रहे थे लेकिन रेंस ने ब्रे को सुपरमैन पंच मार दिया है। रेंस और रॉलिंस रिंग में है जबकि जो और वायट रिंग के बाहर। रोमन रेंस ने डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए मैच जीता


ब्रे वायट का सैगमेंट

पूरे एरिना में अंधेरा हो गया है और ब्रे वायट धीरे-धीरे अपने कदम रिंग की तरफ बढ़ा रहे हैं। पूरे WWE यूनिवर्स में नीली रोशनी हो गई है। ब्रे-खडे़ हो जाओ एक बड़े सुपरस्टार के लिए, खड़े हो जाओ अपने सर्वाइवर के लिए। मैं आने वाले टाइम में बीस्ट को दिखा दूंगा कि मैं क्या चीज हूं। एक्सट्रीम रूल्स में बाकी चार सुपरस्टार को काफी दिक्कत होगी। सभी को मेरी बात माननी चाहिए क्योंकि सिर्फ मैं यही आप सबको प्रोटेक्ट कर सकती हूं। आप क्यों लगता है कि सभी चार सुपरस्टार आपको प्रोटेक्ट कर पाएंगे, पिछले हफ्ते मैंने सैथ और जो को मारा था, और बाकी भी कुछ नहीं कर पाएंगे। सिर्फ मैं ही बीस्ट को हरा सकता हूं और कोई नहीं। मैं एक का नाम भूल गया जो इससे अपना यार्ड कहता है, रोमन रेंस तुम क्या कर लोगे, क्योंकि ये मेरा वर्ल्ड है यहां तुम कुछ नहीं कर सकते।

रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया है और रोमन रेंस एंट्री कर रहे हैं। रोमन- अगर तुम मेरे यार्ड में ये बकवास करोगे तो मैं तुम्हारी हालत बुरी कर दूंगा। वायट- तुम्हें देखकर खुशी हुई लेकिन ये बता दूं कि मैं सिर्फ ब्रॉक को हरा सकता हूं। रोमन- मैं एक्सट्रीम रूल्स में सभी लोगों को हरा दूंगा जिसमें तुम भी शामिल हो, लेकिन अभी मैं तुम्हारी हालत खराब करने वाला हूं।

कर्ट एंगल का म्यूजित बज गया है और वो बाहर आ गए है। कर्ट- रुको एक्ट्रीम रूल्स में अभी वक्त है और तुम दोनों अभी लड़ना चाहते हो , तो अभी इस वक्त तुम दोनों का मैच होता है।


नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। एक्सट्रीम रूल्म पीपीवी में कुछ वक्त रह गया है उससे पहले रॉ के एपिसोड में कई बिल्ड अप और फिउड देखने को मिलेंगे। एक्सट्रीम रूल्स को देखते हुए रॉ फैंस के लिए काफी रोमांचक हो सकती है। क्योंकि पीपीवी से पहले रेड ब्रांड ने काफी दिलचस्प मैचों का एलान किया है साथ ही कुछ नए मैच एलान होना बाकी है। पिछले हफ्ते फैंसे ने गोल्डस्ट को आर ट्रूथ की पिटाई करते हुए देखा था तो इस हफ्ते फैंस को इन दोनों का मैच देखने को मिल सकता है या फिर पीपीवी में किक ऑफ मैच भी का ऐलान हो सकता है। अब रॉ में इन दोनों के बीच में फिर कुछ नया देखने को मिल सकता है। शायद गोलडस्ट की स्टोरीलाइन को अच्छे से बिल्ड किया जा सकता है। वहीं इटंरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एंब्रोज और द मिजा का सैगमेंट हो सकता है क्योंकि इन दोनों का मैच पहले ही पीपीवी के लिए एलान कर दिया है, ब्रॉक लैसनर अभी रॉ का हिस्सा नहीं है तो डीन ही रेड ब्रांड के सबसे बड़े चैंपियन है, इस लिहाज से रॉ के इस एपिसोड में कुछ धमाकेदार हो सकता है। पिछले हफ्ते की रॉ में विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने बैली पर केंडो स्टिक से वार किया था जिसके बाद कर्ट एंगल ने इन दोनों का मैच एक्सट्रीम रूल्स के लिए तय किया। वहीं इस हफ्ते रॉ में पूर्व विमेंस चैंपियन बैली कुछ लगड़ा जवाब दे सकती हैं। यूनिवर्सल चैंपियन इस समय ब्रॉक लैसनर है। एक्सट्रीम रूल्स में वो वापस आएंगे। इससे पहले अब फैटल 5 वे मैच होगा। जो इस मैच को जीतेगा वो लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। वहीं इस मैच में हिस्सा लेने वाले सभी पांचों सुपरस्टार्स के बीच में भी बिल्ड हो सकता है। हालांकि रॉ के एपिसोड में फिन बैलर बनाम कार्ल एंडरसन मैच होने वाला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications